Showing posts with label Amazon Prime. Show all posts
Showing posts with label Amazon Prime. Show all posts

Sunday 30 May 2021

कोरोना काल में Amazon Prime Video पर बहुत डराएगा यह Host


रॉब सैवेज द्वारा निर्देशित फिल्म होस्ट को पूरी तरह से 2020 में लॉकडाउन के दौरान शूट किया गया था. इस फिल्म को पहले अमेरिका में रिलीज़ किया गया. इसे रॉटेन टोमाटोज़ पर १०० प्रतिशत की समीक्षा मिली. भारत में, यह फिल्म कुछ दिन पहले ही अमेज़न प्राइम वीडियो पर पहले अंग्रेजी में रिलीज़ हुई है. अब यह फिल्म शुक्रवार २७ मई से तेलुगु और हिंदी में रिलीज़ हुई है.



कोरोना काल में फिल्म होस्ट परफेक्ट होस्ट जैसी लगती है. इस फिल्म में रहस्य है, भय है और भूत होने का एहसास भी है. फिल्म की खासियत है इसका फॉर्मेट. इस फिल्म में कैमरा खुद कहीं नहीं चलता. विडियो चैटिंग के लिए एकत्र दोस्तों का लैपटॉप, आई फ़ोन ही चलता फिरता डराता है. यह तकनीक फिल्म को काफी अलग और दर्शकों में डरावना प्रभाव पैदा करने वाली है.



छः मित्र, समय बिताने के लिए विडियो चैटिंग के माध्यम से एकत्र होते है. वह इसमे शामिल कर लेते हैं एक ऎसी महिला को जो आत्मा बुला सकती है. नए अनुभव के लिए सभी दोस्त इसे मान लेते हैं. जैसे जैसे कहानी आगे बढाती जाती है, भय का माहौल बनाता चला जाता है. ख़ास बात यह है कि एक्टरों के चेहरों पर भय से ही दर्शक भय महसूस करता है. यही कारण है कि एक समीक्षक को लिखने पर मज़बूर होना पडा कि इसे देखने के बाद शायद आप हफ़्तों तक न सोयें.

Wednesday 12 May 2021

Amazon Prime Video पर कॉमेडी 'यस गॉड यस' और अमेरिकन हॉरर स्टोरी 'स्पाइरल'



पिक्चरवर्क्स ने हिट शो 'अनरियलफेम, कलाकार जेफरी बॉवेर-चैपमैन और अरी कोहेन, जेनिफर लापोर्टे, टाय वुड, चंद्रा वेस्ट, लोहचलिन मुनरो द्वारा अभिनीत हॉरर/थ्रिलर फिल्म के अधिकारों का अधिग्रहण किया है। और यस गॉड यस, एक कॉमेडी फिल्म जिसमे स्ट्रेंजर थिंग्स सीरीज की प्रसिद्धि कलाकार नतालिया डायर और टिमोथी सिमंस, अलीशा बोए, फ्रांसेस्का रीले और वोल्फगैंग नोवोग्रैज अभिनीत भारत में सीधा डिजिटल रिलीज की गयी।

 

कर्टिस डेविड हार्डर द्वारा निर्देशित स्पाइरल, एक ही-सेक्स कपल के बारे में है जो एक छोटे शहर में जाते हैं ताकि वे जीवन की बेहतर क्वालिटी का आनंद ले सकें और अपनी 16 वर्षीय बेटी को सर्वश्रेष्ठ सामाजिक मूल्यों के साथ बढ़ा कर सकें, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं नज़र आता है उनके खूबसूरत अड़ोस-पड़ोस में। यस गॉड यस, करेन मेन द्वारा निर्देशित, सोलह वर्षीय एलिस २००० के दशक में बढ़ रही है जो हमेशा एक अच्छी कैथोलिक रही है। लेकिन जब एओएल पे मासूम चैट मनोहर बात चित में बदलने के बाद, उसे हस्तमैथुन का पता चलता है और अपराध बोध से घबरा जाती है। छुटकारे की तलाश में, वह एक रहस्यमय धार्मिक वापसी और अपने इच्छा को दबाने के लिए कोशिश करती है, लेकिन यह आसान नहीं है, खासकर जब एक प्यारा उच्च श्रेणी युवक उसके साथ छेड़खानी करना शुरू कर देता है।



अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर हॉरर फिल्म होस्ट के अपने हालिया डिजिटल रिलीज़ के कुछ समय बाद, पिक्चरवर्क्स ने एक बार फिर से भारत में स्ट्रीम करने के लिए इन दो नई हॉलीवुड फिल्मों का अधिग्रहण किया है।

 

पिक्चरवर्क्स के प्रवक्ता ने कहा, “सर्पिल और यस गॉड यस दोनों दो अलग-अलग शैलियों से संबंधित अद्भुत फिल्में हैं और अब अमेज़ॅन प्राइम वीडियो के साथ अपने घरों के आराम से भारतीय दर्शकों को देखने के लिए उपलब्ध हैं। जहाँ सर्पिल आपके रौंगटे खड़ी कर देगी वहीँ यस गॉड यस आपको हस्सा कर लॉट-पॉट कर देगी एक नए तरीके से।" दोनों फिल्मों को रॉटेन टोमाटोज़ पर समीक्षाओं ने शानदार रीव्यूज दिए है।

Tuesday 15 December 2020

सेट्स पर लौटने से उत्साहित अमेज़न प्राइम वीडियो के अनपॉज्ड के निर्देशक



अमेज़न प्राइम ओरिजिनल की पांच फिल्मों का कलेक्शन अनपॉज्ड लॉकडाउन के समय बनाई गई पांच कहानियों का संयोजन है, जिसमें नई शुरुआत से संबंधित कहानियां पेश की गई हैं। दर्शकों को इस फिल्म का ट्रेलर पहले ही काफी पसंद आ रहा है। लोगों को इस फिल्म का काफी उत्सुकता से इंतजार है। इन शॉर्ट हिंदी फिल्मों के कलेक्शन के निर्देशकों ने यह खुलासा किया कि जब उन्होंने इस फिल्म को बनाने का फैसला किया तो सेट पर वापस लौटने के ख्याल से ही वे काफी उत्‍साहित हो गए। फैंस 18 दिसंबर से केवल अमेज़न प्राइम वीडियो पर आशाओं और नई शुरुआत की इन कहानियों को देख सकते हैं।  

 

राज और डीके की मशहूर जोड़ी में से एक राज, जिन्होंने ग्लिच फिल्म का निर्देशन किया है, ने कहा, जब पूरी दुनिया महामारी के कारण ठहर गई थी और हम घर में बैठे-बैठे यह सोच रहे थे कि जब सेट पूरी तरह बंद हैं तो एक फिल्म निर्माता के तौर पर हम क्या कर सकते हैं। हम सेट्स पर फिल्म बनाने के लिए आना चाहते थे और ठीक उसी समय अपर्णा पुरोहित (अमेज़न प्राइम वीडियो ओरिजिनल्स की इंडिया हेड) ने हमें शॉर्ट फिल्मों बनाने के लिए कहा। रेशु नाथ एक बहुत अच्छी और बेहतरीन कहानी लेकर आए थे और बात बनती चली गई। हम सेट पर ग्लिच की शूटिंग के लिए वापस लौट आए। डीके ने कहा, शुरुआत में जब लॉकडाउन हुआ था तब हम लेखक के तौर पर यह सोच कर खुश हुए कि चलो लिखने का समय मिल गया, लेकिन कुछ महीने बाद हमने शूटिंग को मिस करना शुरू कर दिया। हमें लगा कि सेट पर हम लेखन के अलावा और भी बहुत कुछ करना चाहते हैं। उसी समय हमें अपर्णा की कॉल मिली। उस समय हमारे पास कोई स्टोरी नहीं थी, लेकिन फिल्म बनाने और उसकी शूटिंग करने का आइडिया हमें काफी पसंद आया।

 

मुंबई डायरीज फेम निखिल आडवाणी अपनी फिल्म अपार्टमेंट के साथ इन शॉर्ट फिल्मों के कलकेशन का हिस्सा बने (उनकी फिल्म आशा की थीम पर आधारित थी)। निखिल ने कहा, मेरे मन में उम्मीद का न रुकने वाला अहसास था। यह अहसास सेट पर वापस लौटने की आशा का था। सभी निर्देशक, फिल्म निर्माताओं और कहानी लेखकों के सेट पर वापस लौटते ही जान आ जाती है। इसलिए मेन आइडिया सेट पर वापस लौटने का था। मैंने हां कहने से पहले दोबारा नहीं सोचा। मैं सोचता हूं कि फिल्म निर्माण से जुड़े सभी लोगों को इसी तरह का अहसास होता होगा। वे सभी लोग सेट पर वापस लौटने की आशा कर रहे थे। हर अंधकार के अंतिम सिरे पर प्रकाश की सुरंग होती है। हमेशा उम्मीद की किरण जीवित रहती है। इसी आशा की झलक हमारी कहानी में दिखाई देती है।

 

प्रमुख अभिनेत्री और निर्देशक तनिष्ठा चटर्जी, जिन्होंने खुशियों की थीम पर बेस्ड कहानी ‘रैट-ए-टैट’ का निर्देशन किया था, ने कहा, सेट पर वापस लौटकर मुझे अपने साथियों की तरह ही बहुत खुशी हो रही है। हम घर पर बैठे यही सोच रहे थे कि अगला काम कैसे और किस तरह किया जाएगा। उसी समय मुझे फोन आया कि क्या मैं लॉकडाउन के समय की कहानी पर बेस्ड फिल्म का निर्माण करना चाहूंगी, जिस फिल्म की शूटिंग सेट पर बेहद कम लोगों में की जाएगी। इस आइडिया ने मुझे काफी उत्साहित किया। किसी भी दूसरे आर्टिस्ट की तरह मैं भी सेट पर वापस लौने के लिए काफी बेताब और उत्‍साहित थी।

 


चांद मुबारक की निर्देशक नित्या मेहरा ने कहा, यह  उस समय शुरू हुआ, जब प्रणति (प्रणति नागरसेठ, निर्माता चांद मुबारक) ने मुझे कॉल किया और इस शॉर्ट फिल्म के बारे में मुझे बताया। मेरा बच्चा उस समय छह महीने का था और हम मुंबई में ही नहीं, बल्कि एक दूसरे शहर में क्वॉरंटीन थे। हमें अपर्णा (अमेज़न प्राइम वीडियो ओरिजिनल्‍स की इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित) से कॉल मिली। और यह काफी कुछ अनोखे ढंग से हुआ। उन्होंने मुझे पूछा कि क्या मैं शूटिंग करना चाहती हूं। मैनें कहा, हां। मैं इस समय सेट पर वापस लौटने के लिए कुछ भी करना चाहती थी। उस समय अपर्णा ने कहा कि अगर सेट पर शूटिंग के समय क्रू के केवल 10 लोग रहे तो कैसा रहेगा। उस समय मुझे हैरत हुई, मैंने सोचा कि केवल सेट पर 10 लोगों की मौजूदगी में शूटिंग कैसे होगी, जिसमें डीओपी, मैं और कुछ अन्य लोग रहेंगे तो एक्टिंग कौन करेगा। इसलिए कुछ ऐसा करना काफी उत्साहजनक था, जो पहले कभी न किया हो। पर जिस तरह हमारी स्टोरी विश्वास पर आधारित है, पर उस समय मैं भी हैरत में पड़कर सोचने लगी थी कि  इस माहौल में मैं अपने परिवार और बच्चों को छोड़कर शूटिंग पर कैसे जाऊंगी। यह विश्वास ही था, जिससे मैं सेट पर लौटने की रजामंद हुई। उसी समय मैंने एक ऐसी फिल्म बनाने के बारे में सोचा जिसमें एक बार फिर लोगों को एक-दूसरे पर विश्वास करना सिखाया जाए। 

 

अमेज़न की ओरिजिनल मूवी अनपॉज्ड के लिए 5 शानदार और प्रतिभाशाली निर्माता-निर्देशक एक साथ आए हैं। निखिल आडवाणी, तनिष्ठा चटर्जी, राज एंड डीके,  नित्या मेहरा और अविनाश अरुण ने अमेज़न प्राइम वीडियो के लिए ओरिजिनल हिंदी शॉर्ट फिल्मों के कलेक्शन का निर्माण किया है। इन शॉर्ट फिल्मों के कलेक्शन में सभी पांचों कहानियां एक दूसरे से जुड़ी हुई है, जिसमें चुनौतीपूर्ण समय में जिंदगी की नई शुरुआत को उभारा गया है।  प्रतिभाशाली निर्देशकों के संयोजन के साथ अनपॉज्ड में टैलेंटेड कलाकारों, जैसे रत्ना पाठक शाह, रिचा चड्ढा, सुमित व्यास, सियामी खेर, रिंकू राजगुरु, गुलशन देवैया, इश्वाक सिंह, लिलेट दुबे, अभिषेक बनर्जी, गीतिका विद्या ओहल्यान और शार्दूल भारद्वाज शामिल हैं। यह फिल्में विभिन्न विषयों पर आधारित है। यह कहानियां कोरोना काल की है और इससे दर्शक निश्चित रूप से अपने को जोड़ सकेंगे। ग्लिच में इस समय में किसी व्यक्ति के संपर्क में आने के डर की कहानी दिखाई गई है। अपार्टमेंट में अकेले रहने पर डिप्रेशन के अहसास को उभारा गया है। रैट-ए-टैट में दिखाया गया है कि अगर एक दूसरे के साथ दिल से जुड़ाव हो तो उम्र में अंतर होने के बावजूद आप मुश्किल और चुनौतीपूर्ण समय का मुकाबला कर सकते हैं। विषाणु में प्रवासी परिवार की कहानी है, जो अपने आशियाने के लिए संघर्ष कर रहा है। चांद मुबारक में यह दिखाया गया है कि मतभेद होने पर किस तरह धीरे-धीरे दो लोग अपने विचारों का अंतर भुलाकर एक-साथ रह सकते हैं, चाहे वह किसी भी सामाजिक वर्ग से संबंध क्यों न रखते हों। 


Saturday 10 October 2020

अमेज़न प्राइम पर दक्षिण की फिल्मों के साथ कुली और छलांग !


कहा जा सकता है कि अमेज़न प्राइम ने, ओटीटी की दुनिया में लम्बी छलांग लगाई है। डिज़्नी प्लस हॉट स्टार द्वारा ७ नई हिंदी फिल्मों के सीधे प्रसारण के ऐलान के बाद, प्राइम वीडियो की छलांग का इंतज़ार किया जा था था।  अब अमेज़न प्राइम ने इस छलांग का प्रदर्शन कर दिया है।


अमेज़न प्राइम, अगले दो महीनों मेंसात भारतीय भाषाओं में ९ फ़िल्मे प्रसारित करने जा रहा है।  यह फ़िल्में भीं भाषाओं  हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में तो होंगी ही, भिन्न जॉनर की भी होंगी।  यह बड़े  सितारों वाली हास्य, ड्रामा, रहस्य, एक्शन और संगीत से भरपूर फ़िल्में होंगी।  इन फिल्मों के प्रदर्शन का सिलसिला १५ अक्टूबर से शुरू हो जायेगा और २५ दिसंबर तक जारी रहेगा।  दर्शकों को, डिज्नी प्लस हॉट स्टार की फिल्मों  की तरह लंबा इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा।


प्राइम वीडियो से प्रसारित होने वाली फिल्मों में तीन हिंदी फ़िल्में होंगी।  इनमे वरुण धवन और सारा अली खान की कॉमेडी फिल्म  कुली नंबर १ भी शामिल है।  यह फिल्म २५ दिसंबर से प्लेटफार्म पर स्ट्रीम होने लगेगी।  यह प्राइम वीडियो के आयोजन की आखिरी फिल्म होगी।  प्लेटफार्म से प्रसारित होने वाली पहली हिंदी फिल्म हंसल मेहता की छलांग होगी।  इस फिल्म में राजकुमार राव और  नुसरत भरुचा मुख्य  भूमिका में हैं।  प्रसारित होने वाली हिंदी भाषा की तीसरी फिल्म दुर्गावती है।  इस फिल्म के निर्माता अक्षय कुमार हैं।  फिल्म में उनकी टॉयलेट एक प्रेम कथा की नायिका भूमि  पेडनेकर टाइटल रोल कर रही हैं।  यह फिल्म एक तेलुगु हॉरर फिल्म की रीमेक है। यह फिल्म ११ दिसंबर से प्रसारित होगी।  


प्राइम वीडियो के ९ फिल्मों के मेले की शुरुआत मलयालम फिल्म हलाल लव स्टोरी होगी। ज़करिया मोहम्मद निर्देशित और पृथ्वीराज सुकुमारन की प्रमुख भूमिका वाली कॉमेडी ड्रामा हलाल लव स्टोरी १५ अक्टूबर से प्रसारित होनी शुरू हो जाएगी। कन्नड़ फिल्म भीम सेना नलमहराजा २९ अक्टूबर से स्ट्रीम होगी। निर्देशक कार्तिक सरगुरु की इस फिल्म में छः चरित्रों के माध्यम से छह रसों का चित्रण किया गया है।



तमिल फिल्म सुरराई पोटरु और मारा दो ऎसी फ़िल्में हैं, जो बड़े सितारों वाली हैं। सुधा कोंगरा निर्देशित एक्शन ड्रामा फिल्म सुरराई पोटरु में सूर्या ने, एयर डेक्कन के मालिक जी आर गोपीनाथ की भूमिका की है। दूसरी तमिल फिल्म मारा के नायक आर माधवन हैं।  दिलीप कुमार निर्देशित फिल्म मारा रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। फ़िल्म में माधवन की नायिका श्रद्धा श्रीनाथ हैं। यह दोनों फ़िल्में ३० अक्टूबर और १७ दिसंबर को क्रमशः प्रसारित होंगी।



अमेज़न प्राइम की डायरेक्ट रिलीज़ होने वाली ९ फिल्मों में से आखिर दो क्षेत्रीय फ़िल्में कन्नड़ और तेलुगु भाषाओं में होंगी। कन्नड़ फिल्म मन्ने नंबर १३ ड्रामा फिल्म है। यह फिल्म १९ नवंबर से प्रसारित होगी।  अगले ही दिन यानि २० नवंबर को आनंद देवराकोण्डा की तेलुगु रोमांटिक ड्रामा फिल्म मिडिल क्लास मेलोडी  प्रसारित होगी। 

Thursday 8 October 2020

SUPERSTAR SURIYA ALONG WITH GV PRAKASH UNVEILS THE MUSIC VIDEO OF AMAZON ORIGINAL MOVIE PUTHAM PUDHAI KAALAI



Amazon Prime Video today launched the heart-warming music album of the upcoming Amazon Original Tamil Film Putham Pudhu Kaalai, an anthology of five short films. Commemorating the album release, superstar Suriya unveiled the music video of the title track, composed by iconic, award-winning music director G.V. Prakash. The new, soothing album includes 5 eclectic tracks for various moods, while seamlessly themed around the concept of new beginnings, love, second chances, and a glimmer of hope.

While there are 5 individual stories told in Putham Pudhu Kaalai, the title track complements all the unique stories and has been seamlessly woven into the overall theme of new beginnings. While each film has its own, distinct music style, the title track brings to fore the overall message the film endeavours to deliver.

The anthology marks the union of celebrated directors from the Tamil Cinema Industry including Suhasini Mani Ratnam (Coffee, Anyone?), Sudha Kongara (Ilamai Idho Idho), Gautham Vasudev Menon (Avarum Naanum/Avalum Naanum), Rajiv Menon (Reunion) and Karthik Subbaraj (Miracle) presenting 5 short films with a distinctive storyline, characterization and narrative; however, are seamlessly woven into the common theme of New Beginnings.

Watch the music video / music album herehttps://youtu.be/1sKinWBaU9A

Soundtrack Details:

Song Name

Composer

Lyricist

Singer

Other Credits

Putham Pudhu Kaalai - Title Track

G.V. Prakash Kumar

Kaber Vasuki

G.V. Prakash Kumar

Programmer- S. Ganesan, Sound Engineer - Jehovahson Alghar

Kanna Thoodhu Po Da

Govind Vasantha

 Karky

Bombay Jayashri

Flute- Vishnu, Percussion- Shruthiraj

Manmadhan Naan Dhaana

G.V. Prakash Kumar

Kaber Vasuki

SPB Charan

Programmer- S. Ganesan, Sound Engineer - Jehovahson Alghar

Oho Endhan Baby

G.V. Prakash Kumar

Kaber Vasuki

SPB Charan, GV Prakash Kumar, Bhavani Sre

Programmer- S. Ganesan, Sound Engineer - Jehovahson Alghar

Kulfi Kuchchi

G.V. Prakash Kumar

Kaber Vasuki

GV Prakash Kumar, Bhavani Sre

Programmer- S. Ganesan, Sound Engineer - Jehovahson Alghar

Kannam Adhil Vannam

G.V. Prakash Kumar

Kaber Vasuki

GV Prakash Kumar, Bhavani Sre

Programmer- S. Ganesan, Sound Engineer - Jehovahson Alghar

 

Prime members in India and in more than 200 countries and territories can stream the global premiere of Tamil Amazon Original Movie Putham Pudhu Kaalai on October 16, 2020 exclusively on Amazon Prime Video.

Putham Pudhu Kaalai will join the thousands of TV shows and movies from Hollywood and Bollywood in the Prime Video catalog. These include Indian films V, CU Soon, Gulabo Sitabo, Shakuntala Devi, Ponmagal Vandhal, French Biriyani, Law, Sufiyum Sujatayum, and Penguin, Indian-produced Amazon Original series like Breathe: Into The ShadowsPaatal Lok, The Forgotten Army – Azaadi Ke Liye, Four More Shots Please S1 and 2, The Family ManMirzapurInside Edge S1, and S2, and Made In Heaven and the award-winning and critically acclaimed global Amazon Original series like Tom Clancy's Jack RyanThe BoysHuntersFleabag, and The Marvelous Mrs. Maisel. All this is available at no extra cost for Amazon Prime members. The service includes titles in Hindi, Marathi, Gujarati, Tamil, Telugu, Kannada, Malayalam, Punjabi, and Bengali.

Prime members will be able to watch Putham Pudhu Kaalai anywhere and anytime on the Prime Video app for smart TVs, mobile devices, Fire TV, Fire TV stick, Fire tablets, Apple TV, etc. In the Prime Video app, Prime members can download episodes on their mobile devices and tablets and watch anywhere offline at no additional cost. 

Prime Video is available in India to Prime members for just 999 annually or ₹129 monthly, new customers can find out more at www.amazon.in/prime and subscribe to a free 30-day trial.


Friday 31 July 2020

Vidya Balan के उत्कृष्ट अभिनय से सजी शकुंतला देवी



आज (३१ जुलाई २०२०) आधी रात के बाद से, भारत की ह्यूमन कंप्यूटर शकुंतला देवी पर बायोपिक फिल्म शकुंतला देवी की स्ट्रीमिंग अमेज़न प्राइम विडियो पर शुरू हो गई. विद्या बालन ने, इस फिल्म को देखने के लिए, डिजिटल दर्शकों से गुजारिश करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने अपने हैंडल पर, अपना घर में फिल्म देखते हुए चित्र भी पोस्ट किया. इस फिल्म में विद्या बालन ने शकुंतला देवी की भूमिका की है. विद्या बालन ने इस चरित्र को बड़े सहज ढंग से उभरा है. उन्होंने इस भूमिका के लिए अपना वजन भी काफी कम किया था. फिल्म में यह साफ़ नज़र आता है. फिल्म में, सान्या मल्होत्रा ने उनकी बेटी की भूमिका की है. अमित साध उनके दामाद बने हैं. अन्य भूमिकाओं में जीशुआ सेनगुप्ता (शकुंतला देवी के पति), प्रकाश बेलवाड़ी (शकुंतला देवी के पिता) और शीबा चड्डा (शकुन्ता देवी की मकान मालकिन) उल्लेखनीय है. इस फिल्म का निर्देशन अनु मेनन ने किया है. अनु मेनन ने, इस फिल्म से पहले लन्दन पेरिस न्यूयॉर्क और वेटिंग का निर्देशन किया था. यह दोनों फ़िल्में फ्लॉप हुई थी. अमेज़न पर प्रसारित हो रही सीरीज फोर मोर शॉट्स प्लीज की निर्देशक भी अनु मेनन हैं.

Tuesday 28 July 2020

इस शुक्रवार ओटीटी पर दिलचस्प टकराव

आम तौर पर निगाहें बॉक्स ऑफिस पर हर शुक्रवार रिलीज़ होने वाली फिल्मों पर लगी होती है। अगर किसी शुक्रवार एकाधिक फ़िल्में रिलीज़ हो रही होती है तो मुक़ाबला दिलचस्प हो जाता है।  परन्तु, पिछले चार महीनों से सिनेमाघर बंद पड़े हैं। बॉक्स ऑफिस पर कोई मुक़ाबला नहीं हो रहा। लेकिन, अब ओटीटी प्लेटफार्म ऐसे मुक़ाबलों के गवाह बनने जा रहे हैं। इस शुक्रवार चार ओटीटी प्लेटफार्म पर चार नई हिंदी फ़िल्में स्ट्रीम होने जा रही है। दर्शक, इनमे से किस एक्टर फिल्म सबसे पहले देखना चाहेंगे, अनुमान लगाए जा  रहे है 
अमेज़न प्राइम पर शकुंतला देवी
विद्या बालन, सान्या मल्होत्रा, अमित साध और जोशुआ सेनगुप्ता जैसे सितारों के कारण बायोग्राफिकल फिल्म शकुंतला देवी शुक्रवार रिलीज़ होने जा रही सबसे बड़ी फिल्म कही जा सकती है। इस फिल्म का निर्देशन अनु मेनन ने किया है। यह फिल्म ८ मई से सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जानी थी। परन्तु, अब यह अमेज़न प्राइम पर ३१ जुलाई से देखी जा सकेगी।
नेटफ्लिक्स पर रात अकेली है
विशाल भरद्वाज के सहायक हनी त्रेहन रात अकेली है से पहली बार निर्देशन के मैदान में उतर रहे हैं। उनकी इस क्राइम ड्रामा थ्रिलर फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी, राधिका आप्टे, श्वेता त्रिपाठी और तिग्मांशु धुलिया, छोटे शहर के एक राजनेता की हत्या की जांच करने के लिए बुलाये जाने की कहानी को अपने अभिनय से परदे पर उतारेंगे।
डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर लूटकेस
राजेश कृष्णन भी लूटकेस से पहली बार निर्देशन के क्षेत्र में उतर रहे हैं। कुणाल खेमू, गजराज राव, विजय राज़ और रसिका दुग्गल की कॉमेडी फिल्म में रुपयों से भरे एक सूटकेस के पीछे एक नेता, एक पुलिस अधिकारी और एक गैंगस्टर लगे हुए हैं। इस फिल्म पर दर्शकों की निगाहें कुणाल खेमू के कारण ही होंगी।
ज़ी५ पर यारा
चार अपराधी दोस्तों की यह फिल्म लम्बे समय से रिलीज़ की राह देख रही थी। इस फिल्म का निर्देशन तिग्मांशु धुलिया ने किया है। चार दोस्तों के अपराध की दुनिया में उतरने और उनके अंत  की इस कहानी में विद्युत् जामवाल, अमित साध, विजय वर्मा, श्रुति हासन, आदि अभिनय कर रहे हैं। यह फिल्म फ्रेंच फिल्म अ गैंग स्टोरी की रीमेक है।
दिलचस्प स्थितियां
इन चार फिल्मों के कारण दिलचस्प  संयोग बन रहे हैं। लूटकेस राजेश कृष्णन और रात अकेली है हनी त्रेहन की निर्देशक के रूप में पहली फिल्म है। शकुंतला देवी और यारा के कारण अमित साध खुद के ही मुक़ाबले में होंगे। तिग्मांशु धुलिया, फिल्म यारा से बतौर निर्देशक अपने रात अकेली है के एक्टर के खिलाफ नज़र आएंगे। है न दिलचस्प मुक़ाबला !  

Tuesday 21 July 2020

Netflix ने खोला मनोरंजन का पिटारा


नेटफ्लिक्स ने, जिन बॉलीवुड फिल्मों और ओरिजिनल को अपने बकेट में शामिल किया है, उनसे  प्लेटफार्म के प्रति दर्शकों का उत्साह बढेगा, ऐसा दावा नहीं किया जा सकता। हालाँकि, इस बकेट में सितारों से भरी फ़िल्में भी हैं। लेकिन, यह तमाम फ़िल्में काफी समय से बन रही थी या किसी न किसी कारण से रिलीज़ नहीं हो पाई थी। इससे इन फिल्मों को मज़बूरी में डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया गया माना जा सकता है। अलबत्ता, ओरिजिनल सीरीज से कुछ आशा बंध सकती है। यह सभी फ़िल्में और सीरीज इस साल के बाकी महीनों में स्ट्रीम होंगी।
१२ अगस्त को गुंजन सक्सेना
कारगिल युद्ध में अपनी एक साथी के साथ, युद्ध के बीच से घायल सैनिकों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाने की दिलेरी दिखाने वाली वायु सेना अधिकारी गुंजन सक्सेना पर फिल्म गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल ऎसी फिल्म है, जिसकी स्ट्रीमिंग की तारीख़ भी नेटफ्लिक्स ने जारी कर दी है । जाह्नवी कपूर और अंगद बेदी की भूमिका वाली यह फिल्म नेटफ्लिक्स ओरिजिनल के अंतर्गत १२ अगस्त से स्ट्रीम होने लगेगी।
लूडो - अनुराग बासु की अन्थोलोजी फिल्म चार लोगों का अनोखा का ड्रामा है, जिनकी जिंदगियां अनायास ही आपस में टकरा जाती हैं। यह भूमिकाये अभिषेक बच्चन, राजकुमार राव, आदित्य रॉय कपूर, फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा और पंकज त्रिपाठी ने की है।
तोरबाज़- अगर कोई नर्गिस फाखरी का प्रशंसक है तो उसके लिए खुशखबर है कि नर्गिस फाखरी तोरबाज़ में एक एनजीओ की सदस्य के तौर पर अफगानिस्तान में संजय दत्त के बेटे की खोज में मदद करती हैं, जिसे मानव बम बनाने के लिए उठा लिया गया है। यह फिल्म लम्बे समय से बन रही थी तथा इसकी रिलीज़ की तारीख़ भी नहीं तय हो पा रही थी। एक समय तो गिरीश मलिक की इस फिल्म को डब्बा बंद कर दिए जान की भी खबरें भी थी।
रात अकेली है- क्राइम थ्रिलर फिल्म रात अकेली है का निर्देशन करने वाले हनी त्रेहन, विशाल भारद्वाज के सहायक रहे हैं। इस फिल्म में राधिका आप्टे के साथ नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, आदित्य श्रीवास्तव, तिग्मांशु धुलिया, निशांत दाहिया और श्वेता त्रिपाठी प्रमुख भूमिका में है। राधिका आप्टे को तो नेटफ्लिक्स की हीरोइन कहा जाता है। लेकिन, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की प्रतिष्ठा भी ऐसे एक्टर की हो गई है, जिसकी फ़िल्में सिनेमाघरों के बजाय डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ होती है। नवाज़ की घूमकेतु और बोले चूड़ियाँ जैसी फ़िल्में सीधे डिजिटल माध्यम पर प्रसारित हुई है।
डॉली किट्टी और वह चमकते सितारे- इस फिल्म की निर्देशक अलंकृता श्रीवास्तव की फ़िल्में सिनेमाघरों के बजाय दुनिया के फिल्म मेलों में दिखाई जाती है और वही से इन फिल्मों की रिपोर्टिंग होती है। डॉली किट्टी और वह चमकते सितारे दो चचेरी बहनों की कहानी है, जो अपनी स्वतंत्रता की तलाश में है। इन भूमिकाओं को कोंकणा सेन शर्मा और भूमि पेड्नेकर ने किया है।

बॉम्बे रोज- इस फिल्म में कोई सजीव चरित्र नहीं। इसे ठेठ एनीमेशन फिल्म भी नहीं कहा जा सकता। गीतांजलि राव निर्देशित इस फिल्म को ६० कलाकारों ने १८ महीने की मेहनत से फूलवाले प्रेमी को कैनवास पर उतार कर कहानी की शक्ल दी है।
गिन्नी वेड्स सनी- इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म के गिन्नी और सनी यमी गौतम और विक्रांत मैसी बने हैं। सनी, परिवार की सहमति से शादी के लिए गिन्नी को देखने जाता है। पर गिन्नी साफ इनकार कर देती है। तब वह गिन्नी की माँ की मदद से गिन्नी का प्यार जीतता है। फिल्म के निर्देशक पुनीत खन्ना पहली बार निर्देशन कर रहे हैं।
त्रिभंगा- काजोल अभिनीत त्रिभंगा- टेढ़ी मेढ़ी क्रेजी टूटे परिवार की कहानी है। निर्माता अजय देवगन की इस फिल्म में काजोल, तन्वी आज़मी और मिथिला पालकर जैसी सशक्त अभिनेत्रियाँ अपने अभिनय के जौहर दिखाएंगी।
काली खुली- शबाना आज़मी की इस हॉरर फिल्मे पंजाब के एक गाँव की है। इसमे सत्यदीप मिश्र, संजीदा शेख और रीवा अरोड़ा की प्रमुख भूमिकाये हैं।
सीरियस मैन- मनु जोसफ के उपन्यास पर ड्रामा फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, नासर, श्वेता बासु प्रसाद नज़र आयेंगे।
क्लास ऑफ़ ८३- बॉबी देओल की इस वर्दी पहने फिल्म में पुलिस कर्मियों पर कैमरा फोकस किया गया है। इस फिल्म के निर्माता शाहरुख़ खान हैं।
एके वर्सेज एके- अनिल कपूर और अनुराग कश्यप की इस अनोखी फिल्म में एक निर्देशक अपनी फिल्म को इनकार कर देने वाले एक्टर के साथ बिना उसकी जानकारी में आये फिल्म बनाता है।
अ सूटेबल बॉय, मिसमैचड तथा ३ दूसरी सीरीज
ओरिजिनल भारतीय कथानक वाली सीरीज के लिहाज़ से नेटफ्लिक्स का ऐलान उत्साह बढ़ाने वाला है। क्योंकिइसके तहत कुछ दिलचस्प कथानक देखने को मिलेंगे।
उम्रदराज़ तवायफ का रईस युवा से रोमांस
विक्रम सेठ के १९९३ में प्रकाशित उपन्यास अ सूटेबल बॉय पर मीरा नायर ने पिछले साल एक सीरीज बनानी शुरू की थी। नेटफ्लिक्स के लिए इस सीरीज की शूटिंग लखनऊ और उसके आसपास हुई थी। इस फिल्म में तब्बू और ईशान खट्टर ने प्रमुख भूमिका की है। फिल्म में इनके अलावा तान्या मानिकतला, रसिका दुग्गल, विजय वर्मा, शहाणा गोस्वामी और नामित दास की भूमिकाये भी काफी ख़ास है। यह सीरीज इस साल किसी समय स्ट्रीम होना शुरू हो जायेगी।
मिसमैचड रोमांटिक जोड़ा 
मिसमैचड की कहानी युवा जोड़े की है, जो सब कुछ जानता है और नहीं भी जानता है। डिम्पल और ऋषि अनायास ही एक दुसरे के प्यार में पड़ जाते हैं। प्यार उन्हें सिर्फ प्यार करना ही नहीं सिखाता, और भी बहुत कुछ सिखाता है। इसे नेटफ्लिक्स की ओरिजिनल सीरीज में देख कर ही जान पायेंगे। इस सीरीज में डिंपल की भूमिका यूट्यूबर प्रजाक्ता कोली और ऋषि की भूमिका रोहित शराफ ने की है। इस सीरीज का निर्देशन निपुण धर्माधिकारी ने किया है।
बॉम्बे बेगम और मसाबा मसाबा
सीरीज मसाबा मसाबा में वास्तविक माँ बेटी नीना गुप्ता और विव रिचर्ड्स से उनकी बेटी मसाबा गुप्ता, नील भूपलम के साथ स्क्रीन शेयर कर रही है। यह सीरीज मसाबा गुप्ता के जीवन से प्रेरित है। बॉम्बे बेगम, पुरुष प्रधान समाज में ५ महिलाओं की अपनी इच्छाओं और अपनी कठिनाइयों की कहानी है। पूजा भट्ट, अमृता सुभाष, शहाणा गोस्वामी, प्लाबिता बोरठाकुर और आध्या आनंद भिन्न आयु वर्ग की ५ महिलओं की भूमिका कर रही हैं। मेसी को भाग बेनी भाग कर दिया गया है। इस सीरीज में स्वरा भास्कर, रवि पटेल, डॉली सिंह और वरुण ठाकुर की प्रमुख भूमिकाये हैं।