Showing posts with label Prime Video. Show all posts
Showing posts with label Prime Video. Show all posts

Thursday 30 September 2021

#VickyKaushal की शीर्षक भूमिका वाली फिल्म #SardarUdhamOnPrime का ट्रेलर


 

Thursday 26 August 2021

Prime Video पर ९ सितम्बर से Mumbai Diaries

Sunday 30 May 2021

कोरोना काल में Amazon Prime Video पर बहुत डराएगा यह Host


रॉब सैवेज द्वारा निर्देशित फिल्म होस्ट को पूरी तरह से 2020 में लॉकडाउन के दौरान शूट किया गया था. इस फिल्म को पहले अमेरिका में रिलीज़ किया गया. इसे रॉटेन टोमाटोज़ पर १०० प्रतिशत की समीक्षा मिली. भारत में, यह फिल्म कुछ दिन पहले ही अमेज़न प्राइम वीडियो पर पहले अंग्रेजी में रिलीज़ हुई है. अब यह फिल्म शुक्रवार २७ मई से तेलुगु और हिंदी में रिलीज़ हुई है.



कोरोना काल में फिल्म होस्ट परफेक्ट होस्ट जैसी लगती है. इस फिल्म में रहस्य है, भय है और भूत होने का एहसास भी है. फिल्म की खासियत है इसका फॉर्मेट. इस फिल्म में कैमरा खुद कहीं नहीं चलता. विडियो चैटिंग के लिए एकत्र दोस्तों का लैपटॉप, आई फ़ोन ही चलता फिरता डराता है. यह तकनीक फिल्म को काफी अलग और दर्शकों में डरावना प्रभाव पैदा करने वाली है.



छः मित्र, समय बिताने के लिए विडियो चैटिंग के माध्यम से एकत्र होते है. वह इसमे शामिल कर लेते हैं एक ऎसी महिला को जो आत्मा बुला सकती है. नए अनुभव के लिए सभी दोस्त इसे मान लेते हैं. जैसे जैसे कहानी आगे बढाती जाती है, भय का माहौल बनाता चला जाता है. ख़ास बात यह है कि एक्टरों के चेहरों पर भय से ही दर्शक भय महसूस करता है. यही कारण है कि एक समीक्षक को लिखने पर मज़बूर होना पडा कि इसे देखने के बाद शायद आप हफ़्तों तक न सोयें.

Wednesday 12 May 2021

Amazon Prime Video पर कॉमेडी 'यस गॉड यस' और अमेरिकन हॉरर स्टोरी 'स्पाइरल'



पिक्चरवर्क्स ने हिट शो 'अनरियलफेम, कलाकार जेफरी बॉवेर-चैपमैन और अरी कोहेन, जेनिफर लापोर्टे, टाय वुड, चंद्रा वेस्ट, लोहचलिन मुनरो द्वारा अभिनीत हॉरर/थ्रिलर फिल्म के अधिकारों का अधिग्रहण किया है। और यस गॉड यस, एक कॉमेडी फिल्म जिसमे स्ट्रेंजर थिंग्स सीरीज की प्रसिद्धि कलाकार नतालिया डायर और टिमोथी सिमंस, अलीशा बोए, फ्रांसेस्का रीले और वोल्फगैंग नोवोग्रैज अभिनीत भारत में सीधा डिजिटल रिलीज की गयी।

 

कर्टिस डेविड हार्डर द्वारा निर्देशित स्पाइरल, एक ही-सेक्स कपल के बारे में है जो एक छोटे शहर में जाते हैं ताकि वे जीवन की बेहतर क्वालिटी का आनंद ले सकें और अपनी 16 वर्षीय बेटी को सर्वश्रेष्ठ सामाजिक मूल्यों के साथ बढ़ा कर सकें, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं नज़र आता है उनके खूबसूरत अड़ोस-पड़ोस में। यस गॉड यस, करेन मेन द्वारा निर्देशित, सोलह वर्षीय एलिस २००० के दशक में बढ़ रही है जो हमेशा एक अच्छी कैथोलिक रही है। लेकिन जब एओएल पे मासूम चैट मनोहर बात चित में बदलने के बाद, उसे हस्तमैथुन का पता चलता है और अपराध बोध से घबरा जाती है। छुटकारे की तलाश में, वह एक रहस्यमय धार्मिक वापसी और अपने इच्छा को दबाने के लिए कोशिश करती है, लेकिन यह आसान नहीं है, खासकर जब एक प्यारा उच्च श्रेणी युवक उसके साथ छेड़खानी करना शुरू कर देता है।



अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर हॉरर फिल्म होस्ट के अपने हालिया डिजिटल रिलीज़ के कुछ समय बाद, पिक्चरवर्क्स ने एक बार फिर से भारत में स्ट्रीम करने के लिए इन दो नई हॉलीवुड फिल्मों का अधिग्रहण किया है।

 

पिक्चरवर्क्स के प्रवक्ता ने कहा, “सर्पिल और यस गॉड यस दोनों दो अलग-अलग शैलियों से संबंधित अद्भुत फिल्में हैं और अब अमेज़ॅन प्राइम वीडियो के साथ अपने घरों के आराम से भारतीय दर्शकों को देखने के लिए उपलब्ध हैं। जहाँ सर्पिल आपके रौंगटे खड़ी कर देगी वहीँ यस गॉड यस आपको हस्सा कर लॉट-पॉट कर देगी एक नए तरीके से।" दोनों फिल्मों को रॉटेन टोमाटोज़ पर समीक्षाओं ने शानदार रीव्यूज दिए है।

Sunday 1 December 2019

डिजिटल तांडव में सितारों की भीड़



सलमान खान की सुल्तान, टाइगर जिंदा है और भारत जैसी हिट फिल्म के निर्देशक अली अब्बास ज़फर की बतौर निर्माता फिल्म खाली पीली की शूटिंग तेज़ी से चल रही है । इस फिल्म के नायक-नायिका ईशान खट्टर और अनन्या पाण्डेय हैं । अब अली का डिजिटल डेब्यू भी होने जा रहा है । वह अमेज़न प्राइम विडियो के लिए सीरीज तांडव का निर्माण कर रहे हैं । इस पोलिटिकल थ्रिलर सीरीज को गौरव सोलंकी ने लिखा है । गौरव ने हाल ही में रिलीज़ आर्टिकल १५ की कहानी भी लिखी थी । इस फिल्म में सैफ अली खान एक ऐसे राजनेता की भूमिका कर रहे हैं, जो देश का प्रधान मंत्री बनना चाहता है । नेताओं की खींचतान और राजनीतिक उठापटक को दर्शानी वाली इस सीरीज में सितारों की भीड़ जमा की गई है । सीरीज मे पूरब कोहली और कृति कामरा की महत्वपूर्ण भूमिका है । चूंकि इस सीरीज की कहानी १० से १२ प्रमुख चरित्रों के इर्दगिर्द है, इसलिए कम से कम आठ या दस और एक्टर साइन किये जा सकते हैं । सूचना के मुताबिक सोनाली नागरानी, परेश पाहुजा, सुनील ग्रोवर, सारा जेन डियास और शोभित जोहरी को साइन भी कर लिया गया है । यह सभी एक्टर, अली की फिल्मों में कभी न कभी काम कर चुके हैं । वैसे अभी इस कास्ट का अधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, सिवाय सैफ अली खान, पूरब कोहली और कृतिका कामरा के नामों के ।