Showing posts with label Prime Video. Show all posts
Showing posts with label Prime Video. Show all posts

Friday, 17 October 2025

अब #PrimeVideo पर #ConjuringLastRites



असाधारण अन्वेषक एड और लोरेन वॉरेन रहस्यमयी प्राणियों से जुड़ी एक अंतिम भयावह घटना की जाँच करते हैं जिनका उन्हें इन रहस्यमय प्राणियों का सामना करना होगा।





उपरोक्त कथा सार, एड और लोरेन वॉरेन के साथ कॉन्ज्यूरिंग सीरीज़ की अंतिम बताई जा रही फिल्म कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स का  है। यह द कॉन्ज्यूरिंग: द डेविल मेड मी डू इट (२०२१) का सीधा सीक्वल।





कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स ने, अपने शुरुआती सप्ताहांत में दुनिया भर में १९४ मिलियन डॉलर  की कमाई की, जो किसी भी हॉरर फिल्म की सबसे बड़ी ओपनिंग थी। इस ने १९० मिलियन डॉलर की कमाई करने वाली फिल्म इट (२०१७) को पीछे छोड़ दिया । यह फ्रैंचाइज़ी की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म द नन (२०१८) को भी पीछे छोड़ चुकी है ।




दो घंटे १५ मिनट की अवधि के साथ, यह फिल्म द कॉन्ज्यूरिंग जगत की सबसे लंबी फिल्म बन गई है।





द कॉन्ज्यूरिंग: लास्टराइट्स प्राइमवीडियो, यूट्यूब इंडिया और गूगल टीवी पर किराए पर उपलब्ध है। 

Friday, 26 September 2025

#ARMurugadoss निर्देशित #Sivakarthikeyan की फिल्म #MadharaasiOnPrime पर



ए.आर. मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित, शिवकार्तिकेयन की एक्शन थ्रिलर मद्रासी, फ्रेगोली भ्रम से ग्रस्त एक व्यक्ति रघु की कहानी है, जो राष्ट्रीय जाँच एजेंसी के एक अधिकारी द्वारा उत्तर भारतीय हथियार सिंडिकेट में घुसपैठ करने के लिए भर्ती किया जाता है। 





शिवकार्तिकेयन के साथ रुक्मिणी वसंत और विद्युत जामवाल अभिनीत यह फिल्म मद्रासी ५ सितंबर, २०२५ को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। फिल्म ने तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ संस्करणों में अपने पहले सप्ताह में 100 करोड़ से अधिक की कमाई की थी।





अब यह फिल्म, छविगृहों में चार सप्ताह के प्रदर्शन के बाद, प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने जा रही है। पता चला है कि यह फिल्म मूल तमिल और तेलुगु के अतिरिक्त मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में डब  संस्करणों में भी देखी जा सकेगी।

Monday, 18 August 2025

स्क्रीन के बाद अब ओटीटी पर #Maareesan और #ThalaivanThalaivii का टकराव !



कॉलीवूड के बॉक्स ऑफिस पर २५ जुलाई २०२५ को दिलचस्प द्वंद्व जन्मा था।  बॉक्स ऑफिस पर दो फ़िल्में टकरा रही थी। यह ड्रामा थ्रिलर शैली का रोमांटिक एक्शन कॉमेडी शैल वाली फिल्मों से टकराव था। यह दो प्रतिभाशाली अभिनेताओं का टकराव था ही। 





२५ जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर, फहद फ़ाज़िल और वाडीवेलु अभिनीत तमिल फिल्म मॉरीसन प्रदर्शित हुई थी। यह फिल्म अम्नेसिअ के मरीज के साथ एक चोर की रोड ट्रिप की कहानी थी। चोर का इरादा था कि रास्ते में वह इस व्यक्ति से पैसे चुरा लेगा। किन्तु, क्या वह व्यक्ति सचमुच अम्नेसिअ का मरीज था! इस फिल्म का निर्देशक सुधीश शंकर ने किया था। यह फिल्म ठीकठाक कारोबार कर पाने में सफल हुई थी।  





ठीक इसी दिन, एक अन्य तमिल रोमकॉम एक्शन फिल्म थलैवन थलेवी प्रदर्शित हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन पण्डिराज ने किया था। फिल्म में शीर्षक भूमिका विजय सेतुपति और नित्या मेनन ने की थी। इस फिल्म का कथानक दो जिद्दी प्रेमी जोड़े की  है,जो जूनून और संघर्ष से परस्पर जुड़े है। उनका यही अशांत जुड़ाव उनमे गहरे भावनात्मक रिश्ते पैदा करता है। यह फिल्म तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा में प्रदर्शित हुई थी। मॉरीसन बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी। 





अब यह दोनों फिल्मे ओटीटी प्लेटफार्म पर भी टकराने जा रही है। इन दोनों फिल्मों का टकराव भिन्न प्लेटफार्म के माध्यम से होगा।  मॉरीसन, जहाँ नेटफ्लिक्स इंडिया पर २२ अगस्त २०२५ से बहेगी, वही थलैवन थलेवी प्राइम वीडियो से स्ट्रीम होगी। समान  तथ्य यह हैं कि यह दोनों ही फ़िल्में तमिल के अतिरिक्त तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम के साथ साथ हिंदी में भी प्रदर्शित होंगी। 





तो दर्शकों के पास, २५ जुलाई को बढ़िया अवसर है दक्षिण के फिल्म उद्योग के दो प्रतिभाशाली अभिनेताओं फहद फ़ाज़िल और विजय सेतुपति के बीच अनोखे टकराव का घर बैठे आनंद लेने का। क्या तैयार है आप !

Tuesday, 12 August 2025

@NetflixIndia पर #SaareJahanSeAchchha #Zee5 पर #Tehran और @PrimeVideo पर #Andhera

एक ओर, स्वतंत्रता दिवस सप्ताह की पूर्व संध्या पर, जहाँ देश के छविगृहों में, अखिल भारतीय फिल्म कुली से, बॉलीवुड की तमिल और तेलुगु में भी प्रदर्शित होने जा रही फिल्म वॉर २ का बॉक्स ऑफिस पर टकराव होगा।  वही दूसरी ओर घर बैठे दर्शकों के लिए विभिन्न ओटीटी प्लेटफार्म पर कुछ विशेष फिल्मे और सीरीज स्ट्रीम होने लगेंगी। आइये बात करते है, ऎसी ही तीन फिल्मों और वेब  सीरीज की। 







ज़ी ५ पर जानकी बनाम स्टेट ऑफ़ केरल - प्रवीण नारायणन द्वारा निर्देशित कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म जानकी बनाम स्टेट ऑफ़ केरल का प्रसारण ज़ी ५ पर १५ अगस्त २०१५ से होने लगेगा। सुरेश गोपी की परदे पर वापसी वाली यह फिल्म महिलाओं की रक्षा के कानूनों के निरंतर उपेक्षा की समस्या को जस्टिस वर्मा की रिपोर्ट का हवाला देती है।  इस फिल्म में अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करने वाली जानकी की भूमिका अनुपमा परमेश्वरन ने की है। यह मलयालम फिल्म हिंदी, तेलुगु, तमिल और कन्नड़ भाषाओँ में भी देखी जा सकेगी। 






नेटफ्लिक्स इंडिया पर सारे जहाँ से अच्छा- स्वतंत्रता दिवस के पूर्व किसी देश भक्ति की सीरीज को स्ट्रीम किया जाना स्वभाविक है। सारे जहाँ से अच्छा ऎसी ही देशभक्तिपूर्ण वेब श्रृंखला है। इस सीरीज में प्रतीक गाँधी भारतीय जासूस की भूमिका की है। रॉ एजेंट विष्णु शंकर, पाकिस्तान के अंदर घुस कर आतंकवादी गतिविधियों की समाप्त करता है।  इस सीरीज में सनी हिंदुजा आईएसआई एजेंट मुर्तज़ा मलिक की भूमिका कर रहे है।अन्य भूमिकाओं में रजत कपूर, कृतिका कामरा, अनूप सोनी और तिलोत्तमा सोम है। यह सीरीज कल १३ अगस्त से नेटफ्लिक्स इंडिया पर स्ट्रीम होने लगेगी। 






प्राइम वीडियो पर अँधेरा - जहाँ एक ओर दूसरे ओटीटी प्लेटफॉर्मों पर देशभक्ति या कोर्ट रूम ड्रामा होगा, वही प्राइम वीडियो पर भय का अँधेरा होगा।  जी हाँ, प्राइम वीडियो पर, १४ अगस्त २०२५ से गौरव देसाई द्वारा रचित और राघव डार द्वारा निर्देशित अन्धेरा स्ट्रीम होगी। इस फिल्म की पृष्ठभूमि मुंबई की है। फिल्म में यह देखना रुचिकर होगा कि एक निडर पुलिस वाला आत्मा से ग्रस्त मेडिकल छात्र की कैसी रक्षा करता है! इस फिल्म में मराठी फिल्म अभिनेत्री प्रिया बापट मुख्य भूमिका में है। अन्य भूमिकाओं में सुरवीन चावला, प्राजक्ता कोली, करणवीर मल्होत्रा, वत्सल सेठ, प्रवीण डबास और प्रणय पचौरी है।








ज़ी ५ पर तेहरान- इस स्वतंत्रता दिवस पर बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम देशभक्तिपूर्ण थ्रिलर तेहरान में देश की सीमाओं से परे मिशन पर जाते है। इस मिशन में अब्राहम का व्यक्तिगत भी है। ट्रेलर से ऐसा प्रतीत होता है कि यह फिल्म १९७० के इजराइली संकट के दौरान तेहरान में गए अमेरिकी राष्ट्रपति को मार डालने के घटनाक्रम से प्रेरित है, जिसमे  आतंकी इरादों को जॉन अब्राहम का चरित्र निष्फल कर देता है।  तेहरान में, जॉन अब्राहम का साथ नीरू बाजवा, मधुरिमा तुली और मिस वर्ल्ड मानुषी  छिल्लर अपनी पूरी शक्ति से दे रही है। यह फिल्म १४ अगस्त से ज़ी ५ पर स्ट्रीम होने लगेगी। फिल्म के निर्देशक अरुण गोपालन है। 

Wednesday, 6 August 2025

@PrimeVideo की सीरीज #Lukkha के नायक संगीतकार #King



अमेज़न प्राइम वीडियो ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि रैपर और संगीतकार किंग उनकी आगामी ओरिजिनल सीरीज़, "लुक्खा" से अभिनय की दुनिया में कदम रखेंगे। प्राइम वीडियो इंडिया के निर्देशक और ओरिजिनल्स प्रमुख निखिल मधोक ने यह खबर साझा की, जिससे किंग की रचनात्मक यात्रा में एक रोमांचक नया अध्याय जुड़ गया है।





अपने विशिष्ट संगीत और विशाल प्रशंसक आधार के लिए जाने जाने वाले किंग अब अपनी विशिष्ट ऊर्जा को लुक्खा के साथ स्क्रीन पर लेकर आ रहे हैं - जो संगीत और एक्शन से भरपूर एक युवा पीढ़ी की श्रृंखला है।






मधोक ने बताया, "यह एक बेहद रोमांचक शो है। इसमें रैपर किंग भी हैं, जो अपने अभिनय करियर की शुरुआत कर रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा, "यह शो दो नए लेखकों द्वारा हमारे सामने लाया गया है। वे न केवल निर्माता हैं, बल्कि लेखक भी हैं।"





युवा, नए कलाकारों और बहु-शैली प्रारूप के साथ, लुक्खा अनगढ़ कहानी को ऊर्जावान दृश्यों और ध्वनि के साथ मिश्रित करता है। चाहे आप किंग के प्रशंसक हों या सिर्फ़ बोल्ड, नई कहानी कहने में रुचि रखते हों - यह देखने लायक है।

Saturday, 19 July 2025

#Dhanush के लिए @PrimeVideo बना #Kuberaa !



धनुष, नागार्जुन, रश्मिका मंदना, जिम सर्ब और दलीप ताहिल की सशक्त  वाली क्राइम ड्रामा फिल्म कुबेर ओटीटी प्लेटफार्म प्राइम वीडियो पर १८ जुलाई शुक्रवार से स्ट्रीम हो रही है। यह फिल्म २० जून २०२५ को छविगृहों में प्रदर्शित हुई थी।





बजट की दृष्टि से १२० से १५० करोड़ के बजट से बनी बताई जा रहे, कुबेर बॉक्स ऑफिस पर निर्माताओं के लिए कुबेर का खजाना जुटाने वाली फिल्म नहीं बन पाई। इसने बॉक्स ऑफिस पर मात्र १३२ करोड़ का ग्रॉस ही किया। इस प्रकार से, कुबेर निर्माता श्री वेंकटेश्वर सिनेमाज और अमिगोस क्रिएशन्स की फिल्म कुबेर बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप फिल्म के खाने में दर्ज हो गई।






प्राइम वीडियो पर, कुबेर ३ घंटा दो मिनट की अवधि में स्ट्रीम हो रही यह फिल्म  प्रारम्भ से ही दर्शकों में उत्सुकता पैदा कर देती है । समुद्र में तेल खोजने वाली सरकारी कंपनी को बढ़िया तेल का बड़ा भण्डार मिलने की सूचना मिलती है। किन्तु, भ्रष्ट  मंत्री एक पूंजीपति से मिल कर इस खबर को असत्य घोषित कर देता है।  वह पूंजीपति से मिल कर प्लेटफार्म पर विस्फोट कर, तेल खोजने वाले सभी तकनीशियनों को मार देता है। उसके बाद, यह घोषित कर कि उस कुएं से करोडो रुपये  खर्च करने के बाद भी तेल नहीं मिला।  इसके बाद, उस कुएं को पूंजीपति को बेच दिया जाता है। 






इस घटनाक्रम को देखते हुए दर्शक स्तब्ध रह जाता है।  उसकी सांस रुकी रहती है कि पूंजीपति और राजनेता गठजोड़ देश को कितना नुकसान पहुंचा रहा है।  अब फिल्म घूमती है, पूंजीपति द्वारा नेताओं को पैसे ट्रांसफर करने की और। किस प्रकार से मासूम भिखारियों का प्रयोग कर, फर्जी कंपनियां खोली जाती हैं।  भिखारियों के फर्जी खाते खोल कर हजारों  ट्रांसफर किये जाते है। यह तमाम घटनाएं अत्यधिक चतुराई से बनी गई है। दर्शक इन्हे देखते रहनी को विवश हो जाता है।






किन्तु, उत्तरार्ध आते आते फिल्म बिखरने लगती है।  फण्ड ट्रांसफर के लिए चुने गए चार भिखारियों में एक धनुष भी है। फण्ड ट्रांसफर का फर्जीवाड़ा करने वाले सजायाफ्ता सीबीआई अधिकारी नागार्जुन बने है। इस फर्जीवाड़े में पेंच तब पैदा होता है, जब पूंजीपति उन भिखारियों को एक एक कर मारना प्रारम्भ कर देता है। यही से धनुष और नागार्जुन इस फर्जीवाड़े के विरुद्ध हो जाते है।





फिल्म के कथानक के इस भाग को लिखने में शेखर कामुला असफल रहे है। उनका , निर्देशक असहाय हो जाता है।  पटकथा बिखर जाती है। जब फिल्म का अंत होता है, तब तक  प्रभाव खो चुकी होती है। फिल्म का फुसफुसे और पिटे घटनाक्रम के साथ अंत हो  जाता  है।  दर्शक निराश हो उठता है।





तकनीक की दृष्टि से फिल्म सशक्त है।  फिल्म का छायांकन बढ़िया  हुआ है। कूड़े के बड़े ढेर पर फिल्माए गए दृश्य संकेत देते है कि किसी कुबेरपति को भी कूड़े के ढेर में मरना नसीब हो सकता है।  फिल्म में देवी श्री प्रसाद का संगीत फिल्म की जान है।  कार्तिक श्रीनिवास को फिल्म के संपादन में ढील नहीं छोड़नी चाहिए थी।  फिल्म  की लम्बाई थोड़ी कम की जानी चाहिए थी।







अभिनय की दृष्टि से फिल्म प्रशंसनीय है। धनुष अपना चरित्र बड़े महीन तरीके से करते है। वह एक भिखारी के मनोभाव को उकेरने में सफल होते है।  नागार्जुन ने गलत तरीके से फंसा कर सजा  दिलवाये गए पूर्व सीबीआई अधिकारी की भूमिका को स्वाभाविक तरीके से किया है।  जिम सर्ब अपने खल चरित्र को पूरी निर्ममता से निभा  जाते है। दलीप ताहिल इसमें उनके साथ है।  फिल्म में अभिनेत्री रश्मिका मंदना प्रभावित कर सकती थी, किन्तु, उनकी समीरा को आधा अधूरा लिखा गया है।  किन्तु, वह  इस भूमिका को भी अच्छी तरह से कर ले जाती है।





अपने  कथानक से कौतूहल पैदा करने वाली फिल्म कुबेर लेखन की कमजोरी के फिल्म के निर्माताओं के लिए कुबेर का खजाना नहीं जुटा पाती। किन्तु, ओटीटी प्लेटफार्म प्राइम वीडियो फिल्म को ४७ से ५० करोड़ में खरीद कर  कुबेर का खजाना  भरने का प्रयास करता है।  फिल्म को ओटीटी के दर्शक एक बार तो देख ही सकते हैं। 

Thursday, 17 July 2025

@PrimeVideo पर #KabirKhan की #Rangeen सीरीज !



ओटीटी प्लेटफार्म प्राइम वीडियो ने, विगत दिनों सोशल मीडिया से घोषणा की कि उनके प्लेटफार्म पर, निर्देशक कबीर खान की श्रृंखला रंगीन २५ जुलाई से स्ट्रीम होने लगेगी। रंगीन कबीर खान की दूसरी सीरीज होगी, जो इस प्लेटफार्म से स्ट्रीम होगी। 





लगभग साढ़े पांच साल पहले, कबीर खान की टेलीविज़न सीरीज द फॉरगॉटन आर्मी - आज़ादी के लिए, प्राइम वीडियो पर २४ जनवरी २०२० से स्ट्रीम होने लगी थी।  यह सीरीज, नेताजी सुभाषचंद्र बोस की इंडियन नेशनल आर्मी के साथ घटित सत्य घटनाओं पर आधारित थी।  इस अनोखी सीरीज को दर्शकों ने पसंद किया था। 




जहाँ, द फॉरगॉटन आर्मी ऐतिहासिक सत्य घटनाक्रम पर सीरीज थी, वही रंगीन इसके ठीक विपरीत है।  यह एक सामान्य व्यक्ति एवं परिवार के जीवन पर आधारित है। किन्तु, एक काल्पनिक लेखन है।  इस सीरीज में हास्य है तो आंसू भी है। सीरीज में चरित्रों का प्यार समर्पण धोखा और आत्मनिरीक्षण है।  ऐसे भावों वाली सीरीज में रंगीन क्या है, इसका अनुमान ही लगाया जा सकता है।  वास्तविकता तो २५ जुलाई २०२५ को पता लगेगी।




रंगीन में, प्रमुख भूमिकाओं में मुक्केबाज़ एक्टर विनीत कुमार सिंह, कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ की कनिका एक्टर राजश्री देशपांडे, जलियांवाला हत्याकांड पर राम माधवानी की सीरीज द वाकिंग ऑफ़ अ नेशन के कांतिलाल साहनी तारक रैना और फिल्म और टीवी दर्शकों की जानीपहचानी शीबा चड्ढा के नाम उल्लेखनीय है।




रंगीन का नायक एक सामान्य इंसान आदर्श है।  उसके जीवन में उस समय अप्रत्याशित मोड़ आ जाता है, जब उसे अपनी पत्नी नैना के विश्वासघात का पता चलता है।  अपनी पत्नी से अथाह प्रेम करने वाले आदर्श के लिए यह एक व्यक्तिगत संकट जैसा था।  इसके बाद, सीरीज में कई रंग आते है, कई चेहरे उघड़ते है। इन चेहरों में घटनाओं का उतारचढ़ाव देखने को मिलेगा। 




निर्माता कबीर खान और राजन कपूर के लिए इस सीरीज को अमरदीप गलसिन और आमिर रिज़वी द्वारा लिखा गया है। सीरीज को दो निर्देशकों कोपल नैथानी और प्रांजल दुआ द्वारा निर्देशित किया गया है। कोपल ने टीवी सीरीज बिग गर्ल्स डोंट क्राई और हश हश का निर्देशन किया था। वह पहले बारे कोई वेब सीरीज निर्देशित कर रही है। उनके सह निर्देशक प्रांजल ने व्हाट द फोल्क्स, लिटिल थिंग्स का निर्देशन किया है।  




कबीर खान और प्राइम वीडियो की यह सीरीज अंतर्राष्ट्रीय दर्शकों के लिए भी है। इस सीरीज को विश्व के २४० देशो और क्षेत्रों में दर्शक देख सकेंगे।  निस्संदेह भाषा भी उनकी होगी। 

Monday, 28 April 2025

#PrimeVideo पर सीरीज #GramChikitsalay

 


पंचायत की सफलता के बाद, निर्माता द वायरल फीवर (TVF) ग्रामीण भारत की बहुरंगी दुनिया के बाद एक कसबे पर केन्द्रित कॉमेडी-ड्रामा ग्राम चिकित्सालय ले कर आ रहा है. यह चिकित्सालय जीवन के वास्तविक आकर्षण को दर्शाएगा, जो एक शहर के डॉक्टर की विचित्र यात्रा पर केंद्रित है।



 

Amazon Prime Video ने Instagram पर इस नए शो का एक पोस्टर साझा करते हुए लिखा, "भटकंडी जाने के लिए तैयार हो जाइए #GramChikitsalayOnPrime, नई सीरीज़, 9 मई, 2025 से ।"





इस प्रकार से हिंदी सीरीज़ ग्राम चिकित्सालय एक शहर के डॉक्टर के अनुभवों को दर्शाने वाली है कि वह किस प्रकार एक ग्रामीण सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र में काम करने के लिए खुद को ढालता है।




इस सीरीज़ में अमोल पाराशर, आकांक्षा रंजन कपूर, आनंदेश्वर द्विवेदी, आकाश मखीजा, गरिमा विक्रांत सिंह, विनय पाठक और अन्य कलाकारों का एक सशक्त दल ग्रामीण चिकित्सालय को साकार करता दिखाई देगा।

Thursday, 30 September 2021

#VickyKaushal की शीर्षक भूमिका वाली फिल्म #SardarUdhamOnPrime का ट्रेलर


 

Thursday, 26 August 2021

Prime Video पर ९ सितम्बर से Mumbai Diaries

Sunday, 30 May 2021

कोरोना काल में Amazon Prime Video पर बहुत डराएगा यह Host


रॉब सैवेज द्वारा निर्देशित फिल्म होस्ट को पूरी तरह से 2020 में लॉकडाउन के दौरान शूट किया गया था. इस फिल्म को पहले अमेरिका में रिलीज़ किया गया. इसे रॉटेन टोमाटोज़ पर १०० प्रतिशत की समीक्षा मिली. भारत में, यह फिल्म कुछ दिन पहले ही अमेज़न प्राइम वीडियो पर पहले अंग्रेजी में रिलीज़ हुई है. अब यह फिल्म शुक्रवार २७ मई से तेलुगु और हिंदी में रिलीज़ हुई है.



कोरोना काल में फिल्म होस्ट परफेक्ट होस्ट जैसी लगती है. इस फिल्म में रहस्य है, भय है और भूत होने का एहसास भी है. फिल्म की खासियत है इसका फॉर्मेट. इस फिल्म में कैमरा खुद कहीं नहीं चलता. विडियो चैटिंग के लिए एकत्र दोस्तों का लैपटॉप, आई फ़ोन ही चलता फिरता डराता है. यह तकनीक फिल्म को काफी अलग और दर्शकों में डरावना प्रभाव पैदा करने वाली है.



छः मित्र, समय बिताने के लिए विडियो चैटिंग के माध्यम से एकत्र होते है. वह इसमे शामिल कर लेते हैं एक ऎसी महिला को जो आत्मा बुला सकती है. नए अनुभव के लिए सभी दोस्त इसे मान लेते हैं. जैसे जैसे कहानी आगे बढाती जाती है, भय का माहौल बनाता चला जाता है. ख़ास बात यह है कि एक्टरों के चेहरों पर भय से ही दर्शक भय महसूस करता है. यही कारण है कि एक समीक्षक को लिखने पर मज़बूर होना पडा कि इसे देखने के बाद शायद आप हफ़्तों तक न सोयें.

Wednesday, 12 May 2021

Amazon Prime Video पर कॉमेडी 'यस गॉड यस' और अमेरिकन हॉरर स्टोरी 'स्पाइरल'



पिक्चरवर्क्स ने हिट शो 'अनरियलफेम, कलाकार जेफरी बॉवेर-चैपमैन और अरी कोहेन, जेनिफर लापोर्टे, टाय वुड, चंद्रा वेस्ट, लोहचलिन मुनरो द्वारा अभिनीत हॉरर/थ्रिलर फिल्म के अधिकारों का अधिग्रहण किया है। और यस गॉड यस, एक कॉमेडी फिल्म जिसमे स्ट्रेंजर थिंग्स सीरीज की प्रसिद्धि कलाकार नतालिया डायर और टिमोथी सिमंस, अलीशा बोए, फ्रांसेस्का रीले और वोल्फगैंग नोवोग्रैज अभिनीत भारत में सीधा डिजिटल रिलीज की गयी।

 

कर्टिस डेविड हार्डर द्वारा निर्देशित स्पाइरल, एक ही-सेक्स कपल के बारे में है जो एक छोटे शहर में जाते हैं ताकि वे जीवन की बेहतर क्वालिटी का आनंद ले सकें और अपनी 16 वर्षीय बेटी को सर्वश्रेष्ठ सामाजिक मूल्यों के साथ बढ़ा कर सकें, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं नज़र आता है उनके खूबसूरत अड़ोस-पड़ोस में। यस गॉड यस, करेन मेन द्वारा निर्देशित, सोलह वर्षीय एलिस २००० के दशक में बढ़ रही है जो हमेशा एक अच्छी कैथोलिक रही है। लेकिन जब एओएल पे मासूम चैट मनोहर बात चित में बदलने के बाद, उसे हस्तमैथुन का पता चलता है और अपराध बोध से घबरा जाती है। छुटकारे की तलाश में, वह एक रहस्यमय धार्मिक वापसी और अपने इच्छा को दबाने के लिए कोशिश करती है, लेकिन यह आसान नहीं है, खासकर जब एक प्यारा उच्च श्रेणी युवक उसके साथ छेड़खानी करना शुरू कर देता है।



अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर हॉरर फिल्म होस्ट के अपने हालिया डिजिटल रिलीज़ के कुछ समय बाद, पिक्चरवर्क्स ने एक बार फिर से भारत में स्ट्रीम करने के लिए इन दो नई हॉलीवुड फिल्मों का अधिग्रहण किया है।

 

पिक्चरवर्क्स के प्रवक्ता ने कहा, “सर्पिल और यस गॉड यस दोनों दो अलग-अलग शैलियों से संबंधित अद्भुत फिल्में हैं और अब अमेज़ॅन प्राइम वीडियो के साथ अपने घरों के आराम से भारतीय दर्शकों को देखने के लिए उपलब्ध हैं। जहाँ सर्पिल आपके रौंगटे खड़ी कर देगी वहीँ यस गॉड यस आपको हस्सा कर लॉट-पॉट कर देगी एक नए तरीके से।" दोनों फिल्मों को रॉटेन टोमाटोज़ पर समीक्षाओं ने शानदार रीव्यूज दिए है।

Sunday, 1 December 2019

डिजिटल तांडव में सितारों की भीड़



सलमान खान की सुल्तान, टाइगर जिंदा है और भारत जैसी हिट फिल्म के निर्देशक अली अब्बास ज़फर की बतौर निर्माता फिल्म खाली पीली की शूटिंग तेज़ी से चल रही है । इस फिल्म के नायक-नायिका ईशान खट्टर और अनन्या पाण्डेय हैं । अब अली का डिजिटल डेब्यू भी होने जा रहा है । वह अमेज़न प्राइम विडियो के लिए सीरीज तांडव का निर्माण कर रहे हैं । इस पोलिटिकल थ्रिलर सीरीज को गौरव सोलंकी ने लिखा है । गौरव ने हाल ही में रिलीज़ आर्टिकल १५ की कहानी भी लिखी थी । इस फिल्म में सैफ अली खान एक ऐसे राजनेता की भूमिका कर रहे हैं, जो देश का प्रधान मंत्री बनना चाहता है । नेताओं की खींचतान और राजनीतिक उठापटक को दर्शानी वाली इस सीरीज में सितारों की भीड़ जमा की गई है । सीरीज मे पूरब कोहली और कृति कामरा की महत्वपूर्ण भूमिका है । चूंकि इस सीरीज की कहानी १० से १२ प्रमुख चरित्रों के इर्दगिर्द है, इसलिए कम से कम आठ या दस और एक्टर साइन किये जा सकते हैं । सूचना के मुताबिक सोनाली नागरानी, परेश पाहुजा, सुनील ग्रोवर, सारा जेन डियास और शोभित जोहरी को साइन भी कर लिया गया है । यह सभी एक्टर, अली की फिल्मों में कभी न कभी काम कर चुके हैं । वैसे अभी इस कास्ट का अधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, सिवाय सैफ अली खान, पूरब कोहली और कृतिका कामरा के नामों के ।