Showing posts with label Kabir Khan. Show all posts
Showing posts with label Kabir Khan. Show all posts

Friday, 31 January 2020

The Forgotten Army सबसे महँगी सीरीज


अमेज़न प्राइम वीडियो को, भारतीय दर्शकों के बीच ३ साल पूरे हो चुके हैं। अमेज़न ने इस ख़ास अवसर को अपने सीईओ जेफ़ बेज़ोस की मौजूदगी में मनाया।  जेफ ने इस अवसर पर भारत में  इन्वेस्टमेंट के कई ऐलान किये। लेकिन, डिजिटल माध्यम के दर्शकों के लिए ख़ास रहे इस प्लेटफार्म से आने वाले दिनों में स्ट्रीम होने वाले कार्यक्रम।

नेताजी की फॉरगॉटन आर्मी
इस साल और आने वाले दिनों में स्ट्रीम होने वाले कार्यक्रमों में ख़ास है द फॉरगॉटन आर्मी- आजादी के लिए । इस सीरीज का निर्माण, सलमान खान की मशहूर हिट फिल्मों टाइगर जिंदा है और बजरंगी भाईजान के निर्देशक कबीर खान कर रहे हैं । इस सीरीज में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की आज़ाद हिन्द फौज के अनजाने सेनानियों की कहानी है । इस सीरीज की कहानी लिखने में कबीर खान को २० साल की कड़ी मेहनत करनी पड़ी। सबसे महँगी वेब सीरीज की शूटिंग थाईलैंड, मलेशिया, सिंगापूर और मुंबई में हुई है ।

१३ अन्य टाइटल
आजादी की ओर की प्रीव्यू के समय, दूसरे टाइटल्स का भी ऐलान किया गया । अमेज़न प्राइम विडियो द्वारा कुल १४ कार्यक्रम स्ट्रीम किये जाने हैं । आजादी की ओर के अलावा स्ट्रीम होने वाले दूसरे कार्यक्रमों में द लास्ट ऑवर, बंदिश बैंडिटस, दिल्ली, पाताल लोक, गोरमिंट, मुंबई डायरीज-२६/११  के अलावा नई स्क्रिप्ट्स के साथ संस ऑफ़ सॉइल- जयपुर पिंक पैंथर और कॉमिक्सतान तमिल होंगे। मिर्ज़ापुर, फॉर मोर शॉट्स प्लीज, इनसाइड एज, ब्रेथ और द फॅमिली मैन के दूसरे सीजन भी शुरू होंगे ।

बॉलीवुड के बड़े नाम
इस लिस्ट से इतना तो साफ़ हैं कि अमेज़न प्राइम के दर्शकों को भिन्न प्रकार के मनोरंजक कार्यक्रम देखने को मिलेंगे । इन कार्यक्रमों के लिए बॉलीवुड के कई नामचीन निर्माता-निर्देशक कमर कसे हुए हैं । कबीर खान के अलावा टाइगर जिंदा है के अली अब्बास ज़फर, निखिल अडवाणी,राज एंड डीके, फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी जैसे नाम इन टाइटलों के साथ जुड़े नज़र आयेंगे । रीमा कागटी, रंगीता और इशिता नंदी, मयंक शर्मा, अमृतपाल सिंह बिंद्रा, अमित कुमार और हिमांशु शर्मा जैसे नाम भी स्ट्रीम होने वाली कहानियों के साथ जुड़े होंगे ।

Monday, 11 November 2019

Kapil Dev का पसंदीदा नटराज शॉट लगाते Ranveer Singh


बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने, थोड़ी देर पहले, अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपना एक फोटो जारी किया। इस फोटो पर कैप्शन था- नटराज शॉट।  नटराज शॉट, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव का प्रिय सिग्नेचर शॉट था।  रणवीर सिंह ने इस चित्र  को लगा कर यह भी लिखा है- रणवीर एज़ कपिल।

दरअसलकपिल का प्रिय नटराज शॉट लगाते हुए रणवीर सिंह का यह चित्र उनकी फिल्म '८३ से लिया गया है। फिल्म '८३, कपिल देव के नेतृत्व में, भारतीय टीम के एक दिनी विश्व क्रिकेट कप जीतने की घटना पर फिल्म है।  भारतीय टीम ने, १९८३ में वेस्ट इंडीज की टीम को हरा कर पहला विश्व कप जीता था।  इसी घटना पर, निर्देशक कबीर खान फिल्म '८३ का निर्माण कर रहे हैं।  इसी फिल्म में, रणवीर सिंह ने कपिल देव की भूमिका की है।

भारतीय क्रिकेट के गौरवपूर्ण क्षणों को दिखाने वाली फिल्म '८३, कपिल देव के सक्षम नेतृत्व का भी चित्रण करती है।  कैसे कपिल देव ने ज़िम्बाबवे के खिलाफ आसन्न हार को, जीत में बदल लिया।  किसी प्रकार से कपिल देव ने अपनी टीम की सीमित और धीमी गेंदबाज़ी का बढ़िया उपयोग किए।  इन सभी का चित्रण फिल्म '८३ में किया गया है।

'८३ में, रणवीर सिंह के कपिल देव के अलावा, कपिल  की पत्नी रोमा की भूमिका दीपिका पादुकोण कर रही हैं।  बताते हैं कि इस छोटी सी भूमिका के लिए दीपिका को मोटी रकम मिली है।

इन दो भूमिकाओं के अलावा मदन लाल (हार्डी संधू), सुनील गावस्कर (ताहिर राज भसीन)मोहिंदर अमरनाथ (साकिब सलीम), बलविंदर संधू (एमी विर्क), कृष्णमाचारी श्रीकांत (जीवा), सय्यद किरमानी (साहिल खट्टर), संदीप पाटिल (चिराग पाटिल), दिलीप वेंगसरकर (आदिनाथ कोठारे), रवि शास्त्री (धैर्य करवा), कीर्ति आज़ाद (दिनकर शर्मा), यशपाल शर्मा (जतिन सरना), रॉजर बिन्नी (निशांत दाहिया), सुनील वालसन (आर बद्री) और फारूख इंजीनियर (बोमन ईरानी) की भूमिकाओं में बॉलीवुड, पंजाबी और दक्षिण की इंडस्ट्री के सितारे नज़र आएंगे।











Thursday, 13 June 2019

Ranveer Singh की बीवी बनने के लिए Deepika Padukone ने लिए १४ करोड़ !


पिछले साल, नवंबर में रणवीर सिंह के साथ शादी और हनीमून मनाने के बाद वापस लौटी दीपिका पादुकोण ने कोई नई फिल्म साइन नहीं की थी। उस समय, रणवीर सिंह, भारतीय क्रिकेट टीम के पहला विश्व क्रिकेट कप जीतने की कहानी पर, कबीर खान की फिल्म '८३ की तैयारियों में जुट गए थे।

उसी समय, यह खबर आई थी कि '८३ के निर्माताओं ने, दीपिका पादुकोण के सामने कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया की भूमिका करने का प्रस्ताव रखा था।  लेकिन, रणवीर सिंह की रियल बीवी दीपिका पादुकोण ने, रणवीर की रील लाइफ बीवी बनने से इंकार कर दिया था। '८३ भारतीय क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप जीतने, ख़ास तौर पर कपिल देव की इस जीत में भूमिका को लेकर थी। इस फिल्म में, कपिल देव की पत्नी रोमी की भूमिका बहुत छोटी थी। इसलिए, कहा गया कि दीपिका पादुकोण ने, फिल्म के सेंटर में न होने के कारण रोमी की भूमिका को इंकार कर दिया था।

कुछ समय पहले, जब भारतीय क्रिकेट टीम, लंदन में विश्व कप क्रिकेट खेल रही है, दीपिका पादुकोण के, रणवीर सिंह की रील वाइफ भी बनने की खबरें आ गई।  दीपिका पादुकोण ने अपनी भूमिका का काफी हिस्सा शूट भी कर लिया है।  आम तौर पर  केंद्रीय  भूमिका वाली फिल्मों में काम करने वाली दीपिका पादुकोण ने, '८३ की छोटी भूमिका करना क्यों स्वीकार किया ?

इसमें कोई शक नहीं कि दीपिका पादुकोण ने फिल्म '८३ रील लाइफ कपिल देव यानि रणवीर सिंह के लिए मंज़ूर नहीं की होगी।  दोनों शादी-शुदा है।  घर में रोज ही मिलते होंगे।  फिल्म के सेट्स पर कुछ घंटे नहीं भी मिलें तो क्या फर्क पड़ता है।  इसके अलावा, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह, कई विज्ञापन फिल्मे एक साथ कर रहे हैं। एक पूरी तीन घंटे की फिल्म की कुछ मिनट की भूमिका, केवल रणवीर सिंह के लिए करने का क्या मतलब ?


सूत्र बताते हैं कि  दीपिका पादुकोण को '८३ की कुछ मिनट की रोमी भाटिया की भूमिका के लिए १४ करोड़ का भारी चेक दिया गया है।  कुछ मिनट की भूमिका के लिए १४ करोड़ का चेक और साथ भी रणवीर सिंह का साथ, किसी भी दीपिका को ललचाएगा नहीं तो और क्या ?

Saturday, 27 April 2019

निशांत दहिया बने कबीर खान की '८३ में रोजर बिन्नी


पिछली बार, फिल्म केदारनाथ में नज़र आये अभिनेता निशांत दहिया (Nishant Dahiya), निर्देशक कबीर खान (Kabir Khan) की, भारतीय क्रिकेट टीम के १९८३ का एक दिवसीय विश्व कप जीतने की कहानी पर फिल्म '८३ में ऑलराउंडर रोजर बिन्नी (Roger Binny) की भूमिका निभाएंगे। 
  
फिल्म के आधिकारिक हैंडल ने ट्विटर पर यह खबर साझा की। अभिनेता की एक तस्वीर के साथ ट्वीट कर लिखा गया, "Roger that! # निशांत दहिया #RogerBinny खेलेंगे, जो '83 विश्व कप 'के प्रमुख विकेटटेकर । # CastOf83 # Relive83 @RanveerOfficial @kabirkhankk @RelianceEnt #MadhuMantena @vishinduri। "

रोजर बिन्नी एक आल राउंडर रहे है उन्होंने बल्लेबाजी के साथ ही गेंदबाजी में अपने जौहर दिखाए है, रोजर ने अपनी गेंदबाजी से वर्ल्डकप के दौरान विरोधी टीमों के १८ विकेट चटकाते हुए शानदार प्रदर्शन किया था।


अपने पांच दिवसीय साप्ताहिक अभ्यास सत्र को तीन दिनों में समाप्त करने वालेनिशांत दहिया (Nishant Dahiya) कहते है कि हमलोग अपने अपने पात्रों की बारीकियों को समझने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। धर्मशाला में हाल ही में संपन्न बॉन्डिंग सत्र ने उन्हें अभिनेताओं के मिश्रित समूह से एक मजबूत टीम के रूप में उभरने में सक्षम बनाया गया है। हम कपिल देव (Kapil Dev), मोहिंदर अमरनाथ (Mohinder Amarnath), यशपाल शर्मा (Yashpal Sharma), मदन लाल (Madanlal) जैसे वरिष्ठों से मिले है और उनसे महत्वपूर्ण टिप्स भी मिल रही है।

बलविंदर संधू (Balwinder Sandhu) ने निशांत के बारे में कहा "वह १५ दिनों दिनों में बोलिंग सीख गए।  मुझे उन पर गर्व है।" 

अपने चयन के बारे में निशांत दहिया (Nishant Dahiya) बताते हैं, "मैंने पहली गेंद फेंकी और बल्लू सर ने कहा, 'शानदार, आप बोर्ड पर हैं।"

देश की सबसे बड़ी खेल फिल्म के रूप में चिन्हित फ़िल्म '८३ को १० अप्रैल २०२० को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ किया जाएगा। यह रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और निर्देशक कबीरखान (Kabir Khan) की पहली त्रिभाषी फिल्म है।    


म्यूजिक विडियो दीवाना तेरा- Shaskvir- क्लिक करें 

Monday, 8 April 2019

फ़िल्म '83 को बलविंदर सिंह संधू और मोहिंदर अमरनाथ का साथ


रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और उनकी टीम इन दिनों धर्मशाला में अपनी आगामी फिल्म 83 की तैयारी कर रहे हैं। रणवीर सिंह और पूरी टीम को स्वयं किंवदंतियों की निगरानी में प्रशिक्षित किया जा रहा है । भारत के लिए पहला विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य बलविंदर सिंह संधू और मोहिंदर अमरनाथ अपना विशेष मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं।

अभिनेता रणवीर सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर एक ग्रुप तस्वीर साझा की है जिसमें निर्देशक कबीर खान  (Kabir Khan) के साथ सम्पूर्ण टीम बलविंदर सिंह संधू और मोहिंदर अमरनाथ के साथ पोज़ करते हुए नज़र आ रहे है। यह शानदार ग्रुप फ़ोटो शेयर करते हुए रणवीर सिंह ने लिखा,"JIMMY!!! 🏏👑 It’s the one & only, Champion of Champions #MohinderAmarnath!!! @saqibsaleem @83thefilm @kabirkhankk #journeybegins."

कुछ दिन पहले, रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने कपिल देव के साथ एक तस्वीर साझा की थी जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था। किंवदंती खुद रणवीर और उनकी टीम को 1983 के क्रिकेट विश्व कप की जीत रीक्रिएट करने के लिए ट्रेनिंग दे रहे है।

हाल ही में, सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म '83 में धमाकेदार स्टार कास्ट की मौजूदगी ने फिल्म के प्रति जिज्ञासा दो गुना बढ़ा दी है। शहर में प्रशिक्षण के बाद, फिल्म के कलाकार और चालक दल शूटिंग के लिए लंदन रवाना होंगे।


1983 के विश्व कप की ऐतिहासिक जीत का पता लगाने के लिए, कबीर खान की आगामी निर्देशन में रणवीर सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव की भूमिका में नज़र आएंगे। फिल्म '83 रणवीर सिंह की हिंदी, तमिल और तेलुगु में बनने वाली पहली त्रिभाषी फिल्म होगी।

इससे पहले, निर्माताओं ने 83 में विश्व कप उठाने वाली पूरी पूर्व टीम के साथ फिल्म की घोषणा करने के लिए एक कार्यक्रम की मेजबानी की थी।

कबीर खान द्वारा निर्देशित, स्पोर्ट्स फिल्म में भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण जीत में से एक दर्शकों के सामने पेश की जाएगी। फिल्म को वास्तविक स्थानों पर फिल्माया जाएगा और अगले साल की शुरुआत में फ़िल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी।

कप्तान कपिल देव के नेतृत्व में, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व कप की पहली जीत दिलाई थी, 1983 के विश्व कप ने क्रिकेट प्रेमियों के दिमाग में एक गहरी छाप छोड़ दी थी।


देश की सबसे बड़ी खेल फिल्म के रूप में चिन्हित फ़िल्म '83 को १०  अप्रैल २०२० में हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ किया जाएगा। यह रणवीर सिंह और निर्देशक कबीर खान की पहली त्रिभाषी फिल्म होगी ।  


म्यूजिक विडियो इश्क बेपनाह -निरब हजारिका - क्लिक करें 

Tuesday, 30 January 2018

अब कबीर खान की चौथी फिल्म नहीं करेंगे सलमान खान

कुछ दिनों पहले, डायरेक्टर कबीर खान ने, अपनी एक फिल्म का प्रस्ताव, सलमान खान के सामने रखा। सलमान खान और कबीर खान की अभिनेता निर्देशक जोड़ी ने एक था टाइगर और बजरंगी भाईजान जैसी सुपर हिट फ़िल्में दी थी। लेकिन, सलमान खान ने कबीर खान की फिल्म में कोई रूचि नहीं ली। इससे भी पहले, जब एक था टाइगर का सीक्वल टाइगर जिंदा है शुरू किया जाने लगा, तब उसके डायरेक्टर के रूप में कबीर खान नहीं, सुल्तान के अब्बास अली ज़फर का नाम सामने आया था।  उस समय भी कबीर खान की फिल्मों के प्रशंसक दर्शक चौंके थे। लेकिन, यह समझा गया कि शायद अब्बास अली ज़फर का चुनाव, दंगल की बड़ी सफलता का परिणाम था।  लेकिन, उस समय किसी को यह इल्हाम नहीं था कि दोनों खानों-कबीर खान और सलमान खान के बीच ठन चुकी है। उनमे यह तनातनी फिल्म ट्यूबलाइट के निर्माण के दौरान पैदा हुई थी, जब शूटिंग लद्दाख में चल रही थी। सलमान खान और कबीर खान के बीच गंभीर क्रिएटिव डिफरेंस पैदा हो चुके थे। सलमान खान चाहते थे कि फिल्म का कोई सीन इस तरह से लिया जाए, कबीर खान इसके लिए बिलकुल तैयार नहीं होते थे। वह उस सीन को उसी तरह से करते, जैसा वह सोचते थे।इन दोनों के बीच गर्मागर्म झड़प का गवाह पूरी यूनिट बना करती थी। अब अगर, ट्यूबलाइट हिट हो गई होती तो यह गर्मागर्मी सतह पर उभर कर नहीं आती। लेकिन, ट्यूबलाइट बुरी तरह से फ्लॉप हुई। कबीर खान की चौथी फिल्म नकार चुके सलमान खान, अली अब्बास ज़फर के साथ चौथी फिल्म भारत पर काम शुरू करने जा रहे हैं। उधर, कबीर खान भी अपनी वेब सीरीज 'द फॉरगॉटन आर्मी के अलावा, बॉलीवुड के नए सुपर स्टार रणवीर सिंह के साथ, हिंदुस्तान के १९८३ में पहला एक दिवसीय विश्वकप क्रिकेट जीतने की घटना पर फिल्म बनाने के लिए आगे बढ़ चुके हैं।