कुछ दिनों पहले,
डायरेक्टर कबीर खान ने, अपनी एक फिल्म का प्रस्ताव, सलमान खान
के सामने रखा। सलमान खान और कबीर खान की अभिनेता निर्देशक जोड़ी ने एक था टाइगर और बजरंगी भाईजान जैसी सुपर हिट फ़िल्में दी थी। लेकिन, सलमान खान ने कबीर खान की फिल्म में कोई रूचि नहीं ली। इससे
भी पहले, जब एक था टाइगर का सीक्वल टाइगर जिंदा है शुरू किया जाने लगा, तब उसके
डायरेक्टर के रूप में कबीर खान नहीं, सुल्तान के अब्बास अली ज़फर का नाम सामने आया था। उस समय भी
कबीर खान की फिल्मों के प्रशंसक दर्शक चौंके थे। लेकिन, यह समझा गया कि शायद
अब्बास अली ज़फर का चुनाव, दंगल की बड़ी सफलता का परिणाम था। लेकिन, उस समय किसी को
यह इल्हाम नहीं था कि दोनों खानों-कबीर खान और सलमान खान के बीच ठन चुकी है। उनमे
यह तनातनी फिल्म ट्यूबलाइट के निर्माण के दौरान पैदा हुई थी, जब शूटिंग लद्दाख में
चल रही थी। सलमान खान और कबीर खान के बीच गंभीर क्रिएटिव डिफरेंस पैदा हो चुके थे। सलमान खान चाहते थे कि फिल्म का कोई सीन इस तरह से लिया जाए, कबीर खान इसके लिए
बिलकुल तैयार नहीं होते थे। वह उस सीन को उसी तरह से करते, जैसा वह सोचते थे।इन दोनों के बीच गर्मागर्म झड़प का गवाह पूरी यूनिट बना करती
थी। अब अगर, ट्यूबलाइट हिट हो गई होती तो यह गर्मागर्मी सतह पर उभर कर नहीं आती। लेकिन, ट्यूबलाइट बुरी तरह से फ्लॉप हुई। कबीर खान की चौथी फिल्म नकार चुके सलमान
खान, अली अब्बास ज़फर के साथ चौथी फिल्म भारत पर काम शुरू करने जा रहे हैं। उधर, कबीर खान भी अपनी वेब सीरीज 'द फॉरगॉटन आर्मी के अलावा, बॉलीवुड के नए सुपर स्टार रणवीर
सिंह के साथ, हिंदुस्तान के १९८३ में पहला एक दिवसीय विश्वकप क्रिकेट जीतने की
घटना पर फिल्म बनाने के लिए आगे बढ़ चुके हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 30 January 2018
अब कबीर खान की चौथी फिल्म नहीं करेंगे सलमान खान
Labels:
Ali Abbas Zafar,
Kabir Khan,
Ranveer Singh,
Salman Khan,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment