Wednesday, 17 January 2018

हॉलीवुड के सुपरहीरो से भयभीत बॉलीवुड की नारियां

 
बॉलीवुड के सुपर हीरो से टक्कर लेने को तैयार बॉलीवुड की नारियां हॉलीवुड के सुपर हीरो से भय क्यों खा रही हैं ? जनवरी में बहादुर नज़र आ रही बॉलीवुड की नायिकाएं मार्च आते ही थर थर क्यों काँप रही है ? आप काफी कुछ समझ गए होंगे। फिर भी हम पूरी कथा बांच देते हैं। बॉलीवुड के सुपर हीरो हैं अक्षय कुमार। उन्होंने खुद को ही यह खिताब फिल्म पैडमैन के लिए दिया है। इस फिल्म में वह महिलाओं को सस्ते सेनेटरी पैड मुहैया कराने वाले सुपर हीरो बने हैं। लेकिन, बॉलीवुड के इस सुपर हीरो को बड़ी चुनौती दे रही हैं रानी पद्मावती यानि दीपिका पादुकोण। हालाँकि, उनकी इस चेतावनी में उनका साथ शाहिद कपूर और रणवीर सिंह भी दे रहे हैं। अब बात करते हैं बॉलीवुड की नारी शक्तियों के भयभीत होने की। शशांक घोष निर्देशित फिल्म वीरे दी वेडिंग में बॉलीवुड की नारी शक्ति की प्रतीक चार अभिनेत्रियाँ करीना कपूर, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया मुख्य किरदार कर रही हैं। यह फिल्म १८ मई को रिलीज़ होने जा रही थी। जैसे ही इस फिल्म की निर्माता एकता कपूर को यह मालूम पड़ा कि फॉक्स स्टार स्टूडियोज अपनी सुपरहीरो फिल्म डेडपूल २ को १८ मई को रिलीज़ करने जा रहा है, उन्होंने फिल्म की तारीख़ तुरंत बदल कर १ जून कर दी। फिलहाल के लिए १ जून को वीरे दी वेडिंग सोलो रिलीज़ फिल्म है। हालाँकि, एकता कपूर ने रिलीज़ की तारीख़ १ जून करने का कारण अपने भतीजे लक्ष्य का जन्मदिन बताया। लेकिन, चतुर फिल्म निर्माता एकता कपूर के दिमाग में कहीं न कहीं, २०१६ में फितूर (कैटरीना कैफ, अदित्य रॉय कपूर) के सामने हॉलीवुड की सुपर हीरो फिल्म डेडपूल के बॉक्स ऑफिस पर २२.५२ करोड़ कमा कर फितूर को बड़ा झटका देने का कारनामा याद हो आया होगा। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर आये दिन दिलचस्प टकराव और भगदड़ देखने को मिल रही हैं। २७ अप्रैल को रजनीकांत और अक्षय कुमार की विज्ञान फंतासी फिल्म २.० के सामने कंगना रानौत की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी २ और निखिल अडवाणी की फिल्म बाज़ार रिलीज़ हो रही थी।  ऐसे समय में, मार्वल की सुपरहीरोज की भरमार वाली फिल्म अवेंजर्स : इनिफिनिटी वॉर के २७ अप्रैल को भारत में रिलीज़ किये जाने का ऐलान हो गया। इसके साथ ही हिंदी फिल्मों में भगदड़ मच गई। बागी २ के ३० मार्च को रिलीज़ किये जाने का ऐलान कर दिया गया। रजनीकांत की विज्ञानं फंतासी फिल्म २.० की रिलीज़ भी १४ अप्रैल कर दी गई। हालाँकि, रजनीकांत की फिल्म की तारीख़ का बदलना दक्षिण के फिल्म निर्माताओं के दबाव की वजह से हुआ।  ऐसे में, अब अवेंजर्स इनफिनिटी वॉर के सामने मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी की नारी ही बची नज़र आ रही थी। लेकिन, खुद फिल्म के निर्माता भी मणिकर्णिका को २७ अप्रैल को रिलीज़ करने का वादा करने की स्थिति में नहीं है। ऐसे में इस तारीख़ को निखिल अडवाणी की शेयर मार्किट के उतार चढाव पर फिल्म बाज़ार ही अवेंजर्स के सुपर हीरोज से लोहा लेती नज़र आती है। 


No comments: