२००३ में, जब इश्क़ विश्क रिलीज़ हुई थी, उस समय सीक्वल फिल्मों का चलन नहीं बना
था। इसलिए, उस समय शाहिद कपूर की बतौर रोमांटिक नायक पहली फिल्म इश्क़ विश्क का सीक्वल
नहीं बन सका। लेकिन, २०१४ में पहली बार, इश्क विश्क का सीक्वल इश्क विश्क २ बनाए
जाने की सुगबुगाहट शुरू हुई । केन घोष
अपनी फिल्म का सीक्वल बनाना चाहते थे । मगर उन्हें तलाश थी अच्छी कहानी की, जो आधुनिक सन्दर्भ में, इश्क विश्क से शुरू हुए युवा रोमांस को एक कदम आगे बढ़ा सके । यहाँ, बताते चलें कि इश्क विश्क के निर्माता टिप्स इंडस्ट्रीज के कुमार
तौरानी और रमेश तौरानी थे । इस फिल्म में
अमृता राव नायिका की भूमिका में थी । बतौर उनकी सह नायिका शेनाज ट्रेज़रीवाला का
डेब्यू हुआ था । हाँ तो, २०१६ में एक बार फिर इश्क विश्क २ बनाए
जाने की खबरें आने लगी । एक अखबार की माने
तो फिल्म का निर्देशन केन घोष नहीं, बल्कि फिल्म के सिनेमेटोग्राफर अमित रॉय करने वाले थे । इस फिल्म से, निर्माता रमेश तौरानी की बेटी रवीना तौरानी का फिल्म डेब्यू होना था । अभी फिल्म के नायक का चुनाव नहीं हो सका था.
लेकिन, इसके बाद से, इश्क विश्क २ की कोई खबर नहीं सुनाई पड़ी
। अफवाह यह थी कि फिल्म ओवर बजट हो गई थी
। रमेश तौरानी फिल्म से किसी बड़े स्टार का
नाम भी जोड़ना चाहते थे,
इसलिए फिल्म
का बजट नवोदित की फिल्म से ज्यादा हो ना लाजिमी था । वास्तविकता क्या थी, टिप्स इंडस्ट्री के बड़े लोगों को ही
जानकारी होगी । लेकिन, अब जबकि सलमान खान, अनिल कपूर, बॉबी देओल,
जचकी
फेर्नान्देज़,
डेज़ी शाह, आदित्य पंचोली, आदि के साथ रेस फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म
रेस ३ का निर्माण शुरू हो चूका है । इस
फिल्म को कोई छः महीने बाद ही, ईद वीकेंड पर रिलीज़ होना है ।
इसलिए,
इश्क विश्क २
की अगली खबर सुनने के लिए जुलाई तक इंतज़ार तो करना ही होगा !
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday 30 January 2018
तीसरी रेस से पिछड़ी दूसरी इश्क विश्क
Labels:
खबर चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment