वेलकम टू न्यू यॉर्क के दर्शकों की पहली प्रतिक्रिया होगी अद्भुत। दर्शकों की ऎसी पहली प्रतिक्रिया पाने वाली, करण जौहर, दिलजीत दोसांझ, सोनाक्षी सिन्हा, रितेश देशमुख, राना डग्गुबाती, बोमन ईरानी, लारा दत्ता जैसे कलाकारों से सजी 'वेलकम टू न्यूयॉर्क' साल २०१८ की बहुप्रतिक्षित कॉमेडी फिल्मों में शुमार है। यह बॉलीवुड की पहली थ्रीडी कॉमेडी फिल्म है। वेलकम टू न्यूयॉर्क दिल को छू लेने वाली तथा गुदगुदा देने वाली कॉमेडी फिल्म है। यह फिल्म खुद के लिए एक बेहतर जीवन की तलाश में भारत में रह रहे दो युवाओं की है। न्यूयॉर्क शहर की उनकी अप्रत्याशित यात्रा उन्हें एक ऐसी कॉमिक सिचुएशन में ला देती है, जिससे हमेशा के लिए उनके जीवन में बदलाव आ जाता है।फिल्म निर्माता वासु भगनानी कहते हैं, "वेलकम टू न्यूयॉर्क हर तरीके से एक मनोरंजक फिल्म है, जिसे आप पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं और हंस सकते हैं। यह ऐसी फिल्म है जो हर वक्त आपके चेहरे पर मुस्कुराहट लाती है।" पूजा फिल्म्स और विज़ फिल्म्स द्वारा निर्मित और चाकरी टोलेटी द्वारा निर्देशित, वेलकम टू न्यूयॉर्क दुनिया भर में २३ फरवरी, २०१८ को रिलीज होने जा रही है। पिछले दिनों, सोशल साइट्स पर इसकी एक दिलचस्प चैट लीक की गई थी। इस चैट में एक एक बाद एक, दिलजीत दोसांझ और अनुष्का शर्मा के साथ करण जौहर, बोमन ईरानी, लारा दत्ता और रितेश देशमुख शामिल होते जाते हैं। यह चैट इन कलाकारों के फिल्म में इनके रोल को लेकर है। इसमें यह छह लोग एक दूसरे की टांग खीचते हुए अपने रोल को बढ़िया बता रहे हैं। उनकी यह बातचीत उस समय यकायक ख़त्म हो जाती है, जब सलमान खान का फ़ोन आता है। यह एक दिलचस्प लीक फुटेज लगता है। वाशु भगनानी ने अतीत में बहुत सी मनोरंजक फ़िल्में दी हैं। इसलिए, उनकी इस फिल्म पर उम्मीद लगाना गलत नहीं होगा। फिल्म के निर्देशक चक्री तोलेटी अभी सिर्फ ३६ साल के हैं। लेकिन, उनके खाते में तमिल फिल्मों के दो सुपर सितारों कमल हासन के साथ २ फ़िल्में और अजित कुमार के साथ एक फिल्म दर्ज है। वह एक फिल्म तमन्ना भाटिया के साथ बना रहे हैं। वेलकम टू न्यू यॉर्क के अलावा वह एक दूसरी हिंदी फिल्म सुपरनेचुरल हॉरर ख़ामोशी का निर्देशन भी कर रहे हैं। देखिये वेलकम टू न्यू यॉर्क के गैंग की यह दिलचस्प चैट का वीडियो और इंतज़ार कीजिये २३ फरवरी का, जब यह फिल्म रिलीज़ होगी।
नहीं रही स्टार वार्स और हंगर गेम्स की निरमा एलिसन शेअर्मुर शेयरमूर- पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment