Friday, 19 January 2018

बाज़ार हुई बागी, सूरमा साबित हुए संजू

बॉक्स ऑफिस पर तारीखों के बदलने और नई तारीखों के बनने का सिलसिला बदस्तूर ज़ारी है। टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी की फिल्म बागी २ के ३० मार्च को शिफ्ट हो जाने के बाद, २७ अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही फिल्म २.० को, दक्षिण के निर्माताओं के दबाव में १४ अप्रैल कर दिया गया है। इस प्रकार से अब, २७ अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर सैफ अली खान की फिल्म बाज़ार और सैफ की रंगून नायिका कंगना रानौत की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी ही टकराने के लिए बची हैं। लेकिन, टकराव दूसरी तारीखों में भी है। फॉक्स स्टार ने, संजय दत्त बायोपिक फिल्म संजू को २९ जून के लिए सरका दिया है। क्योंकि बागी २ भी इस दिन रिलीज़ हो रही थी। इसका परिणाम यह हुआ कि संजू का टकराव एक दूसरी बायोपिक फिल्म, हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह पर फिल्म सूरमा के साथ होने लगा, जो २९ जून को ही रिलीज़ हो रही थी। दो बायोपिक फिल्मों के टकराव से होने वाले संभावित नुकसान को टालने के लिए सूरमा के निर्माताओं ने सूरमा को २९ जून से हटाने का निर्णय ले लिया। अब खबर है कि बकौल दिलजीत दोसांझ सूरमा ६ जुलाई को रिलीज़ हो सकती है। इस प्रकार से इस साल शुरू हुई तारीखों में बदलाव की श्रंखला बनने और दूसरे का खेल बिगाड़ने के साथ थम नहीं रही है। आगे भी अभी बहुत से टकराव और बदलाव होने है।  देखें कौन अपने टकराव को टालने के लिए किसी दूसरी कमज़ोर फिल्म से टकराता है ? 


No comments: