साकेत चौधरी निर्देशित फिल्म हिंदी मीडियम, फिल्मफेयर अवार्ड्स में
श्रेष्ठ फिल्म और इरफ़ान खान को श्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जितवा चुकी है । साकेत
चौधरी द्वारा निर्देशित तथा इरफान खान और पाकिस्तानी
अभिनेत्री सबा कमर अभिनीत फिल्म हिंदी मीडियम आम माध्यम वर्ग की अपने बच्चों को
अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में पढ़ाने की ललक को दर्शाने वाली फिल्म है । अपने
रोचक और वास्तविक विषय पर फिल्म हिंदी मीडियम २०१७ की सबसे सफल फिल्मों में अपनी
पहचान बनाने में भी कामयाब रही है । इस फिल्म ने सिनेमाघरों में अच्छा बिज़नेस भी किया।
अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर भी इस फिल्म को लाखों फिल्म प्रेमियों का प्यार मिला तथा
फिल्म को हर बार देखना लोगों के लिए एक अद्भुत अनुभव ही साबित हुआ है। पाकिस्तान
के अग्रणी चैनलों में से एक हम टीवी ने हाल ही में हिंदी मीडियम का प्रीमियर किया ।
प्रीमियर के बाद, बहुत से लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से फिल्म,
विशेषकर इरफान और सबा कमर की परफॉरमेंस को सराहा तथा फिल्म के संदेश का
प्रचार किया। पाकिस्तान में हिंदी मीडियम के टेलीविजन प्रीमियर के बाद फिल्म को
काफी लोकप्रियता प्राप्त हुई है तथा पाकिस्तानी जनता ने भी फिल्म के सार्वभौमिक
जुड़ाव की सराहना की । फिल्म के निर्माताओं के लिए यह सुखद अनुभव जैसा रहा कि हिंदी
मीडियम जैसी फिल्म पड़ोसी देश में एक बड़ा फैन बेस तैयार कर पाने में सफल रही है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday 23 January 2018
पाकिस्तान में सराही गई इरफान खान की हिंदी मीडियम
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment