करण जोहर के फिल्म डायरेक्टर करियर की शुरुआत रानी मुख़र्जी, काजोल और
शाहरुख़ खान के साथ फिल्म कुछ कुछ होता है से हुई थी। यह एक बड़ी हिट फिल्म साबित
हुई थी। इस फिल्म के बाद करण जोहर स्टाइलिस्ट फिल्म डायरेक्टर के तौर पर स्थापित
हो गए थे। कुछ कुछ होता है के बाद, रानी मुख़र्जी ने करण जोहर की दो कभी अलविदा न कहना और कल
हो न हो में भी अभिनय किए। इन दोनों की आखिरी फिल्म बॉम्बे टॉकीज (२०१३) थी। अब खबर
है कि यह निर्देशक-अभिनेत्री जोड़ी पांच साल बाद फिर साथ आने जा रही है। लेकिन, यह
साथ किसी फिल्म में नहीं, बल्कि एक रियलिटी शो में होगा। रानी मुख़र्जी की फिल्म
हिचकी २३ फरवरी को रिलीज़ होने जा रही है। रानी मुख़र्जी इस फिल्म के प्रमोशन के लिए करण जोहर और
रोहित शेट्टी के शो इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार में जायेंगी। इस शो में वह अपनी
फिल्म के बारे में बतायेंगी और करण जोहर उनसे सवाल जवाब करेंगे। संभव है कि ऎसी ही
किसी बातचीत में करण जोहर मौका देख कर रानी मुख़र्जी के साथ अपनी किसी फिल्म का
ऐलान भी कर दे।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 25 January 2018
करण जौहर के साथ रानी
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment