जोया अख्तर की फ़िल्में, आम तौर पर
ओवर क्राउडेड यानि सितारों की भीड़-भाड़ वाली होती हैं । फिल्म, चाहे
ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा रही हो या दिल धड़कने दो, नए पुराने
स्टारसुपरस्टार, अपना जलवा बिखेर रहे थे । कुछ ऎसी ही तर्ज़ पर जाती जोया अख्तर की नई फिल्म गली बॉयज । यों तो यह फिल्म सड़क पर नाचने गाने वाले दो
रैपर के जीवन र फिल्म है । लेकिन,
दूसरे कलाकारों के कारण इस फिल्म में सितारों की भीड़ बढती चली जा रही है ।
इस फिल्म के दो प्रमुख रैपर किरदारों के लिए रणवीर सिंह और अलिया भट्ट को लिया गया
था । इन दोनों ने अभी फिल्म की शूटिंग
शुरू भी नहीं की है । लेकिन,
कल्कि कोएच्लिन के रूप में फिल्म से एक सितारा आ जुडा है । अब एक नया नाम विजय वर्मा का भी फिल्म आ जुडा है
। हैदराबाद में जन्मे,
तमिल और तेलुगु फिल्मों में अभिनय कर चुके विजय वर्मा ने अब तक चार हिंदी
फिल्मों रंगरेज़, गैंग ऑफ़ घोस्ट्स,
पिंक और मानसून शूटआउट में अभिनय किया है । उनके मानसून शूटआउट में एक ऐसे पुलिस अधिकारी
का किरदार किया है, जब वह अपने पहले ही एनकाउंटर में गोली चलाऊँ
या न चलूँ की परिस्थिति में फंस जाता है । इस भूमिका में विजय वर्मा की काफी प्रशंसा हुई थी । इन्ही विजय वर्मा को जोया अख्तर ने अपनी फिल्म
गली बॉयज में फूटपाथ में रहने वाले चार रैपर दोस्तों में से एक का किरदार में लिया
गया है । विजय का यह रैपर किरदार,
मानसून शूटआउट के पुलिस किरदार से बिलकुल भिन्न है । विजय वर्मा कहते हैं,
“जोया अख्तर की फिल्म करना सपने के सच होने जैसा है । वह देश की अच्छी निर्देशकों में से एक हैं
। मैं उनके साथ शूटिंग का इंतज़ार कर रहा
हूँ । रणवीर सिंह जैसे शक्तिशाली अभिनेता
का सामना करना भी मजेदार होगा ।“
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday 23 January 2018
पुलिस ऑफिसर से गली बॉयज के रैपर तक विजय वर्मा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment