यह ट्रेलर नवलखा आर्ट्स और हौली बासिल प्रोडक्शन की फ़न्तासी थ्रिलर फिल्म राक्षस द मॉन्स्टर का है। इस मराठी फिल्म के लेखक और निर्देशक ध्यानेश ज़ोटिंग है। इस फिल्म में मराठी फिल्मों की सेक्सी और बोल्ड अभिनेत्री सई तम्हाणकर बिलकुल नए अंदाज़ में हैं। फिल्म में शरद केलकर की भूमिका चौंकाने वाली है। शरद केलकर के चेहरे से हिंदी दर्शक काफी परिचित हैं। शरद हिंदी टीवी सीरियल सात फेरे, सिन्दूर तेरे नाम का और उतरन में अभिनय कर चुके हैं। हॉरर फिल्म १९२०- ईविल रिटर्न्स में वह एक दुष्टात्मा बने थे। उन्हें पहचान मिली संजय लीला भंसाली की फिल्म गोलियों की रासलीला: राम-लीला में लीला के बड़े भाई कांजी सनेरा के किरदार से। हिंदी और मराठी फिल्मों में सक्रीय शरद ने फिल्म राक्षस में लापता वृत्त चित्र निर्माता की भूमिका की है, जिसे उसका परिवार वापस लाना चाहता है। इस लिहाज़ से थ्रिलर राक्षस का पारिवारिक सम्बन्ध भी है। शरद केलकर और सई तम्हाणे की जोड़ी पहली बार बनाई गई है। इस फिल्म की अन्य भूमिकाओं में विजय मौर्या, उमेश जगताप और बाल कलाकार ऋजुता देशपांडे की मौजूदगी ख़ास है। इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल २३ नवंबर को शुरू हुई थी। अब यह फिल्म २३ फरवरी को रिलीज़ होगी। फिल्म की कहानी का दृश्यम सनडैंस राइटरस लैब में शामिल किया जाना, बड़ी सफलता है। ऊपर देखिये फिल्म का हालिया रिलीज़ ट्रेलर।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday, 19 January 2018
सई तम्हाणकर और शरद केलकर की जोड़ी का राक्षस
Labels:
ट्रेलर,
मराठी फिल्म इंडस्ट्री
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment