भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday, 29 December 2025
#TheRajaSaab का ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday, 18 November 2025
#JioStudios और #AdityaDhar के #Dhurandhar #RanveerSingh, #SanjayDutt, #AkshayeKhanna, #RMadhavan, #ArjunRampal
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Sunday, 16 November 2025
#MaheshBabu #PriyankaChopra #Prithviraj #SSRajamouli की #VARANASI
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Friday, 17 October 2025
#Jatadhara के खजाने की रक्षा धन पिशाची #SonakshiSinha करती है !
सुपरस्टार महेश बाबू ने आज दोपहर ३ बजे, हैदराबाद के एएए सिनेमाघर में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में अलौकिक थ्रिलर जटाधारा का ट्रेलर लॉन्च किया। सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत तथा वेंकट कल्याण और अभिषेक जैसवाल की जोड़ी द्वारा निर्देशित यह फिल्म केरल के अनंत पद्मनाभ स्वामी मंदिर के रहस्यों पर आधारित है।
यह फिल्म आगामी माह ७ नवंबर, २०२५ को हिंदी और तेलुगु में रिलीज़ होगी। ज़ी स्टूडियोज़ और प्रेरणा अरोड़ा द्वारा निर्मित, इस फिल्म में दिव्या खोसला और शिल्पा शिरोडकर जैसे कलाकार भी शामिल हैं।
ज़ी स्टूडियोज़ साउथ की प्रचारात्मक पोस्ट फिल्म के अलौकिक विषय को नवरात्रि के अष्टमी उत्सव से जोड़ती है। इसी माह १ अक्टूबर को धन पिसाची गीत की रिलीज़ से यह स्पष्ट होता है कि यह फिल्म बुराई पर भलाई की जीत का कथानक है।
यह फिल्म अनंत पद्मनाभ स्वामी मंदिर के रहस्यों को वीएफएक्स दृश्यों में दिखाती है। मंदिर से जुड़ी चमत्कारी घटनाओं के कई वृत्तांत हैं, जैसे संकट के समय में देवता का हस्तक्षेप, शहर को प्राकृतिक आपदाओं से बचाना और इच्छाओं की पूर्ति करना।
विगत दिवस जारी फिल्म के पोस्टर में सोनाक्षी सिन्हा को सोने के बर्तन और रत्नों जैसे रहस्यमय तत्वों के बीच अलंकृत पारंपरिक पोशाक में दिखाया गया है, जो धन और राक्षसी आकर्षण का प्रतीक है। एक पोस्ट में एक उग्र महिला पात्र संभवतः सोनाक्षी सिन्हा, एक देवी जैसी भूमिका में, आग की लपटों और भीड़ के बीच नृत्य करती दिखाई दे रही हैं। पोस्ट के साथ ऊपर लिखा गया पाठ, रहस्य पैदा करने के लिए अंधेरे पर इस चरित्र की पकड़ पर ज़ोर देता है।
यद्यपि, मंदिर के रहस्य मंदिर की उत्पति और अवतार पर है। किन्तु, जटाधरा का कथानक मंदिर के छुपे हुए रहस्यमय खजाने, उसकी खोज और उसकी रक्षा में लगी शक्तियों पर केंद्रित प्रतीत होता है। बताते हैं कि मंदिर के तहखाने को एक श्राप के कारण खोला नहीं जा सका है। कहते हैं कि इस खजाने की रक्षा सर्प करते है। ऐसा कथानक दर्शकों को आकर्षित करने वाला भी है।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 29 September 2025
#Prabhas की हॉरर कॉमेडी फिल्म #TheRajaSaab का ट्रेलर रिलीज़
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 22 September 2025
#KantaraChapter1 की भव्यता का प्रदर्शन करता हिंदी ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
#HrithikRoshan जारी करेंगे #KantaraChapter1 का हिंदी ट्रेलर
कन्नड़ फिल्म अभिनेता ऋषभ शेट्टी द्वारा निर्देशित और अभिनीत फिल्म कंटारा: चैप्टर १ का कथानक तटीय कर्नाटक के कदंब राजवंश काल में स्थापित लोककथाओं की पौराणिक उत्पत्ति पर आधारित है। इस दृष्टि से यह फिल्म २०२२ में प्रदर्शित ऋषभ शेट्टी द्वारा ही अभिनीत और निर्देशित फिल्म कांतारा की पूर्व कथा फिल्म है। पूर्व कथा फिल्म अर्थात प्रीक्वेल में ऋषभ शेट्टी ही नायक है और फिल्म का निर्देशन भी कर रहे है।
आज २२ सितम्बर को दोपहर १२.४५ पर फिल्म के भिन्न भाषाओँ में ट्रेलर अनावृत होंगे। चार भाषाओँ में जारी हो रहे इन ट्रेलरों को हिंदी ट्रेलर ऋतिक रोशन, तेलुगु ट्रेलर प्रभास, तमिल ट्रेलर शिव कार्तिकेयन और मलयालम ट्रेलर पृथ्वीराज सुकुमारन जारी करेंगे।
भिन्न भाषाओँ में ट्रेलर रिलीज़ की सूचना देते हुए फिल्म के निर्देशक ऋषभ शेट्टी और निर्माता होम्बले फिल्म्स ने एक्स पर पोस्ट किया।
तेलुगु ट्रेलर प्रभास द्वारा जारी किये जाने की सूचना देते हुए ऋषभ शेट्टी ने एक्स पर लिखा- जब एक दिग्गज की दहाड़ एक विद्रोही सितारे की शक्ति से मिलती है। कांतारा चैप्टर १ का तेलुगु ट्रेलर प्रतिष्ठित विद्रोही सितारे प्रभास द्वारा लॉन्च किया जाएगा।
हिंदी ट्रेलर बॉलीवुड अभिनेता हृथिक रोशन द्वारा किये जाने की सूचना देते हुए ऋषभ शेट्टी ने एक्स पर लिखा - जब प्रकृति की शक्ति का सामना एक सुपरस्टार की आग से होता है। कांतारा चैप्टर १ का हिंदी ट्रेलर अद्भुत हृथिक रोशन सर द्वारा जारी किया जाएगा। और भी किंवदंतियाँ। और भी भाषाएँ।
फिल्म का मलयालम ट्रेलर मलयाली फिल्म अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन द्वारा जारी किये जाने की सूचना देते हुए ऋषभ शेट्टी ने एक्स पर लिखा - लोककथाओं की धरती से, जहाँ कहानियाँ साँस लेती हैं और किंवदंतियाँ विचरण करती हैं. कांतारा चैप्टर १ का मलयालम ट्रेलर स्वयं उस्ताद [पृथ्वीराज सुकुमारन द्वारा जारी किया जाएगा। दिव्यता में निहित एक गाथा अब हर जुबान पर बोलती है। गर्जना फिर से शुरू! कांतारा की दहाड़ अब दुनिया भर में गूंजेगी।
फिल्म का तमिल ट्रेलर तमिल फिल्म अभिनेता शिवकार्तिकेयन द्वारा जारी किये जाने की सूचना देते हुए ऋषभ शेट्टी ने एक्स पर लिखा - विश्वास, क्रोध और आग की कहानी... एक सितारा दहाड़ को आगे बढ़ाता है। शक्तिशाली अभिनेता शिवकार्तिकेयन कांतारा चैप्टर १ का तमिल ट्रेलर जारी करते हैं। और किंवदंतियाँ। और भाषाएँ। दहाड़ बढ़ती ही जा रही है।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 15 September 2025
#VarunDhawan और #JanhviKapoor की फिल्म #SunnySanskariKiTulsiKumari का ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday, 14 January 2025
‘Vishwa Guru Jai Sri Ramanuj’ Trailer Launched
The much-awaited trailer of the film ‘Vishwa Guru Jai Sri
Ramanuj’, based on the life of the revered Indian philosopher and social
reformer Shri Ramanujacharya, was launched in Mumbai amidst much fanfare. Known
for propagating the Vishishtadvaita philosophy, Ramanujacharya authored
significant texts like Sri Bhashya and Vedanta Sangraham.
The event witnessed the presence of actor Dr. Lion Sai
Venkat, who plays an incredible 13 roles in the film, along with Bigg Boss fame
Saurabh Kumar, Telugu actress Kajal, Padma, who portrays Goddess Lakshmi, and
renowned filmmaker Shiva Kumar. Other prominent personalities from the film
industry also graced the occasion.
Produced under the Sudarshanam Productions banner, the film
is helmed by Dr. Lion Sai Venkat, who has also penned the story and screenplay.
Dialogues are by Pravalika and Harsha, while music is composed by Jayasurya,
Venkat, and Harsha, with lyrics by Santosh Prasad. The soulful voices of Padma,
Prasanna, and Pravalika bring the film’s devotional songs to life.
The nearly four-minute trailer begins with the resonating
sound of a conch, accompanied by a voiceover introducing Shri Ramanuj as the
eternal keeper of cosmic knowledge. The visuals open with Shri Ramanuj
meditating in a serene forest, where his divine aura protects him from
disturbances. The trailer then transitions to scenes of Shri Ramanuj delivering
sermons and referencing Tirumala Hills. Notably, the trailer features a clip of
Prime Minister Narendra Modi, adding a contemporary layer to the narrative.
A striking sequence showcases an ancient idol of Lord Vishnu
reclining on Sheshnag, with the chanting of “Shantakaram Bhujagashayanam
Padmanabham Suresham,” creating a captivating spiritual ambiance. Another
devotional song highlights all incarnations of Lord Vishnu, while the depiction
of Shri Ramanuj's conflict with a Delhi Sultan adds a dramatic and historical
dimension to the film.
Responding to media questions at the event, Dr. Lion Sai
Venkat shared his vision behind the film. “The life of Shri Ramanujacharya is
an inspiration for all of us. However, the younger generation is often unaware
of his teachings and contributions. Through this film, I aim to bridge that gap
and introduce his principles to today’s youth. I believe this project was
divinely inspired, and I am merely executing the will of God. With the film now
in post-production, we are preparing for a global release in March 2025 across
five languages.”
Shot in iconic locations like Ramoji Film City Hyderabad, Bengaluru, and the picturesque Tirumala Hills, ‘Vishwa Guru Jai Sri Ramanuj’ will release worldwide in Telugu, Tamil, Kannada, Sanskrit, and Hindi, bringing this remarkable story to audiences far and wide.
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday, 16 July 2024
#JanhviKapoor की #Ulajh २ अगस्त से !
#JungleePictures ने #Raazi, #BadhaaiHo और #Talvar जैसी थ्रिलर फिल्मों का निर्माण किया है. की आगामी फिल्म #Ulajh के ट्रेलर का आज अनावरण हुआ.
इस फिल्म का कथानक इस कथ्य
पर आधारित है कि प्रत्येक की एक कहानी होती है. प्रत्येक कथा के अपने रहस्य होते है.
और प्रत्येक रहस्य एक जाल होता है.
आगामी महीने २ अगस्त २०२४ को प्रदर्शित होने जा रही फिल्म उलझ की नायिका #JanhviKapoor की कहानी है.
इस कहानी में #GulshanDevaiah #RoshanMathew along with #AdilHussain, #RajeshTailang, #MeiyangChang, #JitendraJoshi and #RajendraGupta के रहस्यपूर्ण चरित्र है.
इनके रहस्य में उलझ जाती जान्हवी किस प्रकार से इस उलझ से निकल पायेगी ? इसे ही, दर्शकों के समक्ष रखने का दायित्व, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता निर्देशक Sudhanshu Saria पर है.
फिल्म के निर्माता #VineetJain #AmritaPandey हैं.
#UlajhInCinemas2ndAugust #UlajhTrailerOutNow
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 16 October 2023
दीवाली धमाका ट्रेलर #Tiger3
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 28 June 2023
72 HOORAIN का ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday, 30 May 2023
Accident Or Conspiracy - GODHRA गोधरा कांड पर फिल्म का ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 1 May 2023
Mithun Chakraborty में बेटे की फिल्म ROSH का ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Saturday, 4 March 2023
अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया पर आनंद पंडित की फिल्म 'अंडरवर्ल्ड का कब्ज़ा' का ट्रेलर लॉन्च किया
आनंद
पंडित अपनी फिल्म 'अंडरवर्ल्ड का कब्ज़ा' के
माध्यम से साउथ इंडस्ट्री में प्रवेश कर रहे हैं। अपने रोमांचक टीज़र और शानदार
सॉन्ग्स के साथ, फिल्म में उपेंद्र और किच्चा सुदीप को एक साथ देखने के लिए
दर्शकों के बीच उत्साह की लहर दौड़ गई है।
अंडरवर्ल्ड
का कब्ज़ा फिल्म के हाई-वोल्टेज ट्रेलर में एक्शन और दमदार डायलॉग्स की भरमार है, जिसे
आज बॉलीवुड के शहंशाह महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया पर लॉन्च किया।
उपेंद्र
ने इस फिल्म में काम करने के अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा, "फिल्म
की कहानी ने मुझे अर्केश्वरा के जीवन से बहुत प्रभावित किया, जिसे
सुनकर मैंने इस पीरियड ड्रामा में शामिल होने का फैसला किया। मेरा मानना है कि
एक्शन से भरपूर इस फिल्म का निर्देशन करने के लिए आर. चंद्रू से बेहतर और कोई हो
ही नहीं सकता था। फिल्म में अर्केश्वरा का किरदार निभाने और इसे दर्शकों के सामने
लाने का मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूँ।"
श्रिया
सरन ने कहा, "अंडरवर्ल्ड का कब्ज़ा में उपेंद्र, किच्चा
सुदीप जैसे प्रतिभाशाली कलाकार अभिनय कर रहे हैं और साथ ही यह जानते हुए कि फिल्म
का निर्देशन आर. चंद्रू ने किया है, किसी भी अभिनेत्री के
लिए इतनी भव्य फिल्म से जुड़ना किसी सपने के समान ही है। मैं शब्दों में अपनी खुशी
बयां नहीं कर सकती कि मुझे अंडरवर्ल्ड का कब्ज़ा जैसी फिल्म में काम करने का मौका
मिला। मैं दर्शकों को आश्वस्त करना चाहती हूँ कि वे इस फिल्म को उतना ही पसंद
करेंगे, जितना आनंद हमने इसमें काम करके लिया है।"
किच्चा
सुदीप ने कहा, "ऐसा बहुत कम ही होता है, जब
बेहद अच्छी कहानियों का हिस्सा बनने का मौका मिलता है। अंडरवर्ल्ड का कब्ज़ा एक
ऐसी कहानी है, जो न सिर्फ आपका ध्यान अपनी तरफ खींच लेगी, बल्कि
फिल्म के अंत तक आपको खुद से जोड़े भी रखेगी। मैं बस इतना कह सकता हूँ कि दर्शक
हमारी फिल्म के साथ मनोरंजन का भरपूर आनंद ले सकेंगे।"
निर्देशक
आर. चंद्रू ने कहा, "स्क्रिप्ट को अंतिम रूप दिए जाने के समय
ही मैंने तय कर लिया था कि इसके लिए किसे कास्ट करना है और यह मेरा सौभाग्य रहा कि
वे सभी मुझे मिल गए। सच कहूँ, तो अंडरवर्ल्ड का
कब्ज़ा, उपेंद्र, श्रिया और किच्चा के
बिना पूरी नहीं होती। उन्होंने इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत की है, जिसे
फिल्म के रिलीज़ होने के बाद हर कोई देख सकेगा।"
निर्माता
आनंद पंडित ने कहा, "आज के समय में दर्शक, सिनेमा
में बेहतर और अलग कॉन्टेंट देखना चाहते हैं,
ऐसे
में मुझे यकीन है कि अंडरवर्ल्ड का कब्ज़ा की कहानी को निश्चित रूप से दर्शकों
द्वारा सराहा जाएगा। सभी कलाकारों ने बेहद शानदार काम किया है। मैं दर्शकों के
सामने इस मास एंटरटेनर को लाने के लिए बेसब्र हूँ।"
माफिया
की दुनिया को बयां करती फिल्म अंडरवर्ल्ड का कब्ज़ा में उपेंद्र, श्रिया
सरन और किच्चा सुदीपा अभिनय कर रहे हैं। फिल्म 17 मार्च, 2023
को 5 भाषाओं- कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम
और हिंदी में पूरे भारत में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।
फिल्म को श्री सिद्धेश्वर एंटरप्राइज़ और अलंकार पांडियन के सहयोग से आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स द्वारा निर्मित किया गया है, जिसका निर्देशन आर. चंद्रू ने किया है।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 20 February 2023
Andrea Jeremiah की फिल्म No Entry का ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Sunday, 12 February 2023
फ़िल्म "मैं राजकपूर हो गया" का ट्रेलर लॉन्च
शक्तिमान फेम मुकेश खन्ना, पद्मश्री
अनूप जलोटा, शाहबाज खान सहित कई ख़ास मेहमानों की उपस्थिति
में मानव सोहल, श्रावणी गोस्वामी स्टारर फ़िल्म "मैं
राजकपूर हो गया" का ट्रेलर लॉन्च किया गया। डांस, म्युज़िक
और मस्ती भरे माहौल में ट्रेलर लॉन्च की पार्टी हुई जहां सभी गेस्ट्स ने इस फ़िल्म
की पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दीं।
मुकेश खन्ना ने कहा कि हमारे ग्रेट शो मैन राजकपूर की
आत्मा को खुश करने के लिए ऎक्टर डायरेक्टर मानव सोहल ने फ़िल्म मैं राजकपूर हो गया
बनाई है। मुझे मालूम है कि मानव सोहल एक प्रतिभाशाली और मेहनती कलाकार और निर्देशक
हैं इसलिए उन्होंने एक अच्छी फिल्म बनाई होगी। फ़िल्म के ट्रेलर लॉन्च के अवसर पर
मैं सभी को शुभकामनाएं देना चाहता हूं, कि यह
फ़िल्म सिनेमाघरों में खूब चले। यह फ़िल्म 17 फरवरी को रिलीज
हो रही है।
भजन सम्राट अनूप जलोटा ने कहा कि जिस दिन से मैंने इस
फ़िल्म के गाने सुने हैं फ़िल्म देखी है मैं इस फ़िल्म से जुड़ा हूँ। राजकपूर जी की
फिल्मों में म्युज़िक बहुत बड़ी भूमिका निभाता था। इसके गाने भी काफी अच्छे हैं। इस
फ़िल्म को राजकपूर के फैन्स तो देखें ही, आज के
यंगस्टर्स भी इसे जरूर देखें। मानव सोहल ने बेहतरीन कहानी लिखी है और एक शानदार
सिनेमा बनाया है।
फ़िल्म के हीरो और निर्देशक मानव सोहल ने कहा कि मुकेश
खन्ना मेरे गॉड फादर रहे हैं। मैं उनके साथ 20 वर्षो
से काम कर रहा हूँ। मैंने उनके साथ सीरियल में भी एक्ट किया है। मुकेश जी का
आशीर्वाद मेरे साथ वर्षो से है। उनके हाथ से मेरी फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ है
उससे बढ़कर मेरे लिए खुशी और क्या हो सकती है।
शाहबाज खान ने बताया कि मैं अपने दोस्त मानव सोहल को
बहुत बधाई देता हूँ क्योंकि एक ऎक्टर के लिए एक फ़िल्म लिखना उसे डायरेक्ट करना और
उसमें अभिनय भी करना काफी हिम्मत और मेहनत का काम है। मैं निर्माता अर्पित गर्ग और
मुकेश शर्मा को भी बधाई देता हूँ।
वीरेंद्र सक्सेना ने कहा कि यह एक बेहद सरल इंसान की
कहानी है। राजकपूर साहब जिस तरह के सीधे सादे रोल करते थे इसमे मानव सोहल ने वही
सादगी भरा किरदार किया है।
फ़िल्म की हिरोइन श्रावणी गोस्वामी ने कहा कि इस फ़िल्म
में फुल पैकेज है जितने अच्छे इसके गाने हैं इसकी कहानी भी इतनी ही दिल छूने वाली
है। फ़िल्म में इमोशंस हैं और जिंदगी के छोटे छोटे क्षण खूबसूरती से कैप्चर किए गए
हैं।
इस अवसर पर नरगिस जैसी नजर आने वाली अदाकारा अरशीन मेहता
भी मौजूद थीं और उन्होंने फिल्म में अपने किरदार को रिलेटेबल बताया।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday, 11 October 2022
Ram Setu का ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 5 September 2022
काजल अगरवाल की फिल्म बबली बाउंसर का ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 25 August 2022
एक्शन से भरपूर The Ghost
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.


