Showing posts with label ट्रेलर. Show all posts
Showing posts with label ट्रेलर. Show all posts

Tuesday, 14 January 2025

‘Vishwa Guru Jai Sri Ramanuj’ Trailer Launched

  


The much-awaited trailer of the film ‘Vishwa Guru Jai Sri Ramanuj’, based on the life of the revered Indian philosopher and social reformer Shri Ramanujacharya, was launched in Mumbai amidst much fanfare. Known for propagating the Vishishtadvaita philosophy, Ramanujacharya authored significant texts like Sri Bhashya and Vedanta Sangraham.

 




The event witnessed the presence of actor Dr. Lion Sai Venkat, who plays an incredible 13 roles in the film, along with Bigg Boss fame Saurabh Kumar, Telugu actress Kajal, Padma, who portrays Goddess Lakshmi, and renowned filmmaker Shiva Kumar. Other prominent personalities from the film industry also graced the occasion.




 

Produced under the Sudarshanam Productions banner, the film is helmed by Dr. Lion Sai Venkat, who has also penned the story and screenplay. Dialogues are by Pravalika and Harsha, while music is composed by Jayasurya, Venkat, and Harsha, with lyrics by Santosh Prasad. The soulful voices of Padma, Prasanna, and Pravalika bring the film’s devotional songs to life.





The nearly four-minute trailer begins with the resonating sound of a conch, accompanied by a voiceover introducing Shri Ramanuj as the eternal keeper of cosmic knowledge. The visuals open with Shri Ramanuj meditating in a serene forest, where his divine aura protects him from disturbances. The trailer then transitions to scenes of Shri Ramanuj delivering sermons and referencing Tirumala Hills. Notably, the trailer features a clip of Prime Minister Narendra Modi, adding a contemporary layer to the narrative.





A striking sequence showcases an ancient idol of Lord Vishnu reclining on Sheshnag, with the chanting of “Shantakaram Bhujagashayanam Padmanabham Suresham,” creating a captivating spiritual ambiance. Another devotional song highlights all incarnations of Lord Vishnu, while the depiction of Shri Ramanuj's conflict with a Delhi Sultan adds a dramatic and historical dimension to the film.






Responding to media questions at the event, Dr. Lion Sai Venkat shared his vision behind the film. “The life of Shri Ramanujacharya is an inspiration for all of us. However, the younger generation is often unaware of his teachings and contributions. Through this film, I aim to bridge that gap and introduce his principles to today’s youth. I believe this project was divinely inspired, and I am merely executing the will of God. With the film now in post-production, we are preparing for a global release in March 2025 across five languages.”





Shot in iconic locations like Ramoji Film City Hyderabad, Bengaluru, and the picturesque Tirumala Hills, ‘Vishwa Guru Jai Sri Ramanuj’ will release worldwide in Telugu, Tamil, Kannada, Sanskrit, and Hindi, bringing this remarkable story to audiences far and wide.

Tuesday, 16 July 2024

#JanhviKapoor की #Ulajh २ अगस्त से !



#JungleePictures ने #Raazi, #BadhaaiHo और #Talvar जैसी थ्रिलर फिल्मों का निर्माण किया है. की आगामी फिल्म #Ulajh के ट्रेलर का आज अनावरण हुआ.




इस फिल्म का कथानक इस कथ्य पर आधारित है कि प्रत्येक की एक कहानी होती है. प्रत्येक कथा के अपने रहस्य होते है. और प्रत्येक रहस्य एक जाल होता है.





आगामी महीने २ अगस्त २०२४ को प्रदर्शित होने जा रही फिल्म उलझ की नायिका #JanhviKapoor की कहानी है.





इस कहानी में #GulshanDevaiah #RoshanMathew along with #AdilHussain, #RajeshTailang, #MeiyangChang, #JitendraJoshi and #RajendraGupta के रहस्यपूर्ण चरित्र है.





इनके रहस्य में उलझ जाती जान्हवी किस प्रकार से इस उलझ से निकल पायेगी ? इसे ही, दर्शकों के समक्ष रखने का दायित्व, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता निर्देशक Sudhanshu Saria पर है.




फिल्म के निर्माता #VineetJain #AmritaPandey हैं.

#UlajhInCinemas2ndAugust #UlajhTrailerOutNow

Monday, 16 October 2023

दीवाली धमाका ट्रेलर #Tiger3


 

Wednesday, 28 June 2023

72 HOORAIN का ट्रेलर

Tuesday, 30 May 2023

Accident Or Conspiracy - GODHRA गोधरा कांड पर फिल्म का ट्रेलर

Monday, 1 May 2023

Mithun Chakraborty में बेटे की फिल्म ROSH का ट्रेलर

Saturday, 4 March 2023

अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया पर आनंद पंडित की फिल्म 'अंडरवर्ल्ड का कब्ज़ा' का ट्रेलर लॉन्च किया




आनंद पंडित अपनी फिल्म 'अंडरवर्ल्ड का कब्ज़ा' के माध्यम से साउथ इंडस्ट्री में प्रवेश कर रहे हैं। अपने रोमांचक टीज़र और शानदार सॉन्ग्स के साथ, फिल्म में उपेंद्र और किच्चा सुदीप को एक साथ देखने के लिए दर्शकों के बीच उत्साह की लहर दौड़ गई है।

 

 

 

 

 

 

 

अंडरवर्ल्ड का कब्ज़ा फिल्म के हाई-वोल्टेज ट्रेलर में एक्शन और दमदार डायलॉग्स की भरमार है, जिसे आज बॉलीवुड के शहंशाह महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया पर लॉन्च किया।

 

 

 

 

 

उपेंद्र ने इस फिल्म में काम करने के अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा, "फिल्म की कहानी ने मुझे अर्केश्वरा के जीवन से बहुत प्रभावित किया, जिसे सुनकर मैंने इस पीरियड ड्रामा में शामिल होने का फैसला किया। मेरा मानना है कि एक्शन से भरपूर इस फिल्म का निर्देशन करने के लिए आर. चंद्रू से बेहतर और कोई हो ही नहीं सकता था। फिल्म में अर्केश्वरा का किरदार निभाने और इसे दर्शकों के सामने लाने का मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूँ।"

 

 

 

 

 

 

 

श्रिया सरन ने कहा, "अंडरवर्ल्ड का कब्ज़ा में उपेंद्र, किच्चा सुदीप जैसे प्रतिभाशाली कलाकार अभिनय कर रहे हैं और साथ ही यह जानते हुए कि फिल्म का निर्देशन आर. चंद्रू ने किया है, किसी भी अभिनेत्री के लिए इतनी भव्य फिल्म से जुड़ना किसी सपने के समान ही है। मैं शब्दों में अपनी खुशी बयां नहीं कर सकती कि मुझे अंडरवर्ल्ड का कब्ज़ा जैसी फिल्म में काम करने का मौका मिला। मैं दर्शकों को आश्वस्त करना चाहती हूँ कि वे इस फिल्म को उतना ही पसंद करेंगे, जितना आनंद हमने इसमें काम करके लिया है।"

 

 

 

 

 

 

 

 

 

किच्चा सुदीप ने कहा, "ऐसा बहुत कम ही होता है, जब बेहद अच्छी कहानियों का हिस्सा बनने का मौका मिलता है। अंडरवर्ल्ड का कब्ज़ा एक ऐसी कहानी है, जो न सिर्फ आपका ध्यान अपनी तरफ खींच लेगी, बल्कि फिल्म के अंत तक आपको खुद से जोड़े भी रखेगी। मैं बस इतना कह सकता हूँ कि दर्शक हमारी फिल्म के साथ मनोरंजन का भरपूर आनंद ले सकेंगे।"

 

 

 

 

 

 

 

 

 

निर्देशक आर. चंद्रू ने कहा, "स्क्रिप्ट को अंतिम रूप दिए जाने के समय ही मैंने तय कर लिया था कि इसके लिए किसे कास्ट करना है और यह मेरा सौभाग्य रहा कि वे सभी मुझे मिल गए। सच कहूँ, तो अंडरवर्ल्ड का कब्ज़ा, उपेंद्र, श्रिया और किच्चा के बिना पूरी नहीं होती। उन्होंने इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत की है, जिसे फिल्म के रिलीज़ होने के बाद हर कोई देख सकेगा।"

 

 

 

 

 

 

 

निर्माता आनंद पंडित ने कहा, "आज के समय में दर्शक, सिनेमा में बेहतर और अलग कॉन्टेंट देखना चाहते हैं, ऐसे में मुझे यकीन है कि अंडरवर्ल्ड का कब्ज़ा की कहानी को निश्चित रूप से दर्शकों द्वारा सराहा जाएगा। सभी कलाकारों ने बेहद शानदार काम किया है। मैं दर्शकों के सामने इस मास एंटरटेनर को लाने के लिए बेसब्र हूँ।"

 

 

 

 

 

 

 

माफिया की दुनिया को बयां करती फिल्म अंडरवर्ल्ड का कब्ज़ा में उपेंद्र, श्रिया सरन और किच्चा सुदीपा अभिनय कर रहे हैं। फिल्म 17 मार्च, 2023 को 5 भाषाओं- कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में पूरे भारत में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।

 

 

 

 

 

 

 

फिल्म को श्री सिद्धेश्वर एंटरप्राइज़ और अलंकार पांडियन के सहयोग से आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स द्वारा निर्मित किया गया है, जिसका निर्देशन आर. चंद्रू ने किया है।

Monday, 20 February 2023

Andrea Jeremiah की फिल्म No Entry का ट्रेलर

Sunday, 12 February 2023

फ़िल्म "मैं राजकपूर हो गया" का ट्रेलर लॉन्च

 



शक्तिमान फेम मुकेश खन्ना, पद्मश्री अनूप जलोटा, शाहबाज खान सहित कई ख़ास मेहमानों की उपस्थिति में मानव सोहल, श्रावणी गोस्वामी स्टारर फ़िल्म "मैं राजकपूर हो गया" का ट्रेलर लॉन्च किया गया। डांस, म्युज़िक और मस्ती भरे माहौल में ट्रेलर लॉन्च की पार्टी हुई जहां सभी गेस्ट्स ने इस फ़िल्म की पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दीं।

 

 

मुकेश खन्ना ने कहा कि हमारे ग्रेट शो मैन राजकपूर की आत्मा को खुश करने के लिए ऎक्टर डायरेक्टर मानव सोहल ने फ़िल्म मैं राजकपूर हो गया बनाई है। मुझे मालूम है कि मानव सोहल एक प्रतिभाशाली और मेहनती कलाकार और निर्देशक हैं इसलिए उन्होंने एक अच्छी फिल्म बनाई होगी। फ़िल्म के ट्रेलर लॉन्च के अवसर पर मैं सभी को शुभकामनाएं देना चाहता हूं, कि यह फ़िल्म सिनेमाघरों में खूब चले। यह फ़िल्म 17 फरवरी को रिलीज हो रही है।

 

 

 

 

भजन सम्राट अनूप जलोटा ने कहा कि जिस दिन से मैंने इस फ़िल्म के गाने सुने हैं फ़िल्म देखी है मैं इस फ़िल्म से जुड़ा हूँ। राजकपूर जी की फिल्मों में म्युज़िक बहुत बड़ी भूमिका निभाता था। इसके गाने भी काफी अच्छे हैं। इस फ़िल्म को राजकपूर के फैन्स तो देखें ही, आज के यंगस्टर्स भी इसे जरूर देखें। मानव सोहल ने बेहतरीन कहानी लिखी है और एक शानदार सिनेमा बनाया है।

 

 

  

फ़िल्म के हीरो और निर्देशक मानव सोहल ने कहा कि मुकेश खन्ना मेरे गॉड फादर रहे हैं। मैं उनके साथ 20 वर्षो से काम कर रहा हूँ। मैंने उनके साथ सीरियल में भी एक्ट किया है। मुकेश जी का आशीर्वाद मेरे साथ वर्षो से है। उनके हाथ से मेरी फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ है उससे बढ़कर मेरे लिए खुशी और क्या हो सकती है।

 

 

 

शाहबाज खान ने बताया कि मैं अपने दोस्त मानव सोहल को बहुत बधाई देता हूँ क्योंकि एक ऎक्टर के लिए एक फ़िल्म लिखना उसे डायरेक्ट करना और उसमें अभिनय भी करना काफी हिम्मत और मेहनत का काम है। मैं निर्माता अर्पित गर्ग और मुकेश शर्मा को भी बधाई देता हूँ।

 

 

 

वीरेंद्र सक्सेना ने कहा कि यह एक बेहद सरल इंसान की कहानी है। राजकपूर साहब जिस तरह के सीधे सादे रोल करते थे इसमे मानव सोहल ने वही सादगी भरा किरदार किया है।

 

 

 

फ़िल्म की हिरोइन श्रावणी गोस्वामी ने कहा कि इस फ़िल्म में फुल पैकेज है जितने अच्छे इसके गाने हैं इसकी कहानी भी इतनी ही दिल छूने वाली है। फ़िल्म में इमोशंस हैं और जिंदगी के छोटे छोटे क्षण खूबसूरती से कैप्चर किए गए हैं।

 

 

 

इस अवसर पर नरगिस जैसी नजर आने वाली अदाकारा अरशीन मेहता भी मौजूद थीं और उन्होंने फिल्म में अपने किरदार को रिलेटेबल बताया।

Tuesday, 11 October 2022

Ram Setu का ट्रेलर

Monday, 5 September 2022

काजल अगरवाल की फिल्म बबली बाउंसर का ट्रेलर


 

Thursday, 25 August 2022

एक्शन से भरपूर The Ghost

Thursday, 28 July 2022

मर्डर थ्रिलर फिल्म दोबारा का थ्रिलिंग ट्रेलर

Monday, 25 July 2022

#Shashank Khaitan ने किया #Tiger Shroff का स्क्रू ढीला

Tuesday, 12 July 2022

रोमांटिक कॉमेडी फिल्म हरियाणा का ट्रेलर लॉन्च


 


आगामी हिंदी फिल्म "हरियाणा" का ट्रेलर मुंबई में लॉन्च किया गया है। लॉन्च के मौके पर अभिनेता से निर्देशक बने संदीप बसवाना व फ़िल्म के मुख्य कलाकार यश टोंक, अश्लेषा सावंत, रोबी मेढ़, मोनिका शर्मा और आकर्षण सिंह मौजूद थे।





हिंदी फिल्म "हरियाणा"  3 भाइयों की कहानी है। महेंद्र सबसे बड़ा भाई है, दूसरा भाई जयबीर हिसार में पढ़ता है। जुगनू सबसे छोटा है जो एक सामान्य 20 साल के बच्चे की तरह प्यार और आराम में बड़ा हुआ  है। तीनों भाइयों को  एक ही समय प्यार हो जाता है और यही वह नींव है जिसके माध्यम से कहानी सामने आती है। जुगनू एक फिल्म शौकीन है। यही उसका जुनून और केवल प्यार है। वह अपने 3 सबसे अच्छे दोस्तों के साथ गाँव में खुश रहता है और जब तक उसे हिंदी फिल्में देखने को मिलती है, वह जीवन भर मस्ती करता रहता है। ऐसे ही एक दिन जब वह पहली बार आलिया भट्ट की फिल्म देखता है, तो उसका मासूम दिल आलिया भट्ट के प्यार में पड़ जाता है। उसके बाद से, कहानी में ट्विस्ट और टर्न आते हैं और कैसे महेंद्र अपने भाई की भावनाओं की रक्षा करने और उन्हें अत्यधिक महत्व देने के लिए सब कुछ करता है।





ट्रेलर लॉन्च पर निर्देशक संदीप बसवाना ने कहा कि  "हरियाणा एक रोमांटिक कॉमेडी है, साथ ही  यह भाइयों के बीच भाईचारे की बॉन्डिंग और प्यार को भी दर्शाती है। यह एक प्यारी, रोमांटिक कॉमेडी है। कलाकारों और क्रू को उम्मीद है कि दर्शक भी फिल्म को प्यार  देंगे।




'हरियाणा' राजा बसवाना फिल्म्स के बैनर तले बी राजा और संदीप बसवाना द्वारा निर्मित एक रोमांटिक कॉमेडी है। संदीप बसवाना लेखक, निर्देशक और गीतकार हैं। संयुक्ता काजा और जितेंद्र डोंगरे ने फिल्म का संपादन किया है। बैकग्राउंड स्कोर गुरु धनोआ और मोहित पाठक ने दिया है। मोहित पाठक फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर भी हैं। और म्यूजिक प्रोडक्शन गुरु धनोआ ने किया है। स्वप्नील जयकर क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं। संतोष झा कार्यकारी निर्माता हैं। भानु प्रकाश झा एसोसिएट डायरेक्टर हैं। रेणुका कादियां कॉस्ट्यूम डिजाइनर हैं। दिवंगत जॉनी लाल छायाकार हैं। विजुअल प्रमोशन सत्य शर्मा, थर्ड आई स्टूडियो मुंबई द्वारा किया जाता है। संगीत के लिए डिजिटल मार्केटिंग Eyp_digital द्वारा की जाती है। फिल्म की शूटिंग हरियाणा और मुंबई में की गई है और यह 5 अगस्त, 2022 को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Trailer launch of romantic Comedy Film Haryana launched

 


The upcoming Hindi film Haryana’s trailer has been launched in Mumbai. Actor turned Director  Sandeep Baswana ,  Yash Tonk, Ashlesha Savant, Robbie Marih, Monica Sharma and Aakarshan Singh were present at the launch.

 

Haryana is a story of 3 brothers. Mahender is the eldest  brother,Jaibeer, the second brother, studies in Hisar. Jugnu is the youngest one who is spoiled with the love and comforts of a normal 20 year old. All 3 brothers fall in love and that’s the foundation through which the story unfolds. Jugnu is a movie buff. That’s his passion and only love. He’s happy living in the village with his 3 best friends lazing and frolicking through life as long as he gets to watch Hindi movies. On one such day for the first time when he watches an Alia Bhatt movie, his innocent heart falls in love with Alia Bhatt. From then onwards, the story takes twist and turns and how Mahender does everything to protect and give utmost importance to his brother’s feelings.

 

At the trailer launch the director Sandeep Baswana quoted that for authenticity it was extremely crucial to justify true love of an innocent boy.  The team had to wait and follow all the protocols required for the same . Haryana is a romantic comedy, yet it also shows the brotherly bonding and love between the brothers . It’s a sweet , romantic comedy . The cast and crew hope the audience will also give love and support to the film.

 

Haryana’ is a romantic comedy produced by B. Raja & Sandeep Baswana under the banner Raja Baswana Films. Sandeep Baswana is  the writer, director and Lyricist. Sanyukta Kaza and Jitendra Dongare have edited the film. The Background Score is given by Guru Dhanoa & Mohit Pathak. Mohit Pathak is also the music director of the film. and music production is done by Guru Dhanoa. Swapnaneel Jayakar is the Creative Producer. Santosh Jha is the executive producer . Bhanu Prakash Jha is the associate Director. Renuka Kadiyan is the costume designer .Late Johnny Lal is the cinematographer. Visual Promotion is done by Satya Sharma, third Eye studios Mumbai . Digital marketing for music is done by Eyp_digital .  The film has been shot in Haryana and Mumbai and is all set to release on 5th August,2022.

Friday, 8 July 2022

PS-1 का हिंदी टीज़र

Friday, 24 June 2022

Rocketry का हिंदी ट्रेलर

Shamshera का ट्रेलर

Thursday, 23 June 2022

सलमान खान ने प्रस्तुत किया कन्नड़ फिल्म विक्रांत रोणा का हिंदी ट्रेलर


सलमान खान ने प्रस्तुत किया #VikrantRonaTrailer . इस कई भाषाओं में प्रदर्शित की जाने वाली कन्नड़ फिल्म का हिंदी संस्करण सलामन खान प्रस्तुत कर रहे हैं. इसलिए, स्वाभाविक रूप से सलमान खान के प्रशंसकों का ध्यान भी किच्चा सुदीप की एडवेंचर, फंतासी एक्शन फिल्म विक्रांत रोणा की ओर जाएगा. यह फिल्म २८ जुलाई को प्रदर्शित होने जा रही है.