Showing posts with label Hrithik Roshan. Show all posts
Showing posts with label Hrithik Roshan. Show all posts

Friday, 6 November 2020

क्या! कृष ४ मे चार ऋतिक रौशन!!


 

हृथिक रोशन के सन्दर्भ  में दो खबरें बड़ी गर्मागर्म हो रही है। एक उनके हॉलीवुड के प्रोजेक्ट को लेकर है।  दूसरी खबर उनकी घरेलु फिल्म कृष ४ के बारे में। हालाँकि, अभी किसी भी प्रोजेक्ट के बारे में कोई ऐलान नही हुआ है।

खबर है कि हृथिक रोशन ने अमेरिका की एक टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी को साइन किया था ताकि वह उन्हें हॉलीवुड की फिल्मों के लिए प्रस्तुत कर सकें।  इसका नतीजा निकल आने की खबर है।  खबर है कि हृथिक रोशन हॉलीवुड की एक स्पाई थ्रिलर फिल्म में समान्तर भूमिका करते नज़र आएंगे।  हालाँकि, अभी इस फिल्म, इसके दूसरे कलाकारों  और निर्देशक के बारे में जानकारी नहीं हुई है।  यह ज़रूर पता चला है कि हृथिक रोशन ने फिल्म के अपने  संभावित दृश्य के संवादों का ऑडिशन टेप कर भेजा है।



घरेलु बाज़ार में हृथिक रोशन की फिल्म कृष ४ की चर्चा है।  कोई मिल गया ( २००३) से शुरू कृष फ्रैंचाइज़ी की  चौथी फिल्म कृष ४ से खबरें दिलचस्प हैं।  कृष ४ में भी हृथिक रोशन सुपरहीरो की भूमिका में है।  इस फिल्म को बड़े पैमाने पर बनाया जाएगा।  राकेश रोशन इस फिल्म को दर्शनीय बनाना चाहते हैं।  ताकि फ्रैंचाइज़ी में दर्शकों की दिलचस्पी बनी रहे।



कृष ४ को लेकर सबसे दिलचस्प खबर यह है कि फिल्म में हृथिक  रोशन की चार भूमिकाये होंगी।  वह सुपर पावर रखने वाले कृष तो  बनेंगे  ही, पहली फिल्म का रोहित भी लौटेगा।  बाकी की दो भूमिकाओं के बारे में राकेश रोशन कुछ नहीं बताते।  अलबत्ता, फिल्म में जादू की भी वापसी होगी।  अभी  कृष ४ की नायिका का चयन नहीं हुआ है। 


Tuesday, 25 August 2020

सुपर हीरो हृथिक रोशन की सुपर हीरोइन कृति सेनन


बॉलीवुड की उड़ती चिड़िया की सुने तो कृष ४ की कहानी दिलचस्प होती जा रही है। २००३ में कोई मिला गया से शुरू कृष फ्रैंचाइज़ी की इस चौथी फिल्म को वापसी फिल्म कहा जा सकता है। सुपरपावर का इस्तेमाल जम कर होगा। कहा जा रहा है कि एक सुपरहीरोइन भी हो सकती है। 

सुपर पावर वाला हीरो 

राकेश रोशन ने, जब अपने बेटे हृथिक रोशन को लेकर कोई मिला गया का निर्माण किया तो उन्हें इसकी बड़ी सफलता का अंदाजा नहीं रहा होगा। इस फिल्म में रोहित को अपने वैज्ञानिक पिता की एक पुरानी मशीन से एलियंस से संपर्क करने का मौक़ा मिलता है। उसे सुपरपावर मिलती हैं। कृष में हृथिक रोशन दोहरी भूमिका में थे। कृष ३ में एक सुपरपावर रखने वाला विलेन और कृष से सहानुभूति रखने वाली वैम्प भी थी. लेकिन, हृथिक रोशन की भूमिका दोहरी नहीं थी। 

वापसी फिल्म कृष ४ 

कृष ४ को वापसी फिल्म कहना उपयुक्त होगा। इस फिल्म में कोई मिल गया के एलियन करैक्टर जादू की वापसी हो रही है। सुपर हीरो कृष यानि कृष्णा के वैज्ञानिक पिता रोहित भी वापस आ रहे हैं। यानि हृथिक रोशन दोहरी भूमिका में होंगे। कृष ३ में शरीर बदल लेने वाली काया थी। क्या कृष ४ में सुपर पावर  रखने वाले दुष्ट चरित्र काया और काल की वापसी भी होगी ?

कृष की सुपर हीरोइन !

राकेश रोशन की कृष ४ अभी स्क्रिप्टिंग की स्टेज पर है। इसलिए यह कहना मुश्किल है कि विलेन होंगे तो कितने ! परन्तु इतना ज़रूर है कि कृष ३ की काया की भरपाई ज़रूर की जायेगी। अपुष्ट समाचारों की माने तो कृष ४ में सुपर हीरो हृथिक रोशन के साथ एक अदद सुपरहीरोइन भी होगी। बताते हैं कि यह सुपर पॉवर रखने वाली शक्ति कृष ४ की मित्र होगी। 

प्रियंका चोपड़ा नहीं कृति सेनन !

कोई मिल गया में, हृथिक रोशन के रोहित की निशा प्रीटी जिंटा थी। कृष और कृष ३ में कृष्णा की नायिका प्रिया मेहरा प्रियंका चोपड़ा थी। हालाँकि, राकेश रोशन कृष ४ में भी प्रियंका चोपड़ा को ही लेना चाहते थे। लेकिन, ऐसा संभव नहीं हो पाया। अब खबर है कि कृष्णा की सुपर पावर रखने वाली नायिका कृति सेनन होंगी। हालाँकि, अभी फाइनल कुछ भी नहीं हुआ है। क्योंकि फिल्म को अगले साल के अंत में शुरू होना है। 

Wednesday, 13 May 2020

Om Raut के निर्देशन में Hrithik Roshan ?

खबर काफी गर्म है कि हृथिक रोशन, निर्देशक ओम राउत की फिल्म करने जा रहे है । यह वही ओम राउत हैं, जिनकी डेब्यू फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर इस साल की शुरू में रिलीज़ हुई थी तथा इस फिल्म ने अभिनेता अजय देवगन को सबसे बड़ी हिट फिल्म का नायक बना दिया था । तानाजी ने बॉक्स ऑफिस पर २७९ करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था । इन्ही ओम राउत की हृथिक रोशन के साथ फिल्म को काफी बड़े बजट की फिल्म बताया जा रहा है ।
पिछले साल दो बड़ी हिट फ़िल्में
हृथिक रोशन के लिए पिछला साल काफी अच्छा रहा था । उनकी दो फिल्मों सुपर ३० और वॉर ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल की थी । दोनों ही फिल्मों ने १०० क्लब तो बनाया ही, वॉर ने २०१९ की सबसे बड़ी हिट हिंदी फिल्म होने का गौरव भी हासिल किया । सुपर ३०, जहाँ हृथिक रोशन की एकल नायक फिल्म थी, वही वॉर के दूसरे नायक टाइगर श्रॉफ थे । लेकिन, इसमे कोई शक नहीं कि हृथिक रोशन की भूमिका काफी ज़बरदस्त थी ।
सशक्त भूमिका की शर्त
वॉर की सफलता के बाद, हृथिक रोशन को कई फिल्मों के ऑफर मिले। इनमे फराह खान की सत्ते पे सत्ता रीमेक फिल्म भी थी । परन्तु, हृथिक रोशन ने इस फिल्म को नकार दिया । इसके बाद, उन्हें द बर्निंग ट्रेन के रीमेक में काम करने का प्रस्ताव भी मिला । परन्तु, कहा गया कि हृथिक रोशन दो नायकों वाली फिल्म नहीं करना चाहते । जब तक कि ऐसी फिल्म में दूसरे नायक के मुकाबले उनकी भूमिका काफी सशक्त न हो ।
रीमेक फिल्मों का नायक नहीं बनना
वास्तविकता यह है कि हृथिक रोशन, अब रीमेक फ़िल्में नहीं करना चाहते हैं । उनकी हिट फिल्मों में अग्निपथ, बैंग बैंग और काबिल क्रमशः अमिताभ बच्चन की फिल्म अग्निपथ (१९९०). टॉम क्रूज की फिल्म नाइट एंड डे और कोरियाई फिल्म ब्रोकन की रीमेक फ़िल्में थी । ऐसे में वह, सत्ते पे सत्ता और द बर्निंग ट्रेन रीमेक करके, खुद को रीमेक फिल्मों के हीरो के तौर पर दिखाई देना नहीं चाहते थे ।
क्या आ रहा है जादू
एक दिलचस्प खबर ! पिछले दिनों, हृथिक की माँ पिंकी ने अपने इन्स्ताग्राम अकाउंट पर हृथिक की एलियन फिल्म कोई मिल गया के जादू का रोहित के साथ फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘प्रिय जादू, हमें तुम्हारी कमी खल रही है । हमें तुम्हारी ज़रुरत है । तुम वापस आ जाओ ।इससे ऐसा एहसास भी होता है कि फ्रैंचाइज़ी फिल्म कृष ४ की शुरुआत भी होने जा रही है ।  

Friday, 28 February 2020

कैथी के रीमेक में Ajay Devgan


अजय देवगन पैरोल पर छूटे कैदी की भूमिका में नज़र आ सकते हैं। यह कैदी लारी चलाने में माहिर है। एक घायल पुलिस अधिकारीउसे अपने ५ साथियों को बचाने के लिएस्थानीय ड्रग माफिया से बचते हुएहॉस्पिटल पहुंचाने के लिए कहता है। बदले में वह कैदी को उसकी हॉस्टल में रहने वाली बेटी से मिलवा देगा।

तमिल कैदी की कहानी 
यह कहानी२०१९ में रिलीज़ तमिल फिल्म कैदी की है। फिल्म में कैदी और पुलिस अधिकारी के अलावा एक ड्रग माफियाएक गाइड और कैदी की बेटी के किरदार भी हैंजो फिल्म को सभी प्रकार के जज़्बातों से भर  देते थे। तमिल फिल्म में कैदी की भूमिका कार्ति ने की थी। तमिल थ्रिलर का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया था। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया तथा फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर १०६ करोड़ का ग्रॉस किया था।

रिलायंस की रीमेक फिल्म 
दीवाली वीकेंड पर रिलीज़ कैदी की सफलता के बाद से ही फिल्म के हिंदी रीमेक की खबरें आनी शुरू हो गई थी। हिंदी रीमेक का निर्माण रिलायंस एंटरटेनमेंट और ड्रीम वारियर पिक्चर्स कर रहे हैं। हिंदी रीमेक कोतमिल फिल्म के लेखक -निर्देशक लोकेश कनगराज द्वारा ही लिखने और निर्देशन करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है । अभी तक फिल्म की भिन्न भूमिकाओं के लिए एक्टरों का चुनाव नहीं हुआ है।

पहले हृथिक रोशन 
हिंदी रीमेक में कार्ति वाली भूमिका के लिए सबसे पहले हृथिक रोशन का नाम सामने आया। २०१९ में हृथिक की दो फिल्मो सुपर ३० और वॉर ने ज़ोरदार कारोबार किया था। वॉर में जहाँ हृथिक रोशन एक्शन स्टार के तौर पर उभरे थे, वहीँ फिल्म सुपर ३० में संवेदनशील भूमिका में उन्होंने अपना सिक्का जमाया था। लेकिन, कैदी की भूमिका के लिए बात नहीं बन सकी। 

फिर सलमान खान 
इसके बाद, सलमान खान के नाम भी उछाला गया। लेकिन, यह भूमिका किसी भी प्रकार से सलमान खान की इमेज के अनुरुप नहीं थी। इसके अलावा वह इस समय काफी व्यस्त है। उनके पास चार फ़िल्में है। फिल्म राधे को ईद वीकेंड पर रिलीज़ होना है। कभी ईद कभी दीवाली का ऐलान भी हो चुका है। निर्माता-निर्देशक साजिद नाडियाडवाला भी अपनी फिल्म किक २ के लिए सलमान खान की तारीखों के दावेदार हैं। इसके बाद  सलमान खान के कैथी रीमेक की खबरें भी अफवाह साबित हुई। 

व्यस्तता के बावजूद अजय देवगन 
हालाँकि, अजय देवगन भी काफी व्यस्त हैं। उनकी फिल्म आर आर आर, मैदान और भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया निर्माण के भिन्न चरणों में है। वह गोलमाल ५ और सिंघम ३ के लिए भी हां बोल चुके हैं। इसके बावजूद कैथी की कहानी उनको कुछ इतनी ज्यादा पसंद आई कि उन्होंने फिल्म पर हामी भर दी। इस फिल्म की शूटिंग इस साल के मध्य में शुरू हो सकती है। 

Sunday, 15 December 2019

Hrithik Roshan के दशक की फ्लॉप शुरुआत

हृथिक रोशन के करियर की शुरुआत २००० के दशक में हुई थी, जब उनकी डेब्यू फिल्म अमीषा पटेल के साथ कहो न प्यार है सुपरहिट हो गई । लेकिन, २०१० के दशक में उनकी शुरुआत फ्लॉप फिल्मों से हुई । हृथिक रोशन की २०१० में दो फ़िल्में काइट्स और गुज़ारिश रिलीज़ हुई और बड़ी फ्लॉप फिल्मों में शुमार हुई। इतनी बड़ी असफलता किसी भी अभिनेता के करियर को डांवाडोल कर देने के लिए काफी थी । मगर, इस असफलता के बावजूद हृथिक रोशन अपनी काबिलियत के बदौलत दर्शकों के पसंदीदा बने रहे । अलबत्ता, उन्होंने प्रयोगात्मक फिल्मों से परहेज रखा, जो उनके व्यक्तित्व और इमेज के अनुरूप नहीं थी । नतीजे के तौर पर हृथिक रोशन की ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा (२०११), अग्निपथ (२०१२), कृष ३ (२०१३), बैंग बैंग (२०१४) और काबिल (२०१७) जैसी फ़िल्में हिट हुई। लेकिन, मोहनजोदड़ो जैसी बड़ी असफलता ने हृथिक रोशन को सहमा दिया। २०१८ में उनकी कोई भी फिल्म प्रदर्शित नहीं हो सकी । इसके बावजूद, हृथिक रोशन ने खुद पर प्रयोग करने का फैसला किया । उन्होंने, पटना के एक गणितज्ञ आनंद कुमार पर बायोपिक फिल्म सुपर ३० का नायक बनना मंजूर किया । यह एक बड़ा ख़तरा था । हृथिक के इस फैसले पर सवाल भी उठाये गए । सुपर ३० की असफलता का ऐलान, फिल्म रिलीज़ होने से पहले ही कर दिया गया । सुपर ३० की शुरुआत धीमी हुई थी । इससे ऐसा लगाने लगा कि हृथिक का दांव इस बार भी गलत पडा । लेकिन, बाद में सुपर ३० ने रफ़्तार पकड़ी । यह फिल्म १०० करोड़ क्लब में शामिल हो गई । २०१९ में  सुपर ३० की सफलता के बाद, हृथिक रोशन की एक्शन फिल्म वॉर रिलीज़ हुई । इस फिल्म में बॉलीवुड के युवा एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ भी थे । लेकिन, फिल्म मे हृथिक रोशन की मौजूदगी ज़बरदस्त मानी गई । यह फिल्म हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की ३०० करोड़ क्लब मे शामिल होने वाली पहली फिल्म बन गई । सुपर ३ और वॉर की सफलता के बाद हृथिक रोशन ने खुद को सुपरस्टार पर काबिज़ कर दिया। 

Friday, 13 December 2019

Hrithik Roshan Takes The Dheeme Dheeme Challenge With Kartik Aaryan



Couple of days back, Deepika Padukone and Kartik Aaryan had send the paparazzi into a tizzy when the two danced to Dheeme Dheeme at the airport, where the Pati Patni Aur Woh actor taught Queen bee how to effortlessly move to his song and burn the dance floor. We were still not over that yet and now we have Hrithik Roshan  dance to this hit number.

We all know that Hrithik Roshan is an ace dancer and no one can dance like him. No wonder at the recently concluded Star Screen Awards,  Hrithik Roshan was on stage and the actor was asked to flaunt his moves. The Greek God, soon asked to sway on the latest hit number Dheeme Dheeme. Kartik Aaryan who was hosting the event was also on stage and Hrithik called out to him, for some inspiration for those signature moves. Once the two actors were on stage it was pure magic and literally the two stars burned the stage with their moves. A video has gone viral on the Internet where we see two of them swaying to the song on stage and it’s surely an epic moment the two shared.

There’s also a video from the awards doing the rounds where we see Deepika Padukone again dancing to the song and doing the signature steps with Kartik Aaryan. Looks like no one can get enough of this number and the effect that Chintu Tyagi aka Kartik Aaryan has. The actor’s Dheeme Dheeme dance challenge has taken the nation by storm and PPAW has hit the bulls eye at the box-office! This boy and his magic is unbeatable.

Friday, 15 November 2019

Box Office पर Hrithik Roshan और Tiger Shroff की WAR ख़त्म !



बॉक्स ऑफिस पर, हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की सेना की वॉर ख़त्म हो चुकी है। सिद्दार्थ आनंद की वॉर का लाइफटाइम कलेक्शन ३१७.७७ करोड़ का बताया गया है। २ अक्टूबर २०१९ को रिलीज़ यह फिल्म, सिनेमाघरों में कुल छः सप्ताह तक चलती रही। एक एक्शन थ्रिलर फिल्म के लिए यह बढ़िया बात है। इस फिल्म ने पहले हफ्ते में २३८.३५ करोड़ का कारोबार किया था। यह पहला हफ्ता, एक्सटेंडेड वीकेंड का होने के कारण ९ दिनों का था। दूसरे हफ्ते में फिल्म ने ४९.६५ करोड़ का कारोबार किया। इसके बाद, स्वाभाविक रूप से वॉर का कलेक्शन कम होता चला गया। लेकिन, इसके बावजूद फिल्म ने तीसरे हफ्ते में २१.३५ करोड़, चौथे हफ्ते में ५.३२ करोड़, पांचवे हफ्ते में २.३४ करोड़ तथा छठे हफ्ते में सिर्फ ७६ लाख का कारोबार कर, बॉक्स ऑफिस पर अपनी वॉर के ख़त्म होने का ऐलान कर दिया। इस प्रकार से, वॉर बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शामिल हो गई है। किसी बॉलीवुड फिल्म द्वारा इस साल का यह सबसे ज्यादा कारोबार भी है। वॉर को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषाओँ में डब कर भी रिलीज़ किया गया था। फिल्म के तमिल और तेलुगु संस्करणों का सम्मिलित कलेक्शन १४.६७ करोड़ का था। यह फिल्म टाइगर श्रॉफ और हृथिक रोशन के फ़िल्मी जीवन की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई है। वॉर, हृथिक रोशन की  इस साल की दूसरी फिल्म है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर १०० करोड़ का आंकड़ा पार किया। मगर, टाइगर श्रॉफ की इस साल रिलीज़ फिल्म द स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २ बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी। 

Sunday, 20 October 2019

Hrithik Rosan को डायरेक्ट करेंगे Sanajy Gupta !



हृथिक रोशन की एक्शन फिल्म वॉर की अभूतपूर्व सफलता से राकेश रोशन काफी उत्साहित हैं। उन्होंने अपनी कृष फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म कृष ४ के प्रीप्रोडक्शन के काम में तेज़ी शुरू कर दी है। ह्रदय रोग से ग्रस्त फिल्म निर्माता और कृष फ्रैंचाइज़ी के निर्देशक राकेश रोशन, खुद पर कृष ४ के निर्देशन का बड़ा भार नहीं डालना चाहते। इसलिए, उन्होंने कृष ४ के सिर्फ प्रॉडक्शन से जुड़ने का फैसला किया है। कृष ४ के निर्देशन का जिम्मा संजय गुप्ता को सौंप दिया गया है। दरअसल, कृष ४ के निर्देशन का जिम्मा संजय गुप्ता को सौंपने का फैसला राकेश रोशन ने पिछले साल ही ले लिया था। उस समय तक कृष ४ की स्क्रिप्ट पूरी नहीं लिखी जा सकी थी। संजय गुप्ता ने निर्माता राकेश रोशन की ही फिल्म काबिल में हृथिक रोशन को निर्देशित किया था। संजय गुप्ता, इस समय गैंगस्टर फिल्म मुंबई सागा के निर्माण और निर्देशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म के पूरा होने के बाद, वह दूसरी बार हृथिक रोशन को निर्देशित करने के लिए तैयार हो जायेंगे। लेकिन, फिल्म का निर्माण अगले साल साल के मध्य या अंत से पहले नहीं शुरू हो पायेगा। सुपर ३० और वॉर की लगातार सफलता के बाद हृथिक रोशन विश्वसनीय हीरो बन कर उभरे हैं। इसलिए, निर्माता राकेश रोशन कोई कसर छोड़ना नहीं चाहते। कृष ४ को २५० करोड़ के भारी भरकम बजट से बनाया जाएगा । इस फिल्म के उच्च कोटि के वीएफएक्स के लिए इतना बजट ज़रूरी भी है। संजय गुप्ता ने इतने बड़े बजट की कोई फिल्म नहीं निर्देशित की है। लेकिन, किसी फिल्म के एक्शन को लार्जर देन लाइफ बनाना संजय गुप्ता को ही आता है। इसलिए कृष ४ के एक्शन दृश्यों को दृष्टि में रख कर, कृष ४ के लिए निर्देशक संजय गुप्ता का चुनाव सही फैसला है। यह फिल्म क्रिसमस २०२१ में प्रदर्शित होगी।

Sunday, 13 October 2019

WAR franchise ?


हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी के साथ निर्देशक सिद्धार्थ आनंद  की एक्शन फिल्म वॉर ने अपने पांच दिनों के एक्सटेंडेड वीकेंड में १५९ करोड़ का कारोबार कर, फिल्म से जुड़े तमाम लोगों को उत्साह से भर दिया है।  इस फिल्म ने५ दिनों में, ५१.६० करोड़, २३.१० करोड़, २१.३० करोड़, २७.६० करोड़ और ३६.१० करोड़ का कारोबार कर, किसी हिंदी फिल्म के पहले दिन के सबसे ज़्यादा कारोबार, सबसे बड़ा एक्सटेंडेड वीकेंड और किसी हिंदी फिल्म का पहले रविवार को सबसे ज़्यादा कारोबार का कीर्तिमान बना लिया है। इस फिल्म ने सिर्फ पांच दिनों में, अक्षय कुमार की फिल्म केसरी, अजय देवगन की फिल्म टोटल धमाल, प्रभास की फिल्म साहो, सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरे, हृथिक रोशन की ही फिल्म सुपर ३० और रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय का लाइफटाइम कलेक्शन पार कर लिया है। फिल्म की इतनी बड़ी सफलता को देखते हुए, यशराज फिल्म्स द्वारा फिल्म का सीक्वल बनाया स्वाभाविक है। लेकिन, शायद, सिद्दार्थ आनंद ने, फिल्म की सफलता का अंदाज़ा पहले ही लगा लिया था। तभी तो उन्होंने फिल्म वॉर के आखिर के दृश्य में वॉर २ बनाये जाने का इशारा दे दिया था। अब यशराज फिल्म्स, हृथिक रोशन  के बॉक्स ऑफिस पर आकर्षण का फायदा उठाने के लिए कमर कस चुका है। इसीलिए फिल्म को  फ्रैंचाइज़ी में बदलने  का फैसला ले लिए गया है। वॉर २ की जोरशोर से तैयारियां की जा रही हैं । अब यशराज फिल्म्स से धूम फ्रैंचाइज़ी फिल्मों की तरह वॉर २, वॉर ३ और वॉर ४ जैसी फिल्मे देखने को मिलेंगी। इन फ्रैंचाइज़ी फिल्मों में टाइगर श्रॉफ का किरदार कैसे जोड़ा जाएगा, यह तो सिद्धार्थ आनंद ही बता सकते हैं।  लेकिन, फिल्म में हृथिक रोशन ही वॉर हीरो होंगे, यह तय है।     

Thursday, 26 September 2019

WAR के बाद Hrithik Roshan ने खाए समोसे




ऋतिक रोशन सुपर 30कृषकहो ना प्यार है और अन्य जैसी कई सुपर हिटफिल्मों के लिए जाने जाते हैंऔर इस सप्ताह वह द कपिल शर्मा शो में आएंगे। उनकी आगामी फिल्म वार का प्रचार करने के लिए उनके साथ खूबसूरत अभिनेत्री वाणी कपूर होंगी।

कपिल शर्मा के साथ स्क्रीन साझा करते हुए एक बेहतद अनुशासित व्यक्ति ऋतिक को वार की शूटिंग खत्म करने के बाद अपना पहला चीट मील खाते हुए देखा जाएगा। ऋतिक वाणी  कपूरकपिल शर्मा और अर्चना पूरन सिंह के साथ समोसों का आनंद लेंगे। उनकी फिल्म के लोकप्रिय गीतघुंघरू टूट गए’ में पूरी कास्ट को थिरकते हुए भी देखा जाएगा।

शो के दौरान कपिल ने ऋतिक की फिटनेसआहार और युवा अभिनेताओं को प्रेरित करने के लिए उन्हें विशेष रूप से बधाई दी। जिस पर रितिक ने कहा, "वार हो गया हैमोटे होने का समय आ गया है.. मैं ढेर सारे समोसे और बटाटा वड़ा खाने के लिए उत्सुक हूं।"

रितिक ने खुलासा किया कि अपनी वार की शूटिंग पूरा करने के बाद वह अपने सख्त आहार को तोड़ने और चीट मील खाने के लिए बहुत उत्सुक हैं। जिस पर कपिल ने उनकी टांग खींचते हुए कहा, "आपको चीट मील के लिए छोटे समोसे खाने चाहिए न कि नियमित आकार के।"

एचआर ने जवाब दिया, "अगर मैं अनुशासित हूंतो मैं बहुत अनुशासित हूं। जब मैं नहीं होतामैं बस सबकुछ खाता हूं। फिर मेरा एक दो या तीन समोसा से नहीं होता… (हंसते हुए)। मुझे कम से कम आठ समोसे चाहिए।

बातचीत मेंकपिल ने उल्लेख किया कि एचआर ने 7 देशों और 15 शहरों में इस फिल्म की शूटिंग की है। इस बारे में बताते हुए एचआर ने बताया, "फिल्म के निर्देशक फूडी हैं। वह विभिन्न देशों को वहां पेश किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के व्यंजनों को ध्यान में रखते हुए चुनते थे। इसलिए पूरी शूटिंग के दौरानमैंने कई अलग-अलग व्यंजन आजमाएं।

अपने चीट मील के दिनों के बारे में बात करते हुए एचआर ने एक दिलचस्प कहानी साझा कीकि जब वाणी उन्हें दुनिया की सबसे खराब पिज्जा शॉप पर ले गई और कहा कि वे दुनिया में सबसे अच्छे पिज्जा पेश करते हैं। एचआर ने कहा, “मैं वास्तव में लंबे समय के बाद अपना चीट मील खा रहा था। मैं बहुत ज्यादा पिज्जा खाना चाहता था। वाणी मुझे एक रेस्तरां में ले गई यह कहते हुए कि यह सबसे अच्छी पिज्जा शॉप है और मैंने 5 बड़े पिज्जा ऑर्डर किए। यह मेरे लिए सबसे बुरा पिज्जा अनुभव रहा।” वाणी ने कहा,“मैंने यह जानबूझकर किया था ताकि एचआर का ज्यादा वजन न बढ़े। (हंसती हैं)।

Sunday, 8 September 2019

फिर सुपरस्टारडम की दौड़ में Hrithik Roshan


हृथिक रोशन, कम फ़िल्में करने के लिए जाने जाते हैं। इसके बावजूद लगातार फ्लॉप या औसत फिल्मों से जूझते रहे हैं । पहली फिल्म कहो न प्यार है की सफलता के बाद फ़िज़ा, मिशन कश्मीर और यादें जैसी फ्लॉप फ़िल्में मिली। सितारा बहुल फिल्म कभी ख़ुशी कभी गम हिट हुई तो उसके बाद लगातार चार फ़िल्में आप मुझे अच्छे लगने लगे, न तुम जानों न हम, मुझसे दोस्ती करोगे और मैं प्रेम की दीवानी हूँ फ्लॉप हो गई। कुछ समय तक कोई मिल गया, कृष, धूम २ और जोधा अकबर के हिट होने से स्थिरता आती लगी कि काइट्स और गुज़ारिश फ्लॉप हो गई।  हिट ज़िन्दगी न मिलेगी दुबारा, अग्निपथ, कृष ३ और बैंग बैंग के बाद, कैमिया भूमिका में हृथिक रोशन की दो फ़िल्में हिंदी में हे ब्रो तथा मराठी फिल्म हृदयांतर में नज़र आये।  उनकी पूरी लम्बाई की दो फ़िल्में मोहन जोदड़ो और काबिल रिलीज़ हुई। मोहन जोदड़ो बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी।  काबिल की सफलता  औसत ही थी। लेकिन, इस साल प्रदर्शित बायोपिक फिल्म सुपर ३० ने हृथिक रोशन के करियर को नई उड़ान दे दी है। हृथिक रोशन कहते हैं कि उन्होंने अपनी असफलता से सीखा है।  इन असफलताओं ने उन्हें फ़िल्में चुनने में सावधानी दी है। इसी का नतीजा सुपर ३० है, जो उन्होंने किसी मैसेज के बजाय अच्छी पटकथा होने के कारण चुनी। अब उनकी घनघोर एक्शन फिल्म वॉर २ अक्टूबर को प्रदर्शित हो रही है। यह फिल्म हृथिक रोशन को मुख्य धारा की फिल्मों में स्थापित कर देगी। वह अपने पिता निर्देशित फिल्म कृष ४ की शूटिंग भी शुरू करने वाले हैं। सुपर ३ की सफलता के बाद उनके पास चार स्क्रिप्ट पढ़ने के लिए है। उन्होंने, राजकुमार गुप्ता की स्पाई फिल्म ब्लैक टाइगर छोड़ दी है। इसके बावजूद, आने वाले सालों में हृथिक रोशन छाये रहेंगे।

Wednesday, 4 September 2019

ब्लैक टाइगर क्यों नहीं बने Hrithik Roshan?


हृथिक रोशन, निर्देशक राजकुमार गुप्ता की स्पाई फिल्म ब्लैक टाइगर में रियल लाइफ एजेंट रविन्द्र कौशिक की भूमिका करने वाले थे। उस समय तक, हृथिक रोशन की फिल्म सुपर ३० रिलीज़ नहीं हुई थी। सुपर ३० रिलीज़ हुई। हृथिक रोशन के लिए बॉलीवुड का माहौल बदल गया। हृथिक के सामने स्क्रिप्ट की बौछार होने लगी। इसी बीच खबर आई कि हृथिक रोशन, ब्लैक टाइगर नहीं बनेंगे।

ब्लैक टाइगर को इंकार क्यों
हृथिक रोशन ने ब्लैक टाइगर को क्यों इनकार किया ? क्या इसलिए कि अब उन्हें ऑफर की भरमार हो गई थी ? हृथिक के पास, इस समय चार फिल्मों की स्क्रिप्ट हैं। हृथिक रोशन बहुत चुन चुन कर फ़िल्में करते हैं। वह फिल्मों की संख्या के बजाय गुणवत्ता पर ध्यान देते हैं। उनकी फिजा, मिशन कश्मीर, लक्ष्य और गुज़ारिश जैसी फ़िल्में इसका प्रमाण है। इन फिल्मों में हृथिक रोशन की भूमिका बहुत सशक्त थी। राजकुमार गुप्ता की फिल्म ब्लैक टाइगर भी एक ऎसी ही फिल्म थी।

स्पाई फिल्मों की भरमार !
क्या स्पाई फिल्मो की भरमार ने हृथिक को ब्लैक टाइगर को इंकार किया ? इसी साल दो स्पाई फ़िल्में जॉन अब्राहम की रॉ : रोमियो अकबर वालटर और राजकुमार गुप्ता की ही लिखी इंडियाज मोस्ट वांटेड के अलावा ब्लेंक रिलीज़ हुई है। रविन्द्र कौशिक थिएटर एक्टर थे, जिन्हें रॉ ने प्रशिक्षित कर पाकिस्तान में अपने एजेंट के तौर पर प्लांट किया था। रविन्द्र ने वहा महत्वपूर्ण सूचनाये भारत को मुहैया करवाई। लेकिन स्पाई फिल्मों की भरमार ने हृथिक को विचलित नहीं किया था। 

इमेज का तकाज़ा !
हृथिक रोशन का, सुपर ३० के बाद, ब्लैक टाइगर नहीं बनना इमेज का तकाजा था। सुपर ३० अलग तरह की रियल लाइफ फिल्म थी। हृथिक ने सुपर ३० यह सोच कर नहीं की थी कि यह सुपर हिट साबित होगी। हृथिक रोशन मुख्या धारा की फिल्मों के कमर्शियल एक्टर हैं। उनकी एक्शन फिल्म वॉर प्रदर्शित होने वाली है। उनके प्रशंसक उन्हें ग्लैमर से भरपूर खालिस मसाला फिल्मों में ही पसंद करते हैं।

ब्लैक टाइगर का दुखांत
समय समय पर लीक से हटकर फिल्म करना एक एक्टर के लिहाज़ से बढ़िया है। लेकिन एक स्टार को लगातार ऎसी फिल्मों से परहेज करना चाहिये। ब्लैक टाइगर किसी भी मायने में कमर्शियल फिल्म नहीं थी। इस फिल्म में रविन्द्र कौशिक, साहसिक कारनामे करने के बावजूद पाकिस्तान की जेल में यातनाएं पाता है और पाकिस्तान की जेल में बुरी मौत मारा जाता है। हृथिक रोशन के प्रशंसक उन्हें ऐसी किसी भूमिका में देखना नहीं चाहेंगे। इसलिए, हृथिक ने ब्लैक टाइगर न बनने का फैसला किया।



Wednesday, 28 August 2019

क्यों ख़ास है ‘WAR' के एक्शन ?


हृथिक रोशन के साथ बैंग बैंग जैसी एक्शन फिल्म निर्देशित करने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा, अब दूसरी बार फिल्म वॉर में हृथिक रोशन के साथ हैं। बैंग बैंग, अपने एक्शन और स्टाइल के कारण दर्शकों द्वारा बेहद पसंद की गई थी। वॉर को रिलीज़ होने में अब पांच शुक्रवार ही शेष रह गए हैं। इस फिल्म के प्रचार में फिल्म के एक्शन को ज्यादा तवज्जो दी जा रही है। क्या ख़ास है वॉर के एक्शन में कि फिल्म के प्रचार का दारोमदार एक्शन पर ही है ?

हृथिक रोशन बनाम टाइगर श्रॉफ
वॉर का एक्शन इसलिए ही ख़ास नहीं कि खुद को एक्शन में अच्छी तरह से ढाल चुके हृथिक रोशन फिल्म में है। फिल्म इस लिहाज़ से भी ख़ास है कि इस फिल्म में हृथिक से रोमांस के लिए जहां वाणी कपूर को लिया गया है, वहीँ एक्शन और डांस के लिए उनका साथ टाइगर श्रॉफ दे रहे हैं। टाइगर श्रॉफ, अपनी पहली फिल्म से ही एक्शन हीरो साबित हो चुके हैं।। वह डांस में भी पारंगत है। हृथिक रोशन को ज़बरदस्त चुनौती देने वाले।

एक्शन के लिए एक साल 
स्वाभाविक है कि इन दोनों के एक्शन ख़ास माने जाए। लेकिन, इन दोनों के एक्शन की ख़ास बात यह है कि इनको तैयार करने के लिए सिद्धार्थ आनंद को एक साल से भी ज्यादा का समय लगा। इसके बाद ही उन्होंने फिल्म की शूटिंग शुरू की। वह नहीं चाहते थे कि वॉर में एक्शन ऐसे तैयार हों, जिन्हें हिंदी दर्शक देख चुका हो। सिद्धार्थ आनंद की माने तो एक्शन देखते समय दर्शकों के खून का बहाव हमेशा ऊपर नीचे होता रहेगा।

दुनिया के चार हिस्सों से कोरियोग्राफर
वॉर के एक्शन तैयार करने के लिए, दुनिया के चार श्रेष्ठ एक्शन कोरियोग्राफरों का सहारा लिया गया है। फिल्म के एक्शन द डार्क नाइट और गेम ऑफ़ थ्रोंस के पॉल जेंनिंग्स, सेफ हाउस और डेथ रेस के फ्रांज़ स्पिलहॉस, एज ऑफ़ उल्ट्रॉन के सी यंग ओह और टाइगर जिंदा है के परवेज़ शैख़ ने तैयार किये हैं। यह चारों एक्शन कोरियोग्राफर दुनिया के अलग अलग हिस्सों में रहने वाले हैं।

दुनिया के ७ देश १५ शहर
वॉर का एक्शन युद्ध हृथिक रोशन, टाइगर श्रॉफ, पॉल जेंनिंग्स, फ्रांज़ स्पिलहॉस, सी यंग ओह और परवेज़ शैख़ के कारण तो ख़ास बन पड़े ही हैं। इन्हें परदे पर होते देखना, दर्शकों का अविस्मरणीय  अनुभव होगा। क्योंकि, यह तमाम दृश्य, दुनिया के ७ देशों और १५ विभिन्न शहरों में फिल्माए गए हैं। ख़ास बात यह भी है कि इन सभी एक्शन में हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ आमने सामने होंगे।


Thursday, 22 August 2019

Hrithik Roshan को लड़नी होगी Amitabh Bachchan के खिलाफ 'WAR'


फरहान अख्तर ने एक बार फिर हृथिक रोशन की फिल्म के आगे फच्चर फंसा दिया है।   हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म वॉर, २ अक्टूबर २०१९ को सोलो रिलीज़ हो रही थी।  लेकिन, अब एक्सेल एंटरटेनमेंट ने, यशराज फिल्म्स की इस भारी बजट की फिल्म के सामने चिरंजीवी की अमिताभ बच्चन की अहम् भूमिका वाली तेलुगु फिल्म सय रा नरसिम्हा रेड्डी का डब संस्करण उतार दिया है।  

रईस बनाम काबिल
कोई ढाई साल पहले, हृथिक रोशन की, संजय गुप्ता निर्देशित एक्शन थ्रिलर फिल्म काबिल को २५ जनवरी को रिलीज़ किये जाने का ऐलान लगभग एक साल पहले ही कर दिया था। गणतंत्र दिवस वीकेंड पर प्रदर्शित हृथिक रोशन की फिल्म अग्निपथ ने बढ़िया कारोबार किया था।  काबिल के भी गणतंत्र दिवस वीकेंड २०१७ में सोलो रिलीज़ होने के कारण बढ़िया कारोबार करने की उम्मीद थी। लेकिन, शाहरुख़ खान के साथ फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने फच्चर फंसाया शाहरुख़ खान की फिल्म रईस को भी २५ जनवरी के दिन ला खड़ा किया। इस टकराव से हृथिक रोशन की फिल्म काबिल को नुकसान उठाना पड़ा।

बारी शाहरुख़ खान की
एक्सेल  एंटरटेनमेंट के फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने पिछले साल ऐसा ही कुछ शाहरुख़ खान के साथ किया था।  शाहरुख़ खान की १८६ करोड़ के बजट में बनी फिल्म जीरो २१ दिसंबर को रिलीज़ हो रही थी। इस फिल्म को सामने आते देख करसारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म केदारनाथ के प्रदर्शन की तारीख़ २१ के बजाय ७ दिसंबर कर दी गई थी। ऐसे में, जब ऐसा लगा रहा था कि शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो सोलो रिलीज़ हो कर मोटा फायदा कमाएगी, फरहान अख्तर ने कन्नड़ फिल्म केजीएफ चैप्टर १ के हिंदी डब संस्करण को २१ दिसंबर को प्रदर्शित किये जाने का ऐलान कर दिया। शाहरुख़ खान ने केजीएफ चैप्टर १ के हीरो यश की चुनौती को गंभीरता से नहीं लिया।  लेकिन, बॉक्स ऑफिस पर कमाल हो गया।   केजीएफ चैप्टर १, हिंदी दर्शकों को शाहरुख़ खान की जीरो से ज़्यादा खींचने में कामयाब हो गई।  जीरो फ्लॉप हो गई, कन्नड़ फिल्म  केजीएफ चैप्टर १ ने २०० करोड़ का कीर्तिमान कारोबार कर डाला।

खुद को दोहराएगा इतिहास !

तेलुगु फिल्म सय रा नरसिम्हा रेड्डी की कहानी भारत के प्रथम स्वतंत्र संग्राम १८५७ से तीस साल पहले की पृष्ठभूमि पर, स्वतंत्रता सेनानी  सय रा नरसिम्हा रेड्डी के जीवन पर है।  इस भूमिका को चिरंजीवी कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन की ख़ास भूमिका है।  ऐसे में, हृथिक रोशन यशराज फिल्म की चिंता हो सकती है कि कहीं तेलुगु फिल्म का हिंदी संस्करण पिछले साल वाला  इतिहास न दोहरा दे!

Sunday, 18 August 2019

Dhanush के साथ Hrithik Roshan की फिल्म का सच !


विकास बहल की फिल्म सुपर ३० के हिट होते ही, हृथिक रोशन की आगामी फिल्मों को लेकर  अफवाहों का बाज़ार गर्म हो गया। पहले ऐलान हुआ कि आनंद एल राय, एक बार फिर धनुष के साथ फिल्म बनाना चाहते हैं। इस खबर की धनुष ने पुष्टि की।  इसके साथ ही यह भी बताया गया कि फिल्म में धनुष के साथ हृथिक रोशन और सारा अली खान भी होंगी। यह एक चौंकाने वाला और सनसनीखेज समाचार था। धनुष के साथ हृथिक रोशन और सारा अली खान का होना, कास्टिंग कू जैसा था। धनुष तमिल फिल्म इंडस्ट्री के हरफनमौला एक्टर माने जाते हैं। वह अपनी अभिनय प्रतिभा का जलवा, आनंद एल राय की फिल्म रांझणा में दिखा चुके हैं। उधर हृथिक रोशन भी बॉलीवुड के हरफनमौला और संवेदनशील अभिनेता माने जाते है। इस जोड़ी को देखना एक महान अनुभव से कम नहीं होता। बाद में, पता चला कि यह फिल्म अभी स्क्रिप्ट के स्तर पर है।  इसी बीच, खबर आई कि रोहित शेट्टी और फराह खान, १९८२ में प्रदर्शित अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की मुख्य भूमिका वाली फिल्म सत्ते पे सत्ता का रीमेक बनाना चाहते हैं। खबर यह थी कि फराह खान के निर्देशन में रीमेक फिल्म के नायक  हृथिक रोशन होंगे।  यानि कि हृथिक रोशन, अग्निपथ के बाद, अमिताभ बच्चन की दूसरी फिल्म के रीमेक के नायक होंगे और पहली बार फराह खान के साथ फिल्म करेंगे।  इस फिल्म के लिए कैटरीना कैफ या दीपिका पादुकोण में से किसी के या दोनों ही के होने का दावा भी कर दिया गया। हृथिक रोशन, इस समय सुपर ३० की सफलता का जश्न मनाने के अलावा २ अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रही एक्शन फिल्म वॉर के पोस्ट प्रोडक्शन मे व्यस्त हैं। क्याहृथिक रोशन ने सचमुच यह दोनों फ़िल्में साइन कर रखी हैं ? जब इस बाबत, एक प्रेस कांफ्रेंस में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया, "नही, आप लोगों को इन खबरों पर भरोसा नहीं करना चाहिए। पहले मुझे तय करने दीजिये कि मुझे कौन सी फिल्म करनी है।  तब मैं खुद आपको बता दूंगा।" 

Sunday, 4 August 2019

अब Hrithiik Roshan ऑफिस पर WAR


किसी एक फिल्म का सफल या असफल होना, किसी एक्टर के लिए कितना मायने रखता है, यह हृथिक रोशन (Hrithiik Roshan) से पूछिए। जब, लगातार ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा, अग्निपथ, कृष ३ और बैंग बैंग जैसी सुपरहिट फ़िल्में देने के बाद, हृथिक रोशन की पीरियड फिल्म मोहनजोदड़ो फ्लॉप हुई थी, हृथिक रोशन का जैसे पूरा करियर ठप्प हो गया था। आशुतोष गोवारिकर निर्देशित ११५ करोड़ के बजट से बनी यह फिल्म १०७ करोड़ का कारोबार करने के बावजूद फ्लॉप में शुमार की गई। इसी का नतीजा था कि शाहरुख़ खान की फिल्म रईस के सामने बढ़िया कारोबार करने वाली हृथिक रोशन की फिल्म काबिल की सफलता को तवज्जो नहीं दी गई।

अब लगता है, हृथिक रोशन के करियर में नया शुक्रवार आ चुका है। जब हृथिक की गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन पर फिल्म सुपर ३० रिलीज़ हुई थी, तब उसकी ओपनिंग हृथिक के स्टारडम के अनुरूप नहीं थी। ऐसा लगा कि हृथिक रोशन अपने करियर के खराब समय से उबर नहीं पाए हैं। लेकिन, दर्शकों ने उन्हें उबार लिया। दर्शकों की  ज़बरदस्त प्रशंसा का नतीजा था कि सुपर ३० ने रफ़्तार पकड़नी शुरू कर दी।

आज हृथिक रोशन के करियर को नया जीवन मिल गया है। यशराज बैनर तले बनाई जा रही सिद्धार्थ आनंद निर्देशित एक्शन फिल्म वॉर की सफलता सुनिश्चित मानी जा रही है। बैनर का इरादा, फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ २ अक्टूबर से पहले, फिल्म को ज़बरदस्त आक्रामक प्रचार देने का है। वह हृथिक रोशन के एक्शन पर ज्यादा काम करवा रहे हैं। हालाँकि फिल्म में टाइगर श्रॉफ भी है।

फिल्म में, हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के एक्शन और डांस के मुकाबलों को खूब हवा दी जायेगी। यशराज फिल्म्स को तथा फिल्म के डायरेक्टर, जो हृथिक रोशन के साथ एक्शन फिल्म बैंग बैंग कर चुके हैं का मानना है कि फिल्म के ट्रेलर को गज़ब का रिस्पांस मिला है। वह कहते है, “इससे हम पर बहुत अच्छा देने की ज़िम्मेदारी आ गई है। लेकिन, मैं इससे खुश हूँ। यकीन कीजिये, दर्शक फिल्म को देख कर चौंक पड़ेंगे। टीज़र से जो नज़र आ रहा है, वह सब मिलेगा।