Showing posts with label Ashutosh Rana. Show all posts
Showing posts with label Ashutosh Rana. Show all posts

Friday, 25 July 2025

#war2 की एक्शन से भरपूर बाजा फाड़ झलकियाँ !

 


यशराज फिल्म्स की, अयान मुख़र्जी अभिनीत स्पाई एक्शन फिल्म वॉर २ का ट्रेलर आज जारी हुआ। यह ट्रेलर २ मिनट ३६ सेकंड की अवधि का है। 





वॉर २ के ट्रेलर में, बॉलीवुड फिल्म अभिनेता हृथिक रोशन और तेलुगु फिल्म अभिनेता जूनियर एनटीआर छाये हुए है। कुछ सेकंड की झलकियां किआरा अडवाणी की भी है और आशुतोष राणा की भी।  किआरा पूरे ग्लैमर अवतार में है। वह हृथिक रोशन के साथ स्मूचिंग भी कर रही है। 






ट्रेलर में हृथिक रोशन और  जूनियर एनटीआर के बीच एक्शन ही एक्शन है।  कोई संवाद नहीं।  पार्श्व में एक आवाज चरित्रों और कथानक का बखान कर रही है।  ट्रेलर में गीत की कोई जगह नहीं दिखी। संभव है कि फिल्म के प्रदर्शन से पूर्व यह गीत दर्शकों के समक्ष हों।





फिल्म में चौंकाने वाले एक्शन है। हवा में एक्शन, धरा में एक्शन यहाँ तक कि पानी में भी एक्शन।  एक्शन की  दृष्टि से फिल्म का ट्रेलर बाजा फाडू है।  यह एक्शन पहले देखे हुए होने के बाद भी अनदेखे लगते है।  यह दो अभिनेताओं की उपस्थिति की विशेषता है। 





आर आर आर अभिनेता जूनियर एनटीआर की यह पहली हिंदी फिल्म है।  वह ट्रेलर से प्रभावित करते है।  इसमें कोई संदेह नहीं कि छविगृहों में उनके परदे पर आने और संवाद बोलने पर हृथिक रोशन से अधिक तालियां और सीटियां मिलेंगी।  यह वॉर २ के तेलुगु और तमिल पेटी में सफलता की दृष्टि से बहुत अच्छा है। 





हृथिक रोशन वॉर २ के मूल संस्करण वॉर के भी नायक थे।  उसमे उनका कबीर धालीवाल दर्शकों की आँखों में चढ़ गया था। फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी।  किन्तु, वॉर २ में, हृथिक को अपने कबीर को अगले स्तर पर ले जाना है।  वॉर  के बाद, हृथिक रोशन की प्रदर्शित फिल्म विक्रम वेधा असफल हुई थी और फाइटर को अपेक्षित सफलता  नहीं मिली थी। वॉर २ की सफलता से वह इससे उबर सकते है।





 

वॉर २ के निर्देशक अयान  मुख़र्जी है।  उन्होंने, वॉर के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद  की जगह ली है।  सिद्धार्थ ने, वॉर को वाय आर ऍफ़ स्पाई यूनिवर्स की फिल्मों में वॉर को सबसे अधिक सफल बनाया था।  अयान मुख़र्जी को इसे आगे बढ़ाना होगा।






वॉर २, स्वतंत्रता दिवस के विस्तारित सप्ताहांत का लाभ उठाने के लिए गुरुवार १४ अगस्त को प्रदर्शित की जा रही है।  हिंदी, तमिल और तेलुगु में भी प्रदर्शित होने जा रही इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस  पर सफलता के झंडे गाड़ने वाला खुला आसमान मिलेगा।  क्या वॉर २ की उडान इतनी ऊंची होगी ?

Monday, 21 July 2025

#Coolie और #War2 का #Bolly #Tolly #Kolly wood कनेक्शन



इस बार स्वतंत्रता दिवस सप्ताह में अनोखा फिल्म संग्राम होगा।  दो फिल्मों के सितारे बॉलीवुड, कॉलीवूड, और टॉलीवूड परस्पर समर्थन करते या टकराते दिखाई देंगे।






भारत की स्वतंत्रता की ४९वी वर्षगांठ के पूर्व १४ अगस्त को, भारतीय बॉक्स ऑफिस पर द इंडियन स्टोरी और ४५ के साथ कुल जमा चार फिल्मे प्रदर्शित हो रही है।  यह दोनों फिल्में हिंदी दर्शकों के जाने पहचाने चेहरों वाली नहीं।  पहली फिल्म रासायनिक खाद बनाने वालों के काले कारनामों को उजागर  करने वाली फिल्म है तो ४५ कन्नड़ भाषा की फिल्म है। इस एक्शन ड्रामा फिल्म में शिवराजकुमार, उपेंद्र और राज बी जैसे कन्नड़  फिल्मों  के सितारे  है। किन्तु,  हिंदी बेल्ट के पहचाने चेहरे नहीं। यह दोनों फिल्मे स्वतंत्रता दिवस १५  अगस्त को प्रदर्शित होंगी। 







इन फिल्मों के अतिरिक्त  और एक दिन पहले दो बड़ी फिल्में प्रदर्शित होने जा रही है।  पहली फिल्म है तमिल भाषा की हिंदी में भी प्रदर्शित हो रही फिल्म कुली है। दूसरी फिल्म बॉलीवुड की तमिल और तेलुगु में भी प्रदर्शित हो रही वॉर २ है।  इन दोनों फिल्मों के माध्यम से बॉलीवुड कॉलीवूड और टॉलीवूड टकराव हो रहा है।






तमिल फिल्म कुली के कुली अर्थात नायक तमिल फिल्मों के सुपर सितारे रजनीकांत है।  उनके सम्मुख बॉलीवुड फिल्म वॉर २ से हृथिक रोशन  मुद्रा में हैं।  वॉर २, हृथिक रोशन की २०१९ में प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म वॉर की सीक्वल  फिल्म है। इस प्रकार से, टॉलीवूड (कुली) और बॉलीवुड (वॉर२) टकराव होगा।






यह दो फ़िल्में इसके अतिरिक्त भी टकराव और समर्थन की मुद्रा में होंगी। लोकेश कनकराज निर्देशित फिल्म कुली के अन्य सितारों में तेलुगु फिल्म अभिनेता नागार्जुन, कन्नड़ फिल्म अभिनेता उपेंद्र और तमिल फिल्म अभिनेत्री श्रुति हासन के साथ बॉलीवुड के आमिर खान कैमिया में दिखाई देंगे ।  वही वॉर २ में जूनियर एनटीआर, किआरा अडवाणी, आशुतोष राणा और अनिल कपूर महत्वपूर्ण भूमिकाओं में है। दो फिल्मों की यह मिली जुली स्टारकास्ट समर्थन और टकराव की दिलचस्प स्थिति  पैदा करती है।






वॉर २ से, हृथिक रोशन के समर्थन में तेलुगु सितारे जूनियर एनटीआर तमिल सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कुली के विरुद्ध खड़े दिखाई देते है। वही कुली में रजनीकांत के समर्थन में बॉलीवुड सितारे आमिर खान, हृथिक रोशन, जूनियर एनटीआर को सचेत करते लगते है। यह दिलचस्प टकराव बॉलीवुड विरुद्ध बॉलीवुड भी है और टॉलीवूड, कॉलीवूड और  सन्दलवुड  विरुद्ध भी है।






बॉलीवुड, कॉलीवूड, टॉलीवूड और सन्दलवुड का यह समर्थन और टकराव काफी दिलचस्प है।  किन्तु, यह उस समय दिलचस्प हो जाता है, जब सन्दलवुड अभिनेता उपेंद्र अपनी फिल्म ४५ से उस कुली से मुकाबला करते नजर आते हैं, जिसमे वह कुली के समर्थक कलीशा बने है। है न दिलचस्प समर्थन और टकराव ! 

Thursday, 21 February 2019

सोन चिड़िया के प्रमोशन पर