यशराज फिल्म्स की, अयान मुख़र्जी अभिनीत स्पाई एक्शन फिल्म वॉर २ का ट्रेलर आज जारी हुआ। यह ट्रेलर २ मिनट ३६ सेकंड की अवधि का है।
वॉर २ के ट्रेलर में, बॉलीवुड फिल्म अभिनेता हृथिक रोशन और तेलुगु फिल्म अभिनेता जूनियर एनटीआर छाये हुए है। कुछ सेकंड की झलकियां किआरा अडवाणी की भी है और आशुतोष राणा की भी। किआरा पूरे ग्लैमर अवतार में है। वह हृथिक रोशन के साथ स्मूचिंग भी कर रही है।
ट्रेलर में हृथिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच एक्शन ही एक्शन है। कोई संवाद नहीं। पार्श्व में एक आवाज चरित्रों और कथानक का बखान कर रही है। ट्रेलर में गीत की कोई जगह नहीं दिखी। संभव है कि फिल्म के प्रदर्शन से पूर्व यह गीत दर्शकों के समक्ष हों।
फिल्म में चौंकाने वाले एक्शन है। हवा में एक्शन, धरा में एक्शन यहाँ तक कि पानी में भी एक्शन। एक्शन की दृष्टि से फिल्म का ट्रेलर बाजा फाडू है। यह एक्शन पहले देखे हुए होने के बाद भी अनदेखे लगते है। यह दो अभिनेताओं की उपस्थिति की विशेषता है।
आर आर आर अभिनेता जूनियर एनटीआर की यह पहली हिंदी फिल्म है। वह ट्रेलर से प्रभावित करते है। इसमें कोई संदेह नहीं कि छविगृहों में उनके परदे पर आने और संवाद बोलने पर हृथिक रोशन से अधिक तालियां और सीटियां मिलेंगी। यह वॉर २ के तेलुगु और तमिल पेटी में सफलता की दृष्टि से बहुत अच्छा है।
हृथिक रोशन वॉर २ के मूल संस्करण वॉर के भी नायक थे। उसमे उनका कबीर धालीवाल दर्शकों की आँखों में चढ़ गया था। फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी। किन्तु, वॉर २ में, हृथिक को अपने कबीर को अगले स्तर पर ले जाना है। वॉर के बाद, हृथिक रोशन की प्रदर्शित फिल्म विक्रम वेधा असफल हुई थी और फाइटर को अपेक्षित सफलता नहीं मिली थी। वॉर २ की सफलता से वह इससे उबर सकते है।
वॉर २ के निर्देशक अयान मुख़र्जी है। उन्होंने, वॉर के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की जगह ली है। सिद्धार्थ ने, वॉर को वाय आर ऍफ़ स्पाई यूनिवर्स की फिल्मों में वॉर को सबसे अधिक सफल बनाया था। अयान मुख़र्जी को इसे आगे बढ़ाना होगा।
वॉर २, स्वतंत्रता दिवस के विस्तारित सप्ताहांत का लाभ उठाने के लिए गुरुवार १४ अगस्त को प्रदर्शित की जा रही है। हिंदी, तमिल और तेलुगु में भी प्रदर्शित होने जा रही इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ने वाला खुला आसमान मिलेगा। क्या वॉर २ की उडान इतनी ऊंची होगी ?

