Showing posts with label Shruti Haasan. Show all posts
Showing posts with label Shruti Haasan. Show all posts

Wednesday, 6 August 2025

#Coolie क्यों है साल की सबसे बड़ी फिल्म ?


 

क्या आप तैयार है, साल की सबसे बड़ी और जॉनर-डिफाइनिंग एक्शन स्पेक्टेकल फिल्म 'कूली' के लिए, जो 14 अगस्त, 2025 को रिलीज हो रही है । लोकेश कनगराज के निर्देशन और सुपरस्टार रजनीकांत के पावर पैक्ड पर्फोर्मंस से सजी इस फिल्म के ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर आते ही दर्शकों और प्रंशसकों में जबरदस्त उत्सुकता जगा दी है। ऐसे में 'कूली' को आप सिर्फ़ एक फ़िल्म नहीं, बल्कि सिनेमा, विरासत, एक्शन और स्टार पावर को समर्पित एक गूँजता हुआ जश्न मान सकते हैं। आइए जानते हैं वे आठ दमदार वजहें, जो कुली को बड़े परदे की धमाकेदार पेशकश बनाती हैं




रजनीकांतसिनेमाजगत में सितारे कई हैं, और दिग्गज सितारे भी, लेकिन सुपरस्टार रजनीकांत सिर्फ एक हैं और भारतीय सिनेमा में अपने सुनहरे 50 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए वे आ रहे हैं 'कूली' के अवतार में। यकीन मानिए 14 अगस्त, 2025 सिर्फ़ एक तारीख़ नहीं, बल्कि आधी सदी की स्टाइल, स्वैग, स्टारडम और सब्सटेंस का जश्न है, क्योंकि इस फिल्म के साथ रजनीकांत एक बार फिर लौट रहे हैं एक ग्रिट्टी, रौद्र और मास-हैवी अवतार में।

 




आमिर खान - फिल्म 'कूली' के साथ तमिल सिनेमा में एंट्री ले रहे से आमिर खान, इस फिल्म में एक धमाकेदार अंदाज़ में नजर आनेवाले हैं। रेज़र-शार्प, हाई-ऑक्टेन और स्टाइलिश लुक में आमिर एक ऐसे रोल में दिखाई देंगे, जिसे आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। गौरतलब है कि रजनीकांत के साथ 30 साल बाद उनकी यह दूसरी फिल्म है, पिछली बार ये दोनों फिल्म 'आतंक ही आतंक' में नजर आए थे।

 





नागार्जुन - अपने चार्म और करिश्मैटिक अंदाज से पूरे भारत के दर्शकों का दिल जीत चुके नागार्जुन अपने 40 साल के लंबे करियर में पहली बार इस फिल्म के जरिए विलेन की भूमिका में नजर आनेवाले हैं। यह बोल्ड कास्टिंग उनकी इमेज को एक नया मोड़ देती है। हालांकि शुरुआती चर्चाएँ बता रही हैं कि उनका किरदार हाल के भारतीय सिनेमा के सबसे ख़तरनाक और लेयर्ड खलनायकों में से एक है।

 




उपेंद्र - कन्नड़ सिनेमा के विज़नरी अभिनेता-निर्देशक उपेंद्र इस पॉवरहाउस एंसेंबल में एक अहम किरदार निभा रहे हैं। अपनी अनोखी पसंद और इंटेंस स्क्रीन प्रेज़ेंस के लिए मशहूर उपेंद्र की मौजूदगी फिल्म में गहराई, जबरदस्त मोड़ और पैन-इंडियन फ्लेवर जोड़ती है।

 







सौबिन शाहिर - अपनी गहन और भावनात्मक परफ़ॉर्मेंस के लिए पहचाने जानेवाले मलयालम सिनेमा के बहुमुखी अभिनेता सौबिन शाहिर भी 'कूली' में एक अहम परत जोड़ रहे हैं। फिलहाल उनके मज़ेदार डांस अवतार ने ‘मोनिका’ गाने के जरिए पहले ही दर्शकों का दिल जीत लिया है और कहा जा रहा है कि फ़िल्म में उनका रोल एक सरप्राइज़ पैकेज है।

 





सत्यराज - कोई भी पैन-इंडियन स्पेक्टेकल तब तक अधूरा है जब तक उसमें महानायक सत्यराज न हों। स्पेशली 'कूली' की बात करें तो इस फिल्म में वे अपने सबसे दमदार अंदाज़ में दिखाई देंगे। चाहे इंटेलिजेंस हो, ड्रामा हो या पावर हो, सत्यराज अपनी टॉवरिंग प्रेज़ेंस से सब कुछ ख़ास बना देते हैं। दिलचस्प बात यह है कि रजनीकांत के साथ उनकी जोड़ी 35 साल बाद स्क्रीन पर नजर आनेवाली है।

 






लोकेश कनगराज - फिल्म 'कूली' की सातवीं दमदार वजहों में शामिल है, कैथी, मास्टर, विक्रम और लियो जैसी फ़िल्में देने वाले विज़नरी डायरेक्टर लोकेश कनगराज, जो पहली बार रजनीकांत के साथ जुड़े हैं। अपनी ग्रिट्टी, ग्राउंडेड और हाई-स्टेक्स एक्शन थ्रिलर्स के लिए मशहूर लोकेश इस फिल्म में भी अपनी सिग्नेचर क्राफ्ट को साथ लेकर आए हैं। ऐसे में इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स, फैन्स और ऑडियंस का मानना है कि कूली तमिल सिनेमा की पहली 1000 करोड़ कमाने वाली फ़िल्म बन सकती है।

 




श्रुति हासन - इसके बाद फिल्म की आठवीं और सबसे आख़िरी दमदार वजहों में शामिल हैं श्रुति हासन, जो रजनीकांत के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर कर रही हैं। फिल्म की कहानी में उनका किरदार बेहद अहम है। वे फिल्म में एलीगेंस के साथ इमोशनल गहराई को जोड़ती हैं। ऐसे में यह कहा जाए तो गलत नहीं होगा कि उनके और रजनीकांत के सीन्स फिल्म की हाइलाइट होंगे।


Monday, 28 July 2025

#Rajinikanth की #Coolie के पोस्टर में सबसे ऊपर #AamirKhan !



रजनीकांत की तमिल फिल्म कुली १४ अगस्त २०२५ को प्रदर्शित होने जा रही है।  यह फिल्म एक व्यक्ति की जिंदगी पर केन्द्रित उसकी बदला लेने की कहानी का विस्तार है।  इस फिल्म को लोकेश कनकराज ने लिखा और निर्देशित किया है।






यह फिल्म लोकेश की दलपति विजय (लियो और मास्टर) और कमल हासन (विक्रम) के बाद, रजनीकांत के साथ पहली फिल्म है। लोकेश फिल्म कुली के बारे में बताते हुए कहते हैं कि मैं इतना जानता हूँ कि आपने कुली देखने के लिए टिकट पर जितने पैसे खर्च किये है, जब आप सिनेमाघर से बाहर निकलोगे तो आप बहुत संतुष्ट होगे।  मैं इसका वादा करता हूँ। 




इसमें को संदेह नहीं कि कनकराज ने कुली देवा को दर्शकों का प्रिय बनाने के लिए प्रत्येक मसाला भरा है। फिल्म बदले के कथानक वाली है।  लोकेश कहते हैं, "फिल्म में नशीली दवाएं नहीं है, कोई  गोदाम भी नहीं है, टाइम  ट्रेवल जैसी फंतासी  भी नहीं है।  यह कीमती घड़ियों और घडी फैक्ट्री की कहानी है।





कुली का पोस्टर दिलचस्प है।  इस फिल्म के पोस्टर में रजनीकांत बड़ी कुर्सी पर विराजे दिखाई देते है।  किन्तु, पोस्टर की  शीर्ष पर बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट अभिनेता आमिर खान चुरुट पीते दिखाई दे रहे है।  कदाचित यह अत्यंत महत्वपूर्ण चरित्र दहा जो कर रहे है। 





फिल्म में, हिंदी पेटी में लोकप्रिय अभिनेता आमिर खान के अतिरिक्त दक्षिण की विभिन्न भाषाओँ की फिल्मो के लोकप्रिय कलाकार भी सह भूमिकाओं में है।  पोस्टर में इनमे से कमल हासन की बेटी श्रुति हासन, नागार्जुन, उपेंद्र, शोबिन शहीर, सत्यराज दिखाई  दे रहे है। 





कुली के सन्दर्भ में कुछ दिलचस्प तथ्य ! रजनीकांत के परम मित्र अमिताभ बच्चन ने,  १९८३ में सुपरहिट फिल्म कुली में अभिनय किया था।  मनमोहन देसाई निर्देशित और कादर खान की लिखी फिल्म कुली के सेट पर ही विलेन पुनीत इस्सर के घूँसे से अमिताभ बच्चन गंभीर रूप से घायल हो गए थे।  इस घटना के बाद, पुनीत इस्सर का फिल्म करियर बिलकुल समाप्त हो गया। 





गोविंदा की, डेविड धवन के निर्देशन में एक्शन कॉमेडी फिल्म कुली नंबर १ हिट साबित  हुई थी। इस फिल्म में कादर खान ने  अभिनय किया था और रूमी जाफरी के साथ संवाद लिखे थे।





एक बात और। कभी, निर्माता निर्देशक सुभाष घई अमिताभ बच्चन को लेकर देवा शीर्षक के साथ फिल्म बनाना चाहते थे।  किन्तु,अमिताभ बच्चन के असहयोग के कारण फिल्म बंद कर दी गई।  बरसों बाद, सुभाष ने सिद्धार्थ रॉय कपूर के अनुरोध पर देवा शीर्षक उन्हें सौंप दिया था।  किन्तु, शाहिद कपूर के साथ बनाई गई यह फिल्म फ्लॉप हुई।

Monday, 21 July 2025

#Coolie और #War2 का #Bolly #Tolly #Kolly wood कनेक्शन



इस बार स्वतंत्रता दिवस सप्ताह में अनोखा फिल्म संग्राम होगा।  दो फिल्मों के सितारे बॉलीवुड, कॉलीवूड, और टॉलीवूड परस्पर समर्थन करते या टकराते दिखाई देंगे।






भारत की स्वतंत्रता की ४९वी वर्षगांठ के पूर्व १४ अगस्त को, भारतीय बॉक्स ऑफिस पर द इंडियन स्टोरी और ४५ के साथ कुल जमा चार फिल्मे प्रदर्शित हो रही है।  यह दोनों फिल्में हिंदी दर्शकों के जाने पहचाने चेहरों वाली नहीं।  पहली फिल्म रासायनिक खाद बनाने वालों के काले कारनामों को उजागर  करने वाली फिल्म है तो ४५ कन्नड़ भाषा की फिल्म है। इस एक्शन ड्रामा फिल्म में शिवराजकुमार, उपेंद्र और राज बी जैसे कन्नड़  फिल्मों  के सितारे  है। किन्तु,  हिंदी बेल्ट के पहचाने चेहरे नहीं। यह दोनों फिल्मे स्वतंत्रता दिवस १५  अगस्त को प्रदर्शित होंगी। 







इन फिल्मों के अतिरिक्त  और एक दिन पहले दो बड़ी फिल्में प्रदर्शित होने जा रही है।  पहली फिल्म है तमिल भाषा की हिंदी में भी प्रदर्शित हो रही फिल्म कुली है। दूसरी फिल्म बॉलीवुड की तमिल और तेलुगु में भी प्रदर्शित हो रही वॉर २ है।  इन दोनों फिल्मों के माध्यम से बॉलीवुड कॉलीवूड और टॉलीवूड टकराव हो रहा है।






तमिल फिल्म कुली के कुली अर्थात नायक तमिल फिल्मों के सुपर सितारे रजनीकांत है।  उनके सम्मुख बॉलीवुड फिल्म वॉर २ से हृथिक रोशन  मुद्रा में हैं।  वॉर २, हृथिक रोशन की २०१९ में प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म वॉर की सीक्वल  फिल्म है। इस प्रकार से, टॉलीवूड (कुली) और बॉलीवुड (वॉर२) टकराव होगा।






यह दो फ़िल्में इसके अतिरिक्त भी टकराव और समर्थन की मुद्रा में होंगी। लोकेश कनकराज निर्देशित फिल्म कुली के अन्य सितारों में तेलुगु फिल्म अभिनेता नागार्जुन, कन्नड़ फिल्म अभिनेता उपेंद्र और तमिल फिल्म अभिनेत्री श्रुति हासन के साथ बॉलीवुड के आमिर खान कैमिया में दिखाई देंगे ।  वही वॉर २ में जूनियर एनटीआर, किआरा अडवाणी, आशुतोष राणा और अनिल कपूर महत्वपूर्ण भूमिकाओं में है। दो फिल्मों की यह मिली जुली स्टारकास्ट समर्थन और टकराव की दिलचस्प स्थिति  पैदा करती है।






वॉर २ से, हृथिक रोशन के समर्थन में तेलुगु सितारे जूनियर एनटीआर तमिल सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कुली के विरुद्ध खड़े दिखाई देते है। वही कुली में रजनीकांत के समर्थन में बॉलीवुड सितारे आमिर खान, हृथिक रोशन, जूनियर एनटीआर को सचेत करते लगते है। यह दिलचस्प टकराव बॉलीवुड विरुद्ध बॉलीवुड भी है और टॉलीवूड, कॉलीवूड और  सन्दलवुड  विरुद्ध भी है।






बॉलीवुड, कॉलीवूड, टॉलीवूड और सन्दलवुड का यह समर्थन और टकराव काफी दिलचस्प है।  किन्तु, यह उस समय दिलचस्प हो जाता है, जब सन्दलवुड अभिनेता उपेंद्र अपनी फिल्म ४५ से उस कुली से मुकाबला करते नजर आते हैं, जिसमे वह कुली के समर्थक कलीशा बने है। है न दिलचस्प समर्थन और टकराव ! 

Saturday, 9 November 2019

Black ब्यूटी Shruti Hassan





Sunday, 28 April 2019

महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) की पॉवर, श्रुति हासन (Shruti Hassan) गैंगस्टर


रमैया वस्तावैया एक्ट्रेस श्रुति हासन (Shruti Hassan) अब गैंगस्टर की भूमिका करेंगी। इस नाज़ुक हसीना का यह खतरनाक अंदाज़ फिल्म अभिनेता और निर्देशक महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) की फिल्म पॉवर में देखने को मिलेगा। इस फिल्म में, विद्युत् जम्वाल (Vidyut Jamwal) उनके नायक हैं।


पिछले साल शुरू हुई पॉवर  
निर्माता विजय गलानी (Vijay Galani) की इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल अप्रैल में शुरू हुई थी। उस समय तक इस फिल्म का नाम नहीं रखा गया था। दिसंबर में इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई थी। लेकिन, पोस्ट प्रोडक्शन के दौरान फिल्म के बारे में कोई जानकारी नहीं हो पा रही थी । इससे ऐसा लग रहा था कि फिल्म डब्बा बंद कर दी गई। लेकिन, अब फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन पूरा हो चुका है। इसलिए फिल्म के टाइटल के ऐलान के साथ, पॉवर (Power) के काम में रफ़्तार आ गई है।


मांजरेकर की पहली गैंगस्टर फिल्म वास्तव
महेश मांजरेकर (Mahesh Manjarekar) की बतौर निर्देशक पहली फिल्म वास्तव द रियलिटी गैंगस्टर विषय पर ही थी । यह गैंगस्टर छोटा राजन के जीवन पर फिल्म थी।  इस फिल्म की भूमिका के लिए संजय दत्त (Sanjay Dutt) को फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था।


रोमांस से बन्दूक तक श्रुति हासन
फिल्म पॉवर में, श्रुति हासन (Shruti Hassan) और विद्युत् जामवाल (Vidyut Jamwal) की जोड़ी रोमांटिक है। लेकिन, फिल्म में विद्युत् एक गैंगस्टर बने हैं। बाद में, परिस्थितियोंवश श्रुति हासन के चरित्र को भी बन्दूक उठानी पड़ती है। खबर है कि यह फिल्म वास्तव की लाइन पर है।


आगामी फ़िल्में
विद्युत् जम्वाल (Vidyut Jamwal) की फिल्म जंगली (Junglee) इसी साल रिलीज़ हुई है। उनके दो फ़िल्में यारा और कमांडो ३ इस साल रिलीज़ हो सकती हैं। श्रुति हासन (Shruti Hassan) की पिछली फिल्म बहन होगी तेरी (२०१७) थी। वह अपने पिता की फिल्म शाबास कुंडू (Shabaas Kundu) में भी नज़र आएंगी।

बॉलीवुड फिल्मों के सुपर सिक्स- क्लिक करें 

Wednesday, 27 March 2019

अक्षय और परेश का वेलकम नाना को न न !



अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की रोमांटिक जोडी के साथ दो हास्यास्पद डॉन मजनू और उदय शेट्टी की फिल्म वेलकम (२००७) को बड़ी सफलता मिली थी।

वेलकम की बड़ी सफलता के बावजूदआठ साल बाद, जब निर्देशक अनीस बज्मी (Anees Bazmee) की फिल्म वेलकम बेक (२०१५) आई, तब उसमे अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की रोमांटिक जोड़ी नदारद थी।

लेकिन, अनिल कपूर (Anil Kapoor) और नाना पाटेकर (Nana Patekar) के रूप में मजनू और उदय शेट्टी मौजूद थे। फिल्म में जॉन अब्राहम (John Abraham) और श्रुति हासन (Shruti Haasan) की रोमांटिक जोड़ी बनाई गई थी। इस फिल्म को भी बड़ी सफलता मिली थी।

अब निर्माता फ़िरोज़ नाडियाडवाला (Firoz Nadiadwala) ने, वेलकम की फ्रैंचाइज़ी के तौर पर तीसरी फिल्म बनाने का ऐलान किया है। इस फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ही करेंगे।

लेकिन, स्टारकास्ट में बड़ा बदलाव किये जाने की खबर है। फिल्म में अनिल कपूर की मौजूदगी तो तय है। लेकिन, वेलकम और वेलकम बेक में उनके जोड़ीदार नाना पाटेकर को न न बोल दी गई है। 

उनकी जगह किसी दूसरे अभिनेता (शायद नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी (Nawauddi Siddiqui) या इरफ़ान खान (Irrfan Khan) को तलाशा जा रहा है।

अभी दूसरी स्टारकास्ट का भी ऐलान होना है। अनीस बज्मी पागलपंथी की शूटिंग में व्यस्त है, इसलिए उम्मीद है कि पागलपंथी की शूटिंग पूरी होने के बाद ही वेलकम की तीसरी फिल्म की स्टारकास्ट का ऐलान होगा।


विक्टिम बन कर टक्कर देगी अजय देवगन को दीपिका !-  क्लिक करें 

Sunday, 24 March 2019

फिल्मफेयर अवार्ड्स में रेड हॉट श्रुति हासन

Sunday, 8 July 2018

श्रुति हासन की आकर्षक मुद्रा



मियामी में सूर्योदय देखती सुष्मिता सेन -  देखने  के लिए क्लिक करें 

Tuesday, 3 April 2018

श्रुति हासन के ट्विटर पर ७० लाख फॉलोवर

बॉलीवुड की लक, दिल तो बच्चा है जी, रमैया वस्तावैया, डी- डे, गब्बर इज बैक, वेलकम बैक, रॉकी हैंडसम और बहन होगी तेरी जैसी फिल्मों की अभिनेत्री श्रुति हासन का फिल्म करियर हिंदी से ज़्यादा दक्षिण की फिल्मों में फूला फला।  पिछले दिनों, उन्हें उस समय ज़ोर का झटका पड़ा, जब उन्हें शिड्यूल में देरी के कारण दक्षिण की चार सौ करोड़ की लागत से दो हिस्सों में बनाई जा रही फिल्म संघमित्रा से बाहर होना पड़ा।  इस समय उनके पास अपने पिता की तमिल, तेलुगु और हिंदी में बनाई जा रही फिल्म शाबास कुंडू ही है।  इसके बावजूद, वह सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय है।  खबर है कि उनके ट्विटर में ७० लाख फॉलोवर हैं।  इस  प्रकार से, वह सबसे ज़्यादा फॉलोवर वाली दक्षिण की पहली अभिनेत्री बन गई है।  ख़ास बात यह  है कि दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री में उनसे ज़्यादा फॉलोवर अभिनेता धनुष के ७२ लाख है।   मोहनलाल के ५० लाख तथा श्रुति हासन के पिता कमल हासन और सुपरस्टार रजनीकांत के फॉलोवर्स की संख्या ४६- ४६ लाख फॉलोवर हैं।


भीषण गर्मी में मलाइका अरोड़ा खान का गर्मागर्म अंदाज़ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

दिशा पाटनी जुलाई से शुरू करेगी संघमित्रा की शूटिंग

संघमित्रा का श्रुति हसन वाला पोस्टर 
बागी २ की सुपर सफलता से खुश अभिनेत्री दिशा पाटनी अब साउथ जाने की तैयारी कर रही हैं। वह, वहां निर्देशक सुंदर सी की ऐतिहासिक फिल्म संघमित्रा में योद्धा राजकुमारी संघमित्रा की भूमिका करेंगी।  टाइटल से साफ़ है कि इस फिल्म में दिशा की भूमिका केन्द्रीय है। संघमित्रा में जयम रवि और आर्य जैसे साउथ के बड़े सितारे हैं। इस लिहाज़ से, संघमित्रा दिशा पाटनी के लिए बड़ा मौका है।इस फिल्म को तमिल और तेलुगु के अलावा हिंदी में भी रिलीज़ किया जायेगा।  यहाँ बता दें कि दिशा दिशा पाटनी से पहले संघमित्रा के किरदार को श्रुति हासन करने वाली थी। लेकिन, क्रिएटिव डिफरेंस और फिल्म के शिड्यूल में देरी होने के कारण श्रुति ने फिल्म छोड़ दी। उस समय तक इस फिल्म के संघमित्रा के किरदार में राजसी पोषक में सजी, घोड़े पर सवार तलवार भांजती श्रुति हासन के पोस्टर भी जारी कर दिए गए थे। इस तथ्य के बावजूद दिशा पाटनी कहती हैं कि वह संघमित्रा में श्रुति को हटा कर नहीं आई है। दिशा का मानना है कि श्रुति हासन उनके मुकाबले बड़ी एक्ट्रेस है। वह कहती हैं, “मैं तुलनात्मक रूप से नवोदित हूँ। मैं कैसे किसी की वरिष्ठ की जगह ले सकती हूँ।” सुपर हिट बागी २ की एक्ट्रेस दिशा पाटनी इस मायने में भाग्यशाली है कि जिस फिल्म की  कांन्स फिल्म फेस्टिवल में अंतर्राष्ट्रीय घोषणा की गई थी, वह उनके हिस्से में आ गई है। इसीलिए उत्साहित दिशा पाटनी संघमित्रा की शूटिंग जुलाई से शुरू कर देंगी। यह फिल्म बाहुबली की तर्ज़ पर दो हिस्सों में बनाई जा रही है। इसका भारी भरकम बजट ४०० करोड़ का है। जहाँ तक दिशा पाटनी की दूसरी हिंदी फिल्मों के सवाल है, वह आदित्य रॉय कपूर और सनी सिंह के साथ मोहित सूरी की फिल्म कर रही है।  


जॉन अब्राहम ने किया ४ मई को परमाणु रिलीज़ करने का ऐलान - क्लिक करें 

Friday, 30 March 2018

श्रुति हासन ने साइन की एक बड़ी फिल्म

एक्टर कमल हासन और सारिका की बेटियों का फिल्म करियर फिर चमकने जा रहा है।  पिछले दिनों ही, अक्षरा हासन ने एक्शन से भरपूर एक वेब सीरीज साइन की थी।  अब, उनकी बड़ी बहन भी एक बड़ी हिंदी फिल्म पाने में कामयाब हो गई लगती हैं। खबरों के अनुaसार, श्रुति हासन ने महेश मांजरेकर के निर्देशन में बन रही एक पीरियड फिल्म में काम करने की मौखिक स्वीकृति दे दी है।  इस फिल्म में उनके नायक विद्युत् जामवाल होंगे। इस फिल्म में, नसीरुद्दीन शाह की अहम् भूमिका है । हालाँकि, श्रुति हासन ने महेश की फिल्म साइन नहीं की है ।  लेकिन, अगर वह इसे साइन करती हैं तो वह एक एनआरआई लड़की की भूमिका करेंगी, जो लम्बे समय बाद भारत वापस आई है, लेकिन यहाँ आकर वह अजीबोगरीब परिस्थितियों में फंस जाती है । जैसे वह इस फिल्म को साइन कर लेंगी, शूटिंग के लिए तारीखों का ऐलान भी कर दिया जायेगा । सूत्र बताते हैं कि इस फिल्म में श्रुति की भूमिका फिल्म की कहानी को आगे बढाने और गति देने के लिहाज़ से ख़ास है । वह फिल्म में ज्यादा एक्शन नहीं कर रही होंगी, लेकिन विद्युत् जामवाल के चरित्र में परिवर्तन लाने के पीछे श्रुति हासन का किरदार ही महत्वपूर्ण होगा । श्रुति हासन की, राजकुमार राव के साथ फिल्म बहन होगी तेरी असफल हुई थी । इस समय श्रुति के पास कोई फिल्म भी नहीं है । वह अपने पिता कमल हासन की फिल्म शाबास नायडू में ही नज़र आयेंगी । ज़ाहिर है कि श्रुति के प्रशंसक उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे होंगे ।


अनुराग कश्यप की मनमर्ज़ियाँ और एक थकाऊ रात ! -  पढ़ने के लिए क्लिक करें