Showing posts with label Upendra. Show all posts
Showing posts with label Upendra. Show all posts

Wednesday, 6 August 2025

#Coolie क्यों है साल की सबसे बड़ी फिल्म ?


 

क्या आप तैयार है, साल की सबसे बड़ी और जॉनर-डिफाइनिंग एक्शन स्पेक्टेकल फिल्म 'कूली' के लिए, जो 14 अगस्त, 2025 को रिलीज हो रही है । लोकेश कनगराज के निर्देशन और सुपरस्टार रजनीकांत के पावर पैक्ड पर्फोर्मंस से सजी इस फिल्म के ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर आते ही दर्शकों और प्रंशसकों में जबरदस्त उत्सुकता जगा दी है। ऐसे में 'कूली' को आप सिर्फ़ एक फ़िल्म नहीं, बल्कि सिनेमा, विरासत, एक्शन और स्टार पावर को समर्पित एक गूँजता हुआ जश्न मान सकते हैं। आइए जानते हैं वे आठ दमदार वजहें, जो कुली को बड़े परदे की धमाकेदार पेशकश बनाती हैं




रजनीकांतसिनेमाजगत में सितारे कई हैं, और दिग्गज सितारे भी, लेकिन सुपरस्टार रजनीकांत सिर्फ एक हैं और भारतीय सिनेमा में अपने सुनहरे 50 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए वे आ रहे हैं 'कूली' के अवतार में। यकीन मानिए 14 अगस्त, 2025 सिर्फ़ एक तारीख़ नहीं, बल्कि आधी सदी की स्टाइल, स्वैग, स्टारडम और सब्सटेंस का जश्न है, क्योंकि इस फिल्म के साथ रजनीकांत एक बार फिर लौट रहे हैं एक ग्रिट्टी, रौद्र और मास-हैवी अवतार में।

 




आमिर खान - फिल्म 'कूली' के साथ तमिल सिनेमा में एंट्री ले रहे से आमिर खान, इस फिल्म में एक धमाकेदार अंदाज़ में नजर आनेवाले हैं। रेज़र-शार्प, हाई-ऑक्टेन और स्टाइलिश लुक में आमिर एक ऐसे रोल में दिखाई देंगे, जिसे आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। गौरतलब है कि रजनीकांत के साथ 30 साल बाद उनकी यह दूसरी फिल्म है, पिछली बार ये दोनों फिल्म 'आतंक ही आतंक' में नजर आए थे।

 





नागार्जुन - अपने चार्म और करिश्मैटिक अंदाज से पूरे भारत के दर्शकों का दिल जीत चुके नागार्जुन अपने 40 साल के लंबे करियर में पहली बार इस फिल्म के जरिए विलेन की भूमिका में नजर आनेवाले हैं। यह बोल्ड कास्टिंग उनकी इमेज को एक नया मोड़ देती है। हालांकि शुरुआती चर्चाएँ बता रही हैं कि उनका किरदार हाल के भारतीय सिनेमा के सबसे ख़तरनाक और लेयर्ड खलनायकों में से एक है।

 




उपेंद्र - कन्नड़ सिनेमा के विज़नरी अभिनेता-निर्देशक उपेंद्र इस पॉवरहाउस एंसेंबल में एक अहम किरदार निभा रहे हैं। अपनी अनोखी पसंद और इंटेंस स्क्रीन प्रेज़ेंस के लिए मशहूर उपेंद्र की मौजूदगी फिल्म में गहराई, जबरदस्त मोड़ और पैन-इंडियन फ्लेवर जोड़ती है।

 







सौबिन शाहिर - अपनी गहन और भावनात्मक परफ़ॉर्मेंस के लिए पहचाने जानेवाले मलयालम सिनेमा के बहुमुखी अभिनेता सौबिन शाहिर भी 'कूली' में एक अहम परत जोड़ रहे हैं। फिलहाल उनके मज़ेदार डांस अवतार ने ‘मोनिका’ गाने के जरिए पहले ही दर्शकों का दिल जीत लिया है और कहा जा रहा है कि फ़िल्म में उनका रोल एक सरप्राइज़ पैकेज है।

 





सत्यराज - कोई भी पैन-इंडियन स्पेक्टेकल तब तक अधूरा है जब तक उसमें महानायक सत्यराज न हों। स्पेशली 'कूली' की बात करें तो इस फिल्म में वे अपने सबसे दमदार अंदाज़ में दिखाई देंगे। चाहे इंटेलिजेंस हो, ड्रामा हो या पावर हो, सत्यराज अपनी टॉवरिंग प्रेज़ेंस से सब कुछ ख़ास बना देते हैं। दिलचस्प बात यह है कि रजनीकांत के साथ उनकी जोड़ी 35 साल बाद स्क्रीन पर नजर आनेवाली है।

 






लोकेश कनगराज - फिल्म 'कूली' की सातवीं दमदार वजहों में शामिल है, कैथी, मास्टर, विक्रम और लियो जैसी फ़िल्में देने वाले विज़नरी डायरेक्टर लोकेश कनगराज, जो पहली बार रजनीकांत के साथ जुड़े हैं। अपनी ग्रिट्टी, ग्राउंडेड और हाई-स्टेक्स एक्शन थ्रिलर्स के लिए मशहूर लोकेश इस फिल्म में भी अपनी सिग्नेचर क्राफ्ट को साथ लेकर आए हैं। ऐसे में इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स, फैन्स और ऑडियंस का मानना है कि कूली तमिल सिनेमा की पहली 1000 करोड़ कमाने वाली फ़िल्म बन सकती है।

 




श्रुति हासन - इसके बाद फिल्म की आठवीं और सबसे आख़िरी दमदार वजहों में शामिल हैं श्रुति हासन, जो रजनीकांत के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर कर रही हैं। फिल्म की कहानी में उनका किरदार बेहद अहम है। वे फिल्म में एलीगेंस के साथ इमोशनल गहराई को जोड़ती हैं। ऐसे में यह कहा जाए तो गलत नहीं होगा कि उनके और रजनीकांत के सीन्स फिल्म की हाइलाइट होंगे।


Monday, 28 July 2025

#Rajinikanth की #Coolie के पोस्टर में सबसे ऊपर #AamirKhan !



रजनीकांत की तमिल फिल्म कुली १४ अगस्त २०२५ को प्रदर्शित होने जा रही है।  यह फिल्म एक व्यक्ति की जिंदगी पर केन्द्रित उसकी बदला लेने की कहानी का विस्तार है।  इस फिल्म को लोकेश कनकराज ने लिखा और निर्देशित किया है।






यह फिल्म लोकेश की दलपति विजय (लियो और मास्टर) और कमल हासन (विक्रम) के बाद, रजनीकांत के साथ पहली फिल्म है। लोकेश फिल्म कुली के बारे में बताते हुए कहते हैं कि मैं इतना जानता हूँ कि आपने कुली देखने के लिए टिकट पर जितने पैसे खर्च किये है, जब आप सिनेमाघर से बाहर निकलोगे तो आप बहुत संतुष्ट होगे।  मैं इसका वादा करता हूँ। 




इसमें को संदेह नहीं कि कनकराज ने कुली देवा को दर्शकों का प्रिय बनाने के लिए प्रत्येक मसाला भरा है। फिल्म बदले के कथानक वाली है।  लोकेश कहते हैं, "फिल्म में नशीली दवाएं नहीं है, कोई  गोदाम भी नहीं है, टाइम  ट्रेवल जैसी फंतासी  भी नहीं है।  यह कीमती घड़ियों और घडी फैक्ट्री की कहानी है।





कुली का पोस्टर दिलचस्प है।  इस फिल्म के पोस्टर में रजनीकांत बड़ी कुर्सी पर विराजे दिखाई देते है।  किन्तु, पोस्टर की  शीर्ष पर बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट अभिनेता आमिर खान चुरुट पीते दिखाई दे रहे है।  कदाचित यह अत्यंत महत्वपूर्ण चरित्र दहा जो कर रहे है। 





फिल्म में, हिंदी पेटी में लोकप्रिय अभिनेता आमिर खान के अतिरिक्त दक्षिण की विभिन्न भाषाओँ की फिल्मो के लोकप्रिय कलाकार भी सह भूमिकाओं में है।  पोस्टर में इनमे से कमल हासन की बेटी श्रुति हासन, नागार्जुन, उपेंद्र, शोबिन शहीर, सत्यराज दिखाई  दे रहे है। 





कुली के सन्दर्भ में कुछ दिलचस्प तथ्य ! रजनीकांत के परम मित्र अमिताभ बच्चन ने,  १९८३ में सुपरहिट फिल्म कुली में अभिनय किया था।  मनमोहन देसाई निर्देशित और कादर खान की लिखी फिल्म कुली के सेट पर ही विलेन पुनीत इस्सर के घूँसे से अमिताभ बच्चन गंभीर रूप से घायल हो गए थे।  इस घटना के बाद, पुनीत इस्सर का फिल्म करियर बिलकुल समाप्त हो गया। 





गोविंदा की, डेविड धवन के निर्देशन में एक्शन कॉमेडी फिल्म कुली नंबर १ हिट साबित  हुई थी। इस फिल्म में कादर खान ने  अभिनय किया था और रूमी जाफरी के साथ संवाद लिखे थे।





एक बात और। कभी, निर्माता निर्देशक सुभाष घई अमिताभ बच्चन को लेकर देवा शीर्षक के साथ फिल्म बनाना चाहते थे।  किन्तु,अमिताभ बच्चन के असहयोग के कारण फिल्म बंद कर दी गई।  बरसों बाद, सुभाष ने सिद्धार्थ रॉय कपूर के अनुरोध पर देवा शीर्षक उन्हें सौंप दिया था।  किन्तु, शाहिद कपूर के साथ बनाई गई यह फिल्म फ्लॉप हुई।