क्या आप तैयार है, साल की सबसे बड़ी और जॉनर-डिफाइनिंग एक्शन स्पेक्टेकल फिल्म 'कूली' के लिए, जो 14 अगस्त, 2025 को रिलीज हो रही है । लोकेश कनगराज के निर्देशन और सुपरस्टार रजनीकांत के पावर पैक्ड पर्फोर्मंस से सजी इस फिल्म के ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर आते ही दर्शकों और प्रंशसकों में जबरदस्त उत्सुकता जगा दी है। ऐसे में 'कूली' को आप सिर्फ़ एक फ़िल्म नहीं, बल्कि सिनेमा, विरासत, एक्शन और स्टार पावर को समर्पित एक गूँजता हुआ जश्न मान सकते हैं। आइए जानते हैं वे आठ दमदार वजहें, जो कुली को बड़े परदे की धमाकेदार पेशकश बनाती हैं।
रजनीकांत - सिनेमाजगत में सितारे कई हैं, और दिग्गज सितारे भी, लेकिन सुपरस्टार रजनीकांत सिर्फ एक हैं और भारतीय सिनेमा में अपने सुनहरे 50 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए वे आ रहे हैं 'कूली' के अवतार में। यकीन मानिए 14 अगस्त, 2025 सिर्फ़ एक तारीख़ नहीं, बल्कि आधी सदी की स्टाइल, स्वैग, स्टारडम और सब्सटेंस का जश्न है, क्योंकि इस फिल्म के साथ रजनीकांत एक बार फिर लौट रहे हैं एक ग्रिट्टी, रौद्र और मास-हैवी अवतार में।
श्रुति हासन - इसके बाद फिल्म की आठवीं और सबसे आख़िरी दमदार वजहों में शामिल हैं श्रुति हासन, जो रजनीकांत के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर कर रही हैं। फिल्म की कहानी में उनका किरदार बेहद अहम है। वे फिल्म में एलीगेंस के साथ इमोशनल गहराई को जोड़ती हैं। ऐसे में यह कहा जाए तो गलत नहीं होगा कि उनके और रजनीकांत के सीन्स फिल्म की हाइलाइट होंगे।









