Showing posts with label Nagarjuna Akkineni. Show all posts
Showing posts with label Nagarjuna Akkineni. Show all posts

Friday, 17 October 2025

#Nagarjun की #King100 में #Tabu या #AnushkaShetty ?

 


तेलुगु फिल्म अभिनेता नागार्जुन की #किंग शीर्षक के साथ निर्मित की जा रही बहुप्रतीक्षित फिल्म का संभावित शीर्षक लॉटरी किंग हो सकता है। चूंकि,नागार्जुन को, तेलुगु फिल्म उद्योग में, किंग के संबोधन से भी बुलाया जाता है, इसलिए नागार्जुन के फिल्म जीवन की १००वी फिल्म का शीर्षक किंग१०० रखा गया है. यह फिल्म एक राजनीतिक ड्रामा बताई जा रही है जिसमें नागार्जुन दोहरी भूमिका में होंगे ।





वर्तमान में समाचार है कि फिल्म में नागार्जुन की नायिका की भूमिका के लिए चुनी गई अभिनेत्री तब्बू स्वास्थ्य कारणों से फिल्म से बाहर हो गई है । उनके स्थान पर नयनतारा को संम्मिलित कर लिया गया है। किन्तु, यह अपुष्ट समाचार है। कहा जा रहा है कि तब्बू का किंग१०० का हिस्सा होना मात्र गप थी । फिल्म में पूर्व से ही तब्बू को अनुबंधित नहीं किया गया था ।  





मान लिया जाए कि किंग १०० में तब्बू नहीं थी । तब उनके स्वास्थ्य कारणों से फिल्म से निकल जाने की अफवाह क्यों उडी ? क्या तब्बू सचमुच अस्वस्थ है ? इस अफवाह का कारण, तब्बू के पूर्व में भी अस्वस्थ होने के समाचार निकलते रहे है।





लगभग १२ साल पूर्व हिंदुस्तान टाइम्स की एक विश्वसनीय रिपोर्ट में बताया गया था कि तब्बू को हैदर के सेट पर धुएँ के कारण साँस लेने में तकलीफ़ होने के कारण तीन घंटे तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था। यद्यपि, उन्हें उसी दिन छुट्टी दे दी गई और वे काम पर लौट आईं । इससे पता चलता है कि यह घटना सामान्य सी थी और जल्दी ही सुलझ गई। संभव है कि इस घटना ने वर्तमान अटकलों को हवा दी हो ।





ऐसा प्रतीत होता है कि स्वास्थ्य के आधार पर तब्बू का नागार्जुन की फिल्म से निकल जाना फिल्म की सेहत के लिए है। इस प्रकार से फिल्म को प्रचार मिलता है। यह भी हो सकता है कि तब्बू के साथ प्रोडक्शन सम्बन्धी समस्याओं के कारण उनके स्थान पर नयनतारा को ले लिया गया हो। किन्तु यह सब भी पीआर सक्रियता का परिणाम ही लगती है ।






तब्बू की स्वास्थ्य संबंधी अफवाह फिल्म की संभावित कास्टिंग में बदलाव के लिए एक सुविधाजनक व्याख्या प्रतीत होती है, जो संभवतः तब्बू की भलाई के बजाय प्रोडक्शन के फैसलों, शेड्यूलिंग संघर्षों या रचनात्मक मतभेदों से प्रेरित है। भारतीय सिनेमा में अक्सर प्री-प्रोडक्शन के दौरान ऐसी अटकलें लगाई जाती हैं, खासकर नागार्जुन की मील का पत्थर फिल्म जैसी हाई-प्रोफाइल परियोजनाओं के लिए।





नागार्जुन की 100वीं फिल्म की नायिका पर अभी अटकलें ही लगी जा रही है क्योंकि, अब फिल्म में एक अन्य तेलुगु फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी के फिल्म में नागार्जुन की नायिका बनाए जाने का समाचार है। नागार्जुन की दोहरी भूमिका को देखते हुए, यह भी संभव है कि फिल्म में दो नायिकाएं हों । यह दो नायिकाएं तब्बू, नयनतारा और अनुष्का शेट्टी में कौन हो सकता है, इसमें संदेह की गुंजाईश है । 





तब्बू ने, नागार्जुन के साथ १९९६ में प्रदर्शित रोमांटिक पारिवारिक ड्रामा फिल्म निन्ने पेल्लादाता (मैं तुमसे ही शादी करूंगा) १९९६ में अभिनय किया था। उनका नागार्जुन के साथ किंग १०० करना पुनर्मिलन जैसा होगा ।





किंग १०० में तब्बू हो या नयनतारा या फिर अनुष्का शेट्टी, फिल्म की नायिका की भूमिका महत्वपूर्ण प्रतीत होती है । यह, नायिका केंद्रीय पात्र या संभवतः एक सशक्त महिला प्रधान या एक प्रमुख भावनात्मक एंकर हो । ऎसी ही भूमिका इन प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों की अभिनय क्षमता का उपयोग भी कर सकती है ।





चर्चा यह भी है कि फिल्म में नागार्जुन के बेटों, नाग चैतन्य और अखिल अक्किनेनी कैमियो में दिखाई दें । इससे यह फिल्म एकाधिक पीढ़ी वाले परिवार पर केन्द्रित कथानक वाली हो सकती है। 

Wednesday, 6 August 2025

#Coolie क्यों है साल की सबसे बड़ी फिल्म ?


 

क्या आप तैयार है, साल की सबसे बड़ी और जॉनर-डिफाइनिंग एक्शन स्पेक्टेकल फिल्म 'कूली' के लिए, जो 14 अगस्त, 2025 को रिलीज हो रही है । लोकेश कनगराज के निर्देशन और सुपरस्टार रजनीकांत के पावर पैक्ड पर्फोर्मंस से सजी इस फिल्म के ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर आते ही दर्शकों और प्रंशसकों में जबरदस्त उत्सुकता जगा दी है। ऐसे में 'कूली' को आप सिर्फ़ एक फ़िल्म नहीं, बल्कि सिनेमा, विरासत, एक्शन और स्टार पावर को समर्पित एक गूँजता हुआ जश्न मान सकते हैं। आइए जानते हैं वे आठ दमदार वजहें, जो कुली को बड़े परदे की धमाकेदार पेशकश बनाती हैं




रजनीकांतसिनेमाजगत में सितारे कई हैं, और दिग्गज सितारे भी, लेकिन सुपरस्टार रजनीकांत सिर्फ एक हैं और भारतीय सिनेमा में अपने सुनहरे 50 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए वे आ रहे हैं 'कूली' के अवतार में। यकीन मानिए 14 अगस्त, 2025 सिर्फ़ एक तारीख़ नहीं, बल्कि आधी सदी की स्टाइल, स्वैग, स्टारडम और सब्सटेंस का जश्न है, क्योंकि इस फिल्म के साथ रजनीकांत एक बार फिर लौट रहे हैं एक ग्रिट्टी, रौद्र और मास-हैवी अवतार में।

 




आमिर खान - फिल्म 'कूली' के साथ तमिल सिनेमा में एंट्री ले रहे से आमिर खान, इस फिल्म में एक धमाकेदार अंदाज़ में नजर आनेवाले हैं। रेज़र-शार्प, हाई-ऑक्टेन और स्टाइलिश लुक में आमिर एक ऐसे रोल में दिखाई देंगे, जिसे आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। गौरतलब है कि रजनीकांत के साथ 30 साल बाद उनकी यह दूसरी फिल्म है, पिछली बार ये दोनों फिल्म 'आतंक ही आतंक' में नजर आए थे।

 





नागार्जुन - अपने चार्म और करिश्मैटिक अंदाज से पूरे भारत के दर्शकों का दिल जीत चुके नागार्जुन अपने 40 साल के लंबे करियर में पहली बार इस फिल्म के जरिए विलेन की भूमिका में नजर आनेवाले हैं। यह बोल्ड कास्टिंग उनकी इमेज को एक नया मोड़ देती है। हालांकि शुरुआती चर्चाएँ बता रही हैं कि उनका किरदार हाल के भारतीय सिनेमा के सबसे ख़तरनाक और लेयर्ड खलनायकों में से एक है।

 




उपेंद्र - कन्नड़ सिनेमा के विज़नरी अभिनेता-निर्देशक उपेंद्र इस पॉवरहाउस एंसेंबल में एक अहम किरदार निभा रहे हैं। अपनी अनोखी पसंद और इंटेंस स्क्रीन प्रेज़ेंस के लिए मशहूर उपेंद्र की मौजूदगी फिल्म में गहराई, जबरदस्त मोड़ और पैन-इंडियन फ्लेवर जोड़ती है।

 







सौबिन शाहिर - अपनी गहन और भावनात्मक परफ़ॉर्मेंस के लिए पहचाने जानेवाले मलयालम सिनेमा के बहुमुखी अभिनेता सौबिन शाहिर भी 'कूली' में एक अहम परत जोड़ रहे हैं। फिलहाल उनके मज़ेदार डांस अवतार ने ‘मोनिका’ गाने के जरिए पहले ही दर्शकों का दिल जीत लिया है और कहा जा रहा है कि फ़िल्म में उनका रोल एक सरप्राइज़ पैकेज है।

 





सत्यराज - कोई भी पैन-इंडियन स्पेक्टेकल तब तक अधूरा है जब तक उसमें महानायक सत्यराज न हों। स्पेशली 'कूली' की बात करें तो इस फिल्म में वे अपने सबसे दमदार अंदाज़ में दिखाई देंगे। चाहे इंटेलिजेंस हो, ड्रामा हो या पावर हो, सत्यराज अपनी टॉवरिंग प्रेज़ेंस से सब कुछ ख़ास बना देते हैं। दिलचस्प बात यह है कि रजनीकांत के साथ उनकी जोड़ी 35 साल बाद स्क्रीन पर नजर आनेवाली है।

 






लोकेश कनगराज - फिल्म 'कूली' की सातवीं दमदार वजहों में शामिल है, कैथी, मास्टर, विक्रम और लियो जैसी फ़िल्में देने वाले विज़नरी डायरेक्टर लोकेश कनगराज, जो पहली बार रजनीकांत के साथ जुड़े हैं। अपनी ग्रिट्टी, ग्राउंडेड और हाई-स्टेक्स एक्शन थ्रिलर्स के लिए मशहूर लोकेश इस फिल्म में भी अपनी सिग्नेचर क्राफ्ट को साथ लेकर आए हैं। ऐसे में इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स, फैन्स और ऑडियंस का मानना है कि कूली तमिल सिनेमा की पहली 1000 करोड़ कमाने वाली फ़िल्म बन सकती है।

 




श्रुति हासन - इसके बाद फिल्म की आठवीं और सबसे आख़िरी दमदार वजहों में शामिल हैं श्रुति हासन, जो रजनीकांत के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर कर रही हैं। फिल्म की कहानी में उनका किरदार बेहद अहम है। वे फिल्म में एलीगेंस के साथ इमोशनल गहराई को जोड़ती हैं। ऐसे में यह कहा जाए तो गलत नहीं होगा कि उनके और रजनीकांत के सीन्स फिल्म की हाइलाइट होंगे।


Saturday, 19 July 2025

#Dhanush के लिए @PrimeVideo बना #Kuberaa !



धनुष, नागार्जुन, रश्मिका मंदना, जिम सर्ब और दलीप ताहिल की सशक्त  वाली क्राइम ड्रामा फिल्म कुबेर ओटीटी प्लेटफार्म प्राइम वीडियो पर १८ जुलाई शुक्रवार से स्ट्रीम हो रही है। यह फिल्म २० जून २०२५ को छविगृहों में प्रदर्शित हुई थी।





बजट की दृष्टि से १२० से १५० करोड़ के बजट से बनी बताई जा रहे, कुबेर बॉक्स ऑफिस पर निर्माताओं के लिए कुबेर का खजाना जुटाने वाली फिल्म नहीं बन पाई। इसने बॉक्स ऑफिस पर मात्र १३२ करोड़ का ग्रॉस ही किया। इस प्रकार से, कुबेर निर्माता श्री वेंकटेश्वर सिनेमाज और अमिगोस क्रिएशन्स की फिल्म कुबेर बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप फिल्म के खाने में दर्ज हो गई।






प्राइम वीडियो पर, कुबेर ३ घंटा दो मिनट की अवधि में स्ट्रीम हो रही यह फिल्म  प्रारम्भ से ही दर्शकों में उत्सुकता पैदा कर देती है । समुद्र में तेल खोजने वाली सरकारी कंपनी को बढ़िया तेल का बड़ा भण्डार मिलने की सूचना मिलती है। किन्तु, भ्रष्ट  मंत्री एक पूंजीपति से मिल कर इस खबर को असत्य घोषित कर देता है।  वह पूंजीपति से मिल कर प्लेटफार्म पर विस्फोट कर, तेल खोजने वाले सभी तकनीशियनों को मार देता है। उसके बाद, यह घोषित कर कि उस कुएं से करोडो रुपये  खर्च करने के बाद भी तेल नहीं मिला।  इसके बाद, उस कुएं को पूंजीपति को बेच दिया जाता है। 






इस घटनाक्रम को देखते हुए दर्शक स्तब्ध रह जाता है।  उसकी सांस रुकी रहती है कि पूंजीपति और राजनेता गठजोड़ देश को कितना नुकसान पहुंचा रहा है।  अब फिल्म घूमती है, पूंजीपति द्वारा नेताओं को पैसे ट्रांसफर करने की और। किस प्रकार से मासूम भिखारियों का प्रयोग कर, फर्जी कंपनियां खोली जाती हैं।  भिखारियों के फर्जी खाते खोल कर हजारों  ट्रांसफर किये जाते है। यह तमाम घटनाएं अत्यधिक चतुराई से बनी गई है। दर्शक इन्हे देखते रहनी को विवश हो जाता है।






किन्तु, उत्तरार्ध आते आते फिल्म बिखरने लगती है।  फण्ड ट्रांसफर के लिए चुने गए चार भिखारियों में एक धनुष भी है। फण्ड ट्रांसफर का फर्जीवाड़ा करने वाले सजायाफ्ता सीबीआई अधिकारी नागार्जुन बने है। इस फर्जीवाड़े में पेंच तब पैदा होता है, जब पूंजीपति उन भिखारियों को एक एक कर मारना प्रारम्भ कर देता है। यही से धनुष और नागार्जुन इस फर्जीवाड़े के विरुद्ध हो जाते है।





फिल्म के कथानक के इस भाग को लिखने में शेखर कामुला असफल रहे है। उनका , निर्देशक असहाय हो जाता है।  पटकथा बिखर जाती है। जब फिल्म का अंत होता है, तब तक  प्रभाव खो चुकी होती है। फिल्म का फुसफुसे और पिटे घटनाक्रम के साथ अंत हो  जाता  है।  दर्शक निराश हो उठता है।





तकनीक की दृष्टि से फिल्म सशक्त है।  फिल्म का छायांकन बढ़िया  हुआ है। कूड़े के बड़े ढेर पर फिल्माए गए दृश्य संकेत देते है कि किसी कुबेरपति को भी कूड़े के ढेर में मरना नसीब हो सकता है।  फिल्म में देवी श्री प्रसाद का संगीत फिल्म की जान है।  कार्तिक श्रीनिवास को फिल्म के संपादन में ढील नहीं छोड़नी चाहिए थी।  फिल्म  की लम्बाई थोड़ी कम की जानी चाहिए थी।







अभिनय की दृष्टि से फिल्म प्रशंसनीय है। धनुष अपना चरित्र बड़े महीन तरीके से करते है। वह एक भिखारी के मनोभाव को उकेरने में सफल होते है।  नागार्जुन ने गलत तरीके से फंसा कर सजा  दिलवाये गए पूर्व सीबीआई अधिकारी की भूमिका को स्वाभाविक तरीके से किया है।  जिम सर्ब अपने खल चरित्र को पूरी निर्ममता से निभा  जाते है। दलीप ताहिल इसमें उनके साथ है।  फिल्म में अभिनेत्री रश्मिका मंदना प्रभावित कर सकती थी, किन्तु, उनकी समीरा को आधा अधूरा लिखा गया है।  किन्तु, वह  इस भूमिका को भी अच्छी तरह से कर ले जाती है।





अपने  कथानक से कौतूहल पैदा करने वाली फिल्म कुबेर लेखन की कमजोरी के फिल्म के निर्माताओं के लिए कुबेर का खजाना नहीं जुटा पाती। किन्तु, ओटीटी प्लेटफार्म प्राइम वीडियो फिल्म को ४७ से ५० करोड़ में खरीद कर  कुबेर का खजाना  भरने का प्रयास करता है।  फिल्म को ओटीटी के दर्शक एक बार तो देख ही सकते हैं। 

Thursday, 19 June 2025

वायु मंडल के #Elio और #Kubera के साथ #SitaareZameenPar !



कल दिनांक २० जून २०२५ का दिन, बॉलीवुड, कॉलीवुड और हॉलीवुड के लिए विशिष्ट होने जा रहा है।  क्योंकि, कल इन तीनों फिल्म उद्योगों से एक एक फिल्म पूरे देश के दर्शकों के लिए प्रदर्शित की जा रही है।  बॉक्स ऑफिस पर इन तीनों का टकराव देखने योग्य होगा।




 

आमिर खान प्रोडक्शंस की फिल्म सितारे जमीन पर, एक सकारात्मक और संदेशात्मक कथानक वाली फिल्म है।  आमिर खान, तारे जमीन पर के पश्चात्  सितारे जमीन पर में भी मानसिक रूप से कम या भिन्न तरह से विक्सित बच्चों का कथानक, अपने साथियों अमोल गुप्ते और आर एस प्रसन्ना के साथ निर्देशित कर रहे है।







 

सितारे जमीन पर में भी आमिर खान कैमरे के सामने भी हैं। तारे जमीन पर में वह अध्यापक की भूमिका में है, तो इस फिल्म में वह घमंडी बास्केट बॉल कोच की भूमिका कर रहे है, जिसे  नशे में गाड़ी चलाने के  अपराध में कम्युनिटी सर्विस का दंड दिया जाता है। इसके अंतर्गत उन्हें मानसिक रूप से भिन्न रूप से विक्सित बच्चो कोई कोचिंग देनी है। इस भूमिका में, कुछ अन्य चरित्रों के साथ साथ जेनेलिया देशमुख का समर्थन मिल रहा है।

 





दूसरी फिल्म कॉलीवुड से, तमिल  अभिनेता धनुष की तमिल फिल्म है, जो डब हो कर पूरे भारत में प्रदर्शित हो रही है।  शेखर कम्मुला निर्देशित यह फिल्म धन के पीछे भाग रहे व्यक्ति की कहानी है, जिसे अनुभव होता है कि वह मृगमरीचिका का पीछा कर रहा है।

 




तमिल के अतिरिक्त हिंदी, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में भी प्रदर्शित होने जा रही इस फिल्म में धनुष के चरित्र के साथ नागार्जुन, रश्मिका मंदना, जिम सरब और दलीप ताहिल के चरित्र अत्यंत महत्वपूर्ण है।

 





हॉलीवुड से प्रदर्शित होने जा रही फिल्म एलिओ एक एनिमेटेड साइंस फिक्शन एडवेंचर फिल्म है।  इस फिल्म का निर्देशन मेडेलिन शरफियन, डोमी शी और एड्रिअन मोलिना ने किया है।  पिक्सर एनीमेशन स्टूडियोज और वॉल्ट डिज्नी पिक्चर्स की इस फिल्म का कथानक वायु मंडल पर एक म्यूजियम पर घूम रहे ग्यारह साल के बच्चे एलिओ सोलिस पर है, जिसे एलियंस द्वारा पृथ्वी से भेजा हुआ समझ लिया जाता है।

 




इस फिल्म में प्रमुख एनीमेशन चरित्रों को  यूनस किबरीब, जोए सल्डाना, रेमी  एडगर्ली, ब्रैंडन मून, ब्रैड गरेट और जमीला जमील ने आवाज दी है।  यह फिल्म बाल दर्शकों को, अपने अभिभावकों के साथ विशेष रूप से आकर्षित करेगी।

 





अब देखने वाली बात होगी कि बॉलीवुड, कॉलीवुड और हॉलीवुड की फिल्मों में किस फिल्म का डंका बॉक्स ऑफिस पर बजेगा !

Monday, 16 June 2025

महत्वाकांक्षा, वफ़ादारी और लालच का टकराव #Dhanush की #Kuberaa



कुबेर का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर अंततः रिलीज़ हो गया है, जो दर्शकों को एक ऐसी दुनिया की झलक दिखाता है, जहाँ महत्वाकांक्षा, वफ़ादारी और लालच एक दूसरे से टकराते हैं। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फ़िल्म निर्माता शेखर कम्मुला द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म में नागार्जुन अक्किनेनी, धनुष, रश्मिका मंदाना और जिम सरब मुख्य भूमिकाओं में हैं।




दो मिनट अड़तीस सेकंड के ट्रेलर में, दर्शक धनुष के किरदार के नेतृत्व में धन और शक्ति की तीव्र खोज में खींचे चले जाते हैं, जिसकी सफलता की भूख की कोई सीमा नहीं है। इसके ठीक विपरीत नागार्जुन का देव है, जो हिंसा का सहारा लिए बिना अपनी महत्वाकांक्षाओं को प्राप्त करने के लिए दृढ़ संकल्पित व्यक्ति है, जो उच्च-दांव वाली कहानी में एक नैतिक तनाव जोड़ता है।

 

धनुष की प्रेमिका के रूप में रश्मिका मंदाना स्क्रीन पर छा जाती हैं, जो गंभीर कहानी में कोमलता और भावनात्मक गहराई लाती हैं। इस बीच, जिम सर्भ पहले से ही अस्थिर समीकरण में अप्रत्याशितता की एक परत जोड़ते हैं।

 




ट्रेलर में दिल दहलाने वाले एक्शन सीक्वेंस, धधकते विश्वासघात और कोमल भावनाओं को दिखाया गया है, जिसे निकेथ बोम्मिरेड्डी की शानदार सिनेमैटोग्राफी द्वारा तैयार की गई एक जमीनी, यथार्थवादी पृष्ठभूमि के पार्श्व में सेट किया गया है। देवी श्री प्रसाद (डीएसपी) के शानदार स्कोर के साथ, कुबेरा एक इमर्सिव सिनेमाई अनुभव होने का वादा करता है।




शेखर कम्मुला ने शक्ति, लालच और नैतिक समझौते के बारे में कालातीत सवालों की चतुराई से खोज की है, जिसे नागार्जुन और धनुष के दमदार अभिनय ने जीवंत कर दिया है। उनकी ऑन-स्क्रीन गतिशीलता तनाव से भरी है, जो इसे गहन ड्रामा के प्रशंसकों के लिए एक ट्रीट बनाती है।

 




फिल्म की कहानी तेलुगु, तमिल और हिंदी में सामने इसके कैनवास को अखिल भारतीय दर्शकों तक पहुंचाती है।

 




कुबेर का निर्माण सुनील नारंग और पुष्कर राम मोहन राव ने श्री वेंकटेश्वर सिनेमा एलएलपी और एमिगोस क्रिएशंस प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले किया है। विपुल अग्रवाल और मनीष वशिष्ठ ने इसका सह-निर्माण किया है, जबकि मुगाफी ने उत्तर भारतीय बाजार के लिए फिल्म प्रस्तुत की है और पूरे क्षेत्र में इसके वितरण का नेतृत्व किया है।

 




कुबेर 20 जून 2025 को दुनिया भर में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

Tuesday, 27 May 2025

फिल्म #Kuber से #Dhanush और #Nagarjuna का ‘ट्रांस’ टीज़र


 

 

 

यदि दुनिया धन दौलत के चारों ओर घुमती है, तो कुबेर ने इसे अपनी धुरी से घुमा दिया। धनुष और नागार्जुन अभिनीत फिल्म कुबेर के निर्माताओं ने एक्शन से भरपूर ड्रामा की दूसरी झलक का अनावरण कर दिया है।




यह झलकियाँ दुनिया में एक सम्मोहित करने वाला वातावरण दिखाती है, जहाँ महत्वाकांक्षा की कोई सीमा नहीं होती है, और शक्ति एक चौंका देने वाली कीमत पर मिलती है।




'ट्रांस ऑफ कुबेर' शीर्षक वाला यह वीडियो दर्शकों को कुबेर की नैतिक रूप से धूसर दुनिया में और गहराई से ले जाता है, जो फिल्म के महत्वपूर्ण पात्रों और उनके द्वारा लाए जाने वाले तूफान पर एक तीखी नज़र डालता है।




यह फिल्म तीन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता दिग्गजों - धनुष, दूरदर्शी निर्देशक शेखर कम्मुला और संगीत डायनेमो देवी श्री प्रसाद (डीएसपी) के एक साथ ले कर आती है। यह दर्शकों को धन की लालची दुनिया को विवेक, अराजकता और अत्यधिक महत्वाकांक्षा में लिपटा हुआ दिखाता है।




कुबेर की दुनिया के बारे में आगे बताते हुए निर्देशक शेखर कम्मुला कहते हैं, “आपके अंदर एक आवाज़ है जो फुसफुसाती है कि भले ही आप अकेले और शक्तिहीन हों, आपको पूरी दुनिया के खिलाफ खड़ा होना चाहिए। यही कुबेर की आत्मा है।”




इस धड़कन बढ़ाने वाले टीज़र के दिल में डीएसपी का विद्युतीकरण करने वाला ट्रैक ‘मेरी मेरी मेरी ये दुनिया सारी’ है - रकीब आलम द्वारा लिखित और हेमचंद्र वेदला द्वारा शक्तिशाली रूप से आवाज दी गई एक सम्मोहक हिंदी कोरस, जिसमें एस.पी. अभिषेक, शेनबागराज, साईशरण, श्रीधर रमेश और भरत के राजेश की गतिशील स्वर परतें हैं। यह फिल्म की उच्च-दांव, नैतिक रूप से अस्पष्ट दुनिया को पूरी तरह से दर्शाता है।




टीज़र में नागार्जुन, रश्मिका मंदाना और जिम सर्भ की अद्भुत झलकियाँ भी दिखाई गई हैं, जो इस जटिल पावर प्ले में उनकी महत्वपूर्ण भूमिकाओं की ओर इशारा करती हैं। ऐसा लगता है कि प्रत्येक किरदार रहस्य, महत्वाकांक्षा और इस खतरनाक खेल में हिस्सेदारी रखता है।


 


श्री वेंकटेश्वर सिनेमा एलएलपी और एमिगोस क्रिएशंस प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले सुनील नारंग और पुष्कर राम मोहन राव द्वारा निर्मित, कुबेर एक महाकाव्य पैमाने पर बनाई गई है और पांच भाषाओं - तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी।

Thursday, 14 November 2024

कुबेर के पोस्टर में नागार्जुन नए अवतार मे



जैसा कि 15 नवंबर को बहुप्रतीक्षित फिल्म कुबेर की पहली झलक के लिए प्रत्याशा बढ़ गई है, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता शेखर कम्मुला के नेतृत्व में टीम ने नागार्जुन अक्किनेनी की विशेषता वाला एक नया पोस्टर जारी किया है। महाकाव्य अनुपात का यह सामाजिक-नाटक अपनी घोषणा के बाद से शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है, और नवीनतम खुलासे ने चर्चा को और तेज कर दिया है।





हाल ही में जारी किया गया पोस्टर, जिसे सोशल मीडिया पर साझा किया गया है, नागार्जुन को एक तनावपूर्ण, चिंतनशील क्षण में कैद करता है, जो एक मंद रोशनी वाले शहर की पृष्ठभूमि पर आधारित है। पोस्ट के साथ कैप्शन प्रशंसकों को चिढ़ाता है, जिसमें लिखा है: "महाकाव्य कहानी सामने आने के लिए तैयार है... #KuberaGlimpse में किंग @iamNagarjuna की शानदार भूमिका के लिए बने रहें।"





एक भव्य सिनेमाई अनुभव के लिए तैयार, कुबेरा को तमिल और तेलुगु में एक साथ फिल्माया जा रहा है। फिल्म में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संगीतकार देवी श्री प्रसाद के संगीत के साथ धनुष, रश्मिका मंदाना और जिम सर्भ सहित कई शानदार कलाकार शामिल हैं, जो फिल्म के पैमाने से मेल खाने के लिए एक शक्तिशाली स्कोर का वादा करते हैं।





एक पुरस्कार विजेता निर्देशक, शीर्ष स्तरीय कलाकारों और एक दिलचस्प कथानक के साथ, कुबेरा पूरे भारत में सबसे प्रतीक्षित रिलीज में से एक बन रही है। 15 नवंबर को पहली झलक मिलने के साथ ही उत्साह और बढ़ जाएगा, जिससे दर्शकों को इस महान कृति में क्या है, इसकी पहली वास्तविक झलक मिलेगी।

Thursday, 13 June 2019

Nagarjuna की तेलुगु रोमांटिक कॉमेडी फिल्म Manmadhudu 2 का टीज़र


Wednesday, 11 July 2018

पंद्रह साल बाद नागार्जुन का ब्रह्मास्त्र !

तेलुगु फिल्मों के सुपर स्टार अक्किनेनी नागार्जुन उर्फ़ नागार्जुन की १५ साल बादबॉलीवुड में वापसी हो रही है।

अक्किनेनी नागेश्वर राव के बेटे नागार्जुन ने बतौर बाल कलाकार फिल्म करियर शुरू किया था।  वह, १९८६ में तेलुगु फिल्म विक्रम से नायक बने।

१९९० में, अपनी ही तेलुगु एक्शन फिल्म शिवा के हिंदी रीमेक से नागार्जुन ने हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया।

उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म खुदा गवाह भी की।

द्रोही, क्रिमिनल, मिस्टर बेचारा, अंगारे, ज़ख्म, अग्नि वर्षा, आदि फिल्मों के बावजूद नागार्जुन का हिंदी फिल्म करियर ढलान पर चला गया।

२००३ में, जेपी दत्ता की सिताराबहुल युद्ध फिल्म एलओसी कारगिल में मेजर पद्मपाणि आचार्य की भूमिका के बाद वह तेलुगु फिल्मों की ओर लौट गए।

अब वह, अयान मुख़र्जी निर्देशित फिल्म ब्रह्मास्त्र में अभिनय करने जा रहे हैं।

इस सुपर हीरो फिल्म में अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पहले से ही शामिल है।  ऐसे में नागार्जुन के लिए फिल्म में क्या ख़ास होगा?

सूत्र बताते हैं कि ब्रह्मास्त्र में नागार्जुन की भूमिका बड़ी ख़ास है। इस भूमिका से नागार्जुन अपनी मौजूदगी मज़बूती के साथ दर्ज़ करा सकते हैं।

ब्रह्मास्त्र में नागार्जुन को लिया जाना फिल्म के लिहाज़ से भी बड़ा ख़ास है। यह एक महंगी फिल्म है। इस फिल्म को आल इंडिया रिलीज़ किया जाना है। तेलुगु का एक बड़ा बाज़ार है।

जब यह फिल्म तेलुगु में डब कर रिलीज़ की जाएगी तो तेलुगु दर्शक अपने चहीते नागार्जुन को देखने के लिए सिनेमाघर के बाहर लाइन लगा देंगे। 

यहाँ यह भी बताते चलें कि नागार्जुन २६ साल बाद, अमिताभ बच्चन के साथ कोई फिल्म करने जा रहे हैं।

अलबत्ता, उन्होंने एलओसी कारगिल में अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन के साथ काम किया था।

अयान मुख़र्जी, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ वह पहली बार फिल्म कर रहे हैं। 

ब्रह्मास्त्र अगले साल रिलीज़ होगी। 


फन्ने खान में ऐश्वर्या राय की जवां है मोहब्बत ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday, 28 February 2018

हॉलीवुड की 'टेकेन' है नागार्जुन की ऑफिसर ?

तेलुगु हॉरर कॉमेडी फिल्म राजू गारी गांधी २ में दिमाग को पढ़ सकने वाले रूद्र की भूमिका कर रहे थे। इस फिल्म में नागार्जुन के अभिनय की प्रशंसा हुई थी। अब तक धीमा करियर झेल रहे नागार्जुन को इस फिल्म ने राहत दी थी। अब वह, लगभग २५ साल बाद, निर्माता-निर्देशक रामगोपाल वर्मा के निर्देशन में फिल्म ऑफिसर करने जा रहे हैं। नागार्जुन ने, रामगोपाल वर्मा के साथ आखिरी बार फिल्म द्रोही (१९९२) में काम किया था। द्रोही भी एक एक्शन फिल्म थी।  इसी तर्ज़ पर अफसर भी एक एक्शन ड्रामा फिल्म है। यह फिल्म अंग्रेजी भाषा में पिअर मोरेल निर्देशित फिल्म टेकेन से प्रेरित है। लिएम नीसों की इस एक्शन फिल्म की कहानी सीआईए के रिटायर अफसर की बेटी के अपहरण से शुरू होती थी। अपनी बेटी को छुड़ाने के लिए यह एजेंट अपना सब कुछ लगा देता है।  २००८ में रिलीज़ टेकेन के  निर्माण में २५ मिलियन डॉलर खर्च हुए थे तथा इस फिल्म २२६.८ मिलियन का  कारोबार किया था।  इस फिल्म के दो सीक्वल टेकेन २ और टेकेन ३ भी बनाये गए।  इन दोनों ही सीक्वल फिल्मों में भी लिएम नीसों एजेंट ब्र्यान मिल्स का किरदार कर रहे थे। इस हिट फ्रैंचाइज़ी पर फिल्म, नागार्जुन के लिए बढ़िया मौक़ा है।  यह कहानी नागार्जुन की उम्र के लिहाज़ से भी बढ़िया है। लिएम ने ब्र्यान का किरदार ५६ साल की उम्र में किया था।  नागार्जुन इस समय ५८ साल के हैं।  वह एक बेटी का पिता बन भी सकते हैं।  पिछले दिनों इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में शुरू  हो गई। इस फिल्म की शूटिगं १६ फरवरी से शुरू हुई।  १९८९ में १६ फरवरी को नागार्जुन ने रामगोपाल वर्मा के निर्देशन में पहली बार कैमरा फेस किया था।  इस दौरान कई एक्शन दृश्य फिल्माए गए। जिनमे एक छोटी लड़की के साथ नागार्जुन बन्दूक ताने नज़र आ रहे थे। खबर है कि यह फिल्म हिंदी और तेलुगु में होगी। अगर अफसर हिट हो गई तो नागार्जुन के साथ दो सीक्वल बनाने का रामगोपाल वर्मा का रास्ता साफ़ हो जायेगा। 

क्या बाजीराव रणवीर से दबंगई करेंगे सलमान खान - पढ़ने के लिए क्लिक करें