भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Showing posts with label Nagarjuna Akkineni. Show all posts
Showing posts with label Nagarjuna Akkineni. Show all posts
Thursday 13 June 2019
Nagarjuna की तेलुगु रोमांटिक कॉमेडी फिल्म Manmadhudu 2 का टीज़र
Labels:
Nagarjuna Akkineni,
टीज़र,
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday 11 July 2018
पंद्रह साल बाद नागार्जुन का ब्रह्मास्त्र !
तेलुगु फिल्मों के सुपर स्टार अक्किनेनी नागार्जुन उर्फ़ नागार्जुन की १५
साल बाद, बॉलीवुड में
वापसी हो रही है।
अक्किनेनी नागेश्वर राव
के बेटे नागार्जुन ने बतौर बाल कलाकार फिल्म करियर शुरू किया था। वह, १९८६ में
तेलुगु फिल्म विक्रम से नायक बने।
१९९०
में, अपनी ही तेलुगु एक्शन फिल्म शिवा के हिंदी
रीमेक से नागार्जुन ने हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया।
उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म खुदा गवाह
भी की।
द्रोही, क्रिमिनल, मिस्टर
बेचारा, अंगारे, ज़ख्म,
अग्नि वर्षा, आदि फिल्मों के बावजूद नागार्जुन का हिंदी
फिल्म करियर ढलान पर चला गया।
२००३ में,
जेपी दत्ता की सिताराबहुल युद्ध फिल्म एलओसी कारगिल में मेजर पद्मपाणि
आचार्य की भूमिका के बाद वह तेलुगु फिल्मों की ओर लौट गए।
अब वह, अयान
मुख़र्जी निर्देशित फिल्म ब्रह्मास्त्र में अभिनय करने जा रहे हैं।
इस सुपर हीरो फिल्म में अमिताभ बच्चन,
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पहले से ही शामिल है। ऐसे में नागार्जुन के लिए फिल्म में क्या ख़ास
होगा?
सूत्र बताते हैं कि ब्रह्मास्त्र में
नागार्जुन की भूमिका बड़ी ख़ास है। इस
भूमिका से नागार्जुन अपनी मौजूदगी मज़बूती के साथ दर्ज़ करा सकते हैं।
ब्रह्मास्त्र में नागार्जुन को लिया जाना फिल्म
के लिहाज़ से भी बड़ा ख़ास है। यह एक महंगी
फिल्म है। इस फिल्म को आल इंडिया रिलीज़
किया जाना है। तेलुगु का एक बड़ा बाज़ार
है।
जब यह फिल्म तेलुगु में डब कर रिलीज़
की जाएगी तो तेलुगु दर्शक अपने चहीते नागार्जुन को देखने के लिए सिनेमाघर के बाहर
लाइन लगा देंगे।
यहाँ यह भी बताते चलें कि नागार्जुन २६ साल बाद,
अमिताभ बच्चन के साथ कोई फिल्म करने जा रहे हैं।
अलबत्ता, उन्होंने एलओसी कारगिल में अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन के साथ काम किया था।
अयान मुख़र्जी, रणबीर कपूर
और आलिया भट्ट के साथ वह पहली बार फिल्म कर रहे हैं।
फन्ने खान में ऐश्वर्या राय की जवां है मोहब्बत ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Nagarjuna Akkineni,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday 28 February 2018
हॉलीवुड की 'टेकेन' है नागार्जुन की ऑफिसर ?
तेलुगु हॉरर कॉमेडी फिल्म राजू गारी गांधी २ में दिमाग को पढ़ सकने वाले रूद्र की भूमिका कर रहे थे। इस फिल्म में नागार्जुन के अभिनय की प्रशंसा हुई थी। अब तक धीमा करियर झेल रहे नागार्जुन को इस फिल्म ने राहत दी थी। अब वह, लगभग २५ साल बाद, निर्माता-निर्देशक रामगोपाल वर्मा के निर्देशन में फिल्म ऑफिसर करने जा रहे हैं। नागार्जुन ने, रामगोपाल वर्मा के साथ आखिरी बार फिल्म द्रोही (१९९२) में काम किया था। द्रोही भी एक एक्शन फिल्म थी। इसी तर्ज़ पर अफसर भी एक एक्शन ड्रामा फिल्म है। यह फिल्म अंग्रेजी भाषा में पिअर मोरेल निर्देशित फिल्म टेकेन से प्रेरित है। लिएम नीसों की इस एक्शन फिल्म की कहानी सीआईए के रिटायर अफसर की बेटी के अपहरण से शुरू होती थी। अपनी बेटी को छुड़ाने के लिए यह एजेंट अपना सब कुछ लगा देता है। २००८ में रिलीज़ टेकेन के निर्माण में २५ मिलियन डॉलर खर्च हुए थे तथा इस फिल्म २२६.८ मिलियन का कारोबार किया था। इस फिल्म के दो सीक्वल टेकेन २ और टेकेन ३ भी बनाये गए। इन दोनों ही सीक्वल फिल्मों में भी लिएम नीसों एजेंट ब्र्यान मिल्स का किरदार कर रहे थे। इस हिट फ्रैंचाइज़ी पर फिल्म, नागार्जुन के लिए बढ़िया मौक़ा है। यह कहानी नागार्जुन की उम्र के लिहाज़ से भी बढ़िया है। लिएम ने ब्र्यान का किरदार ५६ साल की उम्र में किया था। नागार्जुन इस समय ५८ साल के हैं। वह एक बेटी का पिता बन भी सकते हैं। पिछले दिनों इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में शुरू हो गई। इस फिल्म की शूटिगं १६ फरवरी से शुरू हुई। १९८९ में १६ फरवरी को नागार्जुन ने रामगोपाल वर्मा के निर्देशन में पहली बार कैमरा फेस किया था। इस दौरान कई एक्शन दृश्य फिल्माए गए। जिनमे एक छोटी लड़की के साथ नागार्जुन बन्दूक ताने नज़र आ रहे थे। खबर है कि यह फिल्म हिंदी और तेलुगु में होगी। अगर अफसर हिट हो गई तो नागार्जुन के साथ दो सीक्वल बनाने का रामगोपाल वर्मा का रास्ता साफ़ हो जायेगा।
क्या बाजीराव रणवीर से दबंगई करेंगे सलमान खान - पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Nagarjuna Akkineni,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)