कल
दिनांक २० जून २०२५ का दिन, बॉलीवुड, कॉलीवुड और हॉलीवुड के लिए विशिष्ट होने जा रहा है। क्योंकि, कल
इन तीनों फिल्म उद्योगों से एक एक फिल्म पूरे देश के दर्शकों के लिए प्रदर्शित की
जा रही है। बॉक्स ऑफिस पर इन तीनों का
टकराव देखने योग्य होगा।
आमिर
खान प्रोडक्शंस की फिल्म सितारे जमीन पर, एक सकारात्मक और संदेशात्मक
कथानक वाली फिल्म है। आमिर खान, तारे जमीन पर के पश्चात्
सितारे जमीन पर में भी मानसिक रूप से कम या भिन्न तरह से विक्सित बच्चों का
कथानक, अपने साथियों अमोल गुप्ते और आर एस प्रसन्ना के साथ निर्देशित कर
रहे है।
सितारे
जमीन पर में भी आमिर खान कैमरे के सामने भी हैं। तारे जमीन पर में वह अध्यापक की
भूमिका में है, तो इस फिल्म में वह घमंडी बास्केट बॉल कोच की भूमिका कर रहे है, जिसे नशे में गाड़ी चलाने
के अपराध में कम्युनिटी सर्विस का दंड
दिया जाता है। इसके अंतर्गत उन्हें मानसिक रूप से भिन्न रूप से विक्सित बच्चो कोई
कोचिंग देनी है। इस भूमिका में, कुछ अन्य चरित्रों के साथ
साथ जेनेलिया देशमुख का समर्थन मिल रहा है।
दूसरी
फिल्म कॉलीवुड से, तमिल
अभिनेता धनुष की तमिल फिल्म है, जो डब हो कर पूरे भारत में
प्रदर्शित हो रही है। शेखर कम्मुला
निर्देशित यह फिल्म धन के पीछे भाग रहे व्यक्ति की कहानी है, जिसे अनुभव होता है कि वह मृगमरीचिका का पीछा कर रहा है।
तमिल
के अतिरिक्त हिंदी, तेलुगु, मलयालम
और कन्नड़ में भी प्रदर्शित होने जा रही इस फिल्म में धनुष के चरित्र के साथ
नागार्जुन, रश्मिका मंदना, जिम सरब और दलीप ताहिल के
चरित्र अत्यंत महत्वपूर्ण है।
हॉलीवुड
से प्रदर्शित होने जा रही फिल्म एलिओ एक एनिमेटेड साइंस फिक्शन एडवेंचर फिल्म
है। इस फिल्म का निर्देशन मेडेलिन शरफियन, डोमी शी और एड्रिअन मोलिना ने किया है। पिक्सर एनीमेशन स्टूडियोज और वॉल्ट डिज्नी
पिक्चर्स की इस फिल्म का कथानक वायु मंडल पर एक म्यूजियम पर घूम रहे ग्यारह साल के
बच्चे एलिओ सोलिस पर है, जिसे एलियंस द्वारा पृथ्वी
से भेजा हुआ समझ लिया जाता है।
इस
फिल्म में प्रमुख एनीमेशन चरित्रों को
यूनस किबरीब, जोए सल्डाना, रेमी एडगर्ली, ब्रैंडन
मून, ब्रैड गरेट और जमीला जमील ने आवाज दी है। यह फिल्म बाल दर्शकों को, अपने अभिभावकों के साथ विशेष रूप से आकर्षित करेगी।
अब
देखने वाली बात होगी कि बॉलीवुड, कॉलीवुड और हॉलीवुड की
फिल्मों में किस फिल्म का डंका बॉक्स ऑफिस पर बजेगा !