बॉक्स ऑफिस पर औसत फिल्म बागी ३ तथा हीरोपंथी ३, गणपत, बड़े मिया छोटे मिया और बागी ४ की ऐतिहासिक असफलता के बाद, इन फिल्मों के नायक अभिनेता टाइगर श्रॉफ को कुछ साहसिक निर्णय लेने के लिए विवश कर दिया है।
समाचार हैं कि वह निर्देशक राम माधवानी के निर्देशन में एक आध्यात्मिक एक्शन थ्रिलर फिल्म करने जा रहे है। विशुद्ध एक्शन फिल्मों के अभिनेता टाइगर श्रॉफ का यह निर्णय साहसिक प्रतीत होता है। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के भिन्न एक्शन तो होंगे ही, आध्यात्मिक चिंतन भी होगा। ठीक द मैट्रिक्स की तरह का।
राम माधवानी ने, सोनम कपूर के साथ थ्रिलर फिल्म नीरजा से राष्ट्रव्यापी सफलता और प्रशंसा प्राप्त की थी। उनकी फिल्म धमाका और वेब सीरीज आर्या एक दूसरी से भिन्न शैली वाली थी। इसी के अनुरूप टाइगर श्रॉफ के साथ वाली फिल्म भी अभूतपूर्व शैली वाली है।
राम माधवानी की अनाम फिल्म की शूटिंग २०२६ के मध्य में प्रारम्भ होगी। इससे पूर्व, टाइगर श्रॉफ को निर्देशक सचिन रवि की निर्माता मुराद खेतानी की अनाम फिल्म तथा पापा जैकी श्रॉफ के साथ जाह्नवी कपूर और तब्बू की राज मेहता निर्देशित फिल्म लग जा गले की शूटिंग पूरी करनी है। अभी राम माधवानी की फिल्म की शूटिंग प्रारम्भ करने से पूर्व कई निर्माण और तकनीक सम्बन्धी तैयारियां की जानी है, जिनमे समय लगना स्वभाविक है।
प्राप्त सूचनाओं के अनुसार राम माधवानी की फिल्म में टाइगर श्रॉफ का अभूतपूर्व अवतार होगा। क्योंकि, आध्यात्मिक और एक्शन शैली की कोई भी हिंदी फिल्म नही बनाई गई है। इस फिल्म को हॉलीवुड की द मैट्रिक्स श्रृंखला फिल्मों के समकक्ष रखा जा रहा है। इस फिल्म की तैयारी, भारतीय ही नहीं, वैश्विक दर्शकों को ध्यान में रख कर डिज़ाइन की जा रही है।
फिल्म की शूटिंग को लेकर चर्चा है कि फिल्म का अधिकतम
भाग जापान में शूट किया जायेगा। इस प्रकार
से, टाइगर श्रॉफ की फिल्म, आधुनिक बॉलीवुड की जापान में इस स्तर तक शूट की जाने वाली पहली फिल्म
होगी। यह फिल्म २०२६ की दूसरी तिमाही में
प्रारम्भ हो जाएगी। टाइगर श्रॉफ भी फिल्म
के स्तर के अनुरूप कड़ी मेहनत कर रहे है ताकि इस फिल्म के योग्य उनका व्यक्तित्व
प्रतीत हो।
फिल्म निर्माताओं द्वारा अभी टाइगर श्रॉफ के नाम का ही उल्लेख किया है। फिल्म की
मुख्य अभिनेत्री और मुख्य खलनायक के नामों पर विचार किया जा रहा है। फिल्म और
टाइगर के चरित्र के अनुरूप एक सशक्त प्रतिपक्षी की भूमिका के लिए योग्य अभिनेता का
चयन सरल भी नहीं है। संभव है कि जब निर्माताओं द्वारा फिल्म की जानकारी देने वाली
पहली झलक में इन नामों का भी खुलासा हो।















