Showing posts with label बॉलीवुड. Show all posts
Showing posts with label बॉलीवुड. Show all posts

Tuesday, 18 November 2025

#RamMadhvani की #spiritual #action #thriller फिल्म में #TigerShroff



बॉक्स ऑफिस पर औसत फिल्म बागी ३ तथा हीरोपंथी ३, गणपत, बड़े मिया छोटे मिया और बागी ४ की ऐतिहासिक असफलता के बाद, इन फिल्मों के नायक अभिनेता टाइगर श्रॉफ को कुछ साहसिक निर्णय लेने के लिए विवश कर दिया है।

 

 

 

 

 

समाचार हैं कि वह निर्देशक राम माधवानी के निर्देशन में एक आध्यात्मिक एक्शन थ्रिलर फिल्म करने जा रहे है। विशुद्ध एक्शन फिल्मों के अभिनेता टाइगर श्रॉफ का यह निर्णय साहसिक प्रतीत होता है।  इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के भिन्न एक्शन तो होंगे ही, आध्यात्मिक चिंतन भी होगा।  ठीक द मैट्रिक्स की तरह का। 

 

 

 

 

राम माधवानी ने, सोनम कपूर के साथ थ्रिलर फिल्म नीरजा से राष्ट्रव्यापी सफलता और प्रशंसा प्राप्त की थी। उनकी फिल्म धमाका और वेब सीरीज आर्या एक दूसरी से भिन्न शैली वाली थी। इसी के अनुरूप टाइगर श्रॉफ के साथ वाली फिल्म भी अभूतपूर्व शैली वाली है।

 

 

 

 

राम माधवानी की अनाम फिल्म की शूटिंग २०२६ के मध्य में प्रारम्भ होगी।  इससे पूर्व, टाइगर श्रॉफ को निर्देशक सचिन रवि की निर्माता मुराद खेतानी की अनाम फिल्म तथा पापा जैकी श्रॉफ के साथ जाह्नवी कपूर और तब्बू की राज  मेहता निर्देशित फिल्म लग जा गले की शूटिंग पूरी करनी है।  अभी राम माधवानी की फिल्म की शूटिंग प्रारम्भ करने से पूर्व कई निर्माण और तकनीक सम्बन्धी तैयारियां की जानी है, जिनमे समय लगना स्वभाविक है। 

 

 

 

 

 प्राप्त सूचनाओं के अनुसार राम माधवानी की फिल्म में टाइगर श्रॉफ का अभूतपूर्व अवतार होगा। क्योंकि, आध्यात्मिक और एक्शन शैली की कोई भी हिंदी फिल्म नही बनाई गई है।  इस फिल्म को हॉलीवुड की द मैट्रिक्स श्रृंखला फिल्मों के समकक्ष रखा जा रहा है।  इस फिल्म की तैयारी, भारतीय ही नहीं, वैश्विक दर्शकों को ध्यान में रख कर डिज़ाइन की जा रही है।


 

 

 

फिल्म की शूटिंग को लेकर चर्चा है कि फिल्म का अधिकतम भाग जापान में शूट किया जायेगा।  इस प्रकार से, टाइगर श्रॉफ की फिल्म, आधुनिक बॉलीवुड की जापान में इस स्तर तक शूट की जाने वाली पहली फिल्म होगी।  यह फिल्म २०२६ की दूसरी तिमाही में प्रारम्भ हो जाएगी। टाइगर  श्रॉफ भी फिल्म के स्तर के अनुरूप कड़ी मेहनत कर रहे है ताकि इस फिल्म के योग्य उनका व्यक्तित्व प्रतीत हो।

 


 

फिल्म निर्माताओं द्वारा अभी टाइगर  श्रॉफ के नाम का ही उल्लेख किया है। फिल्म की मुख्य अभिनेत्री और मुख्य खलनायक के नामों पर विचार किया जा रहा है। फिल्म और टाइगर के चरित्र के अनुरूप एक सशक्त प्रतिपक्षी की भूमिका के लिए योग्य अभिनेता का चयन सरल भी नहीं है। संभव है कि जब निर्माताओं द्वारा फिल्म की जानकारी देने वाली पहली झलक में इन नामों का भी खुलासा हो।   

Thursday, 25 September 2025

मानो या न मानो, क्या कोई १४ हजार साल से जीवित रह सकता है ?



निर्माता विजय एम् जैन की योगेश वी पगारे निर्देशित फिल्म मानो या न मानो ७ नवंबर २०२५ को प्रदर्शित होगी। हिंदी फिल्म मानो या न मानो, हॉलीवुड की २००७ में प्रदर्शित क्लासिक विज्ञानं फंतासी ड्रामा फिल्म द मैन फ्रॉम अर्थ की आधिकारिक रीमेक फिल्म है।





रिचर्ड शेंकमैन निर्देशित फिल्म द मैन फ्रॉम अर्थ की पटकथा अपनी काल्पनिक कथा पर पटकथा जेरोम बिग्बी ने अपनी मृत्यु शैय्या पर अप्रैल १९९८ में लिखी थी। फिल्म का कथानक एक विश्ववविद्यालय के प्रोफेसर पर केंद्रित था, जो अपने मित्रों के समक्ष रहस्योद्घाटन करता है कि उसकी आयु वास्तव में ४० साल के बाद से, बढ़नी समाप्त हो गई थी। वह विगत १४ हजार साल से धरती पर रह रहा है।





हिंदी फिल्म मानो या न मानो में हितेन तेजवानी के साथ राजीव ठाकुर, शिखा मल्होत्रा, निहार  ठक्कर, पूर्णिमा नवानी, हांसी श्रीवास्तव, सजीव शुभा श्रीकर प्रमुख भूमिका में है। हॉलीवुड फिल्म का कथानक इतिहास के एक प्रोफेसर की विदाई के लिए उसके घर पहुंचे दोस्तों के वार्तालाप के साथ आगे बढ़ता जाता है। 





हॉलीवुड फिल्म इसीलिए क्लासिक मानी गई, क्योंकि यह फिल्म ड्राइंग रूम में बैठे लोगों के मध्य प्रोफेसर के रहस्योद्घाटन को लेकर प्रोफेसर और उसके साथियों के मध्य बौद्धिक वार्तालाप के साथ आगे बढ़ता जाता है। इसी वार्तालाप में कई सनसनीखेज खुलासे भी होते जाते है। इन्ही से फिल्म में दर्शकों की उत्सुकता बढ़ती चली जाती थी। यही कारण था कि फिल्म द मैन फ्रॉम अर्थ ने दुनिया भर में कई पुरस्कार जीते थे। २०१७ में इस फिल्म का सीक्वल द मैन फ्रॉम अर्थ होलोसने प्रदर्शित हुई।  





फिल्म मानो या न मानो के निर्देशक योगेश पगारे का दावा है कि उन्होंने हॉलीवुड के कथानक को हिंदी सिनेमा के अनुरूप लिखा है।  यह जानना रोमांचक होगा कि क्या वास्तव में कोई व्यक्ति १४ हजार साल से जीवित रह सकता है?  किन्तु, प्रश्न यह है कि संवादों पर आधारित इस फिल्म की रोचकता कितनी बन पाएगी तथा हिंदी दर्शक इस संवाद कथा से प्रभावित होंगे? अब इसका उत्तर तो ७ नवंबर को ही मिल पायेगा। 

Tuesday, 9 September 2025

ढलान पर बॉलीवुड के खान ?



यह प्रश्न पूछा ही जाना चाहिए ! क्या बॉलीवुड के खान अभिनेताओं का बॉलीवुड पर वर्चस्व समाप्त हो गया है या ढलान पर है ?  बॉलीवुड की खान अभिनेता अर्थात सैफ अली खान, सलमान खान, शाहरुख़ खान और आमिर खान लगभग साढ़े तीन दशक से फिल्मों में सक्रिय है।  सैफ अली खान १९९१ से तो बाकी तीन खान १९८८ से निरंतर फ़िल्में कर रहे है। कभी इनके नाम पर फिल्मे बिका करती थी।  यह शर्ते निर्धारित किया करते थे।  किन्तु आज !





सैफ अली खान ने २०२० से फिल्मों को असफल बनाना प्रारंभ कर दिया है। तन्हाजी की बाद, वह अब तक जवानी जानेमन, दिल बेचारा, भूत पुलिस, बंटी और बबली २, विक्रम वेधा, आदिपुरुष, देवरा और ज्वेल थीफ को फ्लॉप कर चुके है। देवरा के फ्लॉप होने के बाद, सैफ की फिल्म ज्वेल थीफ ओटीटी पर प्रदर्शित हुई।  उनकी घोषित फिल्म हैवान का कोई अतापता नहीं है। अर्थात सैफ तो फिनिश !





अब बात करते हैं आमिर खान की। २०१८ में प्रदर्शित ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान से वह निरंतर असफल हो रहे है।  यद्यपि, वह चुनिंदा फिल्में ही करते हैं, साल में एक बार की दर से। किन्तु, दर्शक उनकी इन फिल्मो को भी नहीं चुन रहा। ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान के बाद, वह कोई जाने न फिल्म के मेहमान थे। किन्तु, उनकी मुख्य भूमिका वाली फिल्म लाल सिंह चड्डा हॉलीवुड की हिट और ऑस्कर पुरस्कार विजेता फिल्म फारेस्ट गंप की आधिकारिक रीमेक होने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ गई। उनका कैमिया काजोल की फिल्म सलाम वेंकय को सफल नहीं बना सका। अभी २० जून को प्रदर्शित उनकी फिल्म सितारे जमीन पर १२० करोड़ के बजट के विरुद्ध २६३ करोड़ का ग्रॉस ही कर सकी।  अब उनका १४ अगस्त को प्रदर्शित होने जा रही तमिल फिल्म कुली में, रजनीकांत के लिए सहयोग इस फिल्म को हृथिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर २ के समक्ष हिंदी पेटी में कितना भला कर सकेगा, यह मालूम हो गया है ।  उनकी एक फिल्म लाहौर १९४७ अभी बन ही रही है। इस फिल्म की कोई चर्चा नहीं। 





शाहरुख़ खान २०१७ से संघर्ष कर रहे है। उनकी जब हैरी मेट सेजल और जीरो फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर दुर्दशा हुई।  जीरो की असफलता से शाहरुख़ खान कुछ इतने असुरक्षित हो ए कि हो गए कि उन्होंने दो साल तक अपनी किसी फिल्म की घोषणा तक नहीं की। इसके बाद, वह २०२३ में दो हजार करोडियां फिल्मों पठान और जवान से दर्शकों के सामने आये। यद्यपि, उनकी इन दोनों फिल्मों ने, बॉक्स ऑफिस पर हजार करोड़ का व्यवसाय किया। किन्तु, यह हजार करोड़ का ग्रॉस आज भी ब्लॉक बुकिंग के कारण किसी को हजम नहीं हो रहा।  इसका प्रमाण यह था कि २०२३ में हजार करोड़ के घोड़े पर सवार शाहरुख़ खान की राजकुमार हिरानी के साथ फिल्म डंकी प्रदर्शित हुई तो इसकी भी ब्लॉक बुकिंग प्रारम्भ हो गई। तभी खबर आई कि गौरी खान से जुडी एक कंपनी पर मनी लॉन्डरिंग मामले में छापा पड़ा है।  इस खबर का प्रभाव था या फिर क्या डंकी की ब्लॉक बुकिंग रुक गई और फिल्म हजार करोड़ तो क्या ५०० करोड़ के लिए भी तरस गई।





अब शाहरुख़ खान तीन साल से फिर सदमे में हैं।  उनकी कुछ फिल्मों की घोषणा हुई।  टाइगर वर्सेज पठान भी प्रारंभिक चर्चाओं के बाद लुप्त हो गई। लम्बे समय बाद उनकी गैंगस्टर फिल्म किंग की घोषणा हुई। सिद्धार्थ आनंद निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग मार्च २०२५ से प्रारम्भ हो गई है। सिद्धार्थ के साथ शाहरुख़ खान ने पठान जैसी फिल्म दी थी। किन्तु, क्या बात है कि किंग पठान की हवा नहीं बना पा रहा है?





सबसे अधिक दुर्दशा सलमान खान की है। वह सोच समझ कर बड़े निर्माताओं की बड़े बजट की फिल्म चुनते है।  किन्तु, दर्शक इन फिल्मों की नहीं चुनता। यशराज फिल्मस के लिए एक था टाइगर से स्पाई यूनिवर्स के जन्मदाता सलमान खान की इस सीरीज की तीसरी फिल्म टाइगर ३ बॉक्स ऑफिस पर ३०० करोड़ के बजट के विरुद्ध ४६७ करोड़ का कुल व्यवसाय ही कर सकी।




टाइगर ३ के बाद, सलमान खान २०२४ में दो फिल्मों सिंघम अगेन और बेबी जॉन में चुलबुल पांडेय और एजेंट भाईजान के रूप में दिखाई दिए। उनकी केंद्रीय भूमिका वाली फिल्म सिकंदर इसी साल प्रदर्शित हुई।  फिल्म में बॉलीवुड के अभिनेताओं के लिए भाग्यशाली चेहरा रश्मिका मंदना उनकी नायिका थी। किन्तु, इसके बावज़ूद सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर सिकंदर नहीं साबित हो सकी।  सिकंदर का बजट २०० करोड़ का था। किन्तु, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर केवल १७६ करोड़ का ग्रॉस किया।  सलमान खलास !!





देखा जाये तो खान अभिनेता साठ के आसपास घूम रहे है। इस उम्र में चरित्र अभिनेता बन जाना ही उपयुक्त होता है।  किन्तु, यह अभिनेता युवा अभिनेत्रियों के नायक बन कर अपनी जवानी का प्रदर्शन कर रहे है।  किन्तु, चेहरे और गले की झुर्रियां उनकी जवानी की चुगली खाती है।  उनका कम उम्र लड़की से रोमांस करना ऊब पैदा करता है। 





साढ़े तीन दशक बहुत होते है।  मुम्बई की चौपाटी के समुद्र से करोडो लीटर पानी बह चुका है। जब समुद्र पानी को रुकने नहीं देता तो बॉलीवुड क्यों ताजगी न अपनाये।  ऐसा ही हो भी रहा है। दक्षिण की तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों के हमले ने बॉलीवुड को घायल कर रखा है। इसका सीधा नुकसान इन खान अभिनेताओं को हो रहा है। हिंदी दर्शक अब खान अभिनेताओं की मूल हिंदी फिल्मों के स्थान पर प्रभास, अल्लू अर्जुन, यश और जूनियर एनटीआर की डब फिल्मों को देखना पसंद कर रहे है।  बॉलीवुड और खान अभिनेताओं की असफलता का अनुमान इस तथ्य से लगाया जा सकता है कि तेलुगु और कन्नड़ भाषा की छोटे बजट को छोटे सितारों वाली फ़िल्में भी १०० करोड़ आसानी से कमा ले जा रही है।





आगे भी बॉलीवुड और खान अभिनेताओं के लिए चुनौतियाँ ही चुनौतियाँ है।  अल्लू अर्जुन कीएटली के साथ अनाम फिल्म काफी चर्चा में है।  कन्नड़ फिल्म अभिनेता यश की अखिल भारतीय फिल्म टॉक्सिक का दर्शको को उत्सुकता से प्रतीक्षा है।  रामायण के राम के बजाय हिंदी दर्शक यश के रावण को देखना चाहते है। प्रभास की हॉरर कॉमेडी फिल्म द राजा साब पर्याप्त हिंदी दर्शक बटोर चुकी है। उनकी तीन फिल्मे फौजी, स्पिरिट और सालार पार्ट २ अगले साल या २०२७ में रंग जमाने जा रही है। २०२६ में एनटीआर जूनियर की फिल्म ड्रैगन प्रदर्शित होगी।  रामचरण की तेलुगु फिल्म पेड्डी हिंदी में भी प्रदर्शित होगी।





दक्षिण से कुछ दूसरी फिल्मे भी चर्चा में है।  कन्नड़ फिल्म अभिनेता ध्रुव सरजा की केडी द डेविल ४ सितम्बर को हिंदी में भी प्रदर्शित होने जा रही है। एक अन्य कन्नड़ हिट कांतारा की प्रीक्वेल फिल्म कांतारा चैप्टर १ २ अक्टूबर २०२५ को वरुण धवन की फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी को नैपथ्य में धकेलने के लिए तैयार है।  सबसे दिलचस्प होगा ५ दिसंबर को, रणवीर सिंह स्पाई एक्शन फिल्म धुरंधर को प्रभास की फिल्म द राजा साब और केडी से घिरा देखना।  

Tuesday, 2 September 2025

#Baaghi4 में #HarnaazSandhu की कामुकता का #YehMeraHusn



बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ की, २०१६ में प्रारम्भ बागी फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म बागी ४ केवल तीन दिनों बाद, ५ सितम्बर को प्रदर्शित होने जा रही है। फिल्म के जारी ट्रेलर से बागी ४ रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल की नक़ल प्रतीत होती थी।  इससे टाइगर श्रॉफ के प्रशंसक दर्शक थोड़ा हताश थे।  कदाचित इसीलिए आज फिल्म का एक गीत यह मेरा हुस्न जारी किया गया है। 






बागी ४ में, टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड के दो कड़क हुस्न के बीच है।  फिल्म में सोनम बाजवा और हरनाज़ संधू नायिका अभिनेत्रियां है।  संजय दत्त की महत्वपूर्ण भूमिका है। फिल्म के आज जारी गीत में सोनम बाजवा नहीं, हरनाज़ संधू अपने हुस्न का प्रदर्शन कर रही है।  इस गीत में वह कामुकता जगाने वाली डिज़ाइन की टू पीस पोशाक में, हरनाज़ संधू अपनी २०२१ में मिस यूनिवर्स का खिताब दिलाने वाली काया को बेतहाशा हिला रही है।





इसमें को शक नहीं कि निर्माता साजिद नाडियाडवाला का यह प्रयास बागी ४ की ठंडी ओपनिंग को गर्म करना है।  दर्शकों को टिकट खिड़की तक लाने के लिए नई छोरी का गर्म गोश्त सदैव सफल होता है। साजिद इस गीत के वीडियो से भी यही प्रयास करते लगते है।  क्या वह इस प्रयास में सफल होते है ?





यह मेरा हुस्न का वीडियो देखने के बाद, जो प्रतिक्रिया मिलती है , वह बहुत उत्साहवर्धक नहीं है।  हरनाज कामुक हावभाव प्रदर्शित करती है। किन्तु, दर्शक फिल्म पठान के बेशर्म रंग की धुन से यह मेरा हुस्न की झलक पाते है।  इतना ही नहीं, हरनाज के डांस स्टेप्स भी बेशर्म रंग में दीपिका पादुकोण के स्टेप्स की नक़ल प्रतीत होते है।  यद्यपि, कामुक हावभाव दोनों में ही है। 





ऐसे में, जबकि फिल्म पठान में दीपिका पादुकोण तथा बागी ४ में हरनाज ने समान रूप कामुक नृत्य किये है, दीपिका आगे क्यों दिखाई देती है ? वास्तव में, पठान में दीपिका पादुकोण की कामुकता दर्शकों को अधिक आकर्षित करती थी। यह इसलिए कि दीपिका एक बड़ी और स्थापित अभिनेत्री होने के बाद भी कामुक नृत्य कर रही थी, वही हरनाज का कामुक नृत्य उनकी स्वयं को बॉलीवुड में स्थापित करने की विवशता सा लगता है।





कुछ भी हो, यह मेरा हुस्न का रंग जम रहा है।  दर्शक ५ सितम्बर को टाइगर को कम इस कामुक अदाकारा को देखने अधिक जायेंगे।  निर्माता साजिद नाडियाडवाला की ऐसा करना विवशता है। बागी ४ के कथानक में कोई नई बात नहीं।  बेतहाशा खून खराबा दर्शकों को कुछ नया नहीं दे रहा।  साजिद चाहते हैं कि बागी ४ ऐसी फ्रैंचाइज़ी बने जिसकी चार फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर ५०० करोड़ का ग्रॉस करने वाली कहलाये।





बागी शृंखला की पहली फिल्म के निर्देशक शब्बीर खान थे।  बागी २ और बागी ३ का निर्देशन अहमद खान ने किया था।  बागी ४ के निर्देशक कन्नड़ फिल्मों के निर्देशक ए हर्षा है।  पहली और तीसरी बागी में टाइगर की नायिका दिशा पाटनी थी। इस चौथी बागी ४ में हरनाज संधू और सोनम बाजवा हैं।  

Wednesday, 13 August 2025

फिलहाल देश में #Coolie से १७ करोड़ और वर्ल्ड वाइड ७० करोड़ से पिछड़ती #War2



बॉक्स ऑफिस पर, कल से प्रारम्भ होने जा रहा तमिल फिल्म कुली और बॉलीवुड फिल्म वॉर २ की प्रतिद्वंद्विता दिलचस्प होती जा रही है। फिलहाल तो बॉक्स ऑफिस पर अग्रिम बुकिंग पर तमाम निगाहें हैं।  आज समाप्त होने तक कौन फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस और विश्व के बॉक्स ऑफिस पर अपना सिक्का जमाती है।





जहाँ तक अभी तक का समाचार है रजनीकांत की तमिल फिल्म कुली ने, वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की हृथिक रोशन और जूनियर एनटीआर अभिनीत फिल्म वॉर २ पर ७०  करोड़ की बढ़त ले ली है।  कुली ने अग्रिम बुकिंग में ८५ करोड़ का व्यवसाय कर लिया है।  आशा की जा रही है कि यह फिल्म पूरे विश्व में १०० करोड़ की अग्रिम कमाई के साथ खुलेगी। 





भारत के बॉक्स ऑफिस पर, प्रारम्भ में वॉर २ से पिछड़ने के बाद, कुली ने अपनी जगह बनानी शुरू कर दी है।  पहले वॉर २ ने हिंदी पेटी के सभी सिंगल स्क्रीन, दो स्क्रीन और तीन स्क्रीन सिनेमाघरों को घेर लिया था।  कुली के लिए एक दो शो ही छोड़े थे।





किन्तु, प्रत्येक बीतते दिन के साथ समीकरण बदल रहे है।  बताते हैं कि कुली के शो बढाए जा रहे है। प्रारम्भ में यह अनुमान किया जा रहा था कि कुली की हिंदी पेटी में आठ करोड़ का प्रारम्भ होगा। किन्तु अब यह आंकड़े १३ करोड़ पर आ गए है। ट्रेड उम्मीद लगा रहा है कि १४ अगस्त को इसमें सुधार  होगा।





प्रदर्शकों का कहना है कि टियर २ और टियर ३ के छविग्रहों में कुली की मांग अधिक है। इसलिए शो बढ़ाने की बात की जा रही है। किन्तु, कितने शो बढ़ेंगे यह कल मालूम पड़ेगा। पता चला है कि बुक माय शो में कुली के शो बढ़ रहे है।





दक्षिण की बात की जाये तो कुली के तेलुगु संस्करण ने, वॉर २ के तेलुगु संस्करण पर बढ़त बना ली है। 





मनोरंजन साइट बॉलीवुड हंगामा ने दिलचस्प स्थिति बयान की है। इसके अनुसार मुंबई जी २ से विख्यात गेटी गैलेक्सी थिएटर में एक हजार सीटों वाले गेटी और ८०० सीटों वाले गैलेक्सी थिएटर ने पठान, टाइगर २ और सिकंदर को सभी शो दे दिए थे। इसी के अनुसार जी ७ के १८ सौ सीट वाले गेटी-गैलेक्सी को वॉर २ को दे दिया गया। कुली के हिंदी संस्करण को २३८ सीटों वाले जैमिनी थिएटर को चार शो प्रतिदिन दे दिए गए थे।





किन्तु, अब कुली को ३ बजे और ९.३० बजे के शो जैमिनी में और मैटिनी और शाम  के शो ग्लैक्सी में दे दिए गए। अब वॉर २ के चार शो गेटी में होंगे और बाकी के दो शो गैलेक्सी और जैमिनी में बाँट दिए गए है। बताते हैं।  बताते हैं कि अग्रिम बुकिंग में कुली की जबरदस्त मांग को देखते हुए, वितरक इस मैनेजमेंट से अधिक शो की मांग कर सकते है। 





कुछ दिलचस्प तथ्य। कुली ने रामचरण की फिल्म गेम चेंजर के अग्रिम बुकिंग के आंकड़ों कोई पछाड़ दिया है। यह फिल्म सप्ताहांत में १०० करोड़ का आंकड़ा बहुत पहले क्रॉस कर चुकी है।





 

अग्रिम बुकिंग की दृष्टि से सैकनिल्क एंटरटेनमेंट के आंकड़े दिलचस्प है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत की कुली के तमिल संस्करण ने २२ करोड़, ८९ लाख, ८९ हजार ९९८, हिंदी संस्करण ने ७७ लाख २० हजार ०८६, तेलुगु संस्करण ने तीन करोड़, ५५ लाख, ६१ हजार ८५५ और कन्नड़ संस्करण ने पांच लाख ८६ हजार ६८६ के टिकट बेच लिए थे। इस प्रकार से पहले दिन कुली की कुल अग्रिम बुकिंग २७ करोड़ २९ लाख की हुई है। 





उधर, हृथिक रोशन, जूनियर एनटीआर और नागार्जुन की फिल्म वॉर २ हिंदी के अतिरिक्त तेलूग और तमिल में, २डी, आईमैक्स, आदि प्रभाव के साथ प्रदर्शित की जा रही है। इस फिल्म का हिंदी संस्करण ६ करोड़ ४३ लाख ८२ हजार ०३६, तेलुगु संस्करण ३ करोड़, ४९ लाख, ८८ हजार ७४५ तथा तमिल संस्करण ९ लाख ५१ हजार ६७७ की विशुद्ध बुकिंग कर चुका है। इस प्रकार से वॉर २ का पहले दिन १० करोड़ ०३ लाख का नेट कर चुकी है। 





इस प्रकार से, कुली के मुकाबले वॉर २ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग १७ करोड़ से पिछड़ रहा है। दोनों फिल्मों के इस कलेक्शन में वॉर २ को हिंदी पेटी से और कुली को तमिल पेटी से संरक्षण मिल रहा है। यह तो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है सोचता है क्या,  आगे आगे देखिये होता है क्या ?

Monday, 28 July 2025

बॉक्स ऑफिस पर #Vyom और #SaachiBindra का #MannuKyaKaregga?



शीघ्र प्रदर्शित होने जा रही फिल्म मन्नू क्या करेगा ? केवल रोमांटिक फिल्म नहीं।  यह जतिन ललित जोड़ी के जतिन पंडित की धुनों वाली संगीतमय फिल्म ही नहीं है।  इसके शीर्षक में हास्य भी है।  इसलिए यह रोमकॉम अर्थात रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। 




इस रोमकॉम फिल्म के लिए प्रचारित किया जा रहा है कि यह नई जोड़ी व्योम और साची बिंद्रा अभिनीत फिल्म है।  सैयारा की सफलता के बाद, फिल्म निर्माता ताजगी भरे चेहरे या चेहरों के प्रति उत्साहित है।  फिल्म मन्नू क्या करेगा की प्रेस रिलीज़ से इसका अनुमान लगाया जा है।



 

यह फिल्म कथानक है प्यार पाने या सपना पूरा करने का।  मन्नू क्या करेगा ? वह अपने सपनों को पूरा करने को महत्त्व देगा या प्यार पा कर संतुष्ट हो जायेगा ? या फिर वह दोनों पाना चाहेगा ? यदि ऐसा है तो क्या पा सकेगा ?





निर्माता शरद मेहरा की फिल्म मन्नू क्या करेगा का निर्देशन सशरद त्रिपाआठी (नाम की  अंग्रेजी स्पेलिंग में अतिरिक्त एस और ए जोड़े जाने के कारण) है। फिल्म की शूटिंग रोमांस फिल्मो के उपयुक्त पर्वतीय सौंदर्य वाले स्थानों पर हुई है।





फिल्म में कुमुद मिश्रा और विनय पाठक जैसे वरिष्ठ और परिपक्व अभिनेता नई जोड़ी को सहयोग समर्थन करते दिखाई देंगे।  ३० जुलाई को फिल्म का टीज़र जारी किया जायेगा। 

Friday, 18 July 2025

#SonOfSardar2 को #TheFantastic4 की चुनौती !!



आगामी शुक्रवार २५ जुलाई को पांच फ़िल्में प्रदर्शित हो रही है। इनमे से एक फिल्म हॉलीवुड की विज्ञान फंतासी सुपरहीरो फिल्म है। इनमे से तीन फिल्मे तो लगभग छोटी स्टारकास्ट वाली है। इसलिए यह देखने वाली बात होगी कि हॉलीवुड की फिल्म के अतरिक्त अजय देवगन की फिल्म के सामने इन तीन फिल्मों को कितने परदे और शो के समय मिलते है !





अंगित जयराज, प्रीतिश जयराज और ऋतुजा पाटिल की निर्माता- निर्देशक तिकड़ी की ड्रामा फिल्म रस एक प्रतिभाशाली शेफ वरुण की कहानी है, जो एक प्रसिद्द शेफ के साथ जुड़ कर ऐसे ऐसे अनुभव करता है कि उसे अपनी नौकरी भारी पड़ने लगती है। इस फिल्म में ऋषि बिस्सा के साथ शिशिर शर्मा,  विशिष्टा चावला, अंगित जयराज की कम पहचानी स्टार कास्ट है।






फिल्म महावतार नरसिंह एक धार्मिक एनीमेशन  फिल्म है, जिसमे भगवान् विष्णु के नरसिंह अवतार का कथानक है।  इसके अनुसार राक्षस हिरण्यकशिपु भगवान् विष्णु को अपमानित करने के लिए स्वयं को भगवान् घोषित कर देता है और अपने बेटे प्रहलाद से अपनी पूजा करने को कहता है। उसके न मानने पर उसे प्रताड़ित करता है। तब अपने भक्त का उद्धार करने के लिए विष्णु नरसिंह अवतार लेते है।






निर्देशक मान सिंह की त्रिधा चौधरी, आकांक्षा पुरी, विक्रम कोच्चर, अलीशा परवीन और मान सिंह अभिनीत क्राइम थ्रिलर फिल्म सो लॉन्ग वैली का कथानक एक लड़की की अपनी गायब बहन को खोजने के कथानक वाली फिल्म है। 





इन तीन फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड और हॉलीवुड की दो फिल्मों से कड़ी चुनौती मिलेगी।  यह फ़िल्में न केवल बड़े बजट की है, बल्कि बड़ी स्टारकास्ट वाली चर्चित फ़िल्में है। 





बॉलीवुड की फिल्म सन ऑफ़ सरदार २, बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की २०१२ में प्रदर्शित फिल्म सन ऑफ़ सरदार की सीक्वल फिल्म है। यद्यपि इस फिल्म के कथानक का पहली फिल्म के कथानक से कोई सरोकार नहीं है, सिवाय इसके कि फिल्म के नायक अजय देवगन है।  निर्देशक विनय कुमार अरोड़ा की इस एक्शन कॉमेडी फिल्म में देवगन की नायिका मृणाल ठाकुर है।  फिल्म में रवि किशन, कुबरा सैत, संजय मिश्र, चंकी पांडे, विन्दु दारा सिंह, नीरू बजवा, आदि की स्टारकास्ट चार चाँद लगा रही है। यह अभिनेता मुकुल देव की मृत्यु के पश्चात् प्रदर्शित होने वाली पहली फिल्म है।





जहाँ, अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ़ सरदार २ बॉलीवुड की उपरोक्त तीन फिल्मों को बड़ी चुनौती साबित हो रहे है, वही अजय देवगन की फिल्म को हॉलीवुड की फिल्म फैंटास्टिक फोर : फर्स्ट स्टेप्स उनसे बड़ी चुनौती देगी। मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की सुपरहीरो फैंटास्टिक फोर पर केंद्रित इस फिल्म का कथानक इन चार सुपरहीरो द्वारा अपनी पारिवारिक शक्ति के साथ, पृथ्वी की दैत्य गेलक्टस और उसकी रहस्मय हेराल्ड सिल्वर सर्फर से रक्षा करने का है। फिल्म के निर्देशक मैट शैकमैन है। फिल्म में पेड्रो पास्कल वैज्ञानिक मिस्टर फैंटास्टिक की भूमिका कर रहे है।   

Thursday, 19 June 2025

वायु मंडल के #Elio और #Kubera के साथ #SitaareZameenPar !



कल दिनांक २० जून २०२५ का दिन, बॉलीवुड, कॉलीवुड और हॉलीवुड के लिए विशिष्ट होने जा रहा है।  क्योंकि, कल इन तीनों फिल्म उद्योगों से एक एक फिल्म पूरे देश के दर्शकों के लिए प्रदर्शित की जा रही है।  बॉक्स ऑफिस पर इन तीनों का टकराव देखने योग्य होगा।




 

आमिर खान प्रोडक्शंस की फिल्म सितारे जमीन पर, एक सकारात्मक और संदेशात्मक कथानक वाली फिल्म है।  आमिर खान, तारे जमीन पर के पश्चात्  सितारे जमीन पर में भी मानसिक रूप से कम या भिन्न तरह से विक्सित बच्चों का कथानक, अपने साथियों अमोल गुप्ते और आर एस प्रसन्ना के साथ निर्देशित कर रहे है।







 

सितारे जमीन पर में भी आमिर खान कैमरे के सामने भी हैं। तारे जमीन पर में वह अध्यापक की भूमिका में है, तो इस फिल्म में वह घमंडी बास्केट बॉल कोच की भूमिका कर रहे है, जिसे  नशे में गाड़ी चलाने के  अपराध में कम्युनिटी सर्विस का दंड दिया जाता है। इसके अंतर्गत उन्हें मानसिक रूप से भिन्न रूप से विक्सित बच्चो कोई कोचिंग देनी है। इस भूमिका में, कुछ अन्य चरित्रों के साथ साथ जेनेलिया देशमुख का समर्थन मिल रहा है।

 





दूसरी फिल्म कॉलीवुड से, तमिल  अभिनेता धनुष की तमिल फिल्म है, जो डब हो कर पूरे भारत में प्रदर्शित हो रही है।  शेखर कम्मुला निर्देशित यह फिल्म धन के पीछे भाग रहे व्यक्ति की कहानी है, जिसे अनुभव होता है कि वह मृगमरीचिका का पीछा कर रहा है।

 




तमिल के अतिरिक्त हिंदी, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में भी प्रदर्शित होने जा रही इस फिल्म में धनुष के चरित्र के साथ नागार्जुन, रश्मिका मंदना, जिम सरब और दलीप ताहिल के चरित्र अत्यंत महत्वपूर्ण है।

 





हॉलीवुड से प्रदर्शित होने जा रही फिल्म एलिओ एक एनिमेटेड साइंस फिक्शन एडवेंचर फिल्म है।  इस फिल्म का निर्देशन मेडेलिन शरफियन, डोमी शी और एड्रिअन मोलिना ने किया है।  पिक्सर एनीमेशन स्टूडियोज और वॉल्ट डिज्नी पिक्चर्स की इस फिल्म का कथानक वायु मंडल पर एक म्यूजियम पर घूम रहे ग्यारह साल के बच्चे एलिओ सोलिस पर है, जिसे एलियंस द्वारा पृथ्वी से भेजा हुआ समझ लिया जाता है।

 




इस फिल्म में प्रमुख एनीमेशन चरित्रों को  यूनस किबरीब, जोए सल्डाना, रेमी  एडगर्ली, ब्रैंडन मून, ब्रैड गरेट और जमीला जमील ने आवाज दी है।  यह फिल्म बाल दर्शकों को, अपने अभिभावकों के साथ विशेष रूप से आकर्षित करेगी।

 





अब देखने वाली बात होगी कि बॉलीवुड, कॉलीवुड और हॉलीवुड की फिल्मों में किस फिल्म का डंका बॉक्स ऑफिस पर बजेगा !

Saturday, 4 September 2021

अंशुमान झा (Anshuman Jha) की फिल्म 'लकड़बग्घा' की शूटिंग दिसंबर से

 


अंशुमान झा एक ऐसे कलाकार हैं जो क्वांटिटी से ज़्यादा क्वालिटी और बहुमुखी प्रतिभा को तरजीह देते हैं और यह उनकी फिल्मों के चुनाव से साफ़ नज़र आता है। अपनी पिछली रिलीज़, "हम भी अकेले, तुम भी अकेले" में एक समलैंगिक व्यक्ति के संवेदनशील चित्रण के बाद, वह अपने रेंज के दूसरे छोर पर चले गए है। उनकी अगली फिल्म 'लकड़बग्घा' है, जो एक आउट एंड आउट एक्शन फिल्म है जिसके लिए उन्होंने 5 महीने के गहन प्रशिक्षण और तैयारी में निवेश करने का फैसला किया है। विक्टर मुखर्जी द्वारा अभिनीत, फिल्म पूर्वी कोलकाता, चाइनाटाउन में स्थापित है और दिसंबर 2021 में इसकी शूटिंग शुरू की जाएगी।

 

लकड़बग्घा (अंग्रेजी अनुवाद हाइना) एक हैंड टू हैंड मार धाड़ वाली एक्शन फिल्म है। आलोक शर्मा द्वारा लिखित और विक्टर मुखर्जी द्वारा निर्देशित, जो वर्तमान में एक प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए 'स्वीट ड्रीम्स' का निर्देशन भी कर रहे हैं, यह फिल्म एक 'गुड वर्सेज एविल' कहानी है, जिसमें अवैध पशु व्यापार उद्योग की  कहानी दर्शाएगी। लकड़बग्घा में अंशुमान झा मुख्य भूमिका में होंगे। अंशुमन के साथ प्रमुख एक्ट्रेस और प्रतिपक्षी की घोषणा जल्द ही निर्माताओं द्वारा की जाएगी। यह अफवाह है कि मार्शल आर्ट बैकग्राउंड वाली एक्ट्रेस की तलाश जारी है। फिल्म में विदेशी कलाकारों और क्रू होने की उम्मीद है, विशेष रूप से कैमरा और एक्शन विभागों में एक्शन दृश्यों को लागू करने के लिए।

 

झा वर्तमान में मार्शल आर्ट में एक नियोजित ट्रेनिंग चरण से गुजर रहे हैं ताकि एक्शन सीन्स को लागू किया जा सके। भारत में जुलाई तक तैयारी करने के बाद, वह अगस्त से न्यूयॉर्क में क्रव मागा सीख रहे थे। झा ने हरीश व्यास की 'हरि-ओम' को 2022 तक आगे बढ़ाया है क्योंकि वह इस फिल्म में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए अपना सारा प्रयास करना चाहते हैं।

 

अपनी नई भूमिका के बारे में अंशुमान कहते हैं, "मुझे जानवरों से प्यार है और मुझे हमेशा से एक्शन फिल्में पसंद हैं - 'लकड़बग्घा' मेरे दोनों जुनून को मिलाती है। मैं पहली बार एक आउट एंड आउट एक्शन फिल्म का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं। ट्रेनिंग बहुत सख्त है लेकिन मैं इसके हर हिस्से को प्यार कर रहा हूं और अवसर के लिए आभारी हूं। कहानी एक प्रासंगिक मुद्दे से संबंधित है जो हमारे समाज को पीड़ित करती है - इसलिए अन्य प्रोजेक्ट्स को रोक दिया है ताकि मैं इसे अपना सब कुछ दे सकूं एक्शन कोरियोग्राफी एक ऐसी चीज है जिसका मैं इंतजार कर रहा हूं और मुझे उम्मीद है कि दर्शक इस एक्शन का आनंद लेंगे।"


Sunday, 4 October 2020

खतरे में नशाखोर बॉलीवुड के ब्रांड्स !



लगता है कि बॉलीवुड के नशाखोर एक्टरों की वाट लगने जा रही है। ख़ास कर उन बॉलीवुड हस्तियों को भारी नुकसान होने जा रहा हैजो बड़ी बड़ी कंपनियों के ब्रांडो का प्रचार करते हैं। इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ ह्यूमन ब्रांड्स (आइआइएचबी) के द्वारा टेलीफोन के जरिये किये गए एक अध्ययन में यह तथ्य सामने आया है कि १८ -३० साल तक के युवा फ़िल्मी हस्तियों द्वारा नशीली दवाओं के सेवन का समर्थन नहीं करते हैं । उनका मानना है कि इससे इन हस्तियों की छवि और उनके प्रचारित ब्रांड पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इस अध्ययन का महत्त्व इस लिहाज़ से हैं कि आजकल ज़्यादातर कंपनियां युवा सितारों से अपने उत्पादों का प्रचार करवाना पसंद करती हैं।



सारा अली खान- वर्तमान समय में सारा अली खान, सबसे अधिक ब्रांड एंडोर्स करती है । उनके पास फैंटा, प्यूमा, विवो, सेरिज, त्रिभुवनदास भीमजी जावेरी, वीट, आईटीसी फियामा, गर्निएर तथा दूसरे कुछ ब्रांड हैं। अक्षय कुमार के पास रसना, डॉलर क्लब, हौंडा, माइक्रोमैक्स, आदि कुछ दूसरे विज्ञापन हैं। रणवीर सिंह- फिल्म सिम्बा में सारा के नायक रणवीर सिंह इस समय जिओमी इंडिया, सियारामस, कोटक महिंद्रा बैंक, मेक माय ट्रिप, थम्स अप, ड्यूरेक्स, सेट वेट, एडिडास, कॉलगेट, नेक्सा, हेड एंड शोल्डर्स, चिंग्स देसी चाइनीज़ और रॉयल स्टैग जैसे बड़े उत्पादो का प्रचार कर रहे हैं।



दीपिका पादुकोण- उनकी अभिनेत्री पत्नी दीपिका पादुकोण एक्सिस बैंक, जैगुआर लाइटिंग, ओप्पो, तनिष्क, कोका कोला, गोइबोबो, जिलेट वीनस, विस्तारा, ब्रिटानिया, नेस्कैफे, लक्स, केलॉग्स, लोरियल पेरिस और कुछ दूसरे ब्रांड का प्रचार करती हैं।



आलिया भट्ट- फिल्म गली बॉय में रणवीर सिंह की नायिका आलिया भट्ट के पास, उबेर ईट्स, नोकिआ, सनफीस्ट डार्क फैंटसी, स्टार प्लस, मानगो फ्रूटी, फ्रैंकफिन, काप्रेसे, सनसिल्क, जिओनी, कोर्नेटो, फिलिप्स और गार्नियर जैसे उत्पाद हैं।



रकुल प्रीत सिंह- वहीँ दक्षिण में सफल और बॉलीवुड में बड़ी तेज़ी से अपनी जगह बनाती जा रही अभिनेत्री राकुल प्रीत सिंह प्रति ब्रांड डेढ़ करोड़ लेती है । उनके पास एली के स्विच, तेलंगाना सरकार का बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान और वैभव ज्वैलरस के विज्ञापन हैं ।



भरोसेमंद नहीं नशाखोर बॉलीवुड -आइआइएचबी का यह सर्वे सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या और उसके बाद रिया चक्रवर्ती द्वारा सितारों के नशे के इस्तेमाल करने के खुलासे के बाद किया गया था । इस अध्ययन में, २५१ पुरुषों और २३६ महिलाओं से टेलीफोन के जरिये बात की गई थी । अध्ययन में शामिल युवाओं का विचार था कि नशा करने वाली हस्तियों पर भरोसा नहीं किया जा सकता । यह युवा इन सेलिब्रिटी के ब्रांड इंडोर्समेंट को नापसंद करते हैं और जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हैं। आइआइएचबी के अध्ययन में शामिल ८२ प्रतिशत युवा ऎसी हस्तियों के दोषी साबित होने पर, उनके द्वारा प्रचारित किये जा रहे उत्पादों का बहिष्कार करने के पक्ष में हैं ।

विश्वसनीय नहीं ब्रांड भी - जहाँ, बॉलीवुड, सारा अली खान, राकुल प्रीत सिंह और मुकेश छाबड़ा के नाम के बाद ही कांपने लगा है, वही अध्ययन में शामिल युवाओं का कहना है कि उनके खुद के और भरोसेमंद सूत्रों और दूसरे माध्यमों से दूसरी कुछ हस्तियों के नाम भी मालूम है । इस अध्ययन के परिणाम, बॉलीवुड की हस्तियों को संदिग्ध बनाते ही है, इनके द्वारा प्रचारित किये जा रहे ब्रांड्स को भी विश्वास के योग्य नहीं साबित करते हैं।

सबसे आगे सारा अली खान - जहाँ, जया बच्चन ने सेलेब्रिटी के नशेडी होने को २० प्रतिशत का कारनामा बताया था। वही सर्वे के युवा, बॉलीवुड सेलेब्रिटी और नशे को पर्याय मानते हैं । उन्होंने कहा कि उन्हें इनके नशे की गिरफ्त में होने की जानकारी से कोई सदमा नहीं पहुंचा है। अध्ययन के ७० प्रतिशत युवाओं ने इसे तकलीफदेह माना। जब अध्ययन में युवाओं से किसी नशाखोर सितारे का नाम पूछा गया तो ४८ प्रतिशत ने सबसे पहला नाम सारा अली खान का और ४२ प्रतिशत ने रकुल प्रीत सिंह का नाम लिया।