Showing posts with label Sonam Bajwa. Show all posts
Showing posts with label Sonam Bajwa. Show all posts

Tuesday, 2 September 2025

#Baaghi4 में #HarnaazSandhu की कामुकता का #YehMeraHusn



बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ की, २०१६ में प्रारम्भ बागी फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म बागी ४ केवल तीन दिनों बाद, ५ सितम्बर को प्रदर्शित होने जा रही है। फिल्म के जारी ट्रेलर से बागी ४ रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल की नक़ल प्रतीत होती थी।  इससे टाइगर श्रॉफ के प्रशंसक दर्शक थोड़ा हताश थे।  कदाचित इसीलिए आज फिल्म का एक गीत यह मेरा हुस्न जारी किया गया है। 






बागी ४ में, टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड के दो कड़क हुस्न के बीच है।  फिल्म में सोनम बाजवा और हरनाज़ संधू नायिका अभिनेत्रियां है।  संजय दत्त की महत्वपूर्ण भूमिका है। फिल्म के आज जारी गीत में सोनम बाजवा नहीं, हरनाज़ संधू अपने हुस्न का प्रदर्शन कर रही है।  इस गीत में वह कामुकता जगाने वाली डिज़ाइन की टू पीस पोशाक में, हरनाज़ संधू अपनी २०२१ में मिस यूनिवर्स का खिताब दिलाने वाली काया को बेतहाशा हिला रही है।





इसमें को शक नहीं कि निर्माता साजिद नाडियाडवाला का यह प्रयास बागी ४ की ठंडी ओपनिंग को गर्म करना है।  दर्शकों को टिकट खिड़की तक लाने के लिए नई छोरी का गर्म गोश्त सदैव सफल होता है। साजिद इस गीत के वीडियो से भी यही प्रयास करते लगते है।  क्या वह इस प्रयास में सफल होते है ?





यह मेरा हुस्न का वीडियो देखने के बाद, जो प्रतिक्रिया मिलती है , वह बहुत उत्साहवर्धक नहीं है।  हरनाज कामुक हावभाव प्रदर्शित करती है। किन्तु, दर्शक फिल्म पठान के बेशर्म रंग की धुन से यह मेरा हुस्न की झलक पाते है।  इतना ही नहीं, हरनाज के डांस स्टेप्स भी बेशर्म रंग में दीपिका पादुकोण के स्टेप्स की नक़ल प्रतीत होते है।  यद्यपि, कामुक हावभाव दोनों में ही है। 





ऐसे में, जबकि फिल्म पठान में दीपिका पादुकोण तथा बागी ४ में हरनाज ने समान रूप कामुक नृत्य किये है, दीपिका आगे क्यों दिखाई देती है ? वास्तव में, पठान में दीपिका पादुकोण की कामुकता दर्शकों को अधिक आकर्षित करती थी। यह इसलिए कि दीपिका एक बड़ी और स्थापित अभिनेत्री होने के बाद भी कामुक नृत्य कर रही थी, वही हरनाज का कामुक नृत्य उनकी स्वयं को बॉलीवुड में स्थापित करने की विवशता सा लगता है।





कुछ भी हो, यह मेरा हुस्न का रंग जम रहा है।  दर्शक ५ सितम्बर को टाइगर को कम इस कामुक अदाकारा को देखने अधिक जायेंगे।  निर्माता साजिद नाडियाडवाला की ऐसा करना विवशता है। बागी ४ के कथानक में कोई नई बात नहीं।  बेतहाशा खून खराबा दर्शकों को कुछ नया नहीं दे रहा।  साजिद चाहते हैं कि बागी ४ ऐसी फ्रैंचाइज़ी बने जिसकी चार फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर ५०० करोड़ का ग्रॉस करने वाली कहलाये।





बागी शृंखला की पहली फिल्म के निर्देशक शब्बीर खान थे।  बागी २ और बागी ३ का निर्देशन अहमद खान ने किया था।  बागी ४ के निर्देशक कन्नड़ फिल्मों के निर्देशक ए हर्षा है।  पहली और तीसरी बागी में टाइगर की नायिका दिशा पाटनी थी। इस चौथी बागी ४ में हरनाज संधू और सोनम बाजवा हैं।