Showing posts with label Sanjay Dutt. Show all posts
Showing posts with label Sanjay Dutt. Show all posts

Tuesday, 18 November 2025

क्या #ArjunRampal #AkshayeKhanna और #SanjayDutt के सामने #Dhurandhar साबित होंगे #RanveerSingh ?



पाकिस्तान में, एसएसपी चौधरी असलम, रहमान डाकू, बाबा लाडला, फहीम कमांडो, उजैर बलूच आदि ऐसे कुख्यात किरदार हैं जिनकी कहानियाँ सुनाई जाती हैं। किन्तु, किसी पाकिस्तानी फिल्म  निर्माता द्वारा दिखाई नहीं जाती। भारत में आतंकवादी गतिविधियों के लिए उत्तरदाई इन नामों का सन्दर्भ पाकिस्तान की किसी फिल्म में नहीं मिलता। किन्तु,  बॉलीवुड के फिल्म निर्माता इनमे से कुछ का परिचय भारतीय दर्शकों से कराने जा रहे है। 





उरी के निर्देशक आदित्य धर द्वारा निर्मित, लिखित और निर्देशित फिल्म धुरंधर का ट्रेलर आज कुछ देर पहले जारी हुआ है। इस ट्रेलर में रणवीर सिंह बिलकुल भिन्न शैली में है।  उनका संवाद कि यदि तुम्हारे पटाखे ख़त्म हो गए हों तो मैं धमाका शुरू करूँ, दर्शकों का उत्साह बढ़ाने वाला है। 





किन्तु, चार मिनट ७ सेकंड लम्बे इस टीज़र का बड़ा भाग पाकिस्तान के विलेन लूट ले गए है। प्रारम्भ में, अर्जुन रामपाल के मेजर इक़बाल को मौत का फरिश्ता बताया गया है। आईएसआई का यह अधिकारी एक व्यक्ति के साथ क्रूरता करता दिखाया गया है। उसके बारे में यह विवरण दिया गया है कि उसकी जिस पर कृपा हो जाएँ, उसका भविष्य बदल जाता है तथा यह भी कि  उसकी मर्जी के बिना पाकिस्तान की  राजनीती का एक पत्ता भी नहीं हिलता।  






अर्जुन रामपाल के मेजर इक़बाल के बाद, अक्षय खन्ना का रहमान डकैत सामने आता है।  अक्षय  खन्ना अपनी ही शैली में इस चरित्र को क्रूर बताते हुए कहते हैं कि रहमान डकैत की दी हुई मौत बड़ी कसाईनुमा होती है। वह पत्थर  से किसी का सर कुचलते दिखाए जाते है।  





इसके बाद, रणवीर  सिंह के चरित्र से एक व्यक्ति बताता है कि एक बार एक शैतान और जिन्न के बीच सेक्स हुआ। नौ महीने बाद जो पैदा हुआ, उसका नाम पड़ा चौधरी असलम। तब सामने  हैं बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त।  उनका असलम भी जिन्न बताया गया है।  वह स्वचालित बन्दूक थामे अनियंत्रित गोलियां बरसा रहे है। 





इन तीन चरित्रों के मध्य इकलौते रणवीर सिंह पाकिस्तान में घुसे दिखाए गए है। पाकिस्तान के मेजर  इक़बाल, रहमान डकैत और चौधरी असलम के चरित्रों का इतना विस्तार से दिखाया जाना और विवरण दिया जाना, यह जताता है कि फिल्मकार,  रणवीर सिंह के भारतीय एजेंट को मानवेत्तर यानि  सुपर ह्यूमन दिखाना चाहते है।  किन्तु, यह भारी भी पड़  सकता है।  





निस्संदेह, हिंदी फिल्मों का गणित है कि खलनायक जितने खतरनाक होंगे, हीरो उतना ही बहादुर समझा जायेगा। दर्शकों के सामने ऐसे नायक का कद बढ़ जाता है। किन्तु, यह तभी हो पायेगा, जबकि वह अभिनेता अपने इस हीरो को इतनी  ऊंचाई  तक ले जा सकें, जहाँ से खलनायक बौने लगे। 






क्या भारतीय एजेंट बने रणवीर सिंह, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना और संजय दत्त जैसे अभिनेताओं द्वारा खेले गए विलेन चरित्रों के सामने अपने एजेंट को उस  ऊंचाई तक ले जा पाएंगे ?  यही रणवीर सिंह के अभिनेता की परीक्षा होगी।  क्योंकि, वह अभी तक एक्शन करते हुए भी कॉमेडी मिक्स हो जाया करते रहे है। 

Saturday, 13 September 2025

#AjayDevgn और #SanjayDutt के साथ जंगल एडवेंचर में #TamannahBhatia



थ्रिलर रेड २ के बाद, अभिनेता अजय देवगन जंगल एडवेंचर पर निकल चुके है. इसमें उनके विरुद्ध अजय देवगन और साथ तमन्ना भाटिया है. रेंजर शीर्षक वाली इस फिल्म के निर्देशक जगन शक्ति है। जगन शक्ति ने अक्षय कुमार और विद्या बालन के साथ विज्ञान फिल्म मिशन मंगल का निर्देशन किया था।  फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत सफल हुई थी। 





रेंजर, असीम अरोड़ा और ऋचा गणेश की २०१८ में प्रकाशित पुस्तक पर आधारित है। यह पुस्तक, मध्य प्रदेश में, बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान में शेरोन के अवैध शिकार और भ्रष्टाचार की घटनाओं पर लिखी गई है। इस उद्यान का एक नया फारेस्ट अफसर किस प्रकार से व्याप्त भ्रष्टाचार का सामना करते हुए शेरो के शिकार पर रोक लगाने का प्रयास करता है।





निर्माता लव रंजन की फिल्म रेंजर में वन्य अधिकारी की भूमिका अजय देवगन कर रहे है। फिल्म में संजय दत्त का नकारात्मक चरित्र है। उनकी अजय देवगन के चरित्र के साथ भिडंत होती रहती है।  तमन्ना भाटिया फिल्म में ग्लैमर बिखेरने के लिए राखी गई प्रतीत होती है। फिल्म में अजय देवगन और तमन्ना भाटिया के मध्य एक गीत पिछले दिनों ही शूट किया गया है।





फिल्म रेंजर, निर्माण के अंतिम पड़ाव में है। इस फिल्म की ४५ दिनों की शूटिंग ऊटी के जंगलों में की जा चुकी है।  इस शूट में अजय देवगन, संजय दत्त और तमन्ना भाटिया ने भाग लिया था।  अब यह तीनों फिल्म की शूटिंग के अंतिम चरण में थाईलैंड में हैं, जहाँ पर फिल्म का क्लाइमेक्स फिल्माया जायेगा।





रेंजर की शूटिंग इस वर्ष की समाप्ति तक पूरी हो जाएगी। अभी इस फिल्म के प्रदर्शन की तिथि सुनिश्चेत नहीं है।  किन्तु, फिल्म २०२६ में ही प्रदर्शित की जाएगी।


Tuesday, 2 September 2025

#Baaghi4 में #HarnaazSandhu की कामुकता का #YehMeraHusn



बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ की, २०१६ में प्रारम्भ बागी फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म बागी ४ केवल तीन दिनों बाद, ५ सितम्बर को प्रदर्शित होने जा रही है। फिल्म के जारी ट्रेलर से बागी ४ रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल की नक़ल प्रतीत होती थी।  इससे टाइगर श्रॉफ के प्रशंसक दर्शक थोड़ा हताश थे।  कदाचित इसीलिए आज फिल्म का एक गीत यह मेरा हुस्न जारी किया गया है। 






बागी ४ में, टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड के दो कड़क हुस्न के बीच है।  फिल्म में सोनम बाजवा और हरनाज़ संधू नायिका अभिनेत्रियां है।  संजय दत्त की महत्वपूर्ण भूमिका है। फिल्म के आज जारी गीत में सोनम बाजवा नहीं, हरनाज़ संधू अपने हुस्न का प्रदर्शन कर रही है।  इस गीत में वह कामुकता जगाने वाली डिज़ाइन की टू पीस पोशाक में, हरनाज़ संधू अपनी २०२१ में मिस यूनिवर्स का खिताब दिलाने वाली काया को बेतहाशा हिला रही है।





इसमें को शक नहीं कि निर्माता साजिद नाडियाडवाला का यह प्रयास बागी ४ की ठंडी ओपनिंग को गर्म करना है।  दर्शकों को टिकट खिड़की तक लाने के लिए नई छोरी का गर्म गोश्त सदैव सफल होता है। साजिद इस गीत के वीडियो से भी यही प्रयास करते लगते है।  क्या वह इस प्रयास में सफल होते है ?





यह मेरा हुस्न का वीडियो देखने के बाद, जो प्रतिक्रिया मिलती है , वह बहुत उत्साहवर्धक नहीं है।  हरनाज कामुक हावभाव प्रदर्शित करती है। किन्तु, दर्शक फिल्म पठान के बेशर्म रंग की धुन से यह मेरा हुस्न की झलक पाते है।  इतना ही नहीं, हरनाज के डांस स्टेप्स भी बेशर्म रंग में दीपिका पादुकोण के स्टेप्स की नक़ल प्रतीत होते है।  यद्यपि, कामुक हावभाव दोनों में ही है। 





ऐसे में, जबकि फिल्म पठान में दीपिका पादुकोण तथा बागी ४ में हरनाज ने समान रूप कामुक नृत्य किये है, दीपिका आगे क्यों दिखाई देती है ? वास्तव में, पठान में दीपिका पादुकोण की कामुकता दर्शकों को अधिक आकर्षित करती थी। यह इसलिए कि दीपिका एक बड़ी और स्थापित अभिनेत्री होने के बाद भी कामुक नृत्य कर रही थी, वही हरनाज का कामुक नृत्य उनकी स्वयं को बॉलीवुड में स्थापित करने की विवशता सा लगता है।





कुछ भी हो, यह मेरा हुस्न का रंग जम रहा है।  दर्शक ५ सितम्बर को टाइगर को कम इस कामुक अदाकारा को देखने अधिक जायेंगे।  निर्माता साजिद नाडियाडवाला की ऐसा करना विवशता है। बागी ४ के कथानक में कोई नई बात नहीं।  बेतहाशा खून खराबा दर्शकों को कुछ नया नहीं दे रहा।  साजिद चाहते हैं कि बागी ४ ऐसी फ्रैंचाइज़ी बने जिसकी चार फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर ५०० करोड़ का ग्रॉस करने वाली कहलाये।





बागी शृंखला की पहली फिल्म के निर्देशक शब्बीर खान थे।  बागी २ और बागी ३ का निर्देशन अहमद खान ने किया था।  बागी ४ के निर्देशक कन्नड़ फिल्मों के निर्देशक ए हर्षा है।  पहली और तीसरी बागी में टाइगर की नायिका दिशा पाटनी थी। इस चौथी बागी ४ में हरनाज संधू और सोनम बाजवा हैं।  

Monday, 11 August 2025

#Animal की नक़ल की झलक #Baaghi4



निर्माता साजिद नाडियाडवाला की फिल्म बागी ४ की झलकियां आज इस फ्रैंचाइज़ी फिल्म के प्रशंसक दर्शकों के समक्ष है। बागी ४ के लिए, साजिद नाडियाडवाला निर्माता के अतिरिक्त कहानीकार और पटकथा लेखक की भूमिका में भी है। इस फिल्म के निर्देशक ए हर्षा है।





फिल्म का टीज़र खून से सने हुए हिंसक चेहरों से पटा हुआ है। फिल्म में संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ जैसे अभिनेता ही रक्तरंजित नहीं है, बल्कि २०२१ की मिस यूनिवर्स हरनाज़ संधू और पंजाबी फिल्मों की हीर सोनम बाजवा भी खून से सनी हुई क़त्ल करती दिखाई गई है। हास्यास्पद बात यह है कि संजय दत्त तो संजय दत्त,  हरनाज़ भी धारदार हथियार से सामने वाले पर वार कर उसे ऊपर तान देती है।  कुछ ऎसी ही हिंसक दशा सोनम बाजवा की भी है।






कहानी पर रणबीर कपूर की संदीप रेड्डी वंगा निर्देशित फिल्म एनिमल की छाप है।  साजिद ने पटकथा लिखने में एनिमल के दृश्य साफ़ साफ़ कॉपी किये है। टीज़र का हर दृश्य एनिमल की चुगली करता है।  इसमें कोई नयापन है तो वह यह कि फिल्म की हसीनाएं भी कातिल है। कोई भी मुस्कुरा नहीं रही, हिंसक गुर्राहट दर्शकों की तरफ फेंक रही है।






फिल्म के पोस्टर तो एनिमल की चुगली करते ही है, टीज़र में जारी गीत मरजाना भी एनिमल के प्राक के गए सारी दुनिया जला देंगे की नक़ल है।





फिल्म बागी ४ से हरनाज संधू और निर्देशक ए हर्षा का बॉलीवुड से पहला परिचय हो रहा है। फिल्म ५ सितम्बर २०२५ को प्रदर्शित हो रही है। 

Thursday, 19 June 2025

#AjayDevgan की #SonOfSardar2 की सरदारनी #MurnalThakur !



सरदार दी पुत्तर  के प्रशंसक दर्शकों के लिए प्रसंन्नता का समाचार है। १३ वर्ष के वनवास के बाद, सरदार के जूनियर की वापसी हो रही है।






२०१२ में प्रदर्शित, अजय देवगन, संजय दत्त और सोनक्षी सिन्हा अभिनीत फिल्म सन  ऑफ़ सरदार की सीक्वल फिल्म सन ऑफ़ सरदार २ अगले महीने २५ जुलाई को प्रदर्शित होने जा  हो रही है।






सन ऑफ़ सरदार का निर्देशन अश्वनी धीर ने किया था।  किन्तु, सन ऑफ़ सरदार २ का निर्देशन छायाकार विजय कुमार अरोड़ा कर रहे है।  अब तक पंजाबी फिल्मों के सफल निर्देशक और पंजाबी फिल्म हरजीत के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुके निर्देशक की पहली हिंदी फिल्म सन ऑफ़ सरदार २ है। 






फिल्म सन ऑफ़ सरदार २ के सरदार के पुत्तर विजय अजय देवगन ही है। सन ऑफ़ सरदार के दूसरे सरदार संजय दत्त भी सन ऑफ़ सरदार २ में होंगे।  किन्तु, फिल्म में अजय देवगन की सरदारनी सोनाक्षी सिन्हा नहीं होंगी। उनकी जगह मृणाल ठाकुर ने ले ली है।











मृणाल ठाकुर आजकल बॉलीवुड और दक्षिण की फिल्मों के छाई हुई हैं।  २०२२ में प्रदर्शित  तेलुगु  फिल्म सीता रामन में सीता और नूर की भूमिका से मृणाल ने दक्षिण के फिल्म उद्योग का ध्यान उनकी और खींचा।  हाइ नन्ना और कल्कि २८९८ एडी सीता रामन का ही प्रभाव है।





इस समय मृणाल ठाकुर, तेलुगु हिंदी द्विभाषी फिल्म डकैत अ लव स्टोरी में अदिवि शेष के साथ फिल्म के अतिरिक्त अल्लू अर्जुन के साथ एटली निर्देशित अखिल भारतीय फिल्म में अभिनय कर रही है।  उन्हें धूम ४ में भी लिए जाने का समाचार है।






सन ऑफ़ सरदार २ में, अजय देवगन, संजय दत्त और मृणाल ठाकुर के अतिरिक्त संजय मिश्रा, रवि किशन, कुबरा सैत  और विन्दु दारा सिंह भी अभिनय कर रहे है। सन ऑफ़ सरदार २ अभिनेता मुकुल देव के निधन के पश्चात् प्रदर्शित होने जा रही पहली फिल्म होगी।  

Monday, 16 June 2025

#Prabhas की पहली हॉरर कॉमेडी फिल्म #TheRajaSaab का हिंदी टीज़र जारी !



पूरी दुनिया में अपने अभिनय से दर्शकों को मोह लेने वाले प्रभास की पहली हॉरर कॉमेडी फिल्म द राजा साब का टीज़र थोड़ी देर पहले दर्शकों के सम्मुख प्रस्तुत किया गया।





 

कुल दो मिनट २८ सेकंड का यह टीज़र, जितना फिल्म के कथानक का खुलासा करता है, उतना ही रहस्य भी बनाता है।  भय और हास्य में डूबा दर्शक इस टीज़र के समाप्त होते ही, फिल्म के प्रदर्शन की तिथि के लिए उत्सुक हो जाता है।




हिंदी फिल्म दर्शकों से प्रभास का धमाकेदार परिचय फिल्म बाहुबली द बेगिनिंग के अमरेंद्र बाहुबली से हुआ था। इस फिल्म में प्रभास ने पिता और पुत्र की दोहरी भूमिका की थी। पहली फिल्म के हिंदी पेटी में प्रभाव का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि बाहुबली द कन्क्लूजन ने हिंदी पेटी में कीर्तिमान स्थापित कर दिए थे।




बाहुबली के बाद, प्रभास की दूसरी फिल्म साहो एक गैंगस्टर एक्शन फिल्म थी।  इस फिल्म ने प्रभास को हिंदी पेटी में स्थापित कर दिया।  उनकी दूसरी फिल्म राधे श्याम रोमांस फिल्म थी।  इस फिल्म में, प्रभास के रोमांटिक चेहरे को हिंदी पेटी में अपेक्षाकृत कम पसंद किया गया।  किन्तु, हिंदी पेटी में, राधे श्याम के निर्माताओं को हानि नहीं हुई।




मर्यादा पुरुषोत्तम राम पर फिल्म आदिपुरुष ने बड़ी ओपनिंग ली थी। किन्तु, शेष दिनों में यह दर्शको पर अपनी पकड़ नहीं बनाये रख सकी। २०२३ और २०२४ में प्रदर्शित एक्शन फिल्म सालार पार्ट १ और विज्ञानं फंतासी फिल्म कल्कि २८९८ एडी ने हिंदी पेटी में सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित कर दिए।




अब हिंदी पेटी के दर्शक प्रभास को बिलकुल नए रूप और शैली में देखेंगे।  द राजा साब का टीज़र दर्शकों में फिल्म के प्रति और प्रभास की भूमिका के प्रति उत्सुकता तीव्रतर कर रहा है।  निर्देशक मारुती की फिल्म द राजा साब में प्रभास की दो नायिकाएं मालविका मोहनन और निधि अग्रवाल है। मालविका की यह पहली तेलुगु फिल्म है।




फिल्म की एक अन्य नायिका रिद्धि कुमार है। प्रभास के साथ रिद्धि की यह दूसरी फिल्म है।  उन्होंने प्रभास की रोमांस फिल्म राधे श्याम के तारा की भूमिका की थी।  हिंदी दर्शक उन्हें हिंदी फिल्म सलाम वेंकी और सुपरबॉयस ऑफ़ मालेगाव में भी देख चुके है। 




इस फिल्म में, संजय दत्त की भूमिका काफी उत्सुकतापूर्ण प्रतीत होती है।  बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त केजीऍफ़ चैप्टर २ में अधीरा की भूमिका करने के बाद, दक्षिण और हिंदी पेटी में समान रूप से स्थापित हो चुके है।




निर्माता टीजी विश्व प्रसाद की इस फिल्म का संगीत एस थमन ने दिया है। फिल्म निर्देशक मारुती ने ही लिखा है।  द राजा साब ५ दिसंबर २०२५ को, बॉक्स ऑफिस पर फिर एक हजार करोड़ क्लब की स्थापना करने के लिए तेलुगु के अतिरिक्त हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में प्रदर्शित की जा रही है।


Tuesday, 29 April 2025

#MouniRoy को भूतनी #TheBhootnii बनाने वाले #SanjayDutt !

 


#SanjayDutt के साथ  #MouniRoy की भूतनी की भूमिका वाली फिल्म  #TheBhootnii महाराष्ट्र और मजदूर दिवस के दिन १ मई २०२५ को  प्रदर्शित होने जा रही है.

 




फिल्म के निर्माताओं की योजना फिल्म को गुड फ्राइडे के अवकाश के दिन १८ अप्रैल को प्रदर्शित करने की थी . किन्तु, अक्षय कुमार की फिल्म केसरी के दूसरे अध्याय केसरी २ के प्रदर्शन के कारण फिल्म को प्रदर्शित होने से रोक दिया गया था.

 




किन्तु, अब जबकि यह फिल्म प्रदर्शित होने जा रही है, फिल्म अजय देवगन की रेड अर्थात #Raid2 चंगुल में आ फंसी है. ऐसे में यह सोचा जाना स्वभाविक है कि क्या यह फिल्म अजय देवगन की हिट फिल्म के सीक्वल के सामने बॉक्स ऑफिस पर टिकी रह पाएगी?





इस फिल्म से टेलीविज़न के हिट शो कसौटी ज़िंदगी की की प्रेरणा बासु श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी का बॉलीवुड से परिचय होने जा रहा है. सैफ अली खान के बेटे इब्राहीम से रोमांस की खबरों के बाद भी पलक तिवारी को देखने के लिये पलक पांवड़े नहीं बिछाए जा रहे. इस फिल्म की अन्य भूमिकाओं में #SunnySingh, #Beyounick  और #AasifKhan भी हैं.




फिल्म का लेखन और निर्देशन #SidhaantSachdev ने किया है और निर्माताओं में #DeepakMukut, #SanjayDutt, #MaanayataDutt, #HunarMukut और #zeestudios के नाम उल्लेखनीय है.    


Tuesday, 15 April 2025

#SanjayDutt की #TheBhootnii कौन! #MouniRoy या #PalakTiwari !




निर्माता दीपक मुकुट और संजय दत्त तथा सह-निर्माता हुनर मुकुट और मान्यता दत्त की फिल्म द भूतनी अब नई तिथि अर्थात १प  मई २०२५ को प्रदर्शित होगी. जैसा कि शीर्षक से स्पष्ट है कि द भूतनी एक हॉरर एक्शन कॉमेडी फिल्म है.




इस फिल्म में संजय दत्त और सनी सिंह की भूतनी कौन होगी ? यह प्रश्न दर्शकों के मस्तिष्क में उमड़ रहा होगा. किन्तु, इसका उत्तर फिल्म ही दे सकती है कि पलक तिवारी और मौनी रॉय में भूतनी कौन है ? क्या दोनों ही भूतनी है? या मौनी रॉय भूतनी है, जो टीवी सीरियल में इच्छाधारी नागिन बन चुकी है ?  फिल्म के पोस्टर ऐसा प्रतीत होता है कि द भुतनी मौनी रॉय है.




जोड़ी की बात की जाये तो संजय दत्त की मौनी रॉय से और सनी सिंह की पलक तिवारी से जोड़ी बनती लगती है. वैसे भी यह लेखक निर्देशक सिद्धांत सचदेव का एकाधिकार है.




फिल्म की कहानी के अनुसार सेंट विंसेंट कॉलेज स्थित वर्जिन ट्री एक आत्मा का घर है. जो सच्चे प्यार की लालसा में हर वैलेंटाइन डे पर जागती है। यह आत्मा होलिका दहन पर आत्माओं को ले जाने के लिए जानी जाती है। वैलेंटाइन डे से होली तक - प्यार और खौफ के 27 दिन फिल्म में शुरू होते हैं.





यह फिल्म जीस्टूडियो, सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट थ्रीडाइमेंशन मोशन पिक्चर्स की प्रस्तुति है तथा जी स्टूडियोज द्वारा दुनिया भर में रिलीज की जा रही है.

Monday, 9 December 2024

#Baaghi4 के चौथे विलेन #SanjayDutt



निर्देशक शब्बीर खान की २०१६ में प्रदर्शित फिल्म बागी में रोंनी टाइगर श्रॉफ के प्रतिद्वंद्वी राघव शेट्टी की भूमिका दक्षिण के सुधीर बाबू कर रहे थे.




दूसरी बागी २ का निर्देशन अहमद खान ने किया था. किन्तु इस फिल्म में रोनी के विलेन राघव नहीं, शेखर साल गान्वकर था, जिसे परदे पर दर्शन कुमार कर रहे थे.





अहमद खान ही, बागी ३ के निर्देशक थे. किन्तु, फिल्म में आई एस आई एस का झोल था. अभिनेता जमील खौरी आई एस आई एस के आतंकवादी अबू जलाल गज़ा थे. लेकिन, तीसरी बागी के आते आते तक नायक टाइगर श्रॉफ के साथ इस सीरीज के तमाम विलेन और निर्देशक अहमद खान थक चुके थे. थके कथानक वाली फिल्म बागी ३ बॉक्स ऑफिस पर पनप नहीं सकी.





इसी का परिणाम है कि निर्माता साजिद नाडियाडवाला, जो शायद बागी से थके नहीं है. चौथी बागी लेकर आ रहे है. २०२५ में ५ सितम्बर को प्रदर्शन के लिए निश्चित बागी ४ के खलनायक और निर्देशक बदल गए हैं.




इस फिल्म को, कन्नड़ भाषा की सुपरहिट एक्शन फिल्म भजरंगी के निर्देशक ए हर्षा कर रहे है. इस फिल्म में मेघा आकाश और पलक लालवानी को लिए जाने का समाचार है. इस चौथी बागी में, रोनी के विरुद्ध संजय दत्त का खलनायक चुनौती दे रहा होगा.




आज बागी ४ के खलनायक संजय दत्त का दर्शकों से पहला परिचय एक पोस्टर के माध्यम से कराया गया. इस पोस्टर में रक्तरंजित संजय दत्त एक स्त्री का शव लिए हाथों में समेटे कुर्सी पर बैठे हुए है. यह बड़ी दाढ़ी और बालों वाला खलनायक दुःख और क्रोध से भरा चीख रहा है. पोस्टर पर लिखा हुआ है, प्रत्येक आशिक एक विलेन है. बागी ४ की यह टैग लाइन पुरानी हिट फिल्मों आशिक और विलेन की याद ताजा कर देती है.

Tuesday, 1 September 2020

केजीएफ चैप्टर २ में प्रकाश राज शामिल !

करीब छः महीने के अंतराल के  बाद, निर्देशक प्रशांत नील की कन्नड़ सुपरस्टार यश की कन्नड़ फिल्म केजीएफ चैप्टर २ की शूटिंग  बेंगलुरु में फिर शुरू हो गई। सभी जानते है कि कोलार  के गोल्ड माफिया पर यह फिल्म २०१८ में प्रदर्शित कन्नड़ फिल्म केजीएफ चैप्टर १ की दूसरा चैप्टर है। केजीएफ चैप्टर १ के हिंदी डब संस्करण को अभूतपूर्व सफलता मिली थी।  इस फिल्म की सफलता का अंदाज़ा इस तथ्य से लगाया जा सकता है कि इस फिल्म ने मुक़ाबले में आई  शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो को पछाड़ दिया था।

पैन-इंडिया अपील - चैप्टर १ की सफलता को देखते हुए ही, दूसरे चैप्टर को हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज़ किया जाएगा। इस फिल्म को अखिल भारतीय स्वरुप देने की कोशिश भी की गई है।  फिल्म के मुख्य खलनायक अधीरा की भूमिका संजय दत्त कर रहे हैं। फिल्म में १९८१ के काल्पनिक प्रधानमंत्री रामिका सेन की भूमिका रवीना टंडन कर रही है। फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका में प्रकाश राज लिए गए हैं। खल भूमिकाओं से प्रकाश राज की पहचान हिंदी फिल्म दर्शकों में बन गई है।

प्रकाश राज भी शामिल- केजीएफ चैप्टर २ का बेंगलुरु शिड्यूल पूरे छह महीने बाद शुरू हुआ है।  इससे पहले, कोरोना  प्रकोप के कारण फिल्म की शूटिंग रद्द कर देनी पड़ी थी।  इस शिड्यूल में, फिल्म के नायक यश के साथ प्रकाश राज और मालविका अविनाश ने  भी हिस्सा लिया। सूत्र बताते हैं कि केजीएफ चैप्टर २ में प्रकाश राज की नई एंट्री हैं। क्योंकि,वह भारत की सभी प्रमुख भाषाओं के दर्शकों के जाने पहचाने एक्टर हैं। कुछ का कहना था कि प्रकाश राज ने अनंत नाग की जगह ली है।  लेकिन, उन्हें एक महत्वपूर्ण भूमिका के लिए शामिल किया गया बताया जा रहा है। मालविका अविनाश अपनी २४ न्यूज़ की एडिटर की मूल  भूमिका में ही  हैं।

कीर्तिमान दामों में बिकी - लॉकडाउन के दौरान यह खबर थी कि केजीएफ चैप्टर २ भी ओटीटी पर रिलीज़ हो सकती है। उस समय कई बड़े  बजट की फिल्मों को ओटीटी पर रिलीज़ किये जाने की खबर थी।   लेकिन, फिल्म के निर्माताओं ने इसका पुरजोर खंडन कर दिया। हालाँकि,  अब चैप्टर २ पहले सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। लेकिन, इसकी अखिल भारतीय अपील को देखते हुए अमेज़न प्राइम ने फिल्म के डिजिटल अधिकार ५५ करोड़ में खरीद लिए हैं। इसके सॅटॅलाइट अधिकार १२० करोड़ में खरीदे गए हैं।

Tuesday, 25 August 2020

संजय दत्त को कैंसर, फ़िल्में कोमा में !

संजय दत्त को जांच में फेफड़े के कैंसर की चौथी स्टेज में पाया गया है। उन्होंने अपने  प्रशंसकों को सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि वह अपने ईलाज के लिए कुछ दिन फिल्मों से दूर रहेंगे। संजय दत्त, फ़िल्में फ्लॉप होने के बावजूद व्यस्त अभिनेताओं में से एक हैं।  उनकी एक फिल्म सड़क २ डिज्नी प्लस हॉटस्टार से स्ट्रीम होने वाली है।  लेकिन, संजय दत्त को अभी इस फिल्म की डबिंग पूरी करनी है। संजय दत्त ने एक बयान द्वारा फिर साफ़ किया  कि वह ईलाज के लिए जाने से पहले सड़क २ की डबिंग पूरी करेंगे।

चार फ़िल्में है अधूरी - परन्तु, केवल सड़क २ ही संजय दत्त की अधूरी फिल्म नहीं। संजय दत्त की कम से कम चार, दूसरी फ़िल्में अधूरी हैं। इन फिल्मों में भुज द प्राइड ऑफ़  इंडिया, केजीएफ (कोलार गोल्ड फील्ड) चैप्टर २. शमशेरा और पृथ्वीराज हैं। संजय दत्त के साथ दो दूसरी फिल्मों को लेकर भी बात चल रही थी। संजय दत्त के द्वारा एक तीसरी फिल्म भी साइन कर लेने की खबर है ।

दूसरे से केजीएफ़ चैप्टर २ की डबिंग - संजय दत्त की अधूरी फिल्मों में से दो, केजीएफ़ चैप्टर २ और भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया में संजय दत्त की डबिंग और कुछ काम बाकी है । केजीएफ़ चैप्टर २ की शूटिंग कोरोना लॉकडाउन की वजह से २० बीस दिन पहले रोकनी पड़ी थी । डबिंग के अलावा संजय दत्त का तीन दिन का काम बाकी था । निर्माताओं की लिहाज़ से यह हिस्सा ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं । संजय दत्त से डबिंग नहीं हो पाई तो इसे किसी दूसरे डबिंग आर्टिस्ट से पूरा करवा लिया जायेगा ।

पैचवर्क बाकी - भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया को भी ओटीटी पर रिलीज़ होना है । इस फिल्म के बारे में बताया जा रहा है कि इसका १० दिनों का पैचवर्क बाकी है । संजय दत्त अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर चुके हैं । उनके हिस्से की डबिंग अभी होनी बाकी है । अगर वह उपलब्ध न भी हो पाए तो किसी दूसरे आर्टिस्ट से डबिंग करा ली जायेगी ।

पृथ्वीराज अधूरी - संजय दत्त की तीसरी फिल्म शमशेरा रणबीर कपूर के साथ है । इस फिल्म में वह डकैत बने रणबीर कपूर के विरोधी की भूमिका में है । अक्षय कुमार के साथ फिल्म पृथ्वीराज में उनकी भूमिका जयचंद या पृथ्वीराज के चाचा की है । शमशेरा में भी संजय दत्त का काम पूरा हो चुका है । डबिंग बाकी है । वही पृथ्वीराज की शूटिंग बीच में ही रोक दी गई थी । संजय दत्त ने इस फिल्म की सिर्फ १४ दिन ही काम किया था ।

Tuesday, 28 July 2020

Sanjay Dutt की फ़िल्में ओवर द टॉप

संजय दत्त अगर बाहुबली सीरीज की फिल्मों के कटप्पा बन जाते तो क्या उनके करियर में कोई ख़ास बदलाव आ जाता ? अब इस सवाल का जवाब देना काफी मुश्किल है। लेकिन, फिलहाल इतना तय है कि बतौर एकल नायक उनकी फिल्मों का कोई नामलेवा नहीं है।
जेल से छूटने के बाद फ्लॉप 
पानीपत में अहमद शाह अब्दाली की भूमिका करने वाले संजय दत्त की तमाम रिलीज़ फ़िल्में फ्लॉप होती रही है। इन फ्लॉप फिल्मों की शुरुआत, उनकी जेल से छूटने के बाद रिलीज़ भूमि से हो गई थी।  इसके बाद रिलीज़ साहब बीवी और गैंगस्टर, प्रस्थानम, कलंक और पानीपत को भी बड़ी असफलता का मुंह देखना पड़ा।
फिर भी फिल्मों का ढेर
हालाँकि, उनके पास आज भी फिल्मों की कमी नहीं है। वह सड़क २, शमशेरा, भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया, केजीएफ़ चैप्टर २, पृथ्वीराज और तोरबाज़ में अहम् भूमिकाये कर रहे हैं। पर सड़क २ और तोरबाज़ छोड़ कर, कोई भी फिल्म संजय दत्त पर केन्द्रित नहीं। यही कारण है कि उनकी फ़िल्में अब सिनेमाघरों के बजाय ओटीटी पर स्ट्रीम होने के लिए बेचीं जा रही है।
डिज्नी और नेटफ्लिक्स पर
पिछले दिनों, डिज्नी प्लस हॉट प्लस ने, संजय दत्त की भूमिका वाली दो फिल्मों सड़क २ और भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया के अपने प्लेटफार्म से स्ट्रीम करने का ऐलान किया था। इन फिल्मों में सड़क २ दत्त पर केन्द्रित है। अजय देवगन की फिल्म भुज में उनकी भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। अब संजय दत्त की एक अन्य फिल्म तोरबाज़ के भी डिजिटल माध्यम से रिलीज़ होने की खबर है। गिरीश मलिक निर्देशित एक्शन थ्रिलर फिल्म तोरबाज़ को भी नेटफ्लिक्स द्वारा अक्टूबर में रिलीज़ किये जाने की संभावना है।
५५ करोड़ में केजीएफ चैप्टर २
संजय दत्त किस कदर ओटीटी के अभिनेता बन गए हैं, इसका अंदाजा केजीएफ़ चैप्टर २ से लगाया जा सकता है। यह कन्नड़ सुपरस्टार यश की २०१८ में रिलीज़ फिल्म केजीएफ़ चैप्टर १ का अगला चैप्टर है। इस फिल्म में यश के अपोजिट संजय दत्त डॉन अधीरा की भूमिका कर रहे हैं। यह सोचने की ज़ल्दबाज़ी करने की ज़रुरत नहीं कि केजीएफ़ चैप्टर २ भी किसी डिजिटल माध्यम से स्ट्रीम होगी। बिलकुल इस फिल्म को पहले सिनेमाघरों में ही रिलीज़ किया जाएगा। लेकिन, इस फिल्म को डिजिटल प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम ने स्ट्रीम करने के लिए रिकॉर्ड ५५ करोड़ में खरीद लिया है।

Wednesday, 15 January 2020

Sanjat Dutt और Yash के टकराव का KGF Chapter 2


कन्नड़ फिल्म एक्टर नवीन कुमार गौड़ा उर्फ़ यश ने हिंदी में पहली बार डब अपनी कन्नड़ फिल्म केजीएफ चैप्टर १ से, बॉलीवुड के शहंशाह शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो को औंधे मुंह लुढ़का दिया था। कोई कन्नड़ फिल्म पहली बार १०० करोड़ का कारोबार कर पायेगी, किसी को अंदाजा तक नहीं था। इस फिल्म के डब संस्करण को हिंदी फिल्म दर्शकों ने भी काफी पसंद किया। यही कारण है कि चैप्टर १ के बाद केजीएफ़ चैप्टर २ की बेसब्री से प्रतीक्षा की जा रही है।

३४ के यश पोस्टर में रॉकी 
पिछले हफ्ते अभिनेता यश ३४ साल के हो गए। उनके जन्मोत्सव को मनाने की कड़ी में, फिल्म केजीएफ़ चैप्टर २ का दूसरा फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया। इस पोस्टर में यश, बीहड़ अंदाज़ में हाथ में हथोडा थामे नज़र आते हैं। उनकी बढ़ी दाढ़ी और लम्बे बाल, उनके क्रोधित होना बयान करती हैं।

मौनी रॉय का आइटम
हिंदी बेल्ट में केजीएफ़ चैप्टर १ की सफलता इस फिल्म के बेधड़क एक्शन और यश के रूक्षावातार की सफलता थी। फिल्म के प्रति हिंदी दर्शकों का आकर्षण बनाने के लिए नागिन अभिनेत्री मौनी रॉय का एक आइटम सोंग रखा गया था। लेकिन, चैप्टर १ की सफलता मौनी रॉय के डांस की वजह से नहीं थी।

केजीएफ पर वर्चस्व की लड़ाई
केजीएफ़ चैप्टर २ की कहानी चैप्टर १ की उस घटना के बाद से शुरू होगी, जिसमे रॉकी (यश) गरुड़ को मार कर सुर्यवर्द्धन के भाई अधीरा का रास्ता साफ़ कर देता है। लेकिन, रॉकी को नहीं मालूम की अब उसे वर्चस्व की लड़ाई, अधीरा से ही लड़नी पड़ेगी।

अधीरा और रामिका सेन महत्वपूर्ण
चैप्टर २ में चैप्टर १ के किरदारों के साथ कुछ नए किरदार जोड़े गए हैं। हिंदी फिल्म दर्शकों के लिहाज़ से, चैप्टर २ के दो किरदार बहुत ख़ास है। यश के विरोधी अधीरा की भूमिका में बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त है। अस्सी के दशक की कोलार गोल्ड फील्ड के कथानक के लिहाज़ से १९८१ की भारतीय प्रधान मंत्री रामिका सेन की भूमिका भी काफी महत्वपूर्ण है। इस भूमिका को अभिनेत्री अनीता राज कर रही है।

Monday, 9 December 2019

अंधे व्यक्ति की भूमिका में Sanjay Dutt


यशराज फिल्म्स की ऐतिहासिक फिल्म पृथ्वीराज का ऐलान, अभिनेता अक्षय कुमार के जन्मदिन पर किया गया था।  इस फिल्म में, अक्षय  कुमार को हिंदी सम्राट पृथ्वीराज चौहान की भूमिका सौंपी गई थी।  बाद में, अक्षय कुमार के पृथ्वीराज की संयोगिता की भूमिका के लिए मिस वर्ल्ड २०१७ मानुषी छिल्लर को लिया गया था।  बाद में, अभिनेता संजय दत्त को लिए जाने की खबर भी सामने आई।

जिस समय संजय दत्त को पृथ्वीराज की भूमिका के लिए चुना गया, उस समय यह खबर थी कि संजय दत्त फिल्म में मोहमद गोरी की भूमिका करेंगे।  मोहम्मद गोरी ने ही, भारत में मुग़ल शासन की स्थापना की थी।  उसका, पृथ्वीराज की सेना से कई बार मुक़ाबला हुआ।

हालिया रिलीज़ ऐतिहासिक फिल्म पानीपत में, संजय दत्त ने, एक मुस्लिम आक्रमणकारी अहमद शाह अब्दाली की भूमिका की थी। फिल्म पानीपत में  संजय दत्त की कथित गोरी की भूमिका भी मिलती जुलती लगती थी। क्योंकि, दोनों ही ऐतिहासिक चरित्र मुस्लिम आक्रमणकारी के थे।

लेकिन, अब मालूम पड़ा  है कि संजय दत्त फिल्म पृथ्वीराज में गोरी की भूमिका नहीं कर रहे।  फिल्म में उनकी भूमिका एक अंधे व्यक्ति की है।  वह फिल्म में अक्षय कुमार के किरदार पृथ्वीराज के चाचा की भूमिका में होंगे। इस भूमिका का फिल्म में महत्त्व धीरे धीरे ही सामने आ पायेगा।

पृथ्वीराज में एक अंधे की भूमिकासंजय दत्त के फिल्म करियर की दूसरी भूमिका होगी।  संजय दत्त ने, १९९८ में रिलीज़, निर्देशक तनूजा चंद्रा की फिल्म दुश्मन में एक अंधे सैनिक मेजर सूरज सिंह राठौर की भूमिका की थी।  यह किरदार, काजोल के चरित्र के दोस्त का था, जो उसे फिल्म के खलनायक का सामना करने के लिए तैयार करता है।