थ्रिलर रेड २ के बाद, अभिनेता अजय देवगन जंगल एडवेंचर पर निकल चुके है. इसमें उनके विरुद्ध अजय देवगन और साथ तमन्ना भाटिया है. रेंजर शीर्षक वाली इस फिल्म के निर्देशक जगन शक्ति है। जगन शक्ति ने अक्षय कुमार और विद्या बालन के साथ विज्ञान फिल्म मिशन मंगल का निर्देशन किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत सफल हुई थी।
रेंजर, असीम अरोड़ा और ऋचा गणेश की २०१८ में प्रकाशित पुस्तक पर आधारित है। यह पुस्तक, मध्य प्रदेश में, बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान में शेरोन के अवैध शिकार और भ्रष्टाचार की घटनाओं पर लिखी गई है। इस उद्यान का एक नया फारेस्ट अफसर किस प्रकार से व्याप्त भ्रष्टाचार का सामना करते हुए शेरो के शिकार पर रोक लगाने का प्रयास करता है।
निर्माता लव रंजन की फिल्म रेंजर में वन्य अधिकारी की भूमिका अजय देवगन कर रहे है। फिल्म में संजय दत्त का नकारात्मक चरित्र है। उनकी अजय देवगन के चरित्र के साथ भिडंत होती रहती है। तमन्ना भाटिया फिल्म में ग्लैमर बिखेरने के लिए राखी गई प्रतीत होती है। फिल्म में अजय देवगन और तमन्ना भाटिया के मध्य एक गीत पिछले दिनों ही शूट किया गया है।
फिल्म रेंजर, निर्माण के अंतिम पड़ाव में है। इस फिल्म की ४५ दिनों की शूटिंग ऊटी के जंगलों में की जा चुकी है। इस शूट में अजय देवगन, संजय दत्त और तमन्ना भाटिया ने भाग लिया था। अब यह तीनों फिल्म की शूटिंग के अंतिम चरण में थाईलैंड में हैं, जहाँ पर फिल्म का क्लाइमेक्स फिल्माया जायेगा।
रेंजर की शूटिंग इस वर्ष की समाप्ति तक पूरी हो जाएगी। अभी इस फिल्म के प्रदर्शन की तिथि सुनिश्चेत नहीं है। किन्तु, फिल्म २०२६ में ही प्रदर्शित की जाएगी।
.jpg)
No comments:
Post a Comment