कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे अभिनीत रोमांटिक कॉमेडी तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी के प्रदर्शन की तिथि वैलेंटाइन डे 2026 से हटा कर ३१ दिसम्बर २०२५ कर दी गई है. ऐसा बॉक्स ऑफिस पर ज़्यादा कमाई की संभावना के चलते यह कदम उठाया गया लगता है. क्योंकि, इस प्रकार से बॉक्स ऑफिस पर नए साल के पाँच दिनों के त्योहारी उल्लास वाले सप्ताहांत का लाभ उठाया जा सकता है।
ऐसा २०२३ में किये गए एक अध्ययन को ध्यान में रख कर किया गया है, जिसमें यह पाया गया था कि छुट्टियों पर रिलीज़ होने से किसी फिल्म की कमाई में २० प्रतिशत तक की वृद्धि हो सकती है।
फिल्म तू मेरी मैं तेरा,मैं तेरा तू मेरी में २०१९ की हिट फिल्म पति पत्नी और वो की कार्तिक आर्यन और अनन्या पाण्डेय की जोड़ी फिर साथ आ रही है. इस फिल्म ने दुनिया भर में ११८ करोड़ की कमाई की थी। यह परदे पर परखी जा चुकी जोड़ी के बीच की केमिस्ट्री का संकेत भी है. अनन्या पांडे को इस फिल्म के लिए २०१९ का फिल्मफेयर का सर्वश्रेष्ठ महिला पदार्पण का पुरस्कार भी मिला था। अर्थात फिल्म परखे हुए जोड़े की होने के कारण बॉक्स ऑफिस पर विश्वसनीय है.
समीर विद्वांस द्वारा निर्देशित और नमः पिक्चर्स के साथ
धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित, फिल्म तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी का निर्माण २०२४ में धर्मा प्रोडक्शनस में किये गए निवेश से प्रभावित लगता है.
बताते चलें कि धर्मा प्रोडक्शन का मूल्यांकन २३८ मिलियन डॉलर का है, जिसमे अदार पूनावाला का ११९ मिलियन
डॉलर का अतिरिक्त निवेश कंपनी को स्थापित करता है. इससे इन दोनों द्वारा निर्मित फिल्मों को बहुभाषी सामग्री
के साथ वैश्विक बाजारों में रणनीतिक पुश मिलाना स्वभाविक है.
बताते हैं कि तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी की ३१ दिसम्बर को प्रदर्शन की तिथि उस रणनीति का हिस्सा है, जिसमे दिन-और-तारीख रिलीज़ की रणनीति अपनाई जाती है. दिन और तारीख़ रिलीज़ या डे एंड डेट रिलीज़ का अर्थ होता है कि कोई फिल्म सिनेमाघरों के अतिरिक्त भी किसी अन्य माध्यम पर भी साथ साथ प्रदर्शित की जा सकती है.
तू मेरी मैं तेरा
फिल्म की रिलीज़ की तारीख वेलेंटाइन डे 2026 से बदलकर ३१ दिसम्बर करने का उद्देश्य नए साल की
छुट्टियों के सप्ताहांत का भरपूर उपयोग करना है ही,साथ ही साथ दिन-और-तारीख रिलीज़ रणनीति के अनुरूप भी है.
इसका अर्थ यह हुआ कि फिल्म संभावित रूप से सिनेमाघरों, स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म और
वीडियो-ऑन-डिमांड (वीओडी) पर एक साथ या एक रणनीतिक थिएटर विंडो के साथ लॉन्च हो
सकती है।
फिल्म रिलीज़ की तारीख़ की घोषणा करते हुए, इसे नए साल के
जश्न से जुड़ा एक अभियान ‘साल खत्म होता है,लेकिन प्यार शुरू होता है' से प्रारंभ किया गया है. यह टैग लाइन अपने आप में युवा दिलों को जोड़ने वाली है. यह कई
प्रचार चरणों की आवश्यकता को भी कम करता है, जिससे लागत में कटौती होती है।
यदि फिल्म को सिनेमाघरों के साथ साथ ओटीटी पर भी रिलीज़
किया जाये तो इसके नुकसान भी है. यदि एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म को छविगृहों के साथ
ओटीटी पर भी रिलीज़ किया जाता है तो इसका सिनेमाई आकर्षण कम हो सकता है. क्योंकि,बड़े पर्दे के अनुभव को महत्व देने
वाले विचार अलग-थलग पड़ सकते हैं. यह चिंता २०२४ के उद्योग विश्लेषणों में भी उठाई गई है। प्रारंभ
से ही वीओडी या स्ट्रीमिंग उपलब्धता थिएटरों की कमाई को कम कर सकती है,यह एक ऐसा जोखिम है, जहाँ सहायक बाज़ार
मूल्य कम हो सकता है।
कुछ कुछ होता है और कभी खुशी कभी ग़म जैसी हिट फ़िल्मों के साथ धर्मा का इतिहास रोमांटिक ड्रामा में फिल्मों में एक स्थापित ट्रैक रिकॉर्ड बताने वाला है. इसके अतिरिक्त फिल्म के निर्देशक, समीर विद्वान भी सत्यप्रेम की कथा जैसी सफल रोमांस फिल्म देने के कारण फिल्म को लाभ देने वाला फैक्टर बन जाते है. इस फिल्म के नायक भी कार्तिक आर्यन थे. अर्थात समीर विद्वांस, अभिनेता कार्तिक आर्यन की खूबियों का सफल प्रयोग कर सकने वाले निर्देशक है.

No comments:
Post a Comment