Saturday, 27 September 2025

#KareenaKapoor और #PrithvirajSukumaran के लिए #MeghnaGulzar की #Daayra !



२०२० से, निरंतर फ्लॉप फिल्मे दे रही करीना कपूर खान की, विगत प्रदर्शित फिल्म सिंघम अगेन थी, जो बॉक्स ऑफिस पर खेत रही थी।  अजय देवगन, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ जैसे बड़े  सितारों की भीड़ वाली रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की पांचवी फिल्म  सिंघम अगेन १ नवंबर २०२४ को प्रदर्शित हुई थी, किन्तु दिवाली सप्ताहांत में प्रदर्शित यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भीड़ नहीं जुटा पाई थी। २०२५ में करीना कपूर की कोई फिल्म प्रदर्शित नहीं हुई है। 




अब समाचार है कि करीना कपूर ने निर्देशक मेघना गुलजार की फिल्म दायरा की शूटिंग प्रारम्भ कर दी है। क्राइम थ्रिलर फिल्म दायरा, करीना कपूर के २००१ में रिफ्यूजी फिल्म से प्रारम्भ फ्लॉप फ़िल्मी जीवन की ६८वी फिल्म है। इस फिल्म में करीना कपूर के नायक पृथ्वीराज सुकुमारन है।  पृथ्वीराज, मलयालम फिल्मों के स्थापित और प्रतिभावान अभिनेता है।  वह इस फिल्म में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका कर रहे है। 




दायरा, दर्शकों को अपराध और रहस्य के ऐसी संसार में ले जाएगी, जहाँ कुछ भी स्पष्ट नहीं होगा। मेघना गुलजार दावा करती हैं कि फिल्म की कहानी बिलकुल नई है, जिसमे चुनौतियाँ भी हैं और रोमांच भी है। अर्थात, दर्शकों को कुर्सी से बांधे रखने के पर्याप्त तत्व हैं। 





दायरा को, मेघना गुलजार ने, यश केसवानी और सीमा अग्रवाल के साथ लिखा है।  फिल्म के निर्माता जंगली पिक्चर्स और पेन स्टूडियोज हैं।  दायरा, मेघना गुलजार की आत्मकथा फिल्म सैम बहादुर (२०२३) के बाद निर्देशित फिल्म होगी। फिल्म के २०२६ में प्रदर्शित होने की संभावना है।    

No comments: