अमिताभ बच्चन, कमल हासन, रजनीकांत, पूनम ढिल्लों, माधवी, रंजीत, शक्ति कपूर, कादर खान, निरूपा रॉय, अरुणा ईरानी, राबिया अमीन, रेनू जोशी, ओम शिवपुरी, सत्येन्द्र कपूर, पिंचू कपूर, शरत सक्सेना, जीवन, जगदीश राज, मास्टर रवि, माणिक ईरानी, मास्टर सुरेश, बॉब क्रिस्टो, विजय कुमार, तेज सप्रू, आदि सितारों से सजी फिल्म गिरफ्तार १३ सितम्बर १९८५ को प्रदर्शित हुई थी। इस फिल्म को बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की दक्षिण के दो सुपरस्टारों कमल हासन और रजनीकांत के साथ तिकड़ी के लिए याद किया जाता है।
गिरफ्तार का निर्माण १ करोड़ ७८ लाख के बजट से हुआ था। इस फिल्म ने भारत में ३ करोड़ ८० लाख का विशुद्ध व्यवसाय किया था। फिल्म ने पहले दिन १० लाख का नेट किया था। फिल्म ने पहले सप्ताह में ७४ लाख का विशुद्ध व्यवसाय किया था।
निर्देशक एस रामनाथन ने कुछ कन्नड़ फिल्मों का निर्देशन किया था। उनकी हिंदी में निर्देशित पहली फिल्म बॉम्बे टू गोवा थी। यह फिल्म तमिल हिट मद्रास टू पॉन्डिचेरी की रीमेक फिल्म थी। रामनाथन ने अपनी पहली हिंदी फिल्म का नायक अमिताभ बच्चन को बनाया था। उस समय तक अमिताभ बच्चन सह भूमिकाये ही किया करते थे। बॉम्बे टू गोवा अमिताभ बच्चन के फिल्म जीवन की पहली हिट फिल्म थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन की नायिका अरुणा ईरानी को भी पहली बार नायिका की भूमिका मिली थी।
गिरफ्तार के निर्माण के समय अमिताभ बच्चन ने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था। यहाँ तक कि उन्होंने पहले से हाथ में कुछ प्रोजेक्ट्स से भी हाथ खींच लिए थे । लेकिन, अमिताभ बच्चन रामनाथन द्वारा उन्हें बॉम्बे टू गोवा जैसी हिट फिल्म का नायक बनाये जाने से उनके एहसानमंद थे। उन्होंने रामनाथन से वादा किया था कि जब वह निर्माता के रूप में कोई फिल्म बनाएंगे तो वह उस फिल्म के नायक बनेंगे। इसलिए अमिताभ, एस रामनाथन की पहली हिंदी फिल्म को इंकार नहीं कर सके।
एक फिल्म करने का वादा कर लिया था, इसलिए उन्होंने अपना वादा पूरा कर दिया। टीनू आनंद अमिताभ बच्चन को शहेंशा में अभिनय करने के लिए मनाने के लिए गेरेफ़्टार के सेट पर उनका पीछा करते थे और आख़िरकार अमिताभ बच्चन सहमत हो गए। अमिताभ बच्चन की भूमिका पहले अतिथि भूमिका में होनी थी, लेकिन बाद में इसे बढ़ा दिया गया।
फिल्म गिरफ्तार, कमल हासन और रजनीकांत की एक साथ अंतिम फिल्म थी। यह एकमात्र हिंदी फिल्म है, जिसमें यह दोनों अभिनेता साथ नज़र आए। किन्तु, इस फिल्म में रजनीकांत और कमल हासन के कोई भी दृश्य एक साथ नहीं थे । दोनों अलग अलग फ्रेमों में ही दिखाई दिये। यद्यपि, कमल हासन और रजनीकांत ने पांच अलग अलग भाषाओँ की १६ फ़िल्में साथ साथ की।
गिरफ्तार एकमात्र ऐसी फिल्म है जिसमें भारतीय फिल्म उद्योग के तीन शीर्ष के अभिनेता अमिताभ बच्चन, कमल हासन और रजनीकांत एक साथ आये थे । हालाँकि, कमल हासन केवल अमिताभ बच्चन के साथ दिखाई दिए, रजनीकांत के साथ नहीं। इस फिल्म के बाद, कभी भी इन तीनों की एक साथ कोई भी फिल्म नहीं आई।
एक रोचक तथ्य यह है कि रामनाथन की गिरफ्तार से पहले गिरफ्तार शीर्षक के साथ एक फिल्म बनाई जा रही थी। किन्तु, संजीव कुमार, जीतेंद्र, रीना रॉय अभिनीत, राहुल देव बर्मन द्वारा संगीतबद्ध तथा वी.के. सोबती द्वारा निर्देशित यह फिल्म बंद हो गई। बाद में यह शीर्षक रामनाथन के पास चला गया।
चरित्र अभिनेता और धार्मिक फिल्मों के नारद जीवन की अंतिम फिल्मों में से एक गिरफ्तार भी थी। फिल्म में जीवन ने, राबिया अमीन के रील चरित्र लूसी के पिता की भूमिका की थी।
यह आखिरी फिल्म थी जिसमें सत्येन कपूर ने अमिताभ बच्चन के पिता की भूमिका निभाई थी। सत्येन कप्पू ने १९७३ में प्रकाश मेहरा की फिल्म ज़ंजीर में अमिताभ बच्चन के पालक पिता की भूमिका निभाई थी। इसके बाद, १९७५ में यश चोपड़ा की फिल्म दीवार, १९८३ में मनमोहन देसाई की कुली और १९८५ में मनमोहन देसाई की ही फिल्म मर्द में दत्तक पिता की भूमिका निभाई। इसी कड़ी में प्रयाग राज की गिरफ्तार में भी काम किया। इन सभी फिल्मों में से दोनों अभिनेताओं ने केवल कुली और मर्द में ही स्क्रीन स्पेस साझा किया था ।
गिरफ्तार, ऐसी दुर्लभ फिल्म है, जिसमे अमिताभ बच्चन के चरित्र का नाम विजय नहीं था। बल्कि, उनके सामने दुसरे अभिनेता के चरित्र को विजय नाम दिया गया था। इन फिल्मों में रेशमा और शेरा में विनोद खन्ना, परवाना में अनवर अली, कभी कभी में शशि कपूर, अंधा कानून में रजनीकांत, गिरफ्तार में शरत सक्सेना, हम में गोविंदा, और इंद्रजीत में कुमार गौरव के चरित्र का नाम विजय था। फिल्म गिरफ्तार में अमिताभ बच्चन का नाम करण था।
रजनीकांत से एक फाइट सीन के दौरान बॉब क्रिस्टो की बाईं आँख में चोट लग गई थी । उनकी हालत इतनी खराब थी कि क्रिस्टो को सर्जरी के लिए जर्मनी जाना पड़ा था।

No comments:
Post a Comment