Saturday, 13 September 2025

#MahavatarNarsimha के ५० दिन और एनीमेशन फिल्मों का पुनर्जन्म !



ऐसा प्रतीत होता है कि भारतीय एनीमेशन फिल्मों का पुनर्जन्म होने जा रहा है।  इसका प्रमाण यह है कि पौराणिक कथानकों से सन्दर्भ लेकर कार्तिकेय और कार्तिकेय २ जैसी सफल फिल्मों का निर्माण करने वाले निर्देशक चंदू मोंडेती अब रामदूत हनुमान पर फिल्म वायुपुत्र ले कर आ रहे है। यह फिल्म दशहरा पर प्रदर्शित की जाएगी। फिल्म एक एनीमेशन फिल्म है। इसमें हनुमान जी एनिमेटेड अवतार में दिखाई देंगे। 





वायुपुत्र के अवतार का श्रेय एनीमेशन फिल्म महावातर नरसिंह को दिया जाना चाहिए। इस साल भारतीय बॉक्स ऑफिस पर  महावतार नरसिम्हा के रूप में एक अप्रत्याशित ब्लॉकबस्टर फिल्म देखने को मिली, जो भारतीय सिनेमा में अधिकतर अनछुई रही एनीमेशन तकनीक पर आधारित है । अश्विन कुमार निर्देशित फिल्म महावतार नरसिम्ह २५ जुलाई को प्रदर्शित हुई थी।  इस फिल्म ने अब सिनेमाघरों में पचास दिन पूरे कर लिए हैं और दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर अभूतपूर्व कमाई की है।




क्लीम प्रोडक्शन द्वारा निर्मित और होम्बले फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत, महावतार नरसिम्हा ने अपने मंत्रमुग्ध कर देने वाले दृश्यों और भारतीय महाकाव्यों पर आधारित सशक्त कहानी के दम पर पहले दिन से ही दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनानी प्रारम्भ कर दी थी । ऐसे समय में जब कि ज़्यादातर फ़िल्में परदे पर दो हफ़्ते भी टिकने के लिए संघर्ष करती हैं, यह एनिमेटेड ब्लॉकबस्टर न सिर्फ़ टिकी रही बल्कि प्रत्येक व्यतीत दिन के साथ इसका व्यवसाय बढ़ता ही चला गया और यह फिल्म सही अर्थों में ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई । 




सिनेमाघरों में अपने पचास दिनों के प्रदर्शन में, सिनेमा ट्रेड के अनुसार, महावतार नरसिंह ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर लगभग ३२५ करोड़ रुपये कमा लिए हैं, जिसमें भारत में २६९ करोड़ रुपये का कुल व्यवसाय (विशुद्ध २४९ करोड़) कमाई कर फिल्म २०२५ की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में अपना स्थान बना लिया है। रोचक तथ्य यह है कि महावतार नरसिंह ने मात्र भारत में ही डेढ़ करोड़ के लगभग टिकट बेच लिए है। यह दर्शक भी फिल्म को पूरी श्रद्धा के साथ देखते है।  





भारतीय एनीमेशन की दुनिया में महावतार नरसिम्हा एक घटना कही जा सकती है। इस फिल्म से पूर्व तक सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय एनिमेटेड फिल्म हनुमान ने पूरी दुनिया में ११ करोड़ रुपये का व्यवसाय कर पहले स्थान पर थी।  किन्तु, महावतार नरसिंह ने अब तक  इस फिल्म से तीस गुना कमाई कर ली है।





फिल्म महावतार नरसिंह ने भारतीय एनीमेशन फिल्मों के लिए द्वार खोल दिए हैं। भारतीय एनिमेशन सिनेमा में एक नए युग की आधिकारिक शुरुआत हो गई है। अब तक कई एनीमेशन  फिल्मों की घोषणा हो चुकी है। फ़िल्म महावतार नरसिम्हा की मेगा ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद  होम्बले फ़िल्म्स और क्लीम प्रोडक्शन की महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स की आगामी फ़िल्मों के अतिरिक्त सितारा एंटरटेनमेंट्स ने श्रीकारा स्टूडियोज़ और फ़ॉर्च्यून फ़ोर सिनेमाज़ के साथ मिलकर भगवान हनुमान पर आधारित अपनी महत्वाकांक्षी एनिमेटेड फ़ीचर फ़िल्म वायुपुत्र की घोषणा की है।




कार्तिकेय 2 के प्रसिद्ध चंदू मोंडेती द्वारा निर्देशित और नाग वामसी एस व साई सौजन्या द्वारा निर्मित, यह फ़िल्म एक अभूतपूर्व दृश्य प्रस्तुति का विश्वास दिलाती है, जिसमें हिंदू धार्मिक कथानक को अत्याधुनिक त्रिआयामी  एनिमेशन के साथ मिश्रित किया गया है। फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म के दो फ़र्स्ट-लुक पोस्टर जारी किए हैं, जिनमें भगवान हनुमान को अभूतपूर्व एनिमेटेड अवतार में दिखाया गया है।





एक पोस्टर में शक्तिशाली योद्धा, भगवान हनुमान जलती हुई लंका के सामने खड़े दिखाई दे रहे हैं, उनकी आकृति शक्ति और दिव्यता का प्रतीक है। एक अन्य पोस्टर में हनुमान की एक विस्तृत, जटिल रूप से डिज़ाइन की गई मूर्ति है, जो फिल्म की रचनात्मक टीम की शिल्प कौशल और कलात्मक दृष्टि को उजागर करती है।





अभी तक किसी वॉयस कास्ट की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन निर्माताओं ने पुष्टि की है कि वायुपुत्र २०२६ के दशहरा पर तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ सहित कई भाषाओं में सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।  

No comments: