Saturday, 27 September 2025

#RashmikaMandanna के बावजूद निर्जीव #AyushmannKhurrana की फिल्म #Thamma का ट्रेलर



मैडॉक फिल्म्स के द्वारा अपनी नवीनतम हॉरर फिल्म थम्मा को 'यह दिवाली थम्मा वाली' नारे के  माध्यम से प्रचारित  किया जा रहा है। आयुष्मान खुराना के साथ दक्षिण की सुपरस्टार अभिनेत्री रश्मिका मंदना की पहली फिल्म थम्मा इस दिवाली प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म का ट्रेलर कल अनावृत किया गया। इस ट्रेलर के अनावरण समारोह में मैडॉक फिल्मस की स्त्री अभिनेत्री श्रद्धा कपूर पहुंची थी। 





इस फिल्म का ट्रेलर अति साधारण है। मैडॉक फिल्म्स की परिपाटी में भय का घटिया और द्विअर्थी संवादों के हास्य में साना जा रहा है। ट्रेलर इस तथ्य का साक्षी नहीं है कि फिल्म में कुछ नया होगा।  ओवर एक्टिंग या सपाट संवाद अदायगी फिल्म के प्रभाव को कम कर सकते है।  यह पहली ऐसी फिल्म है, जिसमे रश्मिका मंदना सशक्त चरित्र के बाद भी कमजोर दिखाई देंगी। 





जहाँ तक ट्रेलर के दर्शकों की बात है, यह ट्रेलर उन्हें पसंद नहीं आ रहा है। अधिकतर दर्शक ट्रेलर ने निराश हुए। उनका कहना है कि कोई भी ऐसा दृश्य नहीं था, जिसे डरावना कहा जाता।  संवाद बकवास और लिजलिजे थे।  अभिनय भी उतना ही लिजलिजा। मुँज्या के बाद, एक बार फिर वीएफएक्स पर निर्भर यह फिल्म कहानी की गैर मौजूदगी में अप्रभावी ही साबित होगी। ट्रेलर दर्शकों को सिनेमाघरों तक पहुँचाने का उत्साह नहीं देता। आयुष्मान खुराना के साथ रश्मिका मंदना और सत्यराज जैसे सशक्त कलाकारों की फिल्म के प्रति ऐसा अनुत्साह आश्चर्य पैदा करने वाला है। 





ट्रेलर जारी समारोह, पत्रकारों की दृष्टि से लाभदायक कहा जा सकता है। इस समारोह में, अभिनेत्री श्रद्धा कपूर पूरे पूरे ग्लैमरस अंदाज में थी।  उन्होंने, सभी को अपनी और आकृष्ट किया।  उत्साह उस समय बढ़ा, जब उन्होंने बताया कि स्त्री ३ के प्रदर्शित होने से छह महीना पहले एनिमेटेड छोटी स्त्री प्रदर्शित होगी।  इस फिल्म का कथानक स्त्री और मैडॉक हॉरर सिनेमेटिक यूनिवर्स की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालने वाला होगा।  





ट्रेलर में, नोरा फतेही का एक आइटम नंबर भी है। क्या इस आइटम से दिवाली में दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच ला पायेगा थम्मा ?

No comments: