तेलुगु सुपरस्टार पवन कल्याण की गैंगस्टर एक्शन थ्रिलर दे कॉल हिम ओजी इस वर्ष की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। पवन कल्याण के प्रशंसकों के बीच, खासकर तेलुगु राज्यों में, खूब चर्चा बटोर रही है। तेलुगु पेटी में इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन की आशा की जा रही है।
तेलुगु बाज़ार में इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस क्षमता निर्विवाद है। इस चर्चा को देखते हुए, इस फिल्म को हिंदी बाज़ार में पवन कल्याण की सफल फिल्मों में सम्मिलित किया जा रहा था । फिल्म में इमरान हाशमी की उपस्थिति सकारात्मक थी ।
ताज़ा रिपोर्ट्स बताती हैं कि फिल्म की हिंदी रिलीज़ की योजना को बड़ा झटका लगा है। रिपोर्ट्स के अनुसार ओजी को उत्तरी क्षेत्र में सीमित रिलीज़ के लिए तैयार किया गया है, क्योंकि फिल्म मल्टीप्लेक्स चेन में जगह नहीं बना पा रही है । इसका प्रमुख कारण यह नहीं है कि २५ सितम्बर को बॉलीवुड की कोई बड़ी फिल्म प्रदर्शित होने जा रही है। क्योंकि, इस दिन कोई भी मंझोले दर्जे की फिल्म भी प्रदर्शित नहीं हो रही है। ऎसी अपेक्षा भी नहीं है कि अक्षय कुमार की कोर्ट रूम कॉमेडी ड्रामा फिल्म जॉली एलएलबी ३ एक सप्ताह पूर्व प्रदर्शित हो कर हिंदी पेटी के दर्शकों पर पकड़ बना लेगी।
ओजी का हिंदी पेटी के मल्टीप्लेक्स चेन में प्रदर्शित न हो पाया प्रदर्शन उद्योग के नियम है। इनके अनुसार, किसी भी भाषा की किसी भी फिल्म को हिंदी सर्किट में मल्टीप्लेक्स रिलीज़ तभी मिल पाएगी, जब उसे ओटीटी स्ट्रीमिंग पर जाने से पहले कम से कम आठ हफ़्ते तक सिनेमाघरों में चलना होगा। अर्थात कोई भी फिल्म हिंदी पेटी में प्रदर्शन के आठ सप्ताह पश्चात् ही ओटीटी पर भेजी जा सकती है।
जबकि, ओजी अथवा दक्षिण की अन्य अधिकतर फ़िल्में ओटीटी प्लेटफार्म से छविगृहों में प्रदर्शन के चार सप्ताह बाद ओटीटी पर अपनी फिल्म देने का समझौता कर चुकी होती है। ओजी ने भी ऐसा ही समझौता कर रखा है। इसलिए पवन कल्याण की फिल्म मल्टीप्लेक्स छविगृहों में हिंदी संस्करणों में रिलीज़ नहीं हो पाएगी । इसीलिए समाचारों के अनुसार, पवन कल्याण तेलुगु राज्यों के बाहर अपनी फ़िल्म का प्रचार नहीं करेंगे।
यह उत्तर भारत में ओजी की बॉक्स ऑफिस संभावनाओं के लिए एक बड़ा झटका है। हिंदी पेटी में मल्टीप्लेक्स से बाहर होने के कारण, फ़िल्म को सिंगल स्क्रीन पर भी ज़्यादा सफलता मिलने की संभावना नहीं है। चुनौती को और बढ़ाते हुए, अक्षय कुमार और अरशद वारसी की बहुप्रतीक्षित कॉमेडी ड्रामा जॉली एलएलबी 3 ओजी से ठीक एक हफ़्ते पहले सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है, जिससे बड़े केंद्रों के ज़रिए हिंदी बाज़ार में इसकी छाप छोड़ने की संभावना और कम हो गई है।
यद्यपि 'दे कॉल हिम ओजी' को अपने घरेलू बाज़ारों में बड़ी कमाई की उम्मीद है, लेकिन हिंदी रिलीज़ में आई रुकावट इसकी अखिल भारतीय क्षमता को काफ़ी सीमित कर देगी, जो ख़ास तौर पर इमरान हाशमी के प्रशंसकों के लिए निराशाजनक है, जिनकी युवाओं में अच्छी ख़ासी फैन फॉलोइंग है।
डीवीवी एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित फिल्म ओजी में प्रियंका अरुल मोहन भी मुख्य भूमिका में हैं। साहो फेम सुजीत द्वारा निर्देशित यह फिल्म २५ सितंबर को कई भाषाओं में रिलीज़ होने वाली है।

No comments:
Post a Comment