पूरे १८ साल बाद, इमरान हाशमी की मुख्य भूमिका वाली फिल्म आवारापन (२००७) की सीक्वल फिल्म आवारापन २ का निर्माण प्रारम्भ हो गया है। इस फिल्म की शूटिंग बैंकाक, थाईलैंड में प्रारम्भ हो गई है। फिल्म आवारापन २ में, इमरान हाश्मी ही, २००७ की फिल्म आवारापन के शिवम् की भूमिका कर रहे है।
आवारापन को, महेश भट्ट और हनी ईरानी की कथा पर शगुफ्ता रफीक ने लिखा था। इस फिल्म में निर्देशक मोहित सूरी थे। फिल्म इमरान हाश्मी के साथ श्रिया सरन, मृणालिनी शर्मा, आशुतोष राणा और शाद रंधावा की महत्वपूर्ण चरित्र थे।
आवारापन २ के निर्देशक की कुर्सी पर मोहत सूरी नहीं बैठेंगे। विशेष फिल्म्स ने इस फिल्म की कमान नितिन कक्कड़ को सौंपी है। फिल्म बिलाल सिद्दीक़ी ने लिखी है। आवारापन २ में मूल फिल्म के कितने चरित्र शामिल होंगे तथा इन चरित्रों को कौन कलाकार करेंगे, अभी यह स्पष्ट नहीं है। किन्तु, फिल्म के शिवम् इमरान हाशमी ही होंगे। उनके साथ दिशा पाटनी को लिए जाने का समाचार भी है।
आवारापन का कथानक एक गैंगस्टर शिवम् और उसके एक पाकिस्तानी लड़की से रोमांस का था। इस फिल्म के कुछ भाग की शूटिंग लाहौर पाकिस्तान में हुई थी। शेष फिल्म का लाहौर हांगकांग और बैंकाक में फिल्माया गया था।
आवारापन २ के सन्दर्भ में अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इस फिल्म का कथानक भी भारत के लडके औरपाकिस्तान की लड़की के रोमांस का ही होगा! यदि, ऐसा होता है तो महेश भट्ट के बार फिर विवादित और घिसा पिटा रोमांस ही परदे पर लाएंगे। वैसे आवारापन २ की शूटिंग बैंकाक में किये जाने के समाचार से ऐसा प्रतीत होता है कि आवारापन २ के शिवम् का जुड़ाव २००७ की आवारापन से हो सकता है।
आवारापन २९ जून २००७ को प्रदर्शित हुई थी। इस फिल्म का बजट १८ करोड़ था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मात्रा १२ करोड़ का ग्रॉस किया। इस प्रकार से इस फिल्म को फ्लॉप फिल्म में सम्मिलित किया जाएगा। अब देखने की बात होगी कि एक फ्लॉप फिल्म की सीक्वल गुड फ्राइडे के दिन ३ अप्रैल २०२६ को प्रदर्शित हो कर कितना व्यवसाय कर पाती है!

No comments:
Post a Comment