फिल्म निर्माता और निर्देशक प्रशांत वर्मा ने २२ सितंबर,२०२५ को हैदराबाद में नवोदित अभिनेता कल्याण दासारी अभिनीत तेलुगु सुपरहीरो फिल्म अधीरा का पहला पोस्टर जारी किया। इस फिल्म में नवोदित कल्याण दासारी नायक और एसजे सूर्या खलनायक की भूमिका में हैं।
इस फिल्म की घोषणा मूल रूप से २०२२ में आरआरआर की स्क्रीनिंग के साथ एक टीज़र जारी कर की गई थी। घोषणा के बाद, फिल्म का कोई अन्य विवरण प्राप्त न होने में अब तक पर्याप्त विलम्ब हो चुका है। लेकिन अब ज्ञात हुआ है कि फिल्म आरकेडी स्टूडियो के अंतर्गत प्रगति पथ पर है। इस फिल्म का निर्देशन शरण कोप्पिसेट्टी कर रहे हैं और रचनात्मक पर्यवेक्षक प्रशांत वर्मा हैं।
अधीरा, प्रशांत वर्मा के पूर्व घोषित सिनेमैटिक यूनिवर्स (पीवीसीयू- प्रशांत वर्मा सिनेमेटिक यूनिवर्स) का हिस्सा है। फिल्म अधीरा की कहानी भी भारतीय पौराणिक कथाओं पर आधारित है और इसका नायक भी दुष्ट शक्तियों से लड़ता हैं। वह, जब दुनिया में अंधेरा छा जाता है, तो आशा की एक किरण की तरह उभरता है।
निर्देशक प्रशांत वर्मा ने, २०२४ में प्रदर्शित सुपरहीरो फिल्म हनु-मान से हिंदी फिल्म दर्शकों के मध्य भी चर्चा पाई थी। हनुमान, भारतीय फिल्मों में सुपरहीरो को नई परिभाषा देने वाली फिल्म मानी गई। पौराणिक कथानक के आधुनिक सुपरहीरो के मिश्रण ने एक अनोखे और मौलिक सुपरहीरो को जन्म दिया। हनुमान ने सम्पूर्ण विश्व के छविगृहों में १७६.६ करोड़ का ग्रॉस किया था। अधीरा, हनुमान फिल्म से जन्मे सुपरहीरो को आगे बढ़ाने वाली फिल्म है।
अधीरा के नए सुपरहीरो अभिनेता कल्याण दासारि है। इस फिल्म का सीगों वाला दुष्ट चरित्र अभिनेता एसजे सूर्या कर रहे है। इस फिल्म में कल्याण एक अस्त्र शस्त्र से सुसज्जित चरित्र कर रहे है। फिल्म से जुड़े अन्य चरित्रों के अभिनेता अभिनेत्रियों के विषय में कोई सूचना नही दी गई है।
कल्याण दासारी तेलुगु सिनेमा में उभर रहे ऐसे चेहरे हैं, जिसके पीछे फिल्म निर्माण करने वाली शक्तिशाली फिल्म निर्माण कंपनी है। वह फिल्म निर्माता डी. वी. वी. दानय्या के बेटे हैं, जिन्होंने आर आर आर जैसी बड़ी हिट फिल्म का निर्माण किया है। कल्याण ने अपने फिल्म जीवन का प्रारम्भ कैमरा के पीछे रह कर किया। वहां से अनुभव प्राप्त कर वह अभिनेता के रूप में दर्शकों के समक्ष आये है।

No comments:
Post a Comment