आज से आठ साल पहले, अर्थात ८ सितम्बर २०१७ को बॉलीवुड की कुल पांच फिल्मे प्रदर्शित हुई थी। यह फ़िल्में व्यंग्यात्मक, हास्यपूर्ण, ड्रामा, थ्रिलर और राजनीतिक फ़िल्में थी। इनमे से केवल एक फिल्म औसत गई। शेष फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर बेरौनक रही।
व्यंग्यपूर्ण हास्य फिल्म मिस्टर कबाड़ी का कथानक एक कबाड़ी की थी, जो अचानक ही अमीर हो जाता है। पैसा आता ही वह अपनी जीवन शैली बिलकुल बदल लेता है। वह न केवल आधुनिक पोशाके पहनता है, बल्कि अपना उच्चारण भी बदल लेता है। इस फिल्म के निर्माता अनूप जलोटा थे और निर्देशकओमपुरी की पत्नी सीमा कपूर थी। इस असफल फिल्म में सीमा कपूर ने अपने तत्कालीन पति ओमपुरी को अनु कपूर, सारिका, विनय पाठक, बृजेन्द्र काला, उल्का गुप्ता, राजवीर सिंह, कशिश वोरा सतीश कौशिक जैसे सशक्त कलाकारों को निर्देशित किया था।
मोहम्मद ज़ीशान अयूब,अंजलि पाटिल, सुब्रत दत्ता और सीमा बिस्वास अभिनीत निर्देशक दक्षिण छारा की ड्रामा फिल्म समीर का कथानक आतंकवाद पर था। इसमें पुलिस एक आतंकवादी की गिरफ़्तारी के बजाय एक मासूम व्यक्ति को पकड़ लेती है। किन्तु, वास्तविकता का ज्ञान हो जाने पर, वह उसे छोड़ने के स्थान पर उनके लिए काम कर आतंकवादी को पकड़वाने की शर्त रखते है।
निर्देशक दीपक आनंद की मिर्ज़ा और अरशीं मेहता अभिनीत ड्रामा फिल्म द रैली में एक युवक के हिमालय कार रैली में भाग लेने की यात्रा पर केंद्रित थी। इसके लिए वह अपनी प्रेमिका को भी धोखा देने में नहीं हिचकता।
अशीम अहलूवालिया निर्देशित और अर्जुन रामपाल की राजनीतिक थ्रिलर फिल्म डैडी डॉन अरुण गवली के चरित्र पर आधारित फिल्म थी। इस फिल्म में अर्जुन ने डॉन की भूमिका की थी।
श्रेयस तलपड़े अभिनीत और निर्देशित हास्य फिल्म पोस्टर बॉयज में सनी देओल, बॉबी देओल, सोनाली कुलकर्णी, रणधीर राय, लारा दत्ता, उर्वशी रौतेला, आदि की प्रमुख भूमिका थी। यह फिल्म निर्माता के रूप में श्रेयस की मराठी फिल्म पोश्टर बॉयज (२०१३) की हिंदी रीमेक थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औसत कारोबार ही कर सकी थी।

No comments:
Post a Comment