Monday, 15 September 2025

#SonakshiSinha और #SudheerBabu की #Jatadhara ७ नवम्बर से !



प्रतीक्षा अन्ततः समाप्त हुई। हिंदी और तेलुगु पेटी में, फिल्म जटाधरा की प्रतीक्षा कर रहे दर्शक सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत फिल्म जटाधरा को ७ नवंबर २०२५ को अपनी भाषा हिंदी और तेलुगु में देख सकेंगे। आज फिल्म के निर्माताओं ने जटाधारा का एक भव्य मोशन पोस्टर जारी कर इसकी घोषणा की !  





ध्यान रहे कि ज़ी स्टूडियोज़ और प्रेरणा अरोड़ा द्वारा फिल्म के कैरेक्टर पोस्टर और धमाकेदार टीज़र जारी होने के बाद से ही दर्शकों के बीच इस फ़िल्म को लेकर उत्साह बना हुआ है। वह बड़ी अधीरता से बड़े परदे के माध्यम से इस महाकाव्य के संसार में प्रवेश करना चाहते थे । आज जब फिल्म निर्माताओं ने एक ज़बरदस्त मोशन पोस्टर के साथ इसकी रिलीज़ डेट का ऐलान कर दिया है, तो इसने दर्शकों के उत्साह को अगले स्तर तक पहुँचा दिया है।

 




ऊर्जा से भरपूर है, दैवीय मंत्रों की गूंज के साथ ब्रह्मांडीय दृश्य प्रस्तुत करने वाले इस पोस्टर में सुदीप बाबू के साथ सोनाक्षी सिन्हा, दिव्या खोसला, शिल्पा शिरोडकर, इंदिरा कृष्णा, रवि प्रकाश, नवीन नेनी, रोहित पाठक, झाँसी, राजीव कनकाला, शुभलेखा सुब्बाकर समेत अन्य कलाकारों की सशक्त उपस्थिति दिखाई देती है। इसे आप अच्छाई और बुराई के साथ प्रकाश और अंधकार, मानव इच्छा और ब्रह्मांडीय नियति का एक भव्य टकराव भी कह सकते हैं।

 




इस सिलसिले में ज़ी स्टूडियोज़ के सीईओ उमेश कुमार बंसल का कहना है,“ज़ी स्टूडियोज़ जिस प्रकार से जटाधारा को दुनिया तक पहुँचाने का प्रयत्न कर रहा है, उस पर हमें गर्व है। यकीन मानिए यह सिर्फ़ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक ऐसा अनुभव है जो स्केल, कहानी और दृष्टिकोण को नए स्तर पर ले जाएगा। हमें यकीन है कि हमारे साझेदार एस के जी इंटरप्राइजेज के साथ, सुदीप बाबू, सोनाक्षी सिन्हा और पूरी टीम दर्शकों को एक ऐसी दुनिया में ले जाएंगे,जैसी उन्होंने पहले कभी नहीं देखी होगी ।”

 




प्रेज़ेंटर और प्रोड्यूसर, प्रेरणा अरोड़ा ने कहा, “रुस्तम की सफलता के बाद मैं ज़ी स्टूडियोज़ के साथ एक और बड़ी साझेदारी लेकर आई हूँ। यह मेरे लिए गर्व और आभार का क्षण है। यह फिल्म एक गहराई से जुड़ी कहानी है, जो हमारी सांस्कृतिक जड़ों को वैश्विक स्तर की सिनेमाई दृष्टि के साथ जोड़ती है। अपनी टीम के साथ हम दर्शकों को एक अनोखा अनुभव देने जा रहे हैं, जो भावनात्मक रूप से प्रभावशाली और दृश्य रूप से अविस्मरणीय होगा।”





 

निर्देशक अभिषेक जैसवाल और वेंकट कल्याण भी इस फिल्म के विषय में बताते हैं,"जटाधारा एक लोककथा पर आधारित है, जहाँ अंधकार दैवीय शक्ति से टकराते हुए, दर्शकों को ईश्वर की उपस्थिति की अनुभूति कराता है। यह विश्वास, डर और ब्रह्मांडीय नियति की कहानी है।”




 

ज़ी स्टूडियोज़ और प्रेरणा अरोड़ा द्वारा प्रस्तुत ‘जटाधारा’ का निर्माण उमेश कुमार बंसल, शिविन नारंग, अरुणा अग्रवाल, प्रेर्ना अरोड़ा, शिल्पा सिंघल और निखिल नंदा द्वारा किया गया है। को-प्रोड्यूसर अक्षय केजरीवाल और कुस्सुम अरोड़ा हैं। क्रिएटिव प्रोड्यूसर दिव्या विजय और सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर भाविनी गोस्वामी हैं। फिल्म का दमदार साउंडस्केप ज़ी म्यूज़िक कम्पनी द्वारा प्रस्तुत किया गया है। 

No comments: