Thursday, 4 September 2025

संक्रांति २०२६ में प्रदर्शित होगी #NandamuriBalakrishna की पौराणिक महागाथा #Akhanda2Tandavam



नंदमुरी बालकृष्ण द्वारा साझा की गई पोस्ट में दी गई तस्वीर, बोयापति श्रीनु द्वारा निर्देशित तेलुगु फिल्म के सीक्वल अखंड 2 का प्रचार करती है, जिसमें हिंदू पौराणिक कथाओं से जुड़ा एक आकर्षक त्रिशूल चिन्ह है, जो आईएमडीबी और विकिपीडिया के उद्योग अनुमानों के अनुसार, ₹100 करोड़ से अधिक की वैश्विक कमाई के साथ मूल 2021 की फिल्म की सफलता को दर्शाता है।





 

तेलुगु फिल्म अभिनेता नान्दीमुरि बालाकृष्णा की फिल्म अखण्डा २ अब दशहरा पर प्रदर्शित होने के स्थान पर संक्रांति २०२६ में प्रदर्शित होगी। इस तथ्य की घोषणा फिल्म के नायक नान्दीमुरि बालकृष्ण ने अपने सोशल मीडिया पर दी।  





अखण्डा २, बलैया से सम्बोधित अभिनेता की यह फिल्म उनकी २ दिसंबर २०२१ को प्रदर्शित फंतासी एक्शन ड्रामा तेलुगु फिल्म अखण्डा की सीक्वल फिल्म है। बोयापति श्रीनू निर्देशित अखण्डा का निर्माण ६० करोड़ के बजट से हुआ था। फिल्म ने वर्ल्डवाइड १५० करोड़ का व्यवसाय किया। इस सफलता का परिणाम अखण्डा २ है। 





२०२१ की फिल्म में, नन्दीमुरि बालकृष्ण ने अखण्डा और मुरली कृष्णा की दोहरी भूमिका की थी।  यह फिल्म के कथानक के अनुसार जब दुष्ट वरदराजुलू मुरली कृष्ण को हानि पहुंचाने का प्रयास करता है, तब मुरली कृष्ण कोई भी उपाय नहीं छोड़ना चाहता। यह फिल्म प्रकृति में ईश्वर को मानने और उसकी रक्षा करने का सन्देश देती थी।





विगत दिनों, अखण्डा २ ताण्डवम का टीज़र दर्शकों के लिए जारी किया गया।  इस टीज़र से फिल्म में नान्दीमुरि बालकृष्ण प्रचंड दिव्य अवतार में दिखाई देते है। टीज़र में नंदी पर सवार भगवान् शिव त्रिशूल धारण किये हुए प्रचंड मुद्रा में फिल्म में भक्ति का रस घोलते है। 





फिल्म में शिव का त्रिशूल प्रतीकात्मक है। शिव संहारक और परिवर्तन के प्रतीक है। उनका त्रिशूल प्रकृति के तीन गुण सत्व तम और राजस का प्रतीक है। यह भूत वर्तमान और भविष्य है। इससे स्पष्ट है कि अखण्डा २ तांडवम में एक्शन और आध्यात्मिकता का मिश्रण होगा।  नान्दीमुरि बालकृष्ण इसे पूरी निष्ठां से कर सकते है। फिल्म का पहले दशहरा और अब संक्रांति में प्रदर्शित करने का उद्देश्य भी फिल्म की धार्मिक शुचिता को स्थापित करता है।





अखण्डा २ तांडवम का बॉलीवुड से सम्बन्ध भी है। क्योंकि, फिल्म में जननी के महत्वपूर्ण चरित्र को सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान की मुन्नी की बालकलाकार हर्षाली मल्होत्रा कर रही है। 





अखण्डा तांडवम के संदर्भ में दो महत्वपूर्ण तथ्य। इस फिल्म के कुछ महत्वपूर्ण दृश्यों को जॉर्जिया की बर्फीली वादियों में फिल्माया गया है।  इस फिल्म की शूटिंग प्रयागराज के महाकुम्भ में भी की गई है।





फिल्म में, अखण्डा, जिस युवति को दुष्ट व्यक्ति से बचाने का प्रयास करते हैं, उसकी भूमिका संयुक्ता ने की है तथा दुष्ट चरित्र आदि पिनिशेट्टी ने की है। 

No comments: