Saturday, 27 September 2025

#FirozNadiadwala बनाएंगे #FamilyUniverse फ़िल्में

 


बॉलीवुड के रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स, दिनेश विजन के हॉरर यूनिवर्स और यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स के बाद, अब दर्शकों के समक्ष फॅमिली यूनिवर्स सामने आने जा रहा है।  इस यूनिवर्स का निर्माण फ़िल्मकार फ़िरोज़ नाडियाडवाला करेंगे। उनके द्वारा इस यूनिवर्स की घोषणा अपने दादा और १९६० के दशक में सफल फिल्मों के निर्माता अब्दुल करीम नाडियाडवाला के जन्मदिन १८ फरवरी को की जाएगी । 





अब्दुल करीम नाडियाडवाला उर्फ़ एके नाडियाडवाला की पहचान उनकी पहली फिल्म ताजमहल (१९६०) से ही बन गई।  इस फिल्म के बाद, उन्होंने चित्रलेखा,इज्जत, भाई हो तो ऐसा, आ गले लग जा, शंकर शंभू, अदालत, अमर शक्ति और चोरों की बारात का निर्माण किया। उनकी पारिवारिक फ़िल्में बनाने की उनकी इस परम्परा को उनके बेटे एजी नाडियाडवाला और अब पोते फ़िरोज़ नाडियाडवाला आगे बढ़ा  रहे है। 



फ़िरोज़ नाडियाडवाला अपने फॅमिली यूनिवर्स में, अपनी २००४ में प्रदर्शित फिल्म  आन: मेन एट वर्क, आवारा पागल दीवाना दीवाने हुए पागल, वेलकम और हेरा फेरी के प्रीक्वेल-सीक्वल फ़िल्में होंगी। यह सभी क्रॉस ओवर फ़िल्में होंगी। अर्थात, इन फिल्मों के प्रसिद्द चरित्र दूसरी फिल्म के प्रसिद्द चरित्रों के साथ कथानक को आगे बढ़ाएंगे।




वर्तमान में, फ़िरोज़ नाडियाडवाला हेरा फेरी फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म हेरा फेरी ३ के अतिरिक्त वेलकम फ्रैंचाइज़ी की फिल्म वेलकम टू द जंगल का निर्माण कर रहे है। इस फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल, अनिल कपूर, जैकलिन फेर्नान्देज़ रवीना टंडन और दिशा पाटनी को लिया गया है। 




इसे समझने के लिए पाठकों को रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी और रणवीर सिंह की फिल्म सिम्बा का उदाहरण लेना होगा। सिम्बा में सिंघम का कॉप बाजीराव सिंघम और सूर्यवंशी में सिम्बा और सिंघम सहायता को आते है। यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की फिल्म पठान में कबीर और टाइगर, पठान की सहायता के लिए आते है। टाइगर ३ में पठान टाइगर की मदद को आता है। 




फ़िरोज़, वादा करते हैं कि उनकी फॅमिली यूनिवर्स की फिल्मे साफ़ सुथरी और परिवार के देखने योग्य फ़िल्में होंगी। इन फिल्मों में नए  कलाकारों के साथ साथ पुराने कलाकारों को भी सम्मिलित किया जायेगा। 




फ़िरोज़ के पिता एजी नाडियाडवाला ने वेलकम, हेरा फेरी, लहू के दो रंग और झूठा सच जैसी पांच फ़िल्में निर्मित की थी। महाभारत पर पहली फिल्म बनाने वाले अब्दुल गफ्फार नाडियाडवाला ही थे। उन्होंने प्रदीप कुमार, पद्मिनी, मनहर देसाई, तिवारी, जीवन, दारा सिंह, आदि के साथ फिल्म महाभारत का निर्माण किया था। यह फिल्म १९६५ में प्रदर्शित हुई थी। 





अब, फ़िरोज़ नाडियाडवाला ने, अपने पिता की परंपरा में चलते हुए, महाभारत पर भी फिल्म बनाने का निर्णय लिया है। इस फिल्म का शीर्षक महाभारत राइट ओवर रॉंग होगा।  

No comments: