Friday, 12 September 2025

#BoxOffice ने झंड कर दी #Baaghi 4 की बगावत !



टाइगर श्रॉफ की एक्शन थ्रिलर फिल्म बागी ४, अपने पहले सप्ताह में ५० करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय तक नहीं कर सकी।  शुक्रवार को, १२ करोड़ के व्यवसाय से प्रारम्भ करने वाली बागी ४ का व्यवसाय प्रत्येक दिन के साथ गिरता चला गया।  यहाँ तक कि सप्ताहांत में शनिवार और रविवार को भी यह फिल्म उठ नहीं सकी और अंततः बॉक्स ऑफिस से उठ गयी। फिल्म ने प्रथम सप्ताह में ४४.५५ करोड़ का व्यवसाय किया। 




 

लेखक साजिद नाडियाडवाला ने, पूरी फिल्म में सभी मसाले भरे थे। अभिनेत्री हरनाज़ संधू के सुते बदन की खूब नुमाइश की गई थी।  सोनम बाजवा के भी अभिनय के स्थान पर उनके ग्लैमर को महत्व दिया गया था।  रही टाइगर श्रॉफ की बात तो वह बेचारे क्या करें। उन्हें अभिनय आता नहीं।  कसरती सुती मांसपेशियों वाला शरीर है। हर अवसर पर उघाड़ दिया। साजिद ने मौलिकता के स्थान पर नक़ल को प्राथमिकता दी। फिल्म को देखते हुए एनिमल की याद आती थी। किन्तु, कोई भी दर्शक हिंसा के अतिरेक कोई कितना देखे ?





बॉलीवुड फिल्म बागी ४ के बॉक्स ऑफिस पर व्यवसाय की दृष्टि से इसी फिल्म के साथ या पहले प्रदर्शित दक्षिण की फिल्मों पर एक दृष्टि डालें तो दक्षिण की फिल्में अपने क्षेत्रों में कहीं अधिक व्यवसाय करती दिखाई देती है।  उदाहरण के लिए तमिल फिल्म अभिनेता शिवकार्तिकेयन की तमिल फिल्म मद्रासी के बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन पर दृष्टि डाले तो स्पष्ट होता है कि मद्रासी ने पहले दिन ही बागी ४ से अधिक १३.६५ करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय किया। इस फिल्म ने अपनी पकड़ बनाये रखते हुए ४९ करोड़ का पहला सप्ताह निकाल लिया। 





यदि, दक्षिण की किसी छोटे बजट की, छोटे सितारों वाली फिल्म पर दृष्टिपात करें तो पता चलता है कि इस सप्ताह उनकी भी दर्शकों पर पकड़ दिखाई दी। तेलुगु फिल्मो के नवोदित मौली तनुज प्रशांत और शिवानी नगराम की रोमकॉम फिल्म लिटिल हर्ट्स ने दर्शकों के दिलों पर बड़ी पकड़ बनाये रखते हुए १५.१० करोड़ का बढ़िया सप्ताह निकल लिया।





यहाँ एक रोचक तथ्य।  मलयालम फिल्मों की अभिनेत्री कल्याणी प्रियदर्शन की डार्क फैंटसी सुपर हीरो फिल्म लोका चैप्टर १ चंद्रा २८ अगस्त २०२५ को मलायलम और तमिल  भाषा में प्रदर्शित हुई थी।  इस फिल्म ने ५४.७१ करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय किया।  फिल्म की रिलीज़ के  सातवें दिन इस फिल्म को तेलुगु और हिंदी में भी प्रदर्शित किया गया।  फिल्म के हिंदी संस्करण ने हिंदी दर्शकों में निरंतर अपनी पकड़ बनाये रखी। हिंदी संस्करण में इसका व्यवसाय स्थिर रहा।  इस फिल्म में मलयालम, तमिल, तेलुगु और हिंदी संस्करणों की सहायता से बॉक्स ऑफिस पर दूसरे सप्ताह में बागी ४ के पहले सप्ताह से कहीं अधिक ४७ करोड़ का व्यवसाय कर डाला। अब यह फिल्म दो सप्ताह में १०१.७० करोड़ का व्यवसाय कर शतकवीर फिल्म साबित हो चुकी है।





जहाँ तक हॉलीवुड फिल्मो के  वर्चस्व का प्रश्न है, बागी ४ जैसी फिल्मो पर वह बना हुआ है।  यद्यपि, कंजूरिंग सीरीज में नौंवी फिल्म कंजूरिंग द लास्ट राइट्स भारतीय दर्शकों को बहुत नहीं भायी।  किन्तु, फिल्म ने बागी ४ से ५ करोड़ अधिक की ओपेनिंग ली। फिल्म ने पहले सप्ताह की समाप्ति तक ६७. १९ करोड़ का व्यवसाय कर लिया। 

No comments: