आज से लगभग पचास साल पहले प्रदर्शित हुई फिल्म नागिन बॉलीवुड फिल्मों के लिए मील का पत्थर साबित होती थी। इस फिल्म में बॉलीवुड के ११ बड़े सितारे थे। इसके बाद भी फिल्म के निर्माण में १ करोड़ ४० लाख खर्च हुए थे। किन्तु,बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने सात करोड़ का व्यवसाय कर तहलका मचा दिया था। इसके बाद, सितारा बहुल फिल्मों की परंपरा चल निकली।
नागिन का निर्माण शंकर मूवीज के बैनर तले राजकुमार कोहली ने किया था। वह ही फिल्म के निर्देशक भी थे। इस फिल्म को राजेंद्र सिंह की कहानी पर जग्गीराम पॉल और चरणदास शोख ने लिखा था। संवाद इन्दर राज आनंद ने लिखे थे। फिल्म के गीत वर्मा मलिक ने संगीतकार लक्ष्मीकांत प्यारेलाल की धुनों पर लिखे थे।
नागिन १९ जनवरी १९७६ को प्रदर्शित हुई थी। इस फिल्म में सुनील दत्त, रीना रॉय, जीतेन्द्र, फ़िरोज़ खान, संजय खान, विनोद महरा, कबीर बेदी, रेखा, योगिता बाली और मुमताज जैसे बड़े कलाकार रोचक चरित्र कर रहे थे। अन्य सह कलाकारों में अनिल धवन, प्रेमा नारायण, नीलम मेहरा, प्रेमनाथ, अरुणा ईरानी, रंजीत, हिना कौसर, रुपेश कुमार, सुलोचना, कोमिल्ला विर्क, मारुती, गुलशन अरोड़ा, टुनटुन, आदि के नाम उल्लेखनीय है।
फिल्म का कथानक के अनुसार प्रोफेसर विजय को एक शोध के दौरान मालूम पड़ता है कि एक उम्र के बाद नाग नागिन इच्छाधारी हो जाते है। वह मानव स्वरुप में आ सकते है। उनके मित्र राज (फ़िरोज़ खान), उदय (कबीर बेदी), किरण (अनिल धवन) और सूरज (संजय खान) इस पर विश्वास नहीं करते। एक दिन वह लोग जंगल में शिकार के लिए जाते है। जंगल में एक पेड़ के नीचे वह दो नागों को मणि के प्रकाश में नृत्य करते देखते है। (इस नृत्य पर फिल्माया गया गीत तेरे संग प्यार में पूरी फिल्म में कई बार पार्श्व में बजता है।) इसी समय किरण गोली चला देता है, जिसमे नाग (जीतेन्द्र) की मृत्यु हो जाती है। नाग की मृत्यु से दुखी नागिन (रीना रॉय), नाग की आँखों में झांक कर हमलावरों की पहचान करती है और उन्हें एक एक कर मारती है।
नागिन की सफलता के बाद, फिल्म को तेलुगु में देवतालरा दीविनचाँदी (१९७७) शीर्षक के साथ रीमेक किया गया था। इस फिल्म में नागिन की भूमिका जयमालिनी ने की थी। तमिल फिल्म नीया में नागिन भूमिका श्रीप्रिया ने की थी। वैसे यह फिल्म दो विदेशी फिल्मों निर्देशक फ्रांकोइस त्रूफो की फ्रेंच भाषा में फिल्म द ब्राइड वोर ब्लैक और जर्मन स्पेनिश फिल्म शी किल्ड इन एक्सटेसी की रीमेक थी।
नागिन की सफलता के बाद, निर्माता निर्देशक राजकुमार कोहली ने फिल्म की सीक्वल लौट आई नागिन बनाने की योजना बनाई थी। सीक्वल फिल्म में रीना राय के अतिरिक्त पुरानी नागिन के कोई भी कलाकार नहीं थे। कोहली ने, फिल्म की भूमिकाओं के लिए शत्रुघ्न सिन्हा, ऋषि कपूर, राकेश रोशन, कुमार गौरव और रंजीता को लिया था। किन्तु, यह फिल्म बाद में बंद कर दी गई। यहाँ बताते चलें कि कोहली ने राकेश रोशन को ही कबीर बेदी की भूमिका देनी चाही थी। किन्तु, उन्होंने मना कर दिया।
रीना रॉय ने, ज़रुरत, मिलाप, जंगल में मंगल जैसी फिल्मों से अपने फिल्म जीवन का प्रारम्भ किया था। इसके बाद भी उन्हें कुछ छोटे बजट की फिल्मों में देखा गया। किन्तु, नागिन में इच्छाधारी नागिन की भूमिका बॉलीवुड की ए श्रेणी की फिल्मों की नायिका बन गई। कहा जाता है कि सुनील दत्त और जीतेन्द्र ने राजकुमार कोहली से रीना रॉय को नागिन बनाने का सुझाव दिया था। क्योंकि, उस समय तक रीना रॉय जीतेन्द्र के साथ जैसे को तैसा और सुनील दत्त के साथ जख्मी जैसी फिल्मे कर चुकी थी। नागिन की सफलता के बाद रीना रॉय, राजकुमार कोहली की फिल्मों की स्थाई सदस्य बन गई।
बताते हैं कि प्रारम्भ में रीना रॉय को पांच बड़े खलनायकों से बदला लेना था। किन्तु, बाद में आपना विचार बदलते हुए कोहली ने पांच नायकों के साथ बदला लेते दिखा दिया।
रीना रॉय को, नागिन की नागिन बनने का अवसर ऐसे ही नहीं मिल गया। राजकुमार कोहली अपनी फिल्म की नागिन रेखा को बनाना चाहते थे। किन्तु, रेखा चाहती थी कि वह फिल्म के नागिन से इकलौते बच जाने वाले सुनील दत्त की नायिका बनना चाहती थी। कहते हैं कि नागिन की सफलता के बाद रेखा को अपने निर्णय पर बहुत दुःख हुआ। रेखा से भी पहले यह भूमिका सायरा बानू को प्रस्तावित की गई थी। किन्तु, सायरा बानू नकारात्मक चरित्र नहीं करना चाहती थी।

No comments:
Post a Comment