Showing posts with label झिलमिल अतीत. Show all posts
Showing posts with label झिलमिल अतीत. Show all posts

Friday, 27 December 2024

शोहम शाह की पुरानी हवेली, वीराना और पुराना मंदिर

 


तुम्बाद को रीरिलीज़ के बाद भी मिली सफलता से उत्साहित हो कर, फिल्म अभिनेता- निर्माता शोहम शाह ने,  रामसे भाइयों की तीन फिल्मों पुराना मंदिर, वीराना और पुरानी हवेली के रीमेक का अधिकार खरीद लिए है। यह तीनों फ़िल्में १९८० के दशक में प्रदर्शित हुई थी तथा इन छोटे बजट में बनी इन फिल्मों ने इसके निर्माता को बड़ा लाभ पहुँचाया था।  अब शोहम शाह इन तीन फिल्मों के अधिकार खरीद कर बॉक्स ऑफिस पर १९८० के दशक के डरावने चेहरों को नया रूप देना चाहते है।




यहाँ बताते चलें कि रामसे ब्रदर्स के संस्थापक एफ यू रामसे ने फ्लॉप रुस्तम सोहराब और एक नन्ही मुन्नी लड़की थी का निर्माण किया था।  इस फिल्म के डरावना मुखौटा पहन कर डकैती डालने के प्रसंगों को दर्शकों द्वारा पसंद किये जाने के कारण एफ यू रामसे इस प्रकार के डरवाने चेहरों वाले चरित्रों के साथ डरावनी फिल्मे बनाने के लिए प्रेरित हुए। ऐसी उनकी पहली हॉरर फिल्म दो गज जमीन के नीचे प्रदर्शित हुई थी।  इस फिल्म के निर्माण में मात्रा साढ़े तीन लाख खर्च हुए थे। फिल्म ने छविगृहों के बाहर एक हफ्ते तक लगातार हाउसफुल के बोर्ड लटकवा दिए। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ४५ लाख का ग्रॉस कर लिया था। इस प्रकार से रामसे भाइयों ने ३० फिल्मों का निर्माण किया। 




शोहम शाह द्वारा खरीदी गई तीनों फिल्मों पुराना मंदिर, वीराना और पुरानी हवेली का निर्देशन श्याम रामसे और तुलसी रामसे की जोड़ी ने किया था। यह तीनों फिल्मे डरावना वातावरण, वीराना और डरावने चेहरों के साथ साथ महिला चरित्र के अर्ध नंग्न शरीर का प्रदर्शन करने वाली थी। रामसे बंधुओं के इस मिश्रण को हिंदी दर्शकों ने खूब पसंद किया। 




पुराना मंदिर (१९८४)इस फिल्म का सबसे महत्वपूर्ण चरित्र सामरी था। जिसके अड्डे पर ही पूरी फिल्म घूमा करती थी। यह फिल्म एक राजपरिवार पर श्राप की डरावनी कथा थी। जब राजपरिवार की लड़की को इस श्राप के बारे में पता चलता है तो वह इसका राज जानने के लिए अपने दोस्तों के साथ पुराने राजमहल आती है। फिल्म में मोहनीश बहाल, आरती गुप्ता, त्रिलोक कपूर, जगदीप, राजेंद्र नाथ, पुनीत इस्सर, सदाशिव अमरापुरकर, सतीश शाह और गुलशन ग्रोवर प्रमुख भूमिका में थे। इस फिल्म के निर्माण में ढाई लाख खर्च हुए थे और फिल्म ने ढाई करोड़ का ग्रॉस किया था। 





वीराना (१९८८)हेमंत बिरजे, जैस्मिन, सहिला चड्डा, राजेश विवेक, सतीश शाह विजयेन्द्र घाटगे, विजय अरोरा, रमा विज अभिनीत इस फिल्म का कथानक बदला लेने के लिए श्राप ग्रस्त आत्मा के वश में एक लड़की की थी, जो वीराने में अकेली घूमती और पुरुषों को आकर्षित आकर उन्हें मार डालती थी। वीराना के निर्माण में ६० लाख खर्च हुए थे।  फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ढाई करोड़ का ग्रॉस किया था। 





पुरानी हवेली (१९८९)- फिल्म की शुरुआत राजा (अनिल धवन) और रीता (प्रीति सप्रू) की जोड़ी के एक वीरान हवेली में रात बिताने और मार दिए जाने से प्रारम्भ होती थी। इस फिल्म में दीपक पराशर अमिता नांगिया, तेज सप्रू, प्रीती सप्रू, सप्रू के बेटा बेटी अनिल धवन, शहजाद खान, विजय अरोरा, भूषण तिवारी, पिंचू कपूर, श्यामली, नरेन्द्र नाथ की प्रमुख भूमिका थी। इस फिल्म के निर्माण में ४० लाख खर्च हुए थे और बॉक्स ऑफिस पर एक करोड़ ८० लाख का ग्रॉस किया था।    

Wednesday, 10 July 2024

नौ साल पहले लिखा गया था #Bahubali इतिहास !




नौ साल पहले, आज ही के दिन, १० जुलाई २०१५ को दक्षिण से एक फिल्म प्रदर्शित हुई थी।  इस फिल्म ने, न केवल क्षेत्रीय फिल्मों को राष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय कर दिया, बल्कि भारतीय फिल्मों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि और पुरस्कार दिला दिए। प्राचीन भारत के इतिहास पर यह फिल्म आधुनिक भारतीय सिनेमा का इतिहास गढ़ने वाले फिल्म बन गई।

 




यह घटनाप्रद फिल्म तेलुगु फिल्म अभिनेता #Prabhas , फिल्म निर्देशक #SSRajamouli  और संगीतकार #MMKeeravani  के पांच साल के अथक परिश्रम और समर्पण का परिणाम थी। यह फिल्म थी राजामौली के पिता  #VVijayendraPrasad द्वारा लिखी गई कहानी पर #BahubaliTheBegining .

 



यह फिल्म १८० करोड़ के बजट से बनाई गई थी। इसके VFX पर ही दो साल का समय लगा था। बड़े परदे पर अनोखा अनुभव देने वाली फिल्म बाहुबली द बिगिनिंग ने बॉक्स ऑफिस पर ६५० करोड़ का ग्रॉस किया था। इस फिल्म से दक्षिण के प्राचीन महिष्मति राज्य की काल्पनिक कथा, पूरे भारत के इतिहास का गर्व गान करने वाली फिल्म बन गई।





फिल्म के निर्देशक #SSRajamouli ने #RRR फिल्म बना कर अंतर्राष्ट्रीय शिखर छू लिया है। किन्तु, भारतीय सिनेमा विशेष रूप से तेलुगु सिनेमा उनका आभारी है कि उन्होंने देश के तमाम युवा फिल्मकारों को कुछ नया और बड़ा करने की प्रेरणा दी।





आज तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार #Prabhas अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय पहचान वाले अभिनेता बन गए है। उनकी फ़िल्में हिंदी पेटी में बॉलीवुड के किसी खान या कुमार अभिनेता से अधिक व्यवसाय कर ले जाती है।





हिंदी पेटी का दर्शक उनके अतिरिक्त #RanaDaggubati #NTRJr #Ramcharan #PawanKalyan #MaheshBabu #AlluArjun  जैसे अभिनेताओं की फिल्में देखने को उत्सुक रहता है तो केवल बाहुबली के कारण।  आज बाहुबली की TamannaahBhatia  और #AnushkaShett हिंदी फिल्मों में दिखाई नहीं देती। किन्तु, उनकी बदौलत हिंदी दर्शक #Nayanthara #RashmikaMandanna आदि को देखना चाहता है।





बाहुबली१ का प्रारम्भ तेलुगु के अतिरिक्त हिंदी तमिल और मलयालम में प्रदर्शित कर हुआ था ।  किन्तु, इस फिल्म ने, दक्षिण की तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में बनी अन्य  फिल्मों को अखिल भारतीय स्तर पर अन्य भारतीय भाषाओं में प्रदर्शित होने का साहस दिया और उत्साह पैदा किया । इस समय दक्षिण में निर्मित हो रही अधिकांश फ़िल्में कई भाषाओँ में प्रदर्शित होने जा रही  है। 

Sunday, 21 April 2024

#Vijay की रिरिलीज़ फिल्म #Ghilli ने रचा इतिहास !



किसी फिल्म कलाकार की उसके अपने दर्शकों पर पकड़ का अनुमान किस प्रकार से लगाया जा सकता है? क्या किसी फिल्म का पुनर्प्रदर्शन इसे प्रमाणित कर सकता है? यहाँ हम बात करते है, तमिल फिल्म सुपरस्टार विजय (#Vijay) की.

 

 

उनकी एक फिल्म #Ghilli (कुहिली) पहली बार १७ अप्रैल, २००४ को रिलीज़ हुई थी. कबड्डी खिलाड़ी पर आधारित यह फिल्म मात्र ८ करोड़ के बजट से निर्मित हुई थी. इस फिल्म ने सम्पूर्ण विश्व में बॉक्स ऑफिस पर ५० करोड़ का ग्रॉस किया था. धरनी (#Dharani) निर्देशित यह फिल्म मुख्य जोड़ी विजय और तृषा के करियर की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है. यह फिल्म तमिलनाडु में लगातार २०० दिनों तक सिनेमाघरों में चलती रही थी.

 

 

स्पष्ट रूप से, घिल्ली या कुहिनी को प्रदर्शित हुए २० साल व्यतीत हो चुके है. अभिनेता विजय भी अब राजनीति में प्रवेश करने जा रहे है. ऐसे में फिल्म का पुनर्प्रदर्शन विजय और उनकी फिल्म के एक कबड्डी खिलाड़ी के एक युवती को गैंगस्टर की पकड़ से छुडाने के कथानक की वर्तमान पकड़ पर प्रकाश डाल सकती है.

 

 

यही कारण था कि घिल्ली उर्फ़ कुहिनी को २० अप्रैल २०२४ को सीमित पर्दों पर विश्व चित्रपटल पर प्रदर्शित किया गया. विश्वास कीजिये फिल्म ने साबित कर दिया कि बीस साल पहले का कथानक और ५० साल के विजय तमिल दर्शकों के बीच अभी भी जवान है. उनकी इस फिल्म ने पुनर्प्रदर्शन की स्थिति में भी पहले दिन १० करोड़ का व्यवसाय कर डाला. इसके दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर और बेहतर कारोबार करने की उम्मीद की जा रही है.

 

 

अब सवाल यह है कि क्या घिल्ली की सफलता, विजय की तमिल राजनीति में सफलता की भविष्यवाणी मानी जाए ? वर्तमान में यह कहना समीचीन नहीं होगा. परन्तु, घिल्ली को मिली आशातीत सफलता के बाद फिल्म व्यवसाय और दर्शकों की दृष्टि निर्देशक वेंकट प्रभु (#VenkatPrabhu) के साथ विजय की फिल्म #GOAT (#The Greatest of All Time) पर टिकी हुई हैं कि विजय की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल होगी.

 

 

यहाँ बताते चलें कि घिल्ली तेलुगु फिल्म अभिनेता #MaheshBabu की २००३ में प्रदर्शित तेलुगु हिट  #Okkadu की रीमेक थी.

Sunday, 20 August 2023

क्यों नहीं हुई Sunny Deol की Indian2 की घोषणा ?


ग़दर २  की सफलता के साथ ही, सनी देओल की पुरानी फिल्मों के सीक्वल बनाये जाने का प्रारंभ हो चुका है.

 



कल ही निर्माता निर्देशक जेपी दत्ता और उनकी पुत्री निधि दत्ता ने, १९९७ की हिट फिल्म बॉर्डर के सीक्वल बॉर्डर २ के निर्माण की घोषणा की थी।  इस फिल्म की स्टारकास्ट क्या होगी, अभी यह सपष्ट नहीं है. परन्तु, सनी देओल को लिया जाना सुनिश्चित है।  कुछ का कहना है कि बॉर्डर २ में बॉर्डर की स्टारकास्ट ही होगी।  कहानी वही १९७१ के भारत -पाकिस्तान युद्ध की होगी।  फिल्म बॉर्डर में सनी देओल ने एक सिख मेजर की रील लाइफ को साकार किया था। कुल १० करोड़ के बजट में बनी  बॉर्डर ने अब तक की सूचना के अनुसार ६५,५७ करोड़ का ग्रॉस कर रखा है। 

 



आज सोशल मीडिया पर  सनी देओल की, २००२ में प्रदर्शित फिल्म माँ तुझे सलाम के सीक्वल की सूचना एक पोस्टर के साथ दी गई है।  इस पोस्टर में, फिल्म का एक संवाद तुम दूध मांगोगे तो खीर देंगे, तुम कश्मीर मांगोगे तो  चीर देंगे बहुत प्रसिद्द हुआ था।  सूचना पोस्टर में यह संवाद तिरंगे के साथ दिखाई देता है। यद्यपि सनी देओल के साथ तब्बू और अरबाज खान की भूमिका वाली टीनू वर्मा निर्देशित इस फिल्म का उपरोक्त संवाद हिट अवश्य हुआ था, परन्तु यह संवाद फिल्म निर्माताओं ने पूरी धर्मनिरपेक्षता दिखाते हुए अरबाज खान के कश्मीरी मुस्लिम चरित्र अलबख्श के मुंह से बुलवाया है। अरबाज खान ने इस संवाद को बेहद सपाट तरीके से बोला था।  इस बदलाव का परिणाम था कि सात महीने बाद प्रदर्शित १३ करोड़ की माँ तुझे सलाम केवल २२,८४ करोड़ का कारोबार ही कर सकी।

 



इस लिए, स्पष्ट रुप से माँ तुझे सलाम का सीक्वल बनाये जाने की घोषणा का उद्देश्य ग़दर २ की सफलता को ही भुनाना है।  परन्तु, ध्यान दें कि सनी देओल की ग़दर एक प्रेमकथा के पूर्व और  पश्चात्  प्रदर्शित एक्शन फिल्मों के सीक्वल बनाये जाने की इस होड़ में सनी देओल की, ग़दर की सफलता के ठीक चार महीने बाद प्रदर्शित फिल्म इंडियन के सीक्वल बनाये जाने की घोषणा नहीं की गई है। जबकि, यह फिल्म बड़ी हिट हुई थी। फिल्म का बजट १५ करोड़ था।  फिल्म ने १५.६० करोड़ का कारोबार किया था।

 



वास्तव में, इंडियन का निर्माण निर्माता धर्मेंद्र ने किया था।  इस फिल्म  के निर्देशक  निर्देशक  एन महाराजन थे।  महाराजन मूल रूप में तमिल फिल्म निर्देशक थे।  इंडियन की सफलता के १६ साल बाद, २०१८ में इंडियन २ बनाये जाने की घोषणा हुई थी।  पर सनी देओल की २००२ के पश्चात् प्रदर्शित हुई फिल्मों को एक के बाद एक मिल रही असफलता ने उनके पिता को पैर पीछे खींच लेने को विवश कर दिया। 

 



हो सकता है कि विजयता फिल्म शीघ्र ही इंडियन २ को पुनर्जीवित कर दे। परन्तु, यहाँ बताते चलें कि कमल हासन अभिनीत फिल्म इंडियन २ शीघ्र ही प्रदर्शित होने वाले है .


Thursday, 16 February 2023

क्या फिर ग़दर मचाएगी Sunny Deol और Ameesha Patel की जोड़ी ?

 


अनिल शर्मा निर्देशित फिल्म ग़दर २ के फर्स्ट लुक में सोशल मीडिया पर ग़दर मचा दिया था. २००१ में प्रदर्शित फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा के दर्शक ट्रक ड्राईवर तारा सिंह के एक कान्वेंट पढी लड़की से प्रेम की इस देश विभाजन की पृष्ठभूमि पर बनी कहानी में खो गए.




यह सनी देओल के एक्शन का जलवा तो था ही, अपनी दूसरी हिंदी फिल्म कर रही अमीषा पटेल की सकीना के साथ उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री का भी जादू था.




अब यह बात दूसरी है कि इस फिल्म के बाद, सनी देओल और अमीषा पटेल ने पांच साल बाद ही दूसरी फिल्म तीसरी आँख द हिडन कैमरा (२००६) की. इसके बाद, इन दोनों की जोड़ी सिंह साहब द ग्रेट और रुकती बनती फिल्म भैयाजी सुपरहिट में दिखाई दी.




ग़दर के सीक्वल के रूप में २२ साल बाद प्रदर्शित होने जा रही ग़दर २ इस जोड़ी की पांचवी फिल्म होगी. क्या ग़दर २ से तारा सिंह के ढाई किलो के हाथ का ग़दर वाला जलवा देखने को मिलेगा ? क्या सकीना का हुस्न आज भी तारा सिंह के प्रशंसकों को लुभा सकेग?



इन प्रश्नों का उत्तर ११ अगस्त २०२३ को मिलेगा, जब ग़दर २, रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल से टकराएगी. 

Tuesday, 14 February 2023

NTR Jr. की एक्शन ड्रामा फिल्म 'Temper' के 8 साल



मैन ऑफ मासेस एनटीआर जूनियर की फिल्म 'टेम्पर' में एस.आई. दया के किरदार को आज 8 साल पूरे हो गए हैं। पुरी जगन्नाथ द्वारा निर्देशित, यह फिल्म 13 फरवरी 2015 को दुनिया भर में रिलीज़ हुई और इसने नए रिकॉर्ड बनाए, क्योंकि एनटीआर जूनियर  फैंस ने उनके शानदार परफॉर्मेंस के लिए अपार प्यार बरसाया  था।




टेम्पर की कहानी एक भ्रष्ट पुलिस अधिकारी दया (एनटीआर जूनियर) के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक जीवन बदलने वाली घटना का अनुभव करता है जब वह एक लड़ाई में शामिल हो जाता है और बाद में एक हत्या के मामले में फंस जाता है। एनटीआर जूनियर के शानदार लुक वाली इस एक्शन फिल्म को दर्शकों ने इतना पसंद किया कि इसने हिंदी और तमिल रीमेक सिम्बा और अयोग्या को भी जन्म दिया।




एनटीआर जूनियर जल्द ही एनटीआर 30 की शूटिंग शुरू करेंगे, यह फिल्म जनता गैराज के कोराताला शिव द्वारा निर्देशित है। यह फिल्म 5 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में जाह्नवी कपूर पहली बार दक्षिण की किसी फिल्म में अभिनय करेंगी. एनटीआर जूनियर के पास NTR31 भी है जिसे KGF के निर्देशक प्रशांत नील द्वारा निर्देशित किया जाएगा।

Monday, 19 September 2022

नरगिस दत्त से प्रेरित सैयामी खेर का नया लुक



गुजरे जमाने की अभिनेत्रियों में ऐसा कुछ अछूता हुआ करता था, जिसे आज की अभिनेत्रियाँ भी आजमाती है. अब यह बात दूसरी है कि इनमे से बहुत कम सफल हुई.




सैयामी खेर की नवीनतम तस्वीरों में वह नर्गिस के समय में आपको वापस ले जा सकती है। अपनी आगामी फिल्म की श्वेत श्याम तस्वीरों में उनका लुक लेजेंडरी नरगिस दत्त से प्रेरित लगता है। इस चित्र में सैयामी ने एक साधारण सूती साड़ी पहनी है और बिंदी लगा रखी है । उनका यह लुक नर्गिस दत्त की १९५८ में प्रदर्शित फिल्म लाजवंती में नरगिस के लुक से प्रेरित है।



इस चित्र को लेकर सैयामी कहती हैं,”नरगिस दत्त एक लेजेंड हैं और उनसे सिर्फ तुलना होना ही मेरी सबसे बड़ी तारीफ है। मुझे यह तुलना सम्मान की तरह महसूस होती है। मुझे उनकी अधिकांश फिल्में पसंद हैं. श्री 420, आग और मदर इंडिया मेरी पसंदीदा फ़िल्में हैं। मुझे हमेशा आश्चर्य होता है कि उस युग में रहना और फिर फिल्में करना कैसा होता होगा। मुझे ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें और फिल्में पसंद हैं। वास्तव में मेरे लिए एक ऐसी फिल्म करना एक सपना है जो ब्लैक एंड व्हाइट होगी!"



सैयामी का 2022 एक व्यस्त वर्ष रहा है। उन्होंने गुलशन देवैया के साथ एक अनटाइटल प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया है। इस की शूटिंग आजकल हैदराबाद में जारी है। वह राहुल ढोलकिया की अग्नि, एक्सेल एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के लिए स्कैम 1992 फेम प्रतीक गांधी के साथ भी काम कर रही हैं। यह फिल्म अग्निशामकों पर आधारित है। इस फिल्म की भी शूटिंग इस महीने शुरू हो चुकी है और ज़्यादातर शूटिंग मुंबई और दिल्ली में होगी।



इसके अलावा, वह जल्द ही ब्रीद इनटू द शैडो सीजन 3 और घूमर में अभिषेक बच्चन के साथ नज़र आएंगी।

Wednesday, 17 August 2022

सुपरहिट आशिकी की फ्लॉप जोड़ी !



बत्तीस साल पहले, १७ अगस्त १९९०. देश के तमाम सिनेमाघरों में महेश भट्ट निर्देशित मुसिक्ला रोमांस फिल्म आशिकी प्रदर्शित होने जा रही थी. इस फिल्म के गीत कई हफ़्तों पहले ही लोकप्रियता की पायदान पर शीर्ष पर बने हुए थे. नदीम श्रवण और समीर, रानी मलिक और मदन पाल के तमाम गीत कुमार सानु, अनुराधा पोडवाल और उदित नारायण की आवाज़ में श्रोताओं के कानों में रस घोल रहे थे.




इस फिल्म से एक नई जोड़ी अनु अगरवाल और राहुल रॉय का दर्शकों से पहला परिचय होने जा रहा था. फिल्म के संगीत से पहले ही दर्शकों की जुबान में  चढ़ चुकी आशिकी इसकी नई जोड़ी के कारण दिलों में समा गई. मॉडल अनु अगरवाल का काला रंग दर्शकों की आशिकी में शुमार हो चुका था. युवाओं में राहुल रॉय कट लम्बे बाल रखने का फैशन बन गया. दोनों की जोडी सुपरहिट हो गई.




पर पहली फिल्म की सफलता ही, इस जोड़ी की विफलता का बड़ा कारण बन गई. इन दोनों को अपनी फिल्मो में साइन करने के लिए निर्माताओं की भीड़ इनके मकान के बाहर पंक्तिबद्ध हो रही थी. अपनी सफलता को भुनाने के लिए दोनों ही युवा एक्टरों ने दाए बाएं जो फ़िल्में आई, उन्हें साइन कर लिया. उनमे से ज्यादातर बन ही नहीं पाई. लेकिन, जो बनी भी वह इस जोड़ी के एक्टरों को भुनाने के ख्याल से कच्ची पक्की बनी था.




परिणामस्वरूप अनु अगरवाल ने गजब तमाशा, किंग अंकल. खलनायिका, जन्म कुंडली. राम शास्त्र और रिटर्न ऑफ़ ज्वेल थीफ जैसी असफल फ़िल्में दी. खलनायिका ने तो अनु को बिलकुल डुबो दिया. इसी समय १९९९ में, जब अनु अगरवाल योग को समर्पित होने के लिए बॉम्बे से अपना सामान ले जाने के लिए आ रही थी कि उसका एक भयानक एक्सीडेंट हुआ. वह बुरी तरह से घायल हो गई. किसी प्रकार से उसकी जान बची. लेकिन, इस हादसे के बाद, अनु अगरवाल इतनी भयभीत हो गई कि उन्होंने बॉलीवुड की ओर देखने तक से मना कर दिया.




उधर राहुल रॉय ने तो फ्लॉप फिल्मों की जैसे बारिश सी कर दी. प्यार का साया, बारिश, जूनून, गजब तमाशा, दिलवाले कभी न हारे, जानम, सपने साजन के, पहला नशा, गुमराह, गेम फिर तेरी कहानी याद आये, हँसते खेलते, मझधार, नसीब, अचानक, आदि ढेरो फ्लॉप फिल्मों का अम्बार लगा दिया राहुल रॉय ने.

Saturday, 13 August 2022

आज ही के दिन जन्मी थी बॉलीवुड प्रतिभाशाली श्रीदेवी और वैजयंतीमाला

 


आज की तिथि में यानि १३ अगस्त को बॉलीवुड की दो बहुमुखी अभिनय प्रतिभा की धनी अभिनेत्रियों का जन्म हुआ था. वैजयंतीमाला का जन्म १३ अगस्त १९३६ हुआ था. जबकि, श्रीदेवी २७ साल बाद, १३ अगस्त १९६३ को जन्मी थी.



श्रीदेवी, बॉलीवुड की पहली सुपरस्टार अभिनेत्री थी, जो सबसे ज्यादा मेहनताना लिया करती थी. वही वैजयंतीमाला भारत की पहली अखिल भारतीय पहचान बनाने वाली अभिनेत्री थी. उन्होंने हिंदी, तमिल और तेलुगु फिल्मों में साथ साथ काम किया. उनके कारण ही बॉलीवुड को दक्षिण की अभिनेत्रियों की अतुलनीय अभिनय और नृत्य प्रतिभा का परिचय मिला.



बॉलीवुड ने इन दोनों अभिनेत्रियों की इसी प्रतिभा का अपनी फिल्मों में भरपूर उपयोग किया. बॉलीवुड का दुर्भाग्य ही था कि वह इन दो प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों की प्रतिभा का उपयोग एक साथ किसी फिल्म में नहीं कर सका. क्योंकि, जब श्रीदेवी ने हिंदी फिल्मो में कदम रखा उससे पहले ही वैजयंतीमाला ने हिंदी फिल्मों से विदा ले ली थी.



वैजयंतीमाला की अंतिम हिंदी फिल्म गंवार थी, जो १९७० में प्रदर्शित हुई थी. जबकि, श्रीदेवी को पहली बार बाल भूमिका में फिल्म रानी मेरा नाम और जूली में देखा गया.



नायिका के रूप में उनकी पहली फिल्म सोलहवा सावन १९७९ में प्रदर्शित हुई थी. १९७९ में प्रदर्शित जीतेंद्र के साथ फिल्म हिम्मतवाला ने उन्हें थंडर थाई गर्ल के रूप में स्थापित कर दिया.

Tuesday, 12 July 2022

मन्दाकिनी ने ऐसे लिया कुमार गौरव से बदला !



१९८० का दशक। हिंदी फिल्मों के जुबली कुमार राजेंद्र कुमार का बेटा कुमार गौरव, विजयेता पंडित के साथ फिल्म  लव स्टोरी ( १९८१) के बड़ी हिट हो जाने के बादयुवा सुपरस्टार की तरह चमक रहा था। उसी समय, निर्माता दिनेश बंसल उनके पास फिल्म तेरी कसम का प्रस्ताव ले कर आये।



वह इस फिल्म से  मेरठ की यास्मीन जोसफ का डेब्यू कराना  चाहते थे। लेकिन, तब तक कुमार गौरव ने यह फैसला कर ले लिया था कि अब वह किसी नवोदित अभिनेत्री के साथ नहीं, बल्कि स्थापित अभिनेत्री के साथ ही फिल्म करेंगे।




यास्मीन के लिए यह बड़ा मौक़ा था। यास्मीन और निर्माता दिनेश बंसल ने कुमार गौरव को समझाने की लाख कोशिश की। पर कुमार टस से मस नहीं हुए। दिनेश बंसल ने, यास्मीन को निकाल कर किसी स्थापित अभिनेत्री को ले कर कुमार गौरव के साथ तेरी कसम बनाने के बजाय फिल्म को बंद कर देना उपयुक्त समझा ।




टूटी हुई यास्मीन मेरठ वापस लौट गई। अब यह बात दूसरी है कि यास्मीन को बॉलीवुड में चमकना था । राजकपूर, अपने सबसे छोटे बेटे राजीव कपूर के साथ फिल्म राम तेरी गंगा मैली बना रहे थे । उन्हें इस फिल्म के लिए नए चेहरे की ज़रूरत थी । यास्मीन का किस्सा उनके सामने से गुजरा था । उन्होंने यास्मीन को मेरठ से बुला कर, मन्दाकिनी नाम दिया और फिल्म राम तेरी गंगा मैली की गंगा बना दिया । फिल्म जबरदस्त हिट हुई । मन्दाकिनी सुपरस्टार बन गई ।




लेकिन, तब तक कुमार गौरव का सितारा अस्त हो चुका था । उनकी फ़िल्में लगातार फ्लॉप हो रही थी । इसी समय निर्माता रोमू एन सिप्पी फिल्म जीवा का प्रस्ताव लेकर मन्दाकिनी के पास आये । इस फिल्म के नायक कुमार गौरव थे ।




इस बार कुमार गौरव को  मन्दाकिनी के नाम पर कोई ऐतराज़ नहीं था । पर बदला लिया मन्दाकिनी ने । उन्होंने कुमार गौरव के साथ फिल्म जीवा करने से इनकार कर दिया । उन्होंने कुमार गौरव को हटाने की शर्त रख दी । इसके लिए वह अपना पारिश्रमिक कम करने के लिए भी तैयार हो गई.



निर्माता ने कुमार गौरव को हटा दिया । उनकी जगह संजय दत्त आ गए, जो उस समय विधाता फिल्म से चमके ही थे । मन्दाकिनी ने इस प्रकार, कुमार गौरव से अपना बदला ले लिया था ।