Showing posts with label हस्तियाँ. Show all posts
Showing posts with label हस्तियाँ. Show all posts

Sunday, 9 November 2025

स्टारडस्ट से चाटुकार हिंदी फिल्म पत्रकारिता में क्रन्तिकारी परिवर्तन लाने वाले (नारी) हीरा !


 

यह युग हिंदी फिल्मपत्रकारिता का चाटुकार युग था। इस काल खंड की पत्र पत्रिकाएं बॉलीवुड के अभिनेता अभिनेत्रियों की झूठी प्रशंसा, उनका महिमा मंडन करने वाली और चाटुकारिता से भरपूर पीआर पत्रकारिता  वाली थी। सितारों के पीआर मैनेजर, फिल्म पत्रकारों को निर्माता के खर्च से शूटिंग लोकेशन पर ले जाते, सितारों के साक्षात्कार करवाते और कीमती उपहारों के साथ एक लेख भी दे देते थे।  यह युग सितारों के रंगीन और श्वेत श्याम चित्रों और ट्रांस्पेरेन्सी का था।





 

ऐसे समय में, न्यू यॉर्क की पत्रकारिता पर गहरी दृष्टि रखने वाले  और भारत में इस पत्रकारिता को लाने की सोच रखने वाले गुजराती नरेंद्र हीरानंदानी  उर्फ़ नारी हिरा का आगमन हुआ। वह खैबर रेस्टोरेंट के पास, कालाघोड़ा में स्थित एक विज्ञापन एजेंसी की  क्रिएटिव यूनिट के मालिक थे। उन्होंने, बॉलीवुड की तत्कालीन पत्रकारिता को चुनौती देने और  बॉलीवुड के सितारों के एफिल टावर से ऊंचा अहंकार को चूर चूर करने के लिए एक पत्रिका प्रारम्भ करने का निर्णय लिया। 





१ जनवरी १९७१ का दिन, हिंदी फिल्म पत्रकरिता के इतिहास में मील का पत्थर बन गया।  इस दिन एक अंग्रेजी पत्रिका स्टारडस्ट का पहला अंक बाजार में आया।  नारी हीरा ने, इस पत्रिका की  संस्थापक संपादक एक अनुभवहीन पत्रकार को, जो उनकी विज्ञापन एजेंसी में कॉपी राइटर थी और मॉडलिंग कर चुकी थी, बनाया।  इस पत्रकार का नाम था शोभा किलाचंद, जिन्हे आज लोग शोभा डे के नाम से जानते है। 





नारी हिरा चतुर व्यवसाई भी थे। उस समय, नई पत्रिकाएं, बाजार में टिके रहने के लिए कम मूल्य पर बेचीं जाती थी। किन्तु, नारी हिरा ने, अपनी पत्रिका को श्रेष्ठ जताने के लिए इसका मूल्य अन्य पत्रिकाओं से दोगुना रखा। इस तरकीब ने अपना काम भी किया।  





स्टारडस्ट के जनवरी १९७१ अंक ने स्टाल पर आते ही तहलका मचा दिया।  इस पत्रिका के कवर पर राजेश खन्ना की तस्वीर थी।  राजेश खन्ना का उस समय अभिनेत्री अंजू महेन्द्रू से रोमांस चल रहा था। राजेश  खन्ना सुपर स्टार बन चुके थे।  स्टारडस्ट की पहली कवर स्टोरी में राजेश खन्ना ही थे।  उन पर स्टोरी का शीर्षक था- क्या राजेश खन्ना ने गुप्त विवाह कर लिया है। यह शीर्षक नारी हिरा का दिया हुआ था। इस स्टोरी में राजेश खन्ना के बंधन की शूटिंग के दौरान अंजू महेन्द्रू से विवाह कर लेने का  दावा किया गया था।  





इस दो रुपये मूल्य की स्टारडस्ट के पहले तीन दिनों में २५ हजार अंक बिक गए। बॉलीवुड  पत्रकारिता को स्टारडस्ट ने झिंझोड़ दिया था। यह पत्रकरिता में नए प्रारम्भ का सन्देश था। सितारों का सिंहासन हिलने लगा था।  स्टारडस्ट के प्रत्येक आगामी अंक की, जितनी उत्सुकता से प्रतीक्षा पाठकों  को रहती, उससे कहीं अधिक धुकधुकी बॉलीवुड के सितारों को रहती कि आगामी अंक में कौन मुखपृष्ठ में होगा। मुखपृष्ठ में होने का अर्थ किसी सितारे का काला सच बाहर आना।  इस पत्रिका पर, मान हानि के बहुत से मामले चले।  किन्तु, अंततः जीत स्टारडस्ट की ही हुई। स्टार धूल में मिल गए।  






नारी हिरा ने, फ़िल्मी हस्तियों को उनके नाम के स्थान पर अपने चुटीले और व्यंग्यात्मक नाम दिए।  उदाहरण के लिए, स्टारडस्ट के लिए धर्मेंद्र गरम धरम थे।  शत्रुघ्न सिन्हा को शॉटगन सिन्हा नाम स्टारडस्ट ने ही दिया।  हेमा मालिनी को इडली मालिनी का नया नामकरण हुआ। इन जैसे बहुत से नामों को पाठकों ने तो काफी पसंद किया। सितारों में भी कुछ को यह पसंद आये, कुछ ने नापसंदगी जाहिर की। किन्तु, इससे नारी हिरा और शोभा किलाचंदानी की टीम पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। 






 

१९७५ में अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड की फिल्म पत्र पत्रिकाओं का बहिष्कार किया था।  वह किसी पत्रकार से नहीं मिलते, कोई इंटरव्यू नहीं देते।  यह अपने आप में अनोखा था। किन्तु, यह बहिष्कार स्टारडस्ट की देन थी। उन दिनों अमिताभ बच्चन घर में चल रहे वैवाहिक कलह से तंग आ चुके थे और उन्होंने कई सह-अभिनेत्रियों से रिश्ते बनाने और सांत्वना पाने के लिए मिलना शुरू कर दिया, जिनमें ज़ीनत अमान और रेखा भी शामिल थीं। इसी बीच, उनका एक ईरानी लड़की के साथ भी अफेयर चला। इसका खुलासा स्टारडस्ट ने अपनी  कवरस्टोरी  में कर दिया।  इससे अमिताभ बच्चन बहुत रुष्ट हुए और उन्होंने सभी पत्रिकों को प्रतिबंधित कर दिया।   






नारी हिरा ने, लाना पब्लिशिंग ( बाद में मैग्ना) के अंतर्गत स्टारडस्ट का प्रकाशन प्रारम्भ किया था।  इस प्रकाशन ने बाद में, सैवी, शोटाइम, सोसाइटी और हेल्थ का भी प्रकाशन किया।  यह सभी पत्रिकाएं खूब बिकी।  स्टारडस्ट ने जब फिल्म पुरस्कार प्रारम्भ किये तो बॉलीवुड के सितारे इस पुरस्कार समारोह में सम्मिलित होने के उत्सुक दिखाई दिए।  






नारी की पब्लिशिंग कंपनी  मैग्ना के वित्त निदेशक एक जैन गुजराती चार्टर्ड अकाउंटेंट नरेंद्र शाह थे।  नरेंद्र शाह ने १९८१ में चित्रलेखा से प्रतिस्पर्धा करने के लिए एक साप्ताहिक पत्रिका  स्टार वीक  प्रारम्भ की। उन्होंने सौरभ शाह को संस्थापक संपादक नियुक्त किया, जिन्हें पत्रकारिता में लगभग कोई अनुभव नहीं था और वे मात्र ढाई साल पहले ही पत्रकारिता में आए थे। उस समय चित्रलेखा की हर हफ्ते एक लाख २५ हजार प्रतियां बिकती थीं। स्टार वीक की तीन महीने के भीतर ५५ हजार प्रतियां बिकने लगीं।   

Friday, 7 November 2025

फिल्म रिलीज़ से पहले बिकिनी से चर्चित हुई थी मुनमुन सेन !








१९८४ में एक एक्शन फिल्म अंदर बाहर की बहुत चर्चा थी।  यह चर्चा फिल्म के दो नायकों अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ के कारण नहीं, बल्कि इस फिल्म की नायिका के कारण थी।  फिल्म प्रदर्शित होने से पहले ही चर्चित हो चुकी यह अभिनेत्री मुनमुन सेन थी।  





मुनमुन से की दो कारणों से चर्चा थी।  निर्माता रोमू सिप्पी और निर्देशक राज एन सिप्पी की, हॉलीवुड फिल्म ४८ ऑवरस की हिंदी रीमेक फिल्म की नायिका टू पीस  बिकिनी में चित्र बॉम्बे की बड़ी अंग्रेजी हिंदी पत्र पत्रिकाओं में पसरे हुए थे। ऐसा प्रतीत होता था कि बॉलीवुड को नई सेक्स बम मिल गई।  





उस समय कई ऎसी ऎसी अभिनेत्रियां थी,  जो बिंदास अंग प्रदर्शन कर रही थी।  मुनमुन सेन के उरोजों और पतली कमर में ऐसा क्या था कि हर जगह एक नाम था मुनमुन सेन? इसका कारण था मुनमुन सेन की माँ और उनका राजघराने से सम्बंधित होना।  





मुनमुन सेन की माँ, बॉलीवुड की प्रख्यात फिल्म अभिनेत्री सुचित्रा सेन थी।  सुचित्रा सेन हिंदी फिल्मों की रोमांटिक नायिका नहीं थी। वह एक ऎसी अभिनेत्री थी, जिनके अभिनय का लोहा सभी मानते थे। वह एक ऎसी अभिनेत्री थी, जिनके शरीर से पल्लू हटता नहीं था। ऎसी प्रतिष्ठा वाली अभिनेत्री की बेटी बिकिनी में ! यह हिंदी दर्शकों का आठवां आश्चर्य था। दूसरा यह कि वह त्रिपुरा के राजघराने के दीवान की पड़पोती थी। उनकी सास, कूच बिहार के राजघराने की थी। 





कुछ भी हो, अंदर बाहर २८ सितम्बर १९८४ को प्रदर्शित हुई।  अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ की सुपरहिट जोड़ी वाली अंदर बाहर को मुनमुन सेन की बिकिनी नहीं बचा सकी।  फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी।  मुनमुन सेन की बिकिनी का जादू समुद्र के ज्वार की तरह पीछे उतर गया। 





सुचित्रा सेन ने असफल प्रवेश फिल्म के बाद भी हिंदी और बांगला सही लगभग ६० फिल्मों और चालीस टीवी में शो में अभिनय किया।  किन्तु, एक भी ऐसी फिल्म नहीं है, जिसकी सफलता का श्रेय मुनमुन सेन के अभिनय को मिले।





हाँ, शादीशुदा होने के बावजूद उनके रोमांस के चर्चे खूब हुए।  उनका यह रोमांस, पहली फिल्म अंदर बाहर के निर्माता रोमू सिप्पी के साथ शुरू हो गया था।  बाद में, उनका नाम सैफ अली खान और विक्टर बनर्जी के साथ भी जुड़ा।  अब यह बात दूसरी है कि उनकी बिकिनी की तरह उनके रोमांस भी ठन्डे साबित हुए। 





मुनमुन सेन की फिल्म तनाव, फूलों के जख्म, सन्देश द डाउट, लेडीज जेल, एक और एक  ग्यारह जैसी फ़िल्में बनने से पहले ही बंद हो गई। फिल्म बारूद द फायर (२०१०) के बाद, उनकी कोई भी हिंदी फिल्म प्रदर्शित नहीं हुई।  

Tuesday, 4 November 2025

#Ikkis में ९० के #Dharmendra !



व्यतीत की हिंदी फिल्मो के अभिनेता और हीमैन धर्मेंद्र अस्वस्थ है। वह अस्पताल में भर्ती है।  उनके प्रशंसकों में चिंता है। यद्यपि, अस्पताल और घर के सदस्यों ने बताया कि घबराने की कोई बात नहीं है। यह रूटीन चेकअप के लिए है।  किन्तु, प्रशंसकों में बेचैनी है। 





ऐसा स्वभाविक भी है। धर्मेंद्र हिंदी फिल्मों में आज भी सक्रिय है।  उनकी एक फिल्म इक्कीस इस साल २५ दिसंबर  २०२५ को प्रदर्शित  होने जा रही है। इससे १७ दिन पूर्व, धर्मेंद्र ९० साल के हो गए होंगे।
निर्देशक श्रीराम राघवन की फिल्म इक्कीस, १९७१ के भारत- पाकिस्तान युद्ध में असीम वीरता दिखाते हुए, मात्र इक्कीस साल की आयु में अपने जीवन का बलिदान कर देने वाले सेकंड लेफ्टिनेनेट अरुण खेतरपाल पर केंद्रित फिल्म है।






इस फिल्म में अरुण खेतरपाल के पिता सेवा निवृत ब्रिगेडियर एमएल खेतरपाल की भूमिका धर्मेंद्र ने की है। अरुण खेतरपाल की भूमिका में अगस्त्य नंदा है। फिल्म की अन्य भूमिकाएं जयदीप अहलावत, सिकंदर खेर, सुहासिनी मुले, राहुल देव, आदि ने की है।  





बुधवार को फिल्म 'इक्कीस' का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिलीज़ किया गया। धर्मेंद्र के बड़े बेटे, बॉलीवुड स्टार सनी देओल, जो अपने पिता को इतनी उम्र में काम करते देखकर बेहद रोमांचित लग रहे थे, ने भी इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया। वह अपने पिता की सक्रियता पर स्वयं को गौरवान्वित अनुभव कर रहे थे।




 
धर्मेंद्र की विगत फिल्म २०२४ में प्रदर्शित फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में नजर आए थे। इस फिल्म में अभिनेता शाहिद कपूर और कृति सेनन ने अभिनय किया था।

Sunday, 2 November 2025

मिस्ट्री सीरीज़ से #NimritKaur का #OTT डेब्यू



इस साल की शुरुआत में गुरु रंधावा के साथ पंजाबी फिल्म शौंकी सरदार से बड़े पर्दे पर प्रभावशाली शुरुआत करने के बाद, टेलीविज़न और रियलिटी शोज़ जैसे बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी से मशहूर अभिनेत्री निमृत कौर अहलूवालिया अब अपने ओटीटी डेब्यू की तैयारी में हैं।






उद्योग से जुड़ी खबरों के अनुसार, अभिनेत्री ने पिछले महीने मुंबई में अपने नए प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू कर दी है, जो इस समय चल रही है। हालांकि सीरीज़ और उनके किरदार से जुड़ी जानकारी फिलहाल गुप्त रखी जा रही है, लेकिन बताया जा रहा है कि यह एक कैरेक्टर-ड्रिवन ड्रामा है जिसमें रहस्य (मिस्ट्री) का तत्व भी शामिल है।






प्रोजेक्ट से जुड़े एक सूत्र ने बताया, “पंजाबी फिल्म डेब्यू के बाद निमृत अपने अगले कदम को लेकर काफी सोच-समझकर चल रही थीं। वह डिजिटल स्पेस में कुछ नया और दमदार करना चाहती थीं। यह प्रोजेक्ट एक स्ट्रॉन्ग, परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड वेब सीरीज़ है जो उनके अभिनय की बहुमुखी प्रतिभा को दर्शाएगी। फिलहाल मेकर्स इस सीरीज़ के कॉन्सेप्ट को सीक्रेट रख रहे हैं, लेकिन माना जा रहा है कि यह प्रोजेक्ट उनके ओटीटी डेब्यू को यादगार बना देगा।”




इस नए रोमांचक अध्याय के साथ, निमृत कौर अहलूवालिया टेलीविज़न और फिल्मों से आगे बढ़कर डिजिटल स्टोरीटेलिंग की दुनिया में अपनी रचनात्मक सीमाओं को और विस्तार देने के लिए तैयार हैं।

क्यों एक शांत जन्मदिन मनाना चाहती हैं #ShanayaKapoor ?

 


बॉलीवुड की उभरती सितारा शनाया कपूर इस साल अपनी आगामी फिल्म की व्यस्त शूटिंग के बाद अपने जन्मदिन का जश्न सादगी से मना रही हैं। अपने आकर्षण और सहजता के लिए जानी जाने वाली, यह युवा अभिनेत्री अपने करीबी दोस्तों और परिवार के साथ एक सुकून भरे दिन का आनंद लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।





शनाया कहती हैं, "मुझे अपने जन्मदिन पर ओवर द टॉप जाना पसंद नहीं है। मैं अपने प्रियजनों के साथ एक अच्छा डिनर करना पसंद करती हूँ। मैं चाहती हूँ कि यह दिन आसान और सुकून भरा हो - शांत माहौल, अच्छा खाना, और मैं बस परिवार और दोस्तों के साथ इस पल का आनंद ले रही हूँ। यही मेरे लिए इस दिन को खास बनाता है।"





लगातार शूटिंग खत्म करने के बाद, इस साल का जश्न उनके व्यक्तित्व को पूरी तरह से दर्शाता है - सुकून भरा लेकिन खूबसूरत। वह अपने करीबी लोगों के साथ आराम करने की योजना बना रही हैं, और इस दिन को गर्मजोशी, हंसी-मजाक और क्वालिटी टाइम के साथ बिताना चाहती हैं।





पेशेवर मोर्चे पर, शनाया एक रोमांचक नए अध्याय की शुरुआत कर रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, "आँखों की गुस्ताखियाँ" में अपने डेब्यू के बाद, वह जल्द ही "तू या मैं" और "जेसी" में नज़र आएंगी, और उसके बाद एक बड़ी फ्रैंचाइज़ी से बनी सीरीज़ में उनकी बहुप्रतीक्षित एंट्री होगी। हर फिल्म के साथ, शनाया एक कलाकार के रूप में नए आयाम तलाशती रहती हैं और साथ ही बॉलीवुड की सबसे होनहार युवा प्रतिभाओं में से एक के रूप में अपनी पहचान मज़बूत करती रहती हैं।

Thursday, 30 October 2025

#RajkummarRao के साथ #AdityaNimbalkar की फिल्म में #TanyaManiktala

 


अभिनेत्री तान्या माणिकतला अब राजकुमार राव के साथ फिल्ममेकर आदित्य निम्बालकर की आगामी फिल्म में नज़र आने वाली हैं। यह फिल्म भारत की शिक्षा प्रणाली की वास्तविकताओं पर आधारित है। यह तीनों का एक अनोखा सहयोग है जो देश के सबसे महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों में से एक पर गहराई से प्रकाश डालने वाला है।




 

आदित्य निम्बालकर द्वारा लिखी और निर्देशित यह फिल्म छात्रों और शिक्षकों के सामने आने वाले शैक्षणिक दबाव, भावनात्मक संघर्ष और तंत्रगत चुनौतियों को ईमानदारी से दिखाएगी। तान्या फिल्म में एक अहम किरदार निभा रही हैं, जो कहानी का भावनात्मक आधार है।





 

प्रोजेक्ट से जुड़े एक सूत्र ने बताया, “यह फिल्म इसमें जुड़े सभी लोगों के लिए बेहद व्यक्तिगत है। आदित्य ने इस विषय को बहुत गहराई से समझा है और राजकुमार व तान्या दोनों ने अपने किरदारों में शानदार संवेदना डाली है। खासकर तान्या का किरदार उन कई युवाओं की आवाज़ को दर्शाता है जो इस जटिल और मांगलिक शिक्षा व्यवस्था में अपनी राह खोजने की कोशिश कर रहे हैं।”





 

‘ए सूटेबल बॉय’, ‘टूथ परी: व्हेन लव बाइट्स’ और ‘पी.आई. मीना’ जैसी परियोजनाओं में अपने सशक्त और दिल को छू लेने वाले अभिनय के लिए जानी जाने वाली तान्या, एक बार फिर एक ऐसी कहानी का हिस्सा बनने जा रही हैं जो सशक्त कहानी कहने और सामाजिक प्रासंगिकता का संगम है।




 

राजकुमार राव न केवल फिल्म के प्रमुख कलाकार हैं बल्कि इसके निर्माता भी हैं, जबकि निर्देशन की कमान आदित्य निम्बालकर संभाल रहे हैं। यह फिल्म भारत के उन लाखों युवाओं के अनुभवों को उजागर करने वाली एक भावनात्मक और विचारोत्तेजक कहानी होगी, जो शिक्षा व्यवस्था के दायरे में अपने सपनों को आकार देने की कोशिश कर रहे हैं।

Friday, 24 October 2025

क्यों एक थी अमीषा पटेल !



केवल शीर्षक पढ़ कर, किसी अनहोनी की आशंका ठीक नहीं। बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल बिलकुल ठीक ठाक और तंदरुस्त है।  यद्यपि, उनका फिल्म जीवन ठीक ठाक नहीं चल रहा।  विगत दो वर्षों से उनकी कोई फिल्म प्रदर्शित नहीं हो सकी है। इसके बाद भी कि उन्होंने २०२३ में ब्लॉकबस्टर फिल्म ग़दर २ दी थी। यही कारण है शीर्षक एक थी अमीषा पटेल लिखने का।  





अमीषा पटेल का फिल्म जीवन राकेश रोशन निर्देशित फिल्म कहो न प्यार है से।  इस फिल्म को राकेश रोशन अपने पुत्र हृथिक रोशन को फिल्मों में लांच करने की दृष्टि से बना रहे थे। फिल्म बड़ी हिट हुई। हृथिक रोशन और अमीषा पटेल जोड़ी चल निकली।  





अगले ही साल, अमीषा पटेल ने, सनी देओल के साथ आल टाइम ब्लॉक बस्टर फिल्म गदर एक प्रेम कथा दी।  यह, अमीषा पटेल की निरंतर दूसरी हिट फिल्म थी।  स्पष्ट रूप से, अमीषा पटेल बड़ी अभिनेत्री बननी की राह पर थी।






कहो न प्यार है और ग़दर के प्रेम कथा क्रमशः वर्ष २००० और २००१ प्रदर्शित हुई थी।  उनकी तीसरी बड़ी सफल फिल्म हमराज २००३ में प्रदर्शित हुई थी। यह एक प्रकार से उनकी सफलता की हैटट्रिक थी।  निश्चित रूप से ऎसी सफल फिल्मों वाली अभिनेत्री को शीर्ष पर ही होना चाहिए था। 





अमीषा पटेल ने, अपनी सफल फिल्मों को भुनाते हुए हृथिक रोशन, सलमान खान, अजय देवगन और आमिर खान के साथ फिल्मे भी स्वीकार कर ली। उनकी बॉबी देओल के साथ क्रांति, हृथिक रोशन के साथ आप मुझे अच्छे लगाने लगे, सलमान खान के साथ यह है जलवा और अजय देवगन के साथ परवाना और जमीर द फायर वीथिन जैसी फिल्मे प्रदर्शित हुई। 





निःसंदेह,  अमीषा पटेल ने बॉलीवुड के बड़े अभिनेताओं के साथ फ़िल्में अनुबंधित की थी। किन्तु, इसके साथ ही वह जिमी शेरगिल के साथ यह जिंदगी का सफर, आफताब शिवदासानी के साथ क्या यही प्यार है और सुनो ससुरजी, अर्जुन रामपाल के साथ वादा और एलान जैसी फ़िल्में भी अनुबंधित की।  





अमीषा पटेल के फिल्मों के सन्दर्भ में रोचक तथ्य यह था कि अमीषा पटेल ने सफल फिल्मों की तुलना में असफल फिल्मे अधिक दी।  उन्होंने जिमी शेरगिल, आफताब शिवदासानी, अर्जुन रामपाल आदि के साथ असफल फिल्मे दी ही, उनकी बड़े अभिनेताओं के साथ बड़ी फिल्मे भी कुछ ख़ास न कर पाई।  हृथिक रोशन और अजय देवगन के साथ उनकी फिल्मे तो बॉक्स ऑफिस पर पानी तक नहीं मांग सकी।





अमीषा पटेल ने अपने फिल्म जीवन के साफ अगम्भीरता से काम लिया।  वह विक्रम भट्ट की कठपुतली जैसी बन गई।  विक्रम भट्ट एक दिलफेंक निर्देशक थे। वह अपनी नायिका के साथ राजकपूर की शैली में रोमांस किया करते थे।   विक्रम भट्ट के चक्कर में फंस कर, अमीषा पटेल ने ऐसी ऐसी फिल्मे अनुबंधित कर ली, जो उनके फिल्म जीवन के लिए हानिकारक साबित हुई।  





कोई भी अभिनेत्री, यदि किसी अभिनेता के साथ बड़ी हिट फिल्मे देती है तो वह उस के साथ जोड़ी बनाना पसंद करती है। अमीषा पटेल की हृथिक रोशन के साथ दूसरी फिल्म आप मुझे अच्छे लगने लगे फ्लॉप हुई। किन्तु, सनी देओल के साथ उनकी दूसरी फिल्म तीसरी आँख पांच साल बाद ही प्रदर्शित हुई। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से ध्वस्त हुई।




उधर उनकी छोटे अभिनेताओं के साथ फ़िल्में भी फ्लॉप हो रही थी। आमिर खान के साथ मंगल पांडेय द राइजिंग के ध्वस्त होने का सबसे अधिक  नुकसान अमीषा पटेल को ही हुआ। क्योंकि, आमिर खान और रानी मुख़र्जी ने मंगल पांडेय के बाद बाद भी बड़ी सफल फ़िल्में दी। किन्तु, अमीषा पटेल के फिल्म जीवन का पतन होता चला गया।  





अमीषा पटेल के फिल्म जीवन पर बड़ा परिवर्तन आया फिल्म हनीमून ट्रेवल्स प्राइवेट लिमिटेड के बाद।  इस फिल्म में, अमीषा पटेल ने मिनिषा लाम्बा, शबाना आज़मी, राइमा सेन, संध्या मृदुल और दिया मिर्ज़ा की सह नायिका की भूमिका की। रीमा कागटी की यह फिल्म सफल हुई।  किन्तु, यह सफलता नायिकाओं के अतिरिक्त अभय देओल, बोमन ईरानी, केके मेनन और विक्रम चटवाल में भी बँट गई।




 

अमीषा पटेल ने, २००७ में हनीमून ट्रेवल्स के अतिरिक्त हे बेबी और भूल भुलैया जैसी हिट फिल्मे की थी।  किन्तु, इसके बाद वह अगले चार साल में केवल एक फिल्म  मैजिक में दिखाई दी। पर इस फिल्म के नायक नायिका सैफ अली खान और रानी मुख़र्जी थे। अमीषा पटेल तो लज़ी लम्हे जैसे कामुक गीत में अपनी विटामिन दिखा रही थी, स्विमिंग पूल में आग लगा रही थी। 




थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक के बाद, १५ सालों में, अमीषा पटेल ने मात्र चार हिंदी फिल्मे ही की। इनमे से अधिकतर फ़िल्में संजय दत्त के साथ चतुर सिंह टू स्टार, नील नितिन मुकेश के साथ शार्ट कट रोमियो और सनी देओल के साथ भैयाजी सुपरहिट बॉक्स ऑफिस पर असफल हुई। 





अमीषा पटेल को, जिस्म में बिपाशा बासु, चमेली में करीना कपूर, तेरे नाम में भूमिका चावला वाली भूमिकाओं के प्रस्ताव प्राप्त हुए थे। किन्तु, इन फिल्मों को या तो अमीषा ने अस्वीकार किए या उन्हें निकाल दिया गया।  





बॉलीवुड की चार बड़ी हिट फिल्मों की नायिका होने और बॉलीवुड के बड़े अभिनेताओं के साथ फिल्मे करने के बावजूद एक थी बन जाने वाली अभिनेत्री केवल अमीषा पटेल ही हो सकती है।  इसीलिए शीर्षक एक थी अमीषा पटेल दिया गया है। 

Friday, 10 October 2025

राख से उठ खड़े होने वाले फ़ीनिक्स है #HrithikRoshan



हृथिक रोशन को, उनकी विगत तीन फिल्मों विक्रम वेधा, फाइटर और वॉर २ के बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन के आधार पर, पतन की ओर अभिनेता  बताया जा रहा है।  क्या वास्तव में हृथिक रोशन का फिल्म यात्रा समाप्त होने जा रही है ? क्या किसी अभिनेता को लेकर ऐसी भविष्यवाणी उपयुक्त है ? 





इसमें कोई संदेह नहीं कि हृथिक रोशन की फिल्म विक्रम वेधा और वॉर २ बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी।  फाइटर भी बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी थी। किन्तु, इन सभी फिल्मों में, विशेषकर विक्रम वेधा में हृथिक रोशन का अभिनय अतुलनीय था।  वह अपने चरित्र को सजीव कर ले गए थे।  फाइटर और वॉर २ में भी, उन्होंने अपने अभिनय से कोई कसर नहीं छोड़ी थी। तब इन फिल्मों के लिए हृथिक रोशन को उत्तरदाई ठहरना कितना उचित है?





 किसी अभिनेता का, किसी फिल्म की सफलता या असफलता के आधार पर आंकलन करना उपयुक्त नहीं।  उनकी फ़िल्में अच्छी न गये हों, किन्तु, इन फिल्मों में उनके अभिनय की ईमानदारी पर कोई संदेह नही है। किसी फिल्म की सफलता के लिए अभिनेता के सर पर ताज पहनाना उचित नहीं।  इसी तरह से उसकी असफलता का दोष मढ़ना भी ठीक नहीं।  फिल्म निर्माण टीम वर्क है। इसकी सफलता-विफलता का श्रेय अभिनेता के अतिरिक्त निर्देशक, कहानीकार, लेखक, संवाद लेखक, संपादक, आदि को भी दिया जाना चाहिए। 




यह भी कहा जाता है कि हृथिक रोशन अपने काम के प्रति उदासीन रहते है।  वह अपना शतप्रतिशत नहीं देते।  यह भी कहा जाता है कि वह निर्देशक के काम में हस्तक्षेप करते हैं।  सह कलाकारों को निर्देशित करने एक प्रयास करते है। इसके लिए जोधा अकबर का उदाहरण दिया जाता हैं, जहाँ वह सेट पर आशुतोष गोवारिकर को शॉट के बारे में बताते थे। वह ऐश्वर्या राय के अभिनय में भी कमी निकालते थे। किन्तु, यहाँ यह नहीं भूलना चाहिए कि जोधा अकबर एक बड़ी हिट फिल्म थी।  उनका अकबर दर्शकों को प्रभावित कर गया था। तो स्पष्ट है कि हृथिक रोशन का सुझाव स्वस्थ रहा होगा, जिसे आशुतोष को मानना या न मानना था। 





हृथिक रोशन को बड़े बजट की फिल्मों का विध्वंशक बताया जाता है।  कहा जाता है कि  फाइटर का बजट २५० करोड़ था तथा वॉर २ तो ४०० करोड़ की थी। इसके बाद भी यह दोनों फ़िल्में फ्लॉप हुई। फाइटर ने बॉक्स ऑफिस पर मात्र ३४४ करोड़ और वॉर २ ने अब तक  कठिनाई से ३०० करोड़ का व्यवसाय ही किया है। किन्तु, इसमें इकलौते हृथिक रोशन का दोष क्यों ? वॉर २ में अनिल कपूर, एनटीआर जूनियर और किआरा अडवाणी भी थी। फिल्म फाइटर के लिए अनिल कपूर का दोष क्यों नहीं होना चाहिए ? दीपिका पादुकोण को क्यों बरी किया जाए ?





इसके विपरीत, हृथिक रोशन ने अपनी योग्यता स्थापित की है। उनकी फिल्म काबिल का बजट ३५ करोड़ था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर २०८ करोड़ का व्यवसाय किया।  इतना ही व्यवसाय ६० करोड़ में बनी फिल्म सुपर ३० ने भी किया था। यहाँ स्मरण रखना होगा कि इन दोनों फिल्मों के नायक हृथिक रोशन थे तथा दोनों फिल्में उनके कंधो पर ही टिकी हुई थी। स्पष्ट रूप से, सफल फिल्मों के इकलौते नायक हृथिक ही रहे है।





हृथिक रोशन, फ़ीनिक्स की तरह है। वह राख से उठ जाने में पटु हैं। अपनी पहली फिल्म कहो न प्यार है से वह ग्रीक गॉड बन कर उभरे।  कहो न प्यार है का बजट १० करोड़ का था।  फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ८० करोड़ का व्यवसाय किया। इस फिल्म के बाद, हृथिक की दो फिल्में फ़िज़ा और मिशन कश्मीर असफल हुई।  इन दोनों फिल्मों में हृथिक रोशन आतंकवादी की भूमिका में थे।  दर्शको को एक लवर बॉय का आतंकी बनना पसंद नहीं आया।  पर, हृथिक रोशन अगली फिल्म कभी ख़ुशी कभी गम में अमिताभ बच्चन और शाहरुख़ खान की उपस्थिति में भी दबंग साबित हुये।  ध्यान रहे कि कभी ख़ुशी कभी गम अमिताभ और शाहरुख़ के बाप बेटे पर ही केंद्रित थी। 




 कभी ख़ुशी कभी गम के बाद, ह्रितिक रोशन की निरंतर चार फिल्में आप मुझे अच्छे लगने लगे, न तुम जानो न हम, मुझसे दोस्ती करोगे और मैं प्रेम की दीवानी हूँ धराशाई हो गई। किन्तु, कोई मिल गया में उनके सुपरहीरो  न उनका रंग जमा दिया। इसके बाद, उन्होंने लक्ष्य, कृष, धूम २, जोधा अकबर जैसी एक के बाद एक हिट फ़िल्में दी। काइट्स और गुज़ारिश की असफलता के बाद वह ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा में चमक गए। अग्निपथ, कृष ३ और बैंग बैंग  हिट हुई।  असफल  मोहन जोदड़ो के बाद, उन्होंने काबिल, सुपर ३० और वॉर जैसी बड़ी हिट फिल्में दे दी।  क्या इस बार भी ऐसा नहीं होगा ?





 हृथिक रोशन अभी ५१ साल के हैं। वह खान अभिनेताओं से १० साल के लगभग छोटे है। उनमे सम्भावनाये बनी हुई है।  उनका प्रशंसकों का विस्तारित आधार है। वह एक ब्रांड है। उन पर निर्माताओं का विश्वास अभी डिगा नहीं है।  समाचार यह है कि केजीएफ चैप्टर १ और २, कांतारा फिल्मों और सालार पार्ट १ के निर्माता होम्बले फिल्म्स ने हृथिक रोशन के साथ एक अखिल भारतीय फिल्म का निर्माण करने की घोषणा कर रखी है।





यह भी समाचार है कि कृष ४ का निर्माण प्रारम्भ होने जा रहा है। इस फिल्म का निर्देशन भी हृथिक रोशन ही करेंगे।  इस फिल्म में उनकी कृष २ और अग्निपथ की जोड़ीदार प्रियंका चोपड़ा वापसी कर रही है। विश्वास कीजिये, हृथिक रोशन भी दमदार वापसी करेंगे।  वह बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ही नहीं, राख से उठ जाने वाले फ़ीनिक्स भी है। 

Saturday, 4 October 2025

#RashmikaMandanna और #VijayDeverakonda की सगाई



आज, ३ अक्टूबर को, एक अति गोपनीय पारिवारिक समारोह में, कन्नड़ फिल्म से दक्षिण की फिल्मों में प्रवेश करने वाली पुष्पा सीरीज की श्रीवल्ली अभिनेत्री रश्मिका मंदना और तेलुगु फिल्म अभिनेता विजय देवराकोण्डा ने एक दूसरे को अंगूठी पहना कर मंगनी कर ली। यह जोड़ा अगले साल फरवरी २०२६ को विवाह बंधन में बंध जायेगा । 





विगत कुछ सालों से, दक्षिण के मीडिया में रोमांटिक जोड़े के रूप से चर्चित विजय और  रश्मिका ने कभी अपने बीच के संबंधों को न  स्वीकार किया, न इसका खंडन किया। यद्यपि मीडिया के लोग उन्हें विरश के उपनाम से सम्बोधित करते रहे। 





यहाँ बताना उपयुक्त होगा कि छत्तीस वर्षीय विजय देवराकोण्डा का २०११ में प्रदर्शित तेलुगु फिल्म नुव्विला से दक्षिण के दर्शकों से पहला परिचय हुआ।  वहीँ, २९ वर्षीय रश्मिका मंदांना ने २०१४ में प्रदर्शित कन्नड़ फिल्म किरिक पार्टी में दर्शकों को अपनी प्रतिभा से परिचित कराया।




  

विजय देवराकोण्डा और रश्मिका मंदना की एक साथ पहली फिल्म २०१८ में प्रदर्शित फिल्म गीता गोविन्दम थी। यह रोमकॉम फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट फिल्म साबित हुई। बताते हैं कि इन दोनों के बीच प्रेम का अंकुरण इसी फिल्म की शूटिंग के समय हुआ।  इसके बाद, २०१९ में इन दोनों की तेलुगु रोमांटिक एक्शन ड्रामा फिल्म डिअर कामरेड प्रदर्शित हुई।  किन्तु, इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सफलता नहीं मिली।





इन दोनों के मध्य रोमांस का अनुमान इस तथ्य से लगाया जा सकता है कि  इन दोनों को न्यू यॉर्क में, इंडिया डे परेड २०१८ में तिरंगा लहराते और हाथ में हाथ डाले दिखाई दिए। यद्यपि, डिअर कामरेड के बाद, रश्मिका मंदना और विजय देवराकोण्डा किसी तीसरी फिल्म में साथ नहीं दिखाई दिए। किन्तु, विजय की प्रत्येक नई फिल्म में रश्मिका को लिए जाने की अफवाह उड़ती रही।  

Sunday, 18 May 2025

#MetGala में #KiaraAdvani का खास अंदाज़

 



दुनियाभर के फैशन स्टेज पर अपनी शानदार एंट्री के एक हफ्ते बाद भी कियारा आडवाणी सुर्खियों में बनी हुई हैं—न सिर्फ अपनी स्टाइल के लिए, बल्कि उस अपार प्यार के लिए भी जो उन्हें मिला। कियारा ने मेट गाला 2025 के लिए Lefty की "टॉप की वॉयसेज़" लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने सबसे ज़्यादा मीडिया इम्पैक्ट और सोशल मीडिया एंगेजमेंट पाया, जिससे उनका Earned Media Value (EMV) $15.3 मिलियन तक पहुंच गया—जो कि काइली जेनर, रिहाना और शाहरुख़ ख़ान जैसे सितारों से भी अधिक था।

 



इतिहास रचते हुए, कियारा मेट गाला के रेड कार्पेट पर बेबी बंप के साथ चलने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री भी बन गईं।

 



कियारा ने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत वीडियो साझा किया और एक दिल से लिखा मैसेज पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने इस खास पल को और उस प्यार को साझा किया जो उन्हें मिला। दुनिया की सबसे बड़ी फैशन नाइट पर, रिहाना, कार्ली क्लॉस और कई ग्लोबल आइकॉन्स के साथ अपना पहला कदम रखते हुए, कियारा ने इस पल को ‘सपने जैसा’ बताया और सभी के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया।

 



उन्होंने लिखा: अब भी सब कुछ महसूस कर रही हूं… आपके प्यार, अपनापन और जश्न के लिए दिल से आभार 💛 मेरी मेट गाला की पहली झलक को इतना खास बनाने के लिए धन्यवाद। आपके मैसेजेस, चीयर और प्यार मेरे लिए सब कुछ हैं 💛🥹🫶

Tuesday, 16 July 2024

स्वतंत्रता दिवस को #Stree2 से टकराएगा #AbhishekBanerjee का #Vedaa !

 



 

अभिनेता अभिषेक बनर्जी 15 अगस्त को एक दुर्लभ उपलब्धि हासिल करने के लिए तैयार हैं, क्योंकि वह सात साल में पहले बॉलीवुड अभिनेता बन जाएंगे, जिसकी दो फिल्में एक ही दिन रिलीज होंगी। यह अनोखा मील का पत्थर आखिरी बार तापसी पन्नू ने 2017 में "रनिंग शादी" और "गाज़ी अटैक" की रिलीज़ के साथ हासिल किया था।





अभिषेक बनर्जी इस दोहरी रिलीज़ का जश्न "स्त्री 2", एक बहुप्रतीक्षित हॉरर कॉमेडी और "वेदा", एक एक्शन थ्रिलर के साथ मनाएंगे। दोनों फिल्मों में अभिषेक बिल्कुल अलग अवतारों में दिखेंगे, जो उनके प्रशंसकों को एक अभिनेता के रूप में उनकी बहुमुखी प्रतिभा का अनुभव करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करती हैं।




 

इस महत्वपूर्ण अवसर पर टिप्पणी करते हुए, अभिषेक बनर्जी ने अपना उत्साह व्यक्त किया, "एक ही दिन में दो फिल्मों का रिलीज़ होना अवास्तविक लगता है। यह बॉक्स ऑफिस पर खुद से टक्कर देने जैसा है। मैं यह नहीं चुन सकता कि कौन सी फिल्म मेरे दिल के करीब है क्योंकि यह आपके पसंदीदा बच्चे को चुनने या यह तय करने जैसा है कि आप किस माता-पिता से अधिक प्यार करते हैं, लेकिन मैं जो कह सकता हूं वह यह है कि यह मेरे प्रशंसकों के लिए एक ही दिन में मेरे दो अलग-अलग पक्षों को देखने का एक शानदार अवसर है।"




 

यह दुर्लभ घटना न केवल अभिषेक बनर्जी के करियर में एक महत्वपूर्ण क्षण है, बल्कि बॉलीवुड दर्शकों के लिए एक सौगात भी है, जो उन्हें हास्य और रोमांचकारी दोनों रूपों में देखेंगे।

Saturday, 6 July 2024

#Modern Masters #SSRajamouli पर डाक्यूमेंट्री #Netflix पर





स्व-निर्देशित  फिल्मों #BahubaliTheBegining #BahubaliTheConclusion और #RRR के माध्यम से, भारतीय फिल्मों की अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने वाले निर्देशक #SSRajamouli पर एक वृत्तचित्र #Modern MastersSS Rajamouli आगामी माह २ अगस्त २०२४ को #Netflix पर दिखाई जाएगी।




 

इस वृत्तचित्र का उद्देश्य राजामौली के भारत और अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा पर प्रभाव का आंकलन उनकी फिल्मों और उनके बारे में भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय फिल्म के व्यक्तित्वों के कथनों के माध्यम से किया जायेगा।

 





इस वृत्तचित्र में राजामौली के सन्दर्भ में #Avtar फिल्मों के #JamesCameron, #Avengers फिल्मों के निर्देशक #JoeRusso #Bahubali अभिनेता #Prabhas और #RanaDaggubati #RRR फिल्म के अभिनेता #NTRJr और #Ramcharan आदि के विचार सम्मिलित किये गए है।

 




यह #Documentry #OTTPlatform #Netflix पर २ अगस्त २०२४ से स्ट्रीम होने लगेगी।

Thursday, 16 May 2024

#Coolie के लिए #Rajinikanth को २६० करोड़ ?




#AmitabhBachchan के ४१ साल बाद, उनके अच्छे मित्र  #Rajinikanth अब  #Coolie बनने जा रहे है. वह निर्देशक  #LokeshKanagaraj की फिल्म में कुली की भूमिका कर रहे है.




इस समय तो इस फिल्म का उल्लेख इसके अभिनेता और निर्देशक के पारिश्रमिक को लेकर किया जा रहा है. बताते हैं कि रजनीकांत ने इस फिल्म के लिए २६० करोड़ का पारिश्रमिक माँगा है. इसके निरेशक लोकेश कनकराज को ६० करोड़ दिए जायेंगे. इन दोनों को, क्या वास्तव में इतना पारिश्रमिक दिया जा रहा है ? वर्तमान में इसकी पुष्टि या खंडन नहीं हुई है. इसलिए इसे हवा में तैरती बात ही कही जायेगी.




अमिताभ बच्चन की फिल्म कुली १९८३ में प्रदर्शित हुई थी. इस फिल्म के स्टेट पर पुन्नेट इस्सर के घूसे से कथित रूप से घायल हुए अमिताभ बच्चन के प्रति दर्शकों में सहानुभूति की लहर थी. इसमें बह कर २ करोड़ के बजट में बनी कुली ने  बॉक्स ऑफिस पर १३ करोड़ बटोर लिए थे. क्या सहानुभूति की लहर में बही कुली का ४१ साल रजनीकांत के रूप में जन्म फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ५ गुना कारोबार दिला पायेगा?

Thursday, 11 April 2024

जयपुर मेरा ननिहाल है - भूमि पेडनेकर

 


जयपुर और मेरा गहरा रिश्ता है।

यह शहर मेरा बचपन है।

यह मेरा नानी घर है

- भूमि पेडनेकर

बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर हाल ही में जयपुर में शूटिंग कर रही थीं, यह शहर उनके दिल के बहुत करीब है क्योंकि यह उनके बचपन की यादें संजोए हुए है। भूमि ने अपने इंस्टाग्राम पर शहर के प्रति अपना प्यार व्यक्त किया और बताया कि इतने सालों के बाद जयपुर वापस आने का उनके लिए क्या मतलब है। भूमि ने कहा, "जयपुर और मेरा गहरा रिश्ता है। यह शहर मेरा बचपन है। यह मेरा नानी घर है। यहीं पर मैंने अपने चचेरे भाइयों के साथ कई गर्मियां बिताई हैं, बस बेफिक्र होकर खेलती रही हूं और बहुत प्यार करती रही हूं। और फिर जब मैंने अपने दादा-दादी को खो दिया , मैंने शहर से अपना नाता खो दिया है। एक अभिनेता होने की खूबसूरती यह है कि यह आपको उन जगहों और यादों में वापस ले जाता है जिन्हें आपने सोचा था कि आप हमेशा के लिए खो गए हैं।

उन्होंने आगे कहा, “यहां 45 दिन बिताने के बाद मैं अपने अतीत और वर्तमान से गहराई से जुड़ गई हूं। मैंने शहर का ऐसा अनुभव किया जैसा पहले कभी नहीं किया और निश्चित रूप से वापस आने के लिए मैंने अपने दिल का एक टुकड़ा यहीं छोड़ा है” जयपुर में अपनी उपस्थिति के माध्यम से, भूमि पेडनेकर अपने व्यक्तिगत इतिहास और पेशेवर प्रयासों के धागों को एक साथ बुनती हैं।

Wednesday, 21 February 2024

'मैं कभी भी इंसेक्योर एक्टर नहीं रहा' : #ArjunKapoor

 


अर्जुन कपूर, जिन्हें रोहित शेट्टी की बहुप्रतीक्षित सिंघम अगेन में खलनायक के रूप में उनके निर्दयी दुष्ट रूप के लिए सर्वसम्मत प्यार मिल रहा है, उनका का कहना है कि उन्हें कोई भी भूमिका निभाना पसंद है जो उनके निर्देशक को लगता है कि वह उनके के लिए उपयुक्त हैं। अर्जुन का कहना है कि यह उनका प्यार है सिनेमा के लिए जो उन्हें उन भूमिकाओं के साथ प्रयोग करने की अनुमति देता है जिन्हें वह स्क्रीन पर निभाना चाहते हैं!

 



अर्जुन कहते हैं, “मैंने कभी एक्टर बनने की योजना नहीं बनाई थी, लेकिन मुझे फिल्मों से प्यार हो गया क्योंकि मैंने यह देखने में अधिक समय बिताया कि हमारे देश के लोगों को संपूर्ण मनोरंजन प्रदान करने के लिए इस इंडस्ट्री में लोग कितने समर्पित और भावुक हैं। यह देखकर खुशी हुई कि मेरे करीबी और प्रिय लोग अपने काम के माध्यम से खुशियाँ फैलाना चाहते हैं।''

 




वह आगे कहते हैं, “इसलिए जब मैं अभिनय के बारे में जानना चाहता था, तो मैं सिर्फ अभिनय करना और कैमरे का सामना करना चाहता था। मैं कभी भी इस बात पर केंद्रित नहीं था कि मुझे स्क्रीन पर रोल के लिए क्या चुना गया है। मैं वही जुनून और खुशी महसूस करना चाहता था जो मैंने अभिनेताओं को शॉट देते समय महसूस करते देखा था। मैं कैमरे के सामने आने की हड़बड़ी महसूस करना चाहता था और अच्छा काम करने के लिए बहुत मेहनत करना चाहता था।

 




अर्जुन ने खुलासा किया कि उन्हें नहीं पता था कि इश्कजादे में नायक की भूमिका निभाने के लिए उनका ऑडिशन लिया जा रहा है। वह कहते हैं, ''मुख्य भूमिका के तौर पर लॉन्च होना इसलिए भी हुआ क्योंकि आदित्य चोपड़ा ने देखा कि मेरे अंदर स्क्रीन पर हीरो के रूप में अभिनय करने की आग है। मैंने यह जानते हुए कभी ऑडिशन नहीं दिया कि इशकजादे में मुख्य भूमिका के लिए मेरा ऑडिशन किया जा रहा है! जब मुझे यह भूमिका मिली तो मैं अभिभूत हो गया। मुझे आज भी वह दिन याद है. यह शायद मेरे जीवन के सबसे ख़ुशी के दिनों में से एक था।”

 



अभिनेता भावनात्मक रूप से कहते हैं, “मेरे अंदर केवल इस बात के लिए आभार है कि मुझभिनय करने का मौका मिलता है और मैं हर दिन वही कर रहा हूं जो मुझे पसंद है। इसलिए, मैं कभी भी  इंसेक्योर एक्टर नहीं रहा। मैंने मुख्य भूमिका निभाई है, मैं अपने समय में गुंडे में दो हीरो वाली फिल्म करने वाला पहला व्यक्ति था, मुबारकां में एक ग्रुप में काम करने वाला पहला, की एंड का में करीना कपूर खान के हाउस हसबैंड हीरो का किरदार निभाने के लिए चुना गया था।और अब मैं एक पूर्णतः एंटी-हीरो की भूमिका निभा रहा हूं!''

 




अर्जुन आगे कहते हैं, ''मैं उन सभी निर्देशकों और निर्माताओं का बहुत आभारी हूं जिन्होंने मुझे चमकने का मौका दिया। इसलिए, मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि रोहित शेट्टी जैसे दिग्गज फिल्म निर्माता ने देखा कि मुझमें उनकी विशाल सिंघम अगेन में खलनायक की भूमिका निभाने की क्षमता है, जिसमें इतने सारे सितारे हैं! मैं जानता हूं कि मैंने इसमें अपना सब कुछ लगा दिया है और मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि जब फिल्म रिलीज होगी तो लोग मुझ पर कैसी प्रतिक्रिया देंगे।''