आज, ३ अक्टूबर को, एक अति गोपनीय पारिवारिक समारोह में, कन्नड़ फिल्म से दक्षिण की फिल्मों में प्रवेश करने वाली पुष्पा सीरीज की श्रीवल्ली अभिनेत्री रश्मिका मंदना और तेलुगु फिल्म अभिनेता विजय देवराकोण्डा ने एक दूसरे को अंगूठी पहना कर मंगनी कर ली। यह जोड़ा अगले साल फरवरी २०२६ को विवाह बंधन में बंध जायेगा ।
विगत कुछ सालों से, दक्षिण के मीडिया में रोमांटिक जोड़े के रूप से चर्चित विजय और रश्मिका ने कभी अपने बीच के संबंधों को न स्वीकार किया, न इसका खंडन किया। यद्यपि मीडिया के लोग उन्हें विरश के उपनाम से सम्बोधित करते रहे।
यहाँ बताना उपयुक्त होगा कि छत्तीस वर्षीय विजय देवराकोण्डा का २०११ में प्रदर्शित तेलुगु फिल्म नुव्विला से दक्षिण के दर्शकों से पहला परिचय हुआ। वहीँ, २९ वर्षीय रश्मिका मंदांना ने २०१४ में प्रदर्शित कन्नड़ फिल्म किरिक पार्टी में दर्शकों को अपनी प्रतिभा से परिचित कराया।
विजय देवराकोण्डा और रश्मिका मंदना की एक साथ पहली फिल्म २०१८ में प्रदर्शित फिल्म गीता गोविन्दम थी। यह रोमकॉम फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट फिल्म साबित हुई। बताते हैं कि इन दोनों के बीच प्रेम का अंकुरण इसी फिल्म की शूटिंग के समय हुआ। इसके बाद, २०१९ में इन दोनों की तेलुगु रोमांटिक एक्शन ड्रामा फिल्म डिअर कामरेड प्रदर्शित हुई। किन्तु, इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सफलता नहीं मिली।
इन दोनों के मध्य रोमांस का अनुमान इस तथ्य से लगाया जा सकता है कि इन दोनों को न्यू यॉर्क में, इंडिया डे परेड २०१८ में तिरंगा लहराते और हाथ में हाथ डाले दिखाई दिए। यद्यपि, डिअर कामरेड के बाद, रश्मिका मंदना और विजय देवराकोण्डा किसी तीसरी फिल्म में साथ नहीं दिखाई दिए। किन्तु, विजय की प्रत्येक नई फिल्म में रश्मिका को लिए जाने की अफवाह उड़ती रही।

No comments:
Post a Comment