Sunday, 5 October 2025

जीतेन्द्र को बॉलीवुड का स्टार बनाने वाली फ़र्ज़ !



निर्माता सुंदरलाल नाहटा और ढूंढी की, ६ अक्टूबर १९६७ को प्रदर्शित फिल्म फ़र्ज़, उस समय के फ्लॉप अभिनेता जीतेन्द्र को बॉलीवुड स्टार बनाने वाली फिल्म थी। इस फिल्म का निर्देशन रविकांत नगाइच ने किया था। यह नगाइच की निर्देशक के रूप में पहली फिल्म थी।  यह फिल्म जेम्स बांड फिल्मों से प्रेरित फिल्म थी। इस फिल्म में जीतेन्द्र ने एक जासूस गोपाल कृष्ण पांडेय उर्फ़ सीक्रेट एजेंट ११६ की भूमिका की थी। अपने लटके झटके, उछलकूद वाले डांस और एक्शन से भरपूर इस फिल्म को बड़ी सफलता मिली थी। 





फ़र्ज़ से पूर्व जीतेन्द्र ने वी शांताराम की फिल्मों में अभिनय किया था। जीतेन्द्र के पिता की गहनों की दूकान थी। वह शांताराम के लिए जेवेलरी उपलब्ध कराया करते थे। जीतेन्द्र इन्हे शूटिंग की जगह पर पहुँचाया करते थे। उन्हें पहली बार शांताराम ने फिल्म नवरंग में मुखौटा पहने नृत्य करते दिखाया था।  शांताराम की ही फिल्म सेहरा में वह कैमिया में थे।  फिल्म गीत गाया पत्थरों ने से, जीतेन्द्र का शांताराम की बेटी राजश्री के साथ नायक के रूप में पहला परिचय हुआ।  किन्तु, इस फिल्म के बाद जीतेन्द्र की सभी प्रदर्शित फिल्मे ्धूप छाँव, गुनाहों का देवता और बूँद जो बन गई मोती एक के बाद एक फ्लॉप हो गई। तब आई थी फ़र्ज़। 





यद्यपि, स्पाई थ्रिलर फिल्म फ़र्ज़ ब्रितानी एजेंट जेम्स बांड से प्रेरित फिल्म थी। कई दृश्यों में फिल्म की बांड फिल्म डॉक्टर नो से देखी गई। किन्तु, वास्तव में फ़र्ज़ १९६६ में प्रदर्शित  एक तेलुगु फिल्म गुडाचारी ११६ की रीमेक थी। तेलुगु फिल्म के नायक नायिका कृष्णा और जयललिता थे।  इस फिल्म के निर्माता फ़र्ज़ के सुंदरलाल नाहटा और ढूंढी ही थे। फ़र्ज़ में जीतेन्द्र के कोड वर्ल्ड एजेंट ११६ से भी स्पष्ट है।





फ़र्ज़ के, एजेंट ११६ के साथ दो अन्य फिल्मे भी बनाई गई। इसे एजेंट ११६ ट्राइलॉजी भी कहा जा सकता है। इस कड़ी की दूसरी फिल्म कीमत (१९७३ ) थी। किन्तु, इस फिल्म के गोपाल कृष्ण पांडेय उर्फ़ एजेंट ११६ जीतेन्द्र नहीं, धर्मेंद्र थे।  फिल्म में धर्मेंद्र की नायिका रेखा थी।  प्रेम चौपडा, रणजीत, आगा, मुराद, आदि अन्य सह भूमिकाओं में थे।  इस फिल्म का तेलुगु  रीमेक अंडडु अगाडू (१९७९)  बैनर श्रीकांत पिक्चर्स के अंतर्गत  किया।  फिल्म के नायक कृष्णम राजू थे और नायिका लता सेतुपति थी।  





यहाँ स्पष्ट करते चलें कि श्रीकांत नाहटा, निर्माता सुंदरलाल नाहटा के बेटे थे।  वह पूर्व सांसद और फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा के पति है। फिल्म के नायक कृष्णम राजू आज के रिबेल स्टार प्रभास के चाचा है।  कृष्णम राजू और फिल्म में उनकी नायिका लता राजनीती में दखल रखती थी।  कृष्णम राजू, काकीनाडा से बीजेपी के सांसद थे।  लता सेतुपति ने एमजी  रामचंद्रन के साथ न केवल बहुत से हिट फ़िल्में की,  बल्कि वह अन्ना द्रमुक पार्टी की संस्थापक भी थी। 





एजेंट ११६ श्रृंखला की तीसरी फिल्म रक्षा थी, जो १९८२ में प्रदर्शित हुई थी। इस फिल्म में जीतेन्द्र ने एजेंट गोपाल कृष्णा पांडेय की भूमिका में वापसी की थी।  इस फिल्म की कहानी श्रीकांत नाहटा ने लिखी थी।  वास्तव में यह फिल्म तेलुगु रहस्य गुडाचारी (१९८१) की रीमेक थी।  फिल्म में जीतेन्द्र की नायिका परवीन बाबी थी। फ़र्ज़ और कीमत के संगीतकार लक्ष्मीकांत प्यारेलाल थे।  जबकि, रक्षा के संगीतकार आरडी बर्मन बनाये गए थे। 

No comments: