सनी देओल आज अपना ६९वां जन्मदिन मना रहे है। इस अवसर पर उन्होंने एक ३५ सेकंड का टीज़र एक्स पर जारी किया है। यह वीडियो उनकी आगामी फिल्म गबरू के १३ मार्च २०२६ को प्रदर्शित किये जाने की घोषणा करता है।
पूरे वीडियो में देओल के बेहद करीबी दृश्य दिखाए गए हैं। इन दृश्यों के साथ आगे चलकर टैग लाइन शक्ति वह नहीं है जो आप दिखाते हैं, बल्कि वह है जो आप करते हैं से कथानक काफी कुछ स्पष्ट हो जाता है। यह शीर्षक और टैग लाइन यह भी स्पष्ट करती है कि शक्ति दिखाने की बात नहीं, बल्कि वह है जो आप करते हो।
सनी देओल के साथ सिमरन बग्गा और प्रीत कमनी की फिल्म गबरू के निर्देशक मराठी फिल्म निर्देशक शशांक उदापुरकर हैं। उन की १४ फरवरी २०२० को प्रदर्शित मराठी फिल्म प्रवास की समीक्षकों ने प्रशंसा की थी तथा दर्शकों ने इस फिल्म को देखने में अपनी रूचि दिखाई थी।
प्रवास की कहानी प्रेरक है। यह फिल्म एक प्रौढ़ जोड़े की है, जो सोचते हैं कि जो आया है वह एक दिन जायेगा। किन्तु, बात यह है कि आपने अपनी जिंदगी में दूसरों के लिए किया किया। यह सोच कर वह लोग दूसरे लोगों की सहायता करते हैं। इसमें वह असीम आनंद प्राप्त करते है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका अशोक सराफ और पद्मिनी कोल्हापुरे ने की थी।
बताया जा रहा है कि गबरू इसी मराठी फिल्म की रीमेक फिल्म है। फिल्म का निर्देशन शशांक उदापुरकर ही कर रहे है। गबरू में, सनी देओल का साथ सिमरन बग्गा और प्रीत कमनी दे रहे है। कदाचित, फिल्म में सिमरन सनी की पत्नी बनी है और प्रीत इन दोनों के पुत्र है। प्रीत कमनी मस्का, जर्सी और मिडिल-क्लास लव जैसी उल्लेखनीय फ़िल्में कर चुके है।
गबरू फिल्म के निर्माता एचेलोन एंटरटेनमेंट और वितरक पीवीआर पिक्चर्स है। फिल्म का संगीत मिथुन और सतिंदर सरताज ने दिया है। गीत सईद कादरी ने लिखे है।
समाचार यह भी है कि पहले फिल्म के निर्माता इस फिल्म को सीधे ओटीटी पर प्रदर्शित करना चाहते थे। किन्तु, सनी देओल की विगत दो फिल्मों ग़दर २ और जाट की सफलता के बाद, फिल्म को छविगृहों मे प्रदर्शित करने का निर्णय लिया गया है।

No comments:
Post a Comment