अभी तक, कार्यकारी शीर्षक एसटीआर ४९ से निर्मित हो रही फिल्म का शीर्षक अरसन रखा गया है। अरसन का तमिल में अर्थ राजा होता है। वेत्री मारन निर्देशित फिल्म अरसन के राजा अभिनेता सीलाम्बरासन टीआर है। यह उनके फिल्म जीवन की ४९वी फिल्म है।
अरसन, लेखक-निर्देशक वेट्री मारन की वाडा चेन्नई यूनिवर्स की आगामी फिल्म है। इस यूनिवर्स की पहली फिल्म वाडा चेन्नई २०१८ में प्रदर्शित हुई थी। इस फिल्म में, धनुष ने अंबु नाम के कैरम खिलाडी की भूमिका की थी, जिसे न चाहते हुए भी, स्थानीय गैंग्स वॉर में फंसना पड़ता है। वाडा चेन्नई में अन्य भूमिकाओं में एंड्रिया जेरेमिया, किशोर, समुथिरकनी, डेनियल बालाजी, पवन, ऐश्वर्या राजेश और पवन की प्रमुख भूमिकाये थी।
किन्तु, इस यूनिवर्सअरसन में धनुष नहीं है। यद्यपि, वाडा चेन्नई की चंद्रा (एंड्रिया जारेमिया), गुना (समुथिरकनी) और सेंथिल (किशोर) के चरित्र फिल्म में सम्मिलित है। यहाँ, पाठकों को एक वास्तविकता से अवगत कराना है कि वाडा चेन्नई को वेत्री मारन ने सीलाम्बरासन को ध्यान में रख कर ही लिखा था। इन चरित्रों के अतिरिक्त फिल्म में मणिकंदन और नेल्सन दिलीपकुमार के नए चरित्र सम्मिलित किये गए है।
अरसन शीर्षक की घोषणा, जिस पोस्टर के साथ की गई थी, उसमे सीलाम्बरासन टीआर को रक्त रंजित दिखाया गया था। इस पोस्टर में वह खून से भरे हाथ में अरूवाल पकड़े दिखाई देते है। स्पष्ट रूप से, अरसन में सीलाम्बरासन एक बार फिर गैंग वॉर का शिकार दिखाई देंगे।
समाचार यह भी है कि फिल्म अरसन में, अभिनेत्री साई पल्लवी को मुख्य भूमिका में ले लिया गया है। वह फिल्म में ठेठ उत्तरी चेन्नई की लड़की के रूप में दिखाई देंगी। इस चरित्र को सजीव करने के लिए सई उत्तरी चेन्नई की लड़की में ढलने के लिए प्रयास कर रही है।

No comments:
Post a Comment