यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की छठवीं फिल्म वॉर २ को बॉक्स ऑफिस पर सफलता नहीं मिली थी। वॉर २ का बजट ३०० करोड़ बताया गया है। किन्तु, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर, मुश्किल से ३०० करोड़ का ग्रॉस कर पाई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी।
वॉर २ की असफलता निराशाजनक थी। यह फिल्म, हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की स्पाई थ्रिलर फिल्म वॉर (२०१९) की सीक्वल थी। वॉर को बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट फिल्म माना जाता है। वॉर २ में तो हृथिक रोशन के साथ तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर भी थे। वॉर का बजट १७० करोड़ था। इस दृष्टि से वॉर २ का बजट काफी अधिक था। इसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी।
कुछ भी हो, हृथिक रोशन के अतिरिक्त हिंदी पेटी में जूनियर एनटीआर के प्रशंसक दर्शकों के लिए यह प्रसन्नता का समाचार है कि वॉर २, अब ओटीटी पर प्रदर्शित होने जा रही है। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है। यह फिल्म मूल तेलुगु के अतिरिक्त हिंदी और तमिल में भी कल ९ अक्टूबर से प्रदर्शित होने जा रही है ।
तो तैयार हो जाइये हृथिक रोशन के कबीर धालीवाल को, वॉर में देश के दुश्मन सौरभ रिज़वान इल्यासी को ख़त्म करने के पांच साल बाद, अपने कई क्लाइंट के लिए स्वतंत्र रूप से ह्त्या करने करने लगता है। उसे देश का दुश्मन समझ कर, ख़त्म करने का दायित्व जूनियर एनटीआर के मेजर विक्रम चलपति को सौंपा जाता है। अब होता क्या है, इसे देखने के लिए आपको नेटफ्लिक्स के सामने १७४ मिनट तक बैठना होगा।
फिल्म में अन्य भूमिकाओं में किआरा अडवाणी रॉ के पूर्व मुखिया सुनील लूथरा (आशुतोष राणा) की बेटी विंग कमांडर काव्या लूथरा, अनिल कपूर रॉ के वर्तमान मुखिया कर्नल विक्रांत कौल, वरुण बडोला प्रतिरक्षा मंत्री विलासराव सारंग, आदि के अतिरिक्त सोनी राजदान और बॉबी देओल मेहमान भूमिका में दिखाई देंगे।

No comments:
Post a Comment