Tuesday, 21 October 2025

नहीं रहे शोले के अंग्रेजो के जमाने के जेलर #Asrani !



'शोले' और 'चुपके चुपके' सहित 350 से अधिक फिल्मों में अपनी हास्य भूमिकाओं के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता गोवर्धन असरानी का सांस की लंबी बीमारी के बाद २० अक्टूबर  २०२५ को मुंबई में निधन हो गया। वह ८४ साल के थे। 





गुजराती फिल्मों से, अपने फिल्म जीवन का प्रारम्भ करने वाले गोवर्धन असरानी ने खोटा पैसा, उजाला, हम कहाँ जा रहे है और हरे कांच की चूड़ियां में छोटी भूमिकाओं के बाद, उन्हें हृषिकेश मुख़र्जी का संरक्षण मिला।  मुख़र्जी की फिल्म सत्यकाम के बाद, गुड्डी फिल्म से उन्हें पहचान मिली। असरानी ने हृषिकेश मुख़र्जी की अधिकतर फिल्मों में अभिनय करने का अवसर मिला।  उनकी उल्लेखनीय फिल्मों में मेरे अपने, बन फूल, पिया का घर, बावर्ची, परिचय, सीता और गीता, कोशिश, शोर, अनहोनी, अनामिका, अभिमान, नमक हराम, अचानक, आदि जैसी लगभग ३५० हिंदी, गुजराती और बांगला फिल्मों में उन्होंने अभिनय किया। 





असरानी ने एक फिल्म हम नहीं सुधरेंगे और टीवी सीरीज कश्मकश द डाइलेमा का निर्माण किया था।  उन्होंने सात फिल्मों चला मुरारी हीरो बनने, सलाम मेमसाब, हम नहीं सुधरेंगे, दिल ही तो है और उड़ान के अतिरिक्त गुजराती फिल्म अमदावाद नो रिक्शावाला का निर्देशन किया था। 





असरानी को, इन सब भूमिकाओं से अलग पहचान मिली शोले की जेलर की भूमिका से।  हम अंग्रेजो के ज़माने के जेलर है संवाद ने असरानी को आमजान का नायक बना दिया। उनके इस चरित्र की नक़ल कर कई कलाकारों ने अपनी रोजी रोटी जमाई।  पचास साल पहले प्रदर्शित शोले के जेलर चरित्र की याद कर, गायक अभिनेता अदनान सामी ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा -  शोले का उनका अंग्रेजों के ज़माने के जेलर हमेशा याद रखा जाएगा! मुझे उनके साथ काम करने और समय बिताने का सौभाग्य मिला, जब मैंने उनसे अपने संगीत वीडियो 'लिफ्ट करादे' में आने का अनुरोध किया और मैं चाहता था कि वे अपने प्रसिद्ध जेलर किरदार को फिर से निभाएँ, जिसके लिए उन्होंने सहर्ष हामी भर दी। वे इतने समर्पित थे कि उन्होंने सुनिश्चित किया कि उनके पहनावे का हर पहलू शोले फिल्म के मूल निर्माण से मेल खाए, यानी विग, मूंछें और वर्दी। अपने काम के प्रति उनका उत्साह और जुनून हम सभी के लिए सीखने लायक एक मिसाल था।





उन्होंने श्रद्धांजलि देते हुए  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें एक प्रतिभाशाली मनोरंजनकर्ता बताया।  अक्षय कुमार ने असरानी के साथ फिल्म भागम भाग, दे धना धन और वेलकम से लेकर अभी रिलीज़ होने वाली फिल्म भूत बंगला और हैवान में अभिनय किया है। उन्होंने असरानी को, विभिन्न पीढ़ियों का मनोरंजन करने वाले अभिनेता बताते हुए, उनके निधन को फिल्म उद्योग की बड़ी क्षति बताया।

No comments: