Thursday, 30 October 2025

क्या #DeDePyaarDe2 में दर्शकों को #JhoomSharaabi से झुमा पाएंगी #RakulPreetSingh ?



आगामी १४ नवम्बर २०२५ को प्रदर्शित होने जा रही फिल्म 'दे दे प्यार दे २' का गाना 'झूम शराबी' कल २९ अक्टूबर, २०२५ को रिलीज़ हुआ। इस गीत के सब कुछ अर्थात गायक, संगीतकार और गीतकार यो यो हनीसिंह है।





फिल्म दे दे प्यार दे २ में इस गीत को फिल्म की नायिका रकुल प्रीत सिंह के साथ अजय देवगन और यो यो हनी सिंह पर फिल्माया गया है।





इस गीत के माध्यम से, गायक संगीतकार यो यो हनी सिंह और निर्माता लव रंजन ने, १९७४ में प्रदर्शित फिल्म ५ राइफल्स के अज़ीज़ नाज़ा की गई कव्वाली झूम बराबर झूम शराबी की रेण मार दी है।  इतना ही नहीं, गीत का फिल्मांकन भी उतना ही घटिया और अश्लील है। रकुल प्रीत सिंह साठ के दशक की नर्तकियों की तरह नृत्य करती है। अब यह बात दूसरी है कि दर्शकों को इस गीत में भी रकुल रस मिल रहा है।





अंशुल शर्मा द्वारा निर्देशित यह फिल्म दे दे प्यार दे २, १४ नवंबर, २०२५ को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है।





फिल्म दे दे प्यार दे २ का कथानक, २०१९ की हिट फिल्म दे दे प्यार दे से आगे का है। किन्तु, जहाँ २०१९ की आकिव अली निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी फिल्म दे दे प्यार दे में अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह के साथ तब्बू की सशक्त  उपस्थिति थी  तथा इस तिकड़ी का साथ जिम्मी शेरगिल, आलोकनाथ और कुमुद मिश्रा दे रहे थे।





वही सीक्वल फिल्म में तब्बू नहीं है। फिल्म में अजय देवगन और रकुल की ऑड जोड़ी का साथ देने के लिए आर माधवन, रकुल के पिता की  भूमिका में है और गौतमी कपूर उनकी माँ बनी है । इस फिल्म में जावेद जाफरी और उनके असफल फिल्म अभिनेता बेटे मीजान  जाफरी की जोड़ी बनाई गई है। अन्य भूमिकाओं में ईशा दत्ता है।




आज से छह साल पहले लव रंजन और तरुण जैन की कलम से बूढ़े का जवान लड़की से रोमांस खिल उठा था। क्या वैसा ही रोमांस, छह साल बाद यह जोड़ी फिर से जगा अपायेगी ?   उम्मीद तो कम लगती है। 

No comments: