Showing posts with label Rakul Preet Singh. Show all posts
Showing posts with label Rakul Preet Singh. Show all posts

Tuesday, 1 September 2020

क्रॉस बॉर्डर लव स्टोरी के मेहमान जॉन और अदिति

काशिव नायर की अनाम फिल्म क्रॉस बॉर्डर लव स्टोरी है। यह फिल्म भारत के विभाजन के बाद की, पीढ़ियों तक चलने वाली प्रेम कहानी है। इस प्रेम कहानी के प्रमुख पत्र अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह के हैं। लेकिन, जॉन अब्राहम और अदिति राव हैदरी की जोड़ी बेहद ख़ास है। फिल्म में इन दोनों की मेहमान भूमिका है।

सिख भूमिका में जॉन अब्राहम -आजकल, इस फिल्म की इंडोर शूटिंग की जा रही है। इस शूट में जॉन अब्राहम और अदिति राव हैदरी हिस्सा ले रहे हैं। इस फिल्म में जॉन अब्राहम और अदिति राव हैदरी के चरित्रों के एक झलक वाला चित्र प्रेस को जारी किया गया है। इसमें, जॉन सिख युवा के रूप में दिखाई दे रहे हैं। जॉन अब्राहम और अदिति राव हैदरी का यह शूटिंग शिड्यूल १० दिनों का है। वैसे इसमें उन्हें सिर्फ ७ दिन ही काम करना है। इसके बाद यह दोनों, अक्टूबर में कुछ समय के लिए विदेश में हो रही फिल्म की शूटिंग में फिर शामिल होंगे।

अधूरी कहानी -काशिव नायर की अनाम फिल्म में जॉन अब्राहम और अदिति राव हैदरी के किरदार दिलचस्प हैं। यह दोनों एक प्रेमी जोड़े की भूमिका कर रहे हैं। इन दोनों के किरदारों की कहानी अधूरी रह गई है। इनका प्यार १९४६ और १९४७ के दौरान चढ़ता है। लेकिन, विभाजन के कारण अधूरा रह जाता है। इन दोनों को मिलाने की ज़रुरत अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह करते हैं। फिल्म में जॉन और अदिति, अर्जुन कपूर के दादा दादी की भूमिका कर रहे हैं।

नीना गुप्ता के युवा अवतार में अदिति - फिल्म पद्मावत में मेहरुन्निसा की छोटी भूमिका स्वीकार करने वाली अदिति का करियर बॉलीवुड में  कुछ ख़ास नहीं रहा। उनकी एक फिल्म द गर्ल ऑन रिलीज़ होनी है। पर उसमे भी, परिणीति चोपड़ा  नायिका है। इस लिहाज़ से, काशिव नायर की इस फिल्म में अदिति की भूमिका बेहद ख़ास है। वह नीना गुप्ता के युवा अवतार को करेंगी। उनकी भूमिका का प्रभाव पूरी फिल्म में रहेगा। अदिति और जॉन की जोड़ी पहली बार बनाई गई है।  

Friday, 17 April 2020

दे दे प्यार दे के सीक्वल में Rakul Preet Singh


अजय देवगन की पिछले साल की पहली १०० करोडिया फिल्म दे दे प्यार दे का सीक्वल बनाया जाएगा। दरअसल, अजय देवगन के साथ राकुल प्रीत सिंह और तब्बू की मुख्य भूमिका वाली बड़ी उम्र के आदमी के छोटी उम्र की लड़की से रोमांस वाली इस फिल्म का अंत काफी खुला रखा गया था। ताकि फिल्म का सीक्वल बनाए जाने की गुंजाईश हो सके।

सिद्धार्थ के साथ रकुल की तीन फ़िल्में
फिलहाल, अभी इस फिल्म के सीक्वल की कोई खबर नहीं है। परन्तु, राकुल प्रीत के, अजय देवगन के साथ एक फिल्म करने की खबर ज़रूर है। यह फिल्म भी कॉमेडी जॉनर की होगी। इस फिल्म में अजय देवगन और राकुल प्रीत सिंह के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा भी होंगे। अजय देवगन के साथ दूसरी फिल्म करने वाली राकुल प्रीत सिंह की सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ यह तीसरी फिल्म है  इससे पहले, यह दोनों नीरज पाण्डेय की फिल्म ऐयारी और पिछले साल की हिट फिल्म मिलाप झवेरी निर्देशित मरजावां कर चुके हैं।



करण देओल के बजाय सिद्धार्थ
थैंक गॉड के निर्देशक इंद्रकुमार हैं। इंद्रकुमार की पिछली फिल्म अजय देवगन के साथ टोटल धमाल (२०१९) थी। पिछले साल, जब इंद्रकुमार ने फिल्म थैंक गॉड का ऐलान किया था, तब इस फिल्म में सनी देओल के बेटे करण देओल को लिए जाने की खबर थी। लेकिन, पल पल दिल के पास की असफलता के बाद, इंद्रकुमार ने हिट मरजावां के सिद्धार्थ मल्होत्रा को लेना उपयुक्त समझा।

इस साल की फ़िल्में
अजय देवगन, इस साल एक सुपरहिट फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर दे चुके है। उनकी दो फ़िल्में भुज : द प्राइड ऑफ़ इंडिया और मैदान इस साल रिलीज़ होनी है। सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक फिल्म शेरशाह इस साल रिलीज़ होगी। उनके पास दो अनाम फ़िल्में भी है। राकुल की आगामी रिलीज़ फिल्मों में जॉन अब्राहम के साथ अटैक, निर्देशक काशिव नायर की अनाम फिल्म तथा कमल हासन की इंडियन २ के नाम उल्लेखनीय हैं।

Tuesday, 4 February 2020

फिल्मफेयर अवार्ड्स की तैयारी में Rakul Preet Singh






Wednesday, 18 December 2019

Indrakumar की फिल्म में Siddharth Malhotra और Rakul Preet


निर्देशक इंद्रकुमार भी चढ़ते सूरज को नमस्कार करने वाले फिल्मकार निकले। जब सनी देओल के बेटे करण देओल की फिल्म पल पल दिल के पास प्रदर्शित होने वाली थी, उस समय इंद्रकुमार ने, करण के साथ एक कॉमेडी फिल्म बनाने का ऐलान किया था।  इस फिल्म में करण का साथ फ्लॉप लवयात्री की नायिका वारिना हुसैन देने वाली थी।

लेकिन, पल पल दिल के पास के रिलीज़ होते ही सब कुछ बदल गया। इंद्रकुमार ने, फ्लॉप करण देओल को फिल्म से बाहर कर दिया।  उनकी जगह हिट फिल्म मरजावां के एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा को ले लिया गया । पिछले दिनों ही, इंद्रकुमार ने अपनी अगली फिल्म अजय देवगन के साथ बनाने का ऐलान किया था। यह वही फिल्म है, जिसमे करण देओल काम करने वाले थे और अब उनकी जगह सिद्धार्थ आ गए हैं।

इंद्रकुमार की फिल्म में बदलाव यहीं तक नहीं रुका है।  इस फिल्म से वारिना हुसैन को भी निकाल दिया गया है। वारिना की जगह रकुल प्रीत सिंह ने ले ली है। अब इंद्रकुमार की फिल्म में अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रकुल प्रीत सिंह की तिकड़ी जमने जा रही है। रकुल सिंह की फिल्मों की सफलता ने सलमान खान की चेली वारिना की फिल्म दिला दी है।

निर्देशक दिव्या खोसला कुमार की फिल्म यारियां से हिंदी फिल्म डेब्यू करने वाली रकुल प्रीत सिंह के हिंदी फिल्म करियर को उस समय झटका लगा था, जब उनकी सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज बाजपेयी के साथ निर्देशक नीरज गुप्ता की फिल्म ऐय्यारी (२०१८) फ्लॉप हो गई। लेकिन, इस साल, पहले अजय देवगन के साथ फिल्म दे दे प्यार दे और बाद में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म मरजावां की सफलता ने रकुल के करियर को संवारने की शुरुआत कर दी है। इंद्रकुमार की फिल्म इसी सफलता का नतीजा है।


इंद्रकुमार ने, अजय देवगन के साथ इश्क़, मस्ती और टोटल धमाल जैसी हिट फ़िल्में की हैं। वह, अजय देवगन के साथ चौथी फिल्म करने जा रहे हैं। लेकिन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह के साथ वह पहली फिल्म का निर्देशन करेंगे। फिल्म में रकुल प्रीत सिंह और सिद्धार्थ मल्होत्रा की रोमांटिक जोड़ी बनाई जायेगी। 

Thursday, 21 November 2019

John Abraham की Attack में Jacqueline Fernandez और Rakul Preet Singh


जॉन अब्राहम की, लक्ष्य राज लालवानी निर्देशित स्पाई फिल्म अटैक एक्शन फिल्म है।  इस फिल्म से लालवानी का हिंदी फिल्म डेब्यू हो रहा है।  यह फिल्म, भारत के एक हवाई जहाज का  आतंकवादियों द्वारा अपहरण कर  यात्रियों को बंधक बनाने की सच्ची घटना पर है।  फिल्म में जॉन अब्राहम का एजेंट किरदार इन बंधकों को छुड़ाने का बीड़ा उठाता है।

फिल्म अटैक में जॉन अब्राहम की एजेंट की भूमिका, रोमियो अकबर वालटर (रॉ) के बाद, लगातार दूसरी  फिल्म है, जिसमे वह एजेंट किरदार कर रहे हैं।  वह मद्रास कैफ़े में रॉ एजेंट बने थे।  हालाँकि, जॉन अब्राहम अपने फिल्मों में भिन्न भूमिकाये कर रहे हैं।  पागलपंथी में टूरिस्ट की भूमिका के अलावा, जॉन अब्राहम ने बाटला हाउस, फ़ोर्स २डिशूम और रॉकी हैंडसम मे पुलिस या सेना की वर्दी पहनी है।

हालाँकि, फिल्म अटैक में  जॉन अब्राहम के एजेंट की भूमिका एक्शन से भरपूर हैं।  लेकिन, इस फिल्म में, जॉन अब्राहम की एक नहीं दो दो नायिकाएं हैं।  इस फिल्म के ऐलान के बाद, अटैक की नायिका के लिए जैकलिन फर्नॅंडेज़ के नाम का ऐलान ही हुआ था।  अब इस स्टारकास्ट में रकुल प्रीत सिंह को भी शामिल कर लिया गया है।  रकुल, फिल्म दे दे प्यार दे और हालिया रिलीज़ फिल्म मरजावां में आरज़ू की भूमिका से स्टार बन गई है।

अटैक में, रकुल प्रीत सिंह और  जैक्वेलिन फर्नॅंडेज़ की भूमिका को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है।  लेकिन, जैक्वेलिन फर्नांडेज अपनी और रकुल की भूमिका को शानदार बताती हैं।  वैसे इस फिल्म में जैक्वेलिन की भूमिका जॉन अब्राहम की सहयोगी की एक्शन से भरपूर बताई जा रही  है। 

Monday, 28 October 2019

Nora Fatehi कहे प्यार दो, Rakul Preet की हैया हो, क्या दर्शक कहेगा Marjaavaan


भूषण कुमार, कृषण कुमार, दिव्या खोसला कुमार, मोनिशा अडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल अडवानी जैसे निर्माताओं की फौज द्वारा अ वायलेंट ड्रामेटिक लव स्टोरी बताई जा रही, निर्देशक मिलाप जावेरी की फिल्म मरजावां का गीत प्यार लो प्यार दो ९ अक्टूबर को इन्टरनेट से वायरल हुआ था। यह गीत आइटम सॉंग्स की पसंदीदा डांसर नोरा फतेही पर फिल्माया गया था। इस गीत में सिद्दार्थ मल्होत्रा का टपोरी चरित्र भी किक बॉक्सिंग के कटघरे के बाहर नज़र आता है। फिल्म जांबाज़ के प्यार दो प्यार लो गीत को रीक्रिएट किये इस गीत को अब तक ५.९८ करोड़ से अधिक दर्शक देख चुके हैं।



इसके १७ दिनों बाद, फिल्म का एक अन्य गीत हैया हो रिलीज़ हुआ। इस गीत को, फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा की तारा सुतारिया के साथ दूसरी नायिका राकुल प्रीत सिंह पर फिल्माया गया है। इस गीत के विडियो में राकुल के साथ सिद्दार्थ और तारा के चरित्र भी नज़र आते है। गीत को देखते समय रेखा की कोठेवाली की भूमिका वाली फिल्मों की याद आ जाती हैं। लेकिन, साथ ही, राकुल के इस गीत के सामने नोरा फतेही का प्यार लो प्यार दो गीत फीका भी लगने लगता है। राकुल अपने डांस से ही नहीं, सेक्स अपील से भी फिल्म को दर्शकों के लिए दर्शनीय बना देती हैं। इस गीत को दो दिनों के अन्दर ६४.५८ करोड़ लोग देख चुके हैं। 


कहने का मतलब यह कि नोरा फतेही का प्यार लो प्यार दो और राकुल प्रीत सिंह का हैया हो दर्शकों के पसंदीदा गीत बन चुके हैं। यह दो गीत दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में कैटेलिस्ट का काम कर सकते हैं। मगर सवाल यह है कि राकुल और नोरा में बाज़ी कौन मारेगी ? हैया हो जीतेगा या प्यार लो प्यार दो ?


नोरा फतेही के प्यार लो गीत में अब वह ताज़गी नहीं, जो कभी कमरिया और दिलबर दिलबर गीतों में थी। इस लिहाज़ से राकुल प्रीत बाज़ी मारती लगती हैं। 

Saturday, 26 October 2019

Nora Fatehi के आइटम पर Rakul Preet का डाका Marjaavaan का Haiya Ho



निर्देशक मिलाप ज़वेरी (Milap Zaveri) की एक्शन रोमांस फिल्म मरजावां (Marjaavaan) का नया गीत हैया हो थोड़ी देर पहले ही सोशल मीडिया पर जारी हुआ है।  तनिष्क बागची (Tanishq Bagchi) द्वारा रीक्रिएट इस गीत को तुलसी कुमार (Tulsi Kumar) और जुबिन नौटियाल (Zubin Nautiyal) ने गया है। इस गीत का वीडियो रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) पर बनाया गया है।

निर्देशक मोहित सूरी (Mohit Suri) की फिल्म एक विलेन (२०१४) के पांच साल बाद, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) की नायक-खलनायक जोड़ी एक बार फिर साथ आ रही है।  इस फिल्म में दो नायिका अभिनेत्रियां तारा सुतरिया (Tara Sutaria) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) हैं।  

हैया हो को देखते हुए, अनायास ही मिलाप ज़वेरी निर्देशित फिल्म सत्यमेव जयते (Satyamev Jayate) का दिलबर दिलबर गीत याद आ जाता है।  ऐसा लगता है, जैसे हैया हो गीत को, नोरा फतेही (Nora Fatehi) से छीन कर रकुल प्रीत को दे दिया गया है।  इस गीत की कोरियोग्राफी और सेट की सजावट से दिलबर दिलबर गीत बार बार याद आता है।  हैया हो का एक्शन से मिश्रण भी सत्यमेव जयते की चुगली करता है। 

ऐसा शायद फिल्म मरजावां के एक निर्माता निखिल अडवाणी (Nikhil Advani) और निर्देशक मिलाप ज़वेरी होने के कारण हुआ है।  क्योंकि, सत्यमेव जयते को हिट बनाने में, नोरा फतेही के दिलबर दिलबर गीत का भी  बड़ा हाथ था।

क्या, सत्यमेव जयते की तरह मरजावां भी बड़ी हिट फिल्म साबित होगी ? या यह गीत दर्शकों में यह कसक पैदा करेगा कि काश ! रकुल प्रीत की जगह नोरा फतेही होती! लेकिन, इसमें कोई शक नहीं कि हैया हो गीत में रकुल प्रीत भी पर्याप्त सेक्सी लगी हैं। 

Wednesday, 10 April 2019

बॉलीवुड में राकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) का होगा यह साल


दक्षिण की तीन फ़िल्में करने के बाद, २०१४ में दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) की बतौर निर्देशक डेब्यू फिल्म यारियां (Yaariyan) से अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) का बॉलीवुड डेब्यू हुआ था। फिल्म हिट ज़रूर हुई। लेकिन, बॉलीवुड में रकुल प्रीत सिंह के करियर को कोई फायदा नहीं हुआ।

उधर दक्षिण में रकुल, करंट ठीगा, किक २, ब्रूस ली : द फाइटर, सर्रिनोदु, स्पाइडर, आदि बड़ी फिल्मों में दक्षिण के बड़े अभिनेताओ की नायिका बनी। यारियां के चार साल बाद, रकुल की सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) के साथ स्पाई ड्रामा फिल्म ऐय्यारी (Aiyyari) रिलीज़ हुई। लेकिन, फिल्म फ्लॉप हुई।

ऐय्यारी की असफलता के बावजूद ऐसा लगता है कि रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) का बॉलीवुड (Bollywood) करियर करवटें बदल रहा है। निर्माता लव रंजन (Luv Ranjan) की आकिव अली (Akiv Ali) निर्देशित फिल्म दे दे प्यार दे (De De Pyaar De) में रकुल को अजय देवगन (Ajay Devgan) की नायिका बनने का मौका मिल रहा है। हालाँकि, इस फिल्म में तब्बू (Tabu) त्रिकोण बनाती लग रही हैं। यह फिल्म १७ मई को रिलीज़ हो रही है।


दे दे प्यार दे के अलावा, रकुल एक बार फिर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) के साथ मिलाप झावेरी (Milap Zhaveri) की एक्शन थ्रिलर फिल्म मरजावां (Marjaavan) कर रही हैं।  फिल्म में वह डाकू हसीना बनी हैं।

रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) के बॉलीवुड करियर के लिहाज़ से यह दोनों फ़िल्में ख़ास हैं। लेकिन, रकुल को उम्मीद दे दे प्यार (De De Pyaar De) से है। उन्हें उम्मीद  है कि अजय देवगन (Ajay Devgan) के साथ यह फिल्म बॉलीवुड में उनकी छाप छोड़ पाने में कामयाब होगी।

व्यस्त है सैफ, नहीं बनेगे सारा की फिल्म में कार्तिक के पिता !- क्लिक करें 

Monday, 31 December 2018

यारियां से ऐयारी और मरजावां तक रकुल प्रीत सिंह


दिव्या खोसला कुमार की फिल्म यारियां से हिंदी फिल्म डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह लिए २०१९ बढ़िया जाने वाला है।

२०१८ मेंट्विटर पर उनके प्रशंसकों की संख्या ३० लाख पर कर गई थी। वह तेलुगु फिल्मों के सभी बड़े एक्टरों रवि तेजा, मनोज मांचू, राम चरण, जूनियर एनटीआर, अल्लू अर्जुन और महेश बाबू की फिल्मों की नायिका बन चुकी हैं। रकुल की पिछली हिट फिल्म स्पाइडर (२०१७) थीजिसके नायक महेश बाबू थे।

२०१८ में रकुल की कोई तमिल या तेलुगु फिल्म रिलीज़ नहीं हुई। एक हिंदी फिल्म ऐयारी ज़रूर रिलीज़ हुई।  मगर यह फिल्म फ्लॉप हुई।


लेकिन, २०१९ में सब बढ़िया होने की उम्मीद है।  नए साल के शुरू मे ही रकुल की एक बहुचर्चित और बड़ी फिल्म एनटीआर कथानायकुडु (९ जनवरी २०१९) रिलीज़ होगी। इस फिल्म में रकुल का कैमिया होगा।  लेकिन, यह कैमिया अभी  से काफी चर्चित हो गया है।  वह इस कैमिया में, श्रीदेवी बनी हुई, श्रीदेवी के एनटीआर के साथ एक गीत आकु  चाटु पर, पानी में भीग भीग कर अपनी सेक्स अपील प्रदर्शित कर रही होंगी।

रकुल की तीन तमिल फ़िल्में भी रिलीज़ होनी है।  सूर्या की एनजीके एक पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म है।  दूसरी तमिल फिल्म एक्शन एडवेंचर थ्रिलर फिल्म देव है। यह फिल्म भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान  कपिल देव के जीवन  से प्रेरित फिल्म है। तीसरी तमिल फिल्म का टाइटल अभी नहीं रखा गया है।  कामचलाऊ टाइटल एसके १४ वाली फिल्म में रकुल के नायक  शिवकार्तिकेयन हैं। 


रकुल प्रीत सिंह की दो हिंदी फ़िल्में भी रिलीज़ होंगी।  इन फिल्मों का, रकुल के लिए खासा महत्त्व है।  दे दे प्यार दे एक रोमकॉम यानि रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है।  आकिव अली निर्देशित इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन, तब्बू और जिमी शेरगिल की भूमिका है।

दूसरी फिल्म मिलाप झावेरी निर्देशित मरजावां है।  यह एक थ्रिलर फिल्म है।  सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख के साथ रकुल की भूमिका बेहद अहम् है।  यह फिल्म अक्टूबर में रिलीज़ होगी। 

इससे साफ़ है कि २०१९ रकुल प्रीत सिंह के करियर के लिहाज़ से खास है।  ख़ास तौर पर हिंदी फ़िल्में उनके करियर को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में स्थापित कर सकती है।   


अजित कुमार की फिल्म विंश्वासम का ट्रेलर -क्लिक करें 

Friday, 7 December 2018

सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म मरजावां की शूटिंग हुई शुरू


सिद्धार्थ मल्होत्रा ने, ७ दिसंबर को, जिस फिल्म मरजावां की शूटिंग शुरू की है, उसमे उनके साथ तारा सुतरिया और रकुल प्रीत सिंह भी हैं। इस फिल्म में, सिद्धार्थ का साथ रितेश देशमुख दे रहे हैं।

मिलाप झावेरी की मरजावां
मरजावां, मिलाप मिलन झावेरी की निर्देशित फिल्म है, जिनकी पिछली फिल्म सत्यमेव जयते सुपरहिट हुई थी। मिलाप की सफलता का परिणाम हैं कि उनकी फिल्म के साथ टी-सीरीज के भूषण कुमार और एम्मे एंटरटेनमेंट की मोनिशा अडवाणी के साथ मधु भोजवानी और निखिल अडवाणी भी आ जुड़े हैं।

निखिल अडवाणी की शुभकामनाएं 
आज, इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई तो पूरी स्टार कास्ट के साथ भूषण कुमार, मिलाप झावेरी, मोनिशा अडवाणी और मधु भोजवानी मौजूद थे। निखिल अडवाणी तो खुद मौजूद नहीं थे।  लेकिन, उनकी शुभकामनायें पहुंच गई थी।  सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस शूटिंग के कुछ चित्र अपने सोशल अकाउंट में पोस्ट किये।

रितेश देशमुख नदारद क्यों ?
इस शूट में, रितेश देशमुख को मौजूद होना था।  लेकिन, वह अपनी मराठी फिल्म माउली की रिलीज़ में व्यस्त थे। उनकी केंद्रीय भूमिका वाली फिल्म माउली १४ दिसंबर को रिलीज़ हो रही है।  इसलिए, वह फिल्म की रिलीज़ के बाद, मरजावां की शूटिंग में हिस्सा लेंगे।


रोमांस नहीं, एक्शन है मरजावां
सिद्धार्थ मल्होत्रा की केंद्रीय भूमिका वाली फिल्म मरजावां टाइटल के बरख़िलाफ़ रोमांस फिल्म नहीं है।  यह फिल्म एक्शन से भरपूर है। वह फिल्म में रफ़टफ और क्रुद्ध नज़र आएंगे।  फिल्म की कहानी के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

किसी धर्म के खिलाफ नहीं
फिल्म में उनका किरदार किसी धर्म के खिलाफ नहीं है।  इसकी झलक उनके पोस्ट किये गए चित्र से होती है, जिसमे उनकी मुट्ठी बंधी उँगलियों में भिन्न धर्मों के संकेत वाले टैटू बने हुए हैं।  सिद्धार्थ ट्वीट करते हैं, "इश्क़ और इंतक़ाम का कोई मज़हब नहीं।  कोई एक रब नहीं। द एक्शन पैक्ड मरजावां शूट बिगिन्स टुडे।"

सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ियां
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने, रितेश देशमुख के साथ फिल्म एक विलेन में अभिनय किया था। सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह ने, २०१८ में रिलीज़ फिल्म ऐय्यारी में जोड़ी बनाई थी।  मरजावां में वह, रकुल प्रीत सिंह के साथ जोड़ी बना रहे हैं या तारा सुतरिया के साथ, इसका खुलासा नहीं हुआ है।

मरजावां, २ अक्टूबर २०१९ को रिलीज़ होगी।  


फोर्ब्स टॉप १०० की लिस्ट में दिव्यंका त्रिपाठी -  पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Sunday, 14 October 2018

श्रीदेवी के स्क्रीन अवतार में राकुल प्रीत सिंह


एनटीआर बायोपिक का पहला हिस्सा एनटीआर कथानायकूड़ु ९ जनवरी २०१९ को रिलीज़ हो रही है। 

अब इस फिल्म के तमाम किरदारों का परिचय कराया जाना शुरू हो चुका है।

यह तो सभी जानते हैं कि एनटीआर के पुत्र नन्दीमुरि बालकृष्ण अपने पिता यानि एनटीआर की भूमिका कर रहे हैं।  बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन ने एनटीआर की पहली पत्नी बसवतारकम की भूमिका की हैं। आमणि, उनकी दूसरी पत्नी लक्ष्मी पारवती की भूमिका कर रही हैं। 

हरिकृष्ण के बेटे नन्दीमुरि कल्याणराम अपने रियल लाइफ पिता यानि हरिकृष्ण की भूमिका कर रहे हैं। एनटीआर जूनियर अपने चाचा बालकृष्ण की भूमिका कर रहे हैं।

बाहुबली एक्टर राणा डग्गुबाती ने वर्तमान मुख्य मंत्री और एनटीआर के दामाद चंद्रबाबू नायडू की भूमिका की है।

इसी फिल्म में अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने श्रीदेवी की भूमिका की है। तेलुगु फिल्मों के जानकार अच्छी तरह से जानते हैं कि श्रीदेवी ने एनटीआर के साथ कई फिल्मों में अभिनय किया था। बॉलीवुड फिल्म एक्ट्रेस श्रीदेवी ने रामाराव के साथ कोई १४ फ़िल्में साथ की थी।

ऐसा प्रतीत होता है कि बायोपिक के पहले हिस्से में एनटीआर के फ़िल्मी जीवन का चित्रण हुआ है। 

रकुल प्रीत सिंह ने दो हिंदी फिल्मों, दिव्या खोसला कुमार की बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म यारियां और नीरज पांडेय की स्पाई फिल्म ऐयारी में नायिका की भूमिका की है।

उनकी हिंदी फिल्म दे दे प्यार दे अगले साल रिलीज़ होगी।   

Anupam Kher’s New Amsterdam comes to India - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday, 22 August 2018

अजय देवगन अगले साल कहेंगे दे दे प्यार दे !

अजय देवगन के साथ, लव रंजन का दोस्ताना दे दे प्यार दे में बदल गया था।

लव रंजन और अजय देवगन की फिल्म का नाम दे दे प्यार दे रखा गया है।  यह फिल्म शहरी पृष्ठभूमि पर आधुनिक रोमांस पर हास्य टिप्पणी है।

इस फिल्म पर, पिछले साल फरवरी में ही काम शुरू हो गया था। फिल्म को आकिव अली को निर्देशित करना था।

आकिव अली ने, लव रंजन की फिल्म प्यार का पंचनामा १ और २ तथा आकाशवाणी की एडिटिंग की थी।

आकिव अली ने अजय देवगन की फिल्म वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई की एडिटिंग की थी। 


रणबीर कपूर की फिल्म ये जवानी है दीवानी और बर्फी, हृथिक रोशन की फिल्म काइट्स, बैंग बैंग और  काबिल  के एडिटर भी आकिव अली ही थी।

२००४ में रिलीज़ फिल्म मदहोशी से, एडिटर की टेबल पर बैठ कर हिट बॉलीवुड फ़िल्में एडिट करने वाले आकिव अली को १४ साल बाद निर्देशन का मौक़ा मिला है तो लव रंजन की बदौलत।

लव रंजन ने, अजय देवगन के साथ तब्बू को लेकर, २४ साल पहले के पन्ने पलट दिए हैं, जब तब्बू का अजय देवगन के साथ एक्शन फिल्म विजय पथ (१९९४) से फिल्म डेब्यू हुआ था।

इस फिल्म में जिमी शेरगिल, रकुल प्रीत सिंह और अलोक नाथ भी अभिनय कर रहे हैं।

फिल्म की कहानी खुद लव रंजन ने लिखी है।  इसलिए, युवाओं की नब्ज़ पर हाथ रखने वाले लव रंजन ने युवाओं को पसंद आने वाली फिल्म की कहानी ही लिखी होगी।

शुरू में, इस फिल्म की शूटिंग इसी साल जनवरी से शुरू होनी थी।  फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ १९ अक्टूबर २०१८ रखी गई थी। लेकिन, निर्माता लव रंजन के साथ भूषण कुमार, किशन कुमार और अंकुर गर्ग की इस फिल्म की तारीख़ १९ अक्टूबर २०१८ तय की गई थी।

लेकिन, अब यह फिल्म अगले साल २२ फरवरी को रिलीज़ होगी। 

यहाँ बताते चलें कि इस साल निर्देशक लव रंजन की फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी २३ फरवरी २०१८ को रिलीज़ हुई थी ।  इस लिहाज़ से, यह टाइम स्लॉट लव रंजन के लिए हिट साबित होता है।    


आओ न कभी हवेली पे ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday, 8 February 2018

नौ साल में तीन हिंदी फ़िल्में यानि राकुल चली अढाई कोस

मॉडल से एक्ट्रेस बनी राकुल प्रीत सिंह ने, २००९ में कन्नड़ फिल्म गिल्ली से अपने फिल्म करियर की शुरुआत की थी। तब से अब तक, नौ सालों में वह कुल तीन हिंदी फिल्मों में ही अभिनय कर सकी हैं। हालाँकि, अब तक वह दक्षिण की २० फ़िल्में कर चुकी हैं। उनके खाते में वेंकटदरी एक्सप्रेस, करंट ठीगा, किक २, ब्रूस ली द फाइटर, ध्रुव और स्पाईडर जैसी हिट फ़िल्में दर्ज हैं। राकुल की पहली हिंदी फिल्म दिव्या खोसला कुमार निर्देशित फिल्म यारियां थी। यह फिल्म दिव्या खोसला कुमार की भी बतौर निर्देशक पहली फिल्म थी। यह फिल्म २०१४ में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म के बाद राकुल की कोई हिंदी फिल्म रिलीज़ नहीं हुई। अब उनकी दूसरी हिंदी फिल्म थ्रिलर ऐय्यारी १६ फरवरी को रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म में मनोज बाजपेई और सिद्धार्थ मल्होत्रा सैन्य अधिकारियों की भूमिका में है। यह फिल्म सेना में भ्रष्टाचार पर केंद्रित है। मैक्सिम पत्रिका के फरवरी अंक में राकुल प्रीत सिंह का अल्ट्रा ग्लैमरस अवतार, उनके साउथ की फिल्मों में महत्व को बताता है। राकुल की तीसरी हिंदी फिल्म अजय देवगन के साथ अनाम फिल्म है। अकिव अली निर्देशित यह फिल्म इस साल १९ अक्टूबर को रिलीज़ होगी। 








Saturday, 14 October 2017

तेलंगाना की बेटी बचाओ कार्यक्रम की ब्रांड एम्बेसडर राकुल प्रीत सिंह

दिल्ली की राकुल प्रीत सिंह ने २०१४ में यारियां से हिंदी फिल्म डेब्यू किया था।  दिव्या खोसला कुमार निर्देशित यारियां बॉक्स ऑफिस पर तो ठीक ठाक  बिज़नेस कर ले गई।  लेकिन, राकुल को बॉलीवुड ने कोई तवज्जो नहीं दी।  राकुल को तवज्जो मिली दक्षिण की फिल्मों में।  ख़ास तौर पर तेलुगु फिल्मों में वह ख़ास सफल हुई।  तेलुगु फिल्मों वेंकटाद्रि एक्सप्रेस, करंट थिगल और लोकयम की बड़ी व्यावसायिक सफलता ने उन्हें किक २ (२०१५), ब्रूस ली (२०१५), ननकू प्रेमथो (२०१६), सराइनोडू (२०१६) और ध्रुवा (२०१६) जैसी  बड़ी फ़िल्में राकुल की झोली में डलवा दी।  हालिया रिलीज़, तेलुगु सुपर स्टार महेश बाबू के साथ स्पाई फिल्म स्पाईडर (रिलीज़ २७ सितम्बर २०१७)  को भी बड़ी  सफलता मिली है।  आज राकुल प्रीत सिंह तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की  लीडिंग एक्ट्रेस बन चुकी हैं।  उनकी ऎसी सफलता और तेलुगु  जनता  पर राकुल के प्रभाव को देखते हुए तेलंगाना सरकार ने अपने बेटी बचाओ,  बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की ब्रांड एम्बेसडर बनाया है।  खुद को ब्रांड एम्बेसडर बनाये जाने से काफी खुश राकुल प्रीत सिंह कहती हैं, "तेलंगाना सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की   ब्रांड बनाये जाने से मैं खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही हों।"