मीरा नायर की बीबीसी के लिए सीरीज द सूटेबल बॉय में लखनऊ
की तवायफ बनी तब्बू और एक धनपति के बेटे इशान खट्टर के बीच चुम्बन काफी चर्चित हो
रहा है. मीरा नायर इस समय ६२ साल की है. उनकी फिल्मों में चुम्बन आम होता है. उनकी
फिल्म कामसूत्र अ टेल ऑफ़ लव में कलाकारों ने काम कम क्या था काम सूत्र ज्यादा दिए
थे. ऐसे में उनकी फिल्म या सीरीज में चुम्बन न होना, अस्वाभाविक है. इसी परंपरा में अ सूटेबल बॉय में चुम्बन
हैं. यह चुम्बन ४९ साल की तब्बू ने २४ साल के ईशान का किया है. तब्बू एक ऐसी
अभिनेत्री हैं, जो चुम्बन के लिहाज़ से शाकाहारी मानी जाती है. इसलिए उनके अपनी उम्र से आधे
एक्टर का चुम्बन सनसनीखेज तो है ही. लेकिन, बता रहे हैं कि तब्बू को इस चुम्बन के लिए खेद है. उन्हें पछतावा है कि
उन्होंने इस भूमिका को स्वीकार ही क्यों किया! परन्तु, इसमे कोई शक नहीं कि तब्बू का
अपने से २५ साल छोटे एक्टर का चुम्बन ही सीरीज का बड़ा बन गया है.
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Showing posts with label Tabbu. Show all posts
Showing posts with label Tabbu. Show all posts
Thursday, 30 July 2020
४९ साल की तब्बू का २४ साल के इशान को चुम्बन
Labels:
Ishaan Khatter,
Tabbu,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 25 December 2019
Anurag Kashyap की थ्रिलर फैक्ट्री में Tabu और Nawaz
फिल्म और
सीरीज निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप अब आवाज़ की दुनिया में उतरने जा रहे हैं। इसमे उनका साथ, उनके प्रिय जोड़ीदार नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और अंधाधुन अभिनेत्री
तब्बू देंगी। नवाज़ुद्दीन के साथ कई फ़िल्में कर चुके अनुराग कश्यप पहली बार तब्बू
के साथ काम कर रहे हैं। लेकिन, वह तब्बू और नवाज़ का चेहरा नहीं, सिर्फ आवाज़ इस्तेमाल
करेंगे।
ऑडियो सीरीज थ्रिलर फैक्ट्री
अनुराग कश्यप
कोई एनीमेशन सीरीज नहीं बना रहे है कि तब्बू से वॉइसओवर कराएं। यह उनका पहला ऑडियो
प्रोजेक्ट है। वह एक ऑडियो वेब सीरीज थ्रिलर फैक्ट्री बनाने जा रहे हैं। यह सीरीज
केवल आवाजों पर आधारित होगी। दर्शक आवाज़ों और पार्श्व ध्वनि के सहारे ही थ्रिल महसूस करेगा।इस थ्रिलर सीरीज के लिए ही अनुराग, तब्बू और नवाज़ की
आवाज़ का इस्तेमाल कर रहे हैं।
शोले और ग़दर का आवाज़ अनुभव
ऑडियो सीरीज कोई नया कांसेप्ट नहीं है। तीस-चालीस साल पहले तक ऑडियो का
ज़माना था। शोले के गब्बर सिंह, जय, विजय और साम्भा के संवाद लाउडस्पीकर के द्वारा
दूर दूर तक सुने जा सकते थे। उसी दौरान मुगले आज़म, ग़दर एक प्रेम कथा जैसी कई
फिल्मों के संवाद काफी सुने गए। आजकल भी वेब माध्यम पर किसी फिल्म के गीत या संवाद ऑडियो
में सुने जा सकते हैं। अनुराग की ऑडियो सीरीज भी कुछ ऐसी ही है।
अनुराग कश्यप की असफलता
अनुराग कश्यप
की फिल्मों में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने कई मशहूर किरदार किये हैं। वेब सीरीज
सेक्रेड गेम्स तो बिलकुल नवीनतम है। इधर नवाज़ुद्दीन ज़रूर काफी आगे निकल गए हैं। वह
सलमान खान और शाहरुख़ खान के साथ भी फ़िल्में कर चुके हैं। अलबत्ता, अनुराग कश्यप को
रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा के साथ १०० करोड़ बजट वाली फिल्म बॉम्बे वेलवेट की
असफलता का खामियाजा भुगतना पडा है।
जमेगी थ्रिलर फैक्ट्री !
नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी और तब्बू पहली बार आवाज़ की दुनिया में
एक साथ सुनाई देंगे । वेब सीरीज के
दर्शकों के लिए अनुराग कश्यप की ऑडियो वेब सीरीज अनोखा अनुभव होगी। इस सीरीज में
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और तब्बू की आवाज़ के उतार-चढ़ाव और फुसफुसाहट में थ्रिल अनुभव करेंगे।इन दोनों
एक्टरों की अभिनय प्रतिभा पर किसी को कोई शक नहीं। इसलिए, अगर थ्रिलर फैक्ट्री की आवाज़
का थ्रिल दर्शकों को पसंद आ गया तो ऑडियो वेब सीरीज का ज़माना आ गया समझिये।
Labels:
Anurag Kashyap,
Nawazuddin Siddiqui,
Tabbu,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Friday, 6 September 2019
दिलचस्प फिल्मों की Tabu
तब्बू आजकल, मीरा नायर की, विक्रम सेठ के उपन्यास द सूटेबल बॉय पर बीबीसी के लिए सीरीज की शूटिंग कर रही है। इस फिल्म में वह एक तवायफ सईदा बाई की भूमिका कर रही
है। सईदा बाई से, एक अमीर कपूर खानदान का बेटा मान (ईशान
खट्टर) मोहब्बत करने लगता है। फिल्म में तब्बू का सईदा
बाई का किरदार बड़ा दिलचस्प
है। तब्बू किसी फिल्म को मंजूरी ही तभी देती है, जब कोई
स्क्रिप्ट उन्हें बाँध लेती है, किरदार उन्हें दिलचस्प लगता
है।
तेलुगु इंडस्ट्री में
वापसी
तभी तो वह ११ साल बाद
तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में वापसी कर रही है। यह तेलुगु फिल्म तेलुगु सुपर स्टार अल्लू अर्जुन की त्रिविक्रम श्रीनिवास निर्देशित १९वी फिल्म आला वैकुण्ठपुरमलो है। यह, एक्शन और
रोमांस से भरपूर मनोरंजक मसाला फिल्म है। इस फिल्म में पूजा हेगड़े और निवेथा
पेठुराज के साथ तब्बू को शामिल किया गया है।
धाकड़ कंगना रानौत के साथ तब्बू
सोहेल मकलाई की फिल्म
धाकड़ में कंगना रानौत के साथ तब्बू भी है। कंगना की मुख्य भूमिका वाली एक्शन फिल्म
में तब्बू की भूमिका अभी साफ़ नहीं है । लेकिन, इतना
ज़रूर बताया गया है कि यह भूमिका समान्तर होगी । तब्बू और कंगना रानौत, अभिनय
के मामले में बेजोड़ हैं । इन दोनों को अभिनय का पावर हाउस माना जाता है । अब देखने
वाली बात होगी कि अपने दोनों हाथों से आटोमेटिक गन सम्हाले कंगना रानौत के साथ
तब्बू किस प्रकार के एक्शन में साझीदार होती हैं !
सैफ के साथ जवानी जानेमन
इस साल तब्बू, दे दे प्यार दे में अजय देवगन के
साथ तथा भारत में सलमान खान के साथ नज़र आ चुकी है। अब वह २९ नवम्बर को सैफ अली खान
के साथ फिल्म जवानी जानेमन में बीस साल बाद नज़र आने वाली है। इन दोनों ने, तू चोर मैं सिपाही, बीवी नंबर १ और हम साथ साथ है
में साथ काम किया था। जवानी जानेमन एक पिता पुत्री के संबंधों की दिलचस्प कहानी
है।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Friday, 2 August 2019
पूरे जोश में Jawaani Jaaneman की शूटिंग
विश्वकप के प्रति दीवानगी भले ही खत्म हो गई हो लेकिन लंदन में अभी भी रंग
जमा है, जहाँ Jawaani
Jaaneman की टीम पूरे जोश में
शूटिंग कर रही है।
इंटरनेट पर पहले से ही इस बात की चर्चा चल रही है कि जवानी जानेमन में
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) तब्बू (Tabu) की जोड़ी लम्बे समय के साथ नज़र आने वाली है, वही यह फिल्म पूजा
बेदी की बेटी अलाया एफ (Alaia F) के लिए लॉन्च पैड है !
यह फिल्म अपनी विशिष्ट कास्ट और दिलचस्प स्क्रिप्ट के साथ दर्शको में
जिज्ञासा लाने के लिए काफी है। यह
फिल्म तीन पावरहाउस निर्माताओं जैकी भगनानी की पूजा एंटरटेनमेंट,
सैफ अली खान की ब्लैक नाइट फिल्म्स और जय शेवकरमणि की नॉर्दर्न लाइट्स
फिल्म्स द्वारा निर्मित होगी। इस फिल्म के निर्देशक होंगे नितिन आर कक्कड़
जवानी जानेमन की स्क्रिप्ट ताजा और अति उत्साही है! यह फिल्म एक पिता और उसकी बेटी की युवा पीढ़ी की कहानी है, जिससे काफी मज़ेदार, भावनात्मक
और दिल छू लेने वाले क्षण है !
जैकी भगनानी का कहना है, "एक फ्रेश
स्क्रिप्ट, एक फ्रेश कास्ट के साथ एक फ्रेश टीम साथ नज़र
आने वाली है! इसलिए एक मज़ेदार कहानी की उम्मीद रखें! फिल्म के बारे में,
मैं इतना ही कहना चाहूंगा कि यदि आप अपने परिवार के साथ हंसे है,
रोए है या किन्ही चीज़ों का साथ आनंद लिया है तो इस फिल्म में भी आपको वही सब
महसूस होगा!"
तब्बू का कहना है, "क्योंकि मैं अब तक सिर्फ डार्क भूमिकाएँ
निभाती आ रही हूँ, इसलिए जवानी जानेमन में मेरा
किरदार खाफी रिफ्रेशिंग और मज़ेदार होगा! जब मैंने यह फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी तो
मुझे यह इतनी पसंद आई की मैं इस फिल्म में काम करने के
लिए पहली बार में ही तैयार हो गयी थी।"
जवानी जानेमन २९ नवंबर, २०१९ को रिलीज़ होगी!
Labels:
Alia F,
Saif Ali Khan,
Tabbu,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday, 30 July 2019
Tabu की टनटनाती मुद्राएँ
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Saturday, 13 July 2019
धाकड़ Kangana Ranaut के साथ Tabu
कुछ ख़ास सोच वाले पत्रकारों से
पंगा लेने के बाद, एक ख़ास मीडिया द्वारा बैन की गई कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को कुछ समय पहले लीड में लेकर, निर्माता
सोहैल मकलाई (Sohel Maklai) ने एक एक्शन फिल्म धाकड़ (Dhaakad) का ऐलान किया था। इस फिल्म के पोस्टर से कंगना रनौत की भूमिका का अंदाज़ा हो जाता था।
अब इस फिल्म से एक दूसरी एक्टर का नाम भी आ
जुड़ा है। यह एक्टर हैं तब्बू (Tabu) । तब्बू ने, २०१७ के
आखिर में, अजय देवगन के साथ हॉरर कॉमेडी फिल्म गोलमाल
अगेन से जोरदार वापसी की थी। २०१८ में
तो वह फिल्म अंधाधुन से छा ही गई।
अभी उन्हें, अजय देवगन (Ajay Devgan) के साथ ही फिल्म दे दे प्यार दे के त्रिकोण मे देखा गया था। सलमान खान (Salman Khan) की मुख्य भूमिका वाली
अली अब्बास ज़फर की फिल्म भारत में वह गुड़िया की भूमिका में प्रभावित कर रही थी ।
उनकी एक फिल्म, सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ
जवानी जानेमन इस साल के आखिर तक रिलीज़ होगी ।
अब उन्हें सोहेल मकलाई ने, राज़नीश राजी
घई निर्देशित फिल्म धाकड़ में, कंगना रानौत के साथ ले लिया गया है ।
कंगना की मुख्य
भूमिका वाली एक्शन फिल्म में तब्बू की भूमिका क्या होगी, अभी साफ़ नहीं है । लेकिन,
इतना ज़रूर बताया गया है कि यह भूमिका समान्तर होगी ।
तब्बू और कंगना रानौत, अभिनय
के मामले में बेजोड़ हैं । इन दोनों को अभिनय का पावर हाउस माना जाता है ।
अब देखने
वाली बात होगी कि अपने दोनों हाथों से आटोमेटिक गन सम्हाले कंगना रानौत के साथ
तब्बू किस प्रकार के एक्शन में साझीदार होती हैं !
Labels:
Kangana Ranaut,
Tabbu,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 8 May 2019
जवानी जानेमन (Jawani Janeman) में भी तब्बू (Tabu)
गोलमाल अगेन (Golmaal Again) और अंधाधुन (Andhadhun) की सफलता के बाद, अभिनेत्री
तब्बू (Tabu) अब पारिवारिक कॉमेडी फिल्म जवानी जानेमन (Jawani Jaaneman) में एक दिलचस्प किरदार निभाती नजर
आएगी । जैकी भगनानी (Jacky Bhagnani) की पूजा एंटरटेनमेंट, सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की ब्लैक नाइट फिल्म्स और जय
शेवक्रमणि की नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स द्वारा निर्मित इस फिल्म को नितिन कक्क्ड़ (Nitin Kakkar) निर्देशित करेंगे ।
युवा पीढ़ी की रोमांस फिल्म में तब्बू
जवानी जानेमन (Jawani Janeman), आज की युवा पीढ़ी पर एक मजेदार और कॉमेडी फिल्म है । एक आदमी
अपने जीवन की कठोर वास्तविकता का सामना कैसे करता है यह इस फिल्म में दिखाया
जायेगा । हाल ही में अभिनेत्री तब्बू (Tabu) भी सैफ अली खान (Saif Ali Khna) की इस फिल्म का हिस्सा बन गयी
है ।
आखिरी बार सैफ की भाभी थी तब्बू
तब्बू और सैफ को एक साथ आखिरी बार, १९९९ में रिलीज़ सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) की फिल्म
हम साथ साथ (Hum Saath Saath Hain) में देखा गया था। इस फिल्म मे तब्बू (Tabu) ने सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की भाभी की भूमिका
की थी । फिल्म जवानी जानेमन से पूजा बेदी (Pooja Bedi) की बेटी अलाया एफ (Alya F) का बॉलीवुड डेब्यू करने
जा रहा है ।
महत्वपूर्ण होगी तब्बू की भूमिका
फिल्म के निर्माता तब्बू (Tabu) के किरदार के बारे में यह कह कर कुछ नहीं बताते
कि अभी बहुत जल्दी होगा । इससे ऐसा लगता है कि फिल्म में अंधाधुन की तरह तब्बू का किरदार
बहुत ही महत्वपूर्ण होगा ।
पूजा, सैफ और तब्बू की फिल्म
यहाँ एक दिलचस्प तथ्य यह भी कि पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले १९९१ में
रिलीज़ फिल्म बीवी नंबर १ (Biwi no. 1) में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और तब्बू (Tabu) दोनों ही थे । इस फिल्म में
तब्बू ने अनिल कपूर (Anil Kapoor) की पत्नी की भूमिका की थी ।
दे दे प्यार दे में भी
फिल्म जवानी जानेमन (Jawani Jaaneman) की शूटिंग जून में शुरू होगी और इसका पहला ४५ दिन का
शेड्यूल लंदन में शूट किया जायेगा | तब्बू (Tabu) की एक कॉमेडी फिल्म दे दे प्यार दे (De De Pyaar De) १७
मई को रिलीज़ हो रही है । इस फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgan) और राकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) के साथ उनका रोमांटिक
त्रिकोण है ।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 15 April 2019
Salman Khan का 'भारत' लुक !
सलमान खान (Salman Khan) की, ईद वीकेंड पर, ५ जून को रिलीज़ होने जा रही फिल्म भारत (Bharat) का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी हुआ है।
इस पोस्टर में सलमान खान (Salman Khan) बूढ़े गेटअप में हैं। उनके बालों पर सफेदी है। ऊंची चढ़ी-नुकीली मूंछो पर सफेदी है। ज़ाहिर है कि स्टाइलिश दाढ़ी भी सफ़ेद है। काफी हैंडसम लग रहे हैं सलमान खान।
सलमान खान (Salman Khan) ने सोशल मीडिया पर अपना यह पोस्टर जारी करते हुए लिखा, "जितने सफ़ेद बाल मेरे सर और दाढ़ी में हैं, उससे कहीं ज़्यादा रंगीन मेरी ज़िंदगी रही है। #Bharat"
सलमान खान की यह पोस्ट काफी दिलचस्प है।
इस फिल्म में, सलमान खान (Salman Khan) की कैटरीना कैफ (Katrina Kaif),
दिशा पाटनी (Disha Patani), नोरा फतेही (Nora Fatehi) और तब्बू (Tabu) जैसी हसीना अभिनेत्रियां नायिकाएं
हैं। निजी ज़िन्दगी में भी वह काफी दिलफेंक
रहे हैं। लम्बी लिस्ट है उनके रोमांस और विवादों की।
अली अब्बास ज़फर (Ali Abbas Zafar) निर्देशित फिल्म भारत में जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff),
सोनाली कुलकर्णी (Sonali Kulkarni), सुनील ग्रोवर (Sunil Grover), आसिफ शैख़ (Asif Shaikh) और
सतीश कौशिक (Satish Kaushik) सहयोगी भूमिकाओं में हैं।
बॉलीवुड के धूमकेतुओं को तलाश एक अदद हिट फिल्म की !- क्लिक करें
Labels:
Ali Abbas Zafar,
Disha Patni,
Jackie Shroff,
Katrina Kaif,
Nora Fatehi,
Salman Khan,
Satish Kaushik,
Sunil Grover,
Tabbu,
करैक्टर पोस्टर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 10 April 2019
सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म भारत (Bharat) का ट्रेलर
सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म भारत (Bharat) की रिलीज़ को दो महीने से भी कम का समय बचा
है। सलमान खान के प्रशंसकों में अपने प्रिय अभिनेता की फिल्म के बारे में
बहुत कुछ जानने की बेचैनी है। उन्हें
फिल्म के फर्स्ट लुक और टीज़र- ट्रेलर का बेसब्री से इंतज़ार है।
उनकी इसी उत्सुकता को भांपते हुए,
फिल्म के ट्रेलर की रिलीज़ का ऐलान कर दिया गया है। जैसा की पहले बताया गया था कि भारत (Bharat) का ट्रेलर
हॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित सुपरहीरो फिल्म एवेंजर्स एन्डगेम (Avengers Endgame) के साथ रिलीज़
होगा।
एवेंजर्स एन्डगेम,
हिंदुस्तान में २६ अप्रैल को रिलीज़ हो रही है। लेकिन, सोशल मीडिया
पर भारत का ट्रेलर २४ अप्रैल को ही नज़र आने लगेगा।
इसके साथ ही दर्शकों में यह जानने की उत्सुकता
है कि फिल्म का ट्रेलर कितनी अवधि का है ? इस ट्रेलर
में वह क्या क्या देख पाएंगे ? ट्रेलर मे
सलमान खान (Salman Khan) तो होंगे ही, उनके साथ कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) नज़र आएगी या दिशा
पाटनी (Disha Patani) ?
आइये, सलमान खान
के ऐसे प्रशंसकों के लिए बढ़िया खबर है।
कोरियाई फिल्म ओड टु माय फादर (Ode To My Father) की हिंदी रीमेक फिल्म भारत का ट्रेलर १९२
सेकण्ड्स यानि ३ मिनट १२ सेकंड का होगा।
अली अब्बास ज़फर (Ali Abbas Zafar) निर्देशित फिल्म भारत, सलमान खान (Salman Khan) के चरित्र के साठ सालों की यात्रा है।
इसलिए, फिल्म के ट्रेलर में सलमान खान के छह रूप
देखने को मिल सकते हैं। इसलिए,
ट्रेलर में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और दिशा पाटनी (Disha Patani) के चरित्रों की झलकियां मात्र ही
देखने को मिलेंगी।
इस फिल्म की जैसी कहानी है, उसके लिहाज़
से ट्रेलर में इमोशन ही ज़्यादा देखने को मिलेगा।
फिल्म में सलमान खान (Salman Khan),
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और दिशा पाटनी (Disha Patani) के साथ तब्बू (Tabu), जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff),
सुनील ग्रोवर (Sunil Grover), नोरा फतेही (Nora Fatehi), आसिफ शैख़ (Asif Shaikh)और
मानव विज (Manav Vij) की किरदार भारत से नज़दीक से जुड़ी भूमिकाये हैं।
मधुर भंडारकर के इंस्पेक्टर ग़ालिब बनेंगे शाहरुख़ खान ! - क्लिक करें
Labels:
Ali Abbas Zafar,
Disha Patni,
Jackie Shroff,
Katrina Kaif,
Nora Fatehi,
Salman Khan,
Sunil Grover,
Tabbu,
खबर है,
गर्मागर्म,
ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Saturday, 23 March 2019
रफ़्तार पकड़ रहा है तब्बू का करियर
हैदर एक्ट्रेस तब्बू (Tabu) का करियर एक बार फिर रफ़्तार पकड़ रहा है। फितूर जैसी बड़ी असफलता के बाद,
तब्बू खामोश हो गई थी।
उन्हें दो
साल बाद, अजय देवगन (Ajay Devgan) के साथ रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की हॉरर
कॉमेडी एक्शन फिल्म गोलमाल अगेन (२०१७) में एना मैथ्यू की भूमिका में देखा
गया। पिछले साल रिलीज़ अंधाधुन में उनकी
सिमी की भूमिका दिलचस्प थी। इन दोनों फिल्मों की सफलता के बाद, तब्बू छा जाने
के लिए तैयार हैं।
पिछले दिनों, उनकी आकिव अली (Akiv Ali) के निर्देशन में रोमकॉम फिल्म
दे दे प्यार दे का पोस्टर जारी हुआ। इस
पोस्टर मे, दो कारों के बीच पाँव फैलाये अजय
देवगन (Rakul Preet Singh) नज़र आ रहे हैं। उनके चेहरे पर घबराहट है। दोनों कारों के बोनट पर रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और तब्बू (Tabu) बैठे नज़र आती हैं।
इस पोस्टर के साथ अजय देवगन ने अपने प्रशंसकों
के लिए लिखा है कि इसे घर पर न करे। चूंकि,
फिल्म रोमकॉम है। एक अजय देवगन के
साथ रकुल प्रीत सिंह और तब्बू हैं। इसलिए
ऐसा लगता है कि यह फिल्म मर्दों की फ़्लर्टिंग पर है। अजय देवगन घरवाली और बाहरवाली के चक्कर में
फंसे लगते हैं। तभी तो वह अपने प्रशंसकों से इसे (फ़्लर्टिंग) घर पर न करने की सलाह
दे रहे हैं।
तब्बू की एक अन्य फिल्म भारत ईद वीकेंड पर रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म में सलमान खान (Salman Khan),
कैटरिना कैफ (Katrina Kaif), दिशा पाटनी (Disha Patni), आदि की
भूमिकाये हैं।
दे दे प्यार दे और भारत के
बाद, तब्बू ने दक्षिण की एक फिल्म भी साइन कर ली
है। इस फिल्म में,
दक्षिण के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) मुख्य भूमिका में हैं। ज़ाहिर है कि तब्बू का करियर रफ़्तार पकड़ने जा
रहा है।
मुख्य मंत्री बनेंगी कंगना रानौत ! - क्लिक करें
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday, 25 September 2018
काजोल ने तब्बू से कहा- रुक रुक रुक !
इस चित्र में, बॉलीवुड की दो अभिनेत्रियां काजोल और तब्बू
नज़र आ रही हैं।
यह दोनों ही अभिनेत्रियां हमउम्र हैं और समकालीन भी। काजोल ४४ साल की है, तो तब्बू ४६ साल की।
काजोल का फिल्म करियर, १९९२ में कमल सदाना के साथ डेब्यू फिल्म बेखुदी से हुआ था। यह फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हुई। तब्बू का फिल्म करियर, १९९४ में रिलीज़ फिल्म विजयपथ से हुआ था। यह फिल्म हिट हुई थी।
ख़ास बात यह थी कि तब्बू की बतौर नायिका डेब्यू फिल्म विजयपथ, काजोल के पति अजय देवगन के साथ थी।
जहाँ, तब्बू की दूसरी फिल्म प्रेम बुरी तरह से असफल हुई थी, वही काजोल की दूसरी फिल्म बाज़ीगर हिट हुई। इस फिल्म में काजोल के नायक शाहरुख़ खान थे।
काजोल और शाहरुख़ खान की जोड़ी जम गई।
हालाँकि, काजोल एक के बाद एक, सफल फिल्मों के ज़रिये बड़ी स्टार बन गई। लेकिन, तब्बू का करियर भी ख़त्म नहीं हुआ।
उन्होंने गोविंदा, अजय देवगन, अनिल कपूर, सलमान खान, आदि के साथ हिट फ़िल्में दी। तब्बू के करियर की खासियत यह रही कि तब्बू ने, माचिस, हु तू तू, कालापानी, विरासत, चांदनी बार, मक़बूल, आदि फिल्मों से खुद को सशक्त अभिनेत्री के तौर पर स्थापित कर दिया।
काजोल ने ज़्यादातर बड़े सितारों के साथ कमर्शियल फ़िल्में ही की।
आजकल, अभिनेत्री काजोल खुद को अलग तरह की फिल्मों से साबित करने की कोशिश में हैं।
उनकी १२ अक्टूबर २०१८ को प्रदर्शित हो रही फिल्म हेलीकॉप्टर इला ऎसी ही एक फिल्म है।
इस फिल्म में, उन पर एक रीमिक्स गीत फिल्माया गया है। यह रीमिक्स गीत, तब्बू की पहली फिल्म विजयपथ का रुक रुक रुक अरे बाबा रुक है।
ख़ास बात यह है कि इन दोनों अभिनेत्रियों में अपने २५ साल लम्बे फिल्म करियर में सिर्फ एक बार ही स्क्रीन शेयर की है।
इन दोनों की इकलौती फिल्म फना थी। इस फिल्म में काजोल ने एक अंधी कश्मीरी लड़की की भूमिका की थी और तब्बू एंटी टेररिस्ट स्पेशल फ़ोर्स की सदस्य थी।
अजय देवगन की फिल्म तानाजी की शूटिंग शुरू - पढ़ने के लिए क्लिक करें
यह दोनों ही अभिनेत्रियां हमउम्र हैं और समकालीन भी। काजोल ४४ साल की है, तो तब्बू ४६ साल की।
काजोल का फिल्म करियर, १९९२ में कमल सदाना के साथ डेब्यू फिल्म बेखुदी से हुआ था। यह फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हुई। तब्बू का फिल्म करियर, १९९४ में रिलीज़ फिल्म विजयपथ से हुआ था। यह फिल्म हिट हुई थी।
ख़ास बात यह थी कि तब्बू की बतौर नायिका डेब्यू फिल्म विजयपथ, काजोल के पति अजय देवगन के साथ थी।
जहाँ, तब्बू की दूसरी फिल्म प्रेम बुरी तरह से असफल हुई थी, वही काजोल की दूसरी फिल्म बाज़ीगर हिट हुई। इस फिल्म में काजोल के नायक शाहरुख़ खान थे।
काजोल और शाहरुख़ खान की जोड़ी जम गई।
हालाँकि, काजोल एक के बाद एक, सफल फिल्मों के ज़रिये बड़ी स्टार बन गई। लेकिन, तब्बू का करियर भी ख़त्म नहीं हुआ।
उन्होंने गोविंदा, अजय देवगन, अनिल कपूर, सलमान खान, आदि के साथ हिट फ़िल्में दी। तब्बू के करियर की खासियत यह रही कि तब्बू ने, माचिस, हु तू तू, कालापानी, विरासत, चांदनी बार, मक़बूल, आदि फिल्मों से खुद को सशक्त अभिनेत्री के तौर पर स्थापित कर दिया।
काजोल ने ज़्यादातर बड़े सितारों के साथ कमर्शियल फ़िल्में ही की।
आजकल, अभिनेत्री काजोल खुद को अलग तरह की फिल्मों से साबित करने की कोशिश में हैं।
उनकी १२ अक्टूबर २०१८ को प्रदर्शित हो रही फिल्म हेलीकॉप्टर इला ऎसी ही एक फिल्म है।
इस फिल्म में, उन पर एक रीमिक्स गीत फिल्माया गया है। यह रीमिक्स गीत, तब्बू की पहली फिल्म विजयपथ का रुक रुक रुक अरे बाबा रुक है।
ख़ास बात यह है कि इन दोनों अभिनेत्रियों में अपने २५ साल लम्बे फिल्म करियर में सिर्फ एक बार ही स्क्रीन शेयर की है।
इन दोनों की इकलौती फिल्म फना थी। इस फिल्म में काजोल ने एक अंधी कश्मीरी लड़की की भूमिका की थी और तब्बू एंटी टेररिस्ट स्पेशल फ़ोर्स की सदस्य थी।
अजय देवगन की फिल्म तानाजी की शूटिंग शुरू - पढ़ने के लिए क्लिक करें
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Friday, 14 September 2018
नैना दा क्या कसूर - फिल्म अंधाधुन
Labels:
Ayushmann Khurrana,
Radhika Apte,
Tabbu,
गीत संगीत,
वीडियो
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Sunday, 2 September 2018
देखो इस ‘अंधाधुन’ पियानो प्लेयर को
अंधाधुन के ट्रेलर में, आयुष्मान
खुराना, राधिका आप्टे और तब्बू नज़र आते है।
आयुष्मान खुराना एक पियानो वादक की भूमिका कर
रहे हैं, जो अंधा है। राधिका आप्टे उनकी प्रेमिका है।
तब्बू का करैक्टर ज़रूर कुछ रहस्यमय सा लगता है।
दावा है कि दृश्यम के बाद, वह
एक बार फिर नकारात्मक भूमिका में नज़र आने जा रही हैं।
श्रीराम राघवन (एक हसीना थी, जॉनी
गद्दार, एजेंट विनोद, बदलापुर) की यह फिल्म भी, उनकी
पहले की फिल्मों की तरह मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है।
फिल्म अंधाधुन की कहानी में रोमांस भी है, रहस्य्मयी
घटनाओं के घेरे में आ चुका पियानो प्लेयर भी है।
फिल्म के ट्रेलर से ही पता चल जाता है कि फिल्म देखते समय दर्शकों को झटके
पे झटके पड़ेंगे। वह हर अगले दृश्य में चौंक पड़ेंगे। पर घटनाये कुछ ऎसे घटेंगे कि दर्शक तनाव नहीं
महसूस करेंगे।
श्रीराम राघवन अपनी पहली ही फिल्म एक हसीना थी से दर्शकों को अपनी कथ्य का रहस्यम पकड़ने की क्षमता से परिचित कराते थे ।
हालाँकि, जॉनी गद्दार और एजेंट विनोद सफल नहीं हुई
थी। लेकिन, जॉनी गद्दार रहस्य का सिलसिला बनाये
रखने में सफल होती थी। बदलापुर में
श्रीराम राघवन के बार फिर रंग में थे।
फिल्म का निर्माण वायकॉम १८ मोशन पिक्चर्स और मैचबॉक्स पिक्चर्स प्राइवेट
लिमिटेड ने किया है।
इस फिल्म में, तब्बू, आयुष्मान
खुराना और राधिका आप्टे के अलावा अनिल धवन,
मानव विज, अश्विनी
कलसेकर, छाया कदम और ज़ाकिर हुसैन अंधाधुन के रहस्य को
गहराते हैं। इस फिल्म को श्रीराम राघवन के
साथ अरिजित बिस्वास, पूजा लाधा सुरती और योगेश चांदेकर ने लिखा
है।
फिल्म का छायांकन केयू मोहनन ने किया
है। मोहनन ने, जब हैरी मेट सेजल, रईस, फुकरे, तलाश, वी आर फॅमिली, आजा
नचले, आदि जैसी फिल्मों का छायांकन किया है।
फिल्म का संगीत अमित त्रिवेदी और गीत जयदीप
साहनी के हैं।
फिल्म की साउंड डिज़ाइन मधु
अप्सरा ने, एडिटिंग पूजा लाढा सुरती ने, एक्शन
परवेज़ खान ने और कॉस्ट्यूम डिज़ाइन अनैता श्रॉफ अदजानिया और सबीना हालदार हैं।
इस फिल्म का वर्किंग टाइटल शूट द पियानो प्लेयर
था।
अंधाधुन ५ अक्टूबर को रिलीज़ हो रही
है।
जेपी दत्ता की वॉर ट्राइलॉजी की पल्टन ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Ayushmann Khurrana,
Radhika Apte,
Tabbu,
ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 22 August 2018
अजय देवगन अगले साल कहेंगे दे दे प्यार दे !
अजय देवगन के साथ, लव रंजन का दोस्ताना दे दे प्यार दे में बदल
गया था।
लव रंजन और अजय देवगन की फिल्म का नाम दे दे प्यार दे रखा गया है। यह फिल्म शहरी पृष्ठभूमि पर आधुनिक रोमांस पर हास्य टिप्पणी है।
इस फिल्म पर,
पिछले साल फरवरी में ही काम शुरू हो गया था। फिल्म को आकिव अली को निर्देशित करना था।
आकिव अली ने, लव रंजन की
फिल्म प्यार का पंचनामा १ और २ तथा आकाशवाणी की एडिटिंग की थी।
आकिव अली ने अजय देवगन की फिल्म वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई की एडिटिंग की थी।
रणबीर कपूर की फिल्म ये जवानी है दीवानी और
बर्फी, हृथिक रोशन की फिल्म काइट्स,
बैंग बैंग और काबिल के एडिटर भी आकिव अली ही थी।
२००४ में रिलीज़ फिल्म मदहोशी से, एडिटर की
टेबल पर बैठ कर हिट बॉलीवुड फ़िल्में एडिट करने वाले आकिव अली को १४ साल बाद
निर्देशन का मौक़ा मिला है तो लव रंजन की बदौलत।
लव रंजन ने, अजय देवगन के साथ तब्बू को लेकर,
२४ साल पहले के पन्ने पलट दिए हैं, जब तब्बू का
अजय देवगन के साथ एक्शन फिल्म विजय पथ (१९९४) से फिल्म डेब्यू हुआ था।
इस फिल्म में जिमी शेरगिल,
रकुल प्रीत सिंह और अलोक नाथ भी अभिनय कर रहे हैं।
फिल्म की कहानी खुद लव रंजन ने लिखी है। इसलिए, युवाओं की
नब्ज़ पर हाथ रखने वाले लव रंजन ने युवाओं को पसंद आने वाली फिल्म की कहानी ही लिखी
होगी।
शुरू में,
इस फिल्म की शूटिंग इसी साल जनवरी से शुरू होनी थी। फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ १९ अक्टूबर २०१८ रखी
गई थी। लेकिन, निर्माता लव रंजन के साथ भूषण कुमार,
किशन कुमार और अंकुर गर्ग की इस फिल्म की तारीख़ १९ अक्टूबर २०१८ तय की गई
थी।
लेकिन, अब यह फिल्म
अगले साल २२ फरवरी को रिलीज़ होगी।
यहाँ बताते चलें कि इस साल निर्देशक लव रंजन की फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी २३ फरवरी २०१८ को रिलीज़ हुई थी । इस लिहाज़ से, यह टाइम स्लॉट लव रंजन के लिए हिट साबित होता है।
यहाँ बताते चलें कि इस साल निर्देशक लव रंजन की फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी २३ फरवरी २०१८ को रिलीज़ हुई थी । इस लिहाज़ से, यह टाइम स्लॉट लव रंजन के लिए हिट साबित होता है।
आओ न कभी हवेली पे ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Ajay Devgan,
Rakul Preet Singh,
Tabbu,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday, 22 May 2018
भारत में सलमान खान के साथ तब्बू भी
अली अब्बास ज़फर की पीरियड फिल्म भारत में सितारों का जमावड़ा बढ़ता चला जा
रहा है।
सलमान खान के साथ प्रियंका चोपड़ा
और सुनील ग्रोवर के आने के बाद फिल्म से दिशा पाटनी को जोड़ लिया गया था। वह फिल्म में सर्कस की ट्रापेज़ गर्ल की भूमिका
अदा करेंगी।
अब इस फिल्म से प्रतिभाशाली अभिनेत्री तब्बू जोड़ लिया गया है।
पिछले कुछ सालों से तब्बू इक्का दुक्का फ़िल्में ही कर रही हैं। २००७ में फिल्म चीनी कम करने के बाद, तब्बू २०१४
में फिल्म हैदर और जय हो में नज़र आयी।
इसके बाद हर साल वह सिर्फ एक फिल्म में ही नज़र आने लगी। पिछले तीन सालों में उनकी दृश्यम, फितूर और
गोलमाल अगेन जैसी फ़िल्में ही रिलीज़ हुई हैं।
अब तब्बू को भारत की कास्ट में शामिल कर लिया गया है।
माचिस और चांदनी बार में अभिनय के लिए
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने वाली तब्बू ने छह फिल्मफेयर अवार्ड्स भी
जीते हैं।
भारत में उनकी भूमिका साफ़ नहीं की गई है।
लेकिन,
इसे महत्वपूर्ण बताया जा रहा है।
इससे ऐसा लगता है कि वह मूल फिल्म की नायक की बहन या बीवी में से किेंसी एक की भूमिका कर रही होंगी। क्योंकि, यही दो महिला किरदार ख़ास है।
तब्बू और सलमान खान ने पहली बार राजकंवर के निर्देशन में फिल्म जीत में
अभिनय किया था। इसके बाद, यह दोनों
डेविड धवन की कॉमेडी फिल्म बीवी नंबर वन, सूरज बड़जात्या की फिल्म हम साथ साथ हैं और
सोहैल खान की फिल्म जय हो में नज़र आये।
इन फिल्मों की ख़ास बात यह है कि इन चारों फिल्मों में से किसी में भी
तब्बू ने सलमान खान के रोमांस की भूमिका नहीं की थी।
जीत में वह एक तवायफ बनी थी, जो सनी देओल के करैक्टर से सहानुभूति रखती
है। बीवी नंबर वन में सलमान खान के दोस्त
अनिल कपूर की बीवी और हम साथ साथ है में सलमान खान की भाभी बनी थी। जय हो में उनका
किरदार सलमान खान की बहन वाला था।
इससे ऐसा लगता है कि तब्बू भारत में भी सलमान खान की बहन का महत्वपूर्ण
किरदार करेंगी।
भारत में तब्बू का स्वागत करते हुए अली अब्बास ज़फर ने ट्वीट किया, "आखिरकार ऐसा
होने जा रहा है। आपके साथ काम करने को लेकर उत्तेजित हूँ। ढेरों प्यार तब्बू !"
आज के दिन मिस यूनिवर्स बनी थी सुष्मिता सेन - पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Salman Khan,
Tabbu,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday, 16 January 2018
अकिव अली की फिल्म में तब्बू से रोमांस नहीं करेंगे अजय देवगन !
एक फिर विजयपथ (१९९४) वाला रोमांस देखने की उम्मीद पाले दर्शकों के लिए
अच्छी खबर नहीं है।अकिव अली की अनाम फिल्म में अजय देवगन और तब्बू को लिए जाने से
यह उम्मीद बनी थी कि फिल्म में दोनों की रोमांटिक जोड़ी बनी होगी। बेशक यह रोमांस
परिपक्व रोमांस होगा। अख़बारों की खबरों में भी ऐसा ही जताया गया था। लेकिन, स्टार
कास्ट पर नज़र डालते समय प्रशंसक भूल गए कि फिल्म में यारियां एक्ट्रेस राकुल प्रीत
सिंह भी है। अब यह जानकारी मिली है कि अकिव अपनी फिल्म में मिक्स रोमांस दिखायेंगे। यानि फिल्म में अजय देवगन और राकुल प्रीत सिंह की रोमांटिक जोड़ी बनी होगी। निर्माता लव रंजन की लव फिल्म्स के लिए इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म को अनोखी रोमांस
कथा बताया जा रहा है। फिल्म में तब्बू की भूमिका बड़ी ख़ास और सशक्त है। लेकिन, वह
अजय देवगन और राकुल प्रीत सिंह के बीच प्रेम त्रिकोण नहीं बना रही होंगी। लव रंजन,
अजय देवगन की स्टार पॉवर को जानते हैं। ख़ास तौर पर हॉलिडे वीकेंड में लोग सपरिवार
देवगन की फ़िल्में देखने जाते हैं। इसलिए भूषण कुमार के साथ लव रंजन की यह फिल्म
दशहरा वीकेंड पर १९ अक्टूबर को रिलीज़ होगी। वैसे दिलचस्प खबर यह भी है कि फिल्म
में अभी एक बड़ी एक्ट्रेस को और लिया जाना है। यानि कुछ और छुपा है इस फिल्म में !
नहीं रही इशक़जादे में परिणीती चोपड़ा की माँ चारू रोहतगी - पढ़ने के लिए क्लिक करे
नहीं रही इशक़जादे में परिणीती चोपड़ा की माँ चारू रोहतगी - पढ़ने के लिए क्लिक करे
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 10 March 2016
क्यों नाराज़ हैं 'एक योद्धा शूरवीर' से विद्या बालन !
इस शुक्रवार (११ मार्च) को एक डब फिल्म 'एक योद्धा शूरवीर' रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म के पोस्टर में साउथ के अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ बॉलीवुड के ज़्यादा जाने पहचाने चहरे प्रभुदेवा, तब्बू, विद्या बालन, जेनेलिआ डिसूज़ा और अमोल गुप्ते नज़र आते हैं। यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म है। लेकिन, यह डब संस्करण २०१० में रिलीज़ मलयालम फिल्म 'उरुमी' का है। इस मलयालम फिल्म में विद्या बालन ने एक कैमिया किया था। अब जबकि यह फिल्म हिंदी में डब कर रिलीज़ की जा रही है तो बताते हैं कि विद्या बालन बेहद नाराज़ हैं कि एक डब फिल्म के पोस्टर में उन्हें ख़ास अहमियत दी जा रही है, जबकि फिल्म में उनका कैमिया है। यहाँ बताते चले कि यह पीरियड फिल्म १५०० वी शताब्दी के केरल की है। पूरी फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन, प्रभुदेवा और अमोल गुप्ते के अलावा जेनेलिआ डिसूज़ा की ही मुख्य भूमिका है। बॉलीवुड की एक्ट्रेस तब्बू और विद्या बालन का एक्सटेंडेड कैमिया है। विद्या बालन का कहना है कि जब फिल्म में उनका कैमिया है। उन्होंने फिल्म में केवल एक गीत और कुछ मिनटों के चार सीन किये हों। तब हिंदी फिल्म के पोस्टरों में उन्हें अहमियत दे कर उनके बॉलीवुड स्टारडम का फायदा उठाया जा रहा है। क्या विद्या बालन के दावे में बल है ? इसमे कोई शक नहीं कि फिल्म के निर्माता उरुमी को डब कर बॉलीवुड के चेहरों का फायदा उठाना चाहते हैं। लेकिन, हिंदी फिल्म दर्शकों में जितना परिचित चेहरा विद्या बालन का है, उतना ही जाना पहचाना चेहरा फिल्म की नायिका जेनेलिआ डिसूज़ा, प्रभु देवा और अमोल गुप्ते का भी है। पृथ्वीराज सुकुमारन भी हिंदी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। फिल्म में तब्बू का भी एक्सटेंडेड कैमिया है। पोस्टर में इन सभी कलाकारों के चहरे नज़र आते हैं। तब विद्या बालन की क्यों ऐतराज़ ? उरुमी को तमिल में डब कर भी रिलीज़ किया गया था। उरुमी के मलयालम और तमिल संस्करणों के पोस्टरों में भी यह चहरे नज़र आते हैं। विद्या बालन को उस समय विरोध करना चाहिए था। अब उनका विरोध करना फिल्म को पब्लिसिटी दिलाना भी हो सकता है। उरुमी के टाइटल्स में मणिरत्नम के साथ शाहरुख़ खान और जूही चावला के भाई बॉबी चावला को थैंक्स दिया गया है। इस फिल्म के एक निर्माता रिलायंस भी है। ऐसे में केवल विद्या बालन का विरोध वाजिब नहीं लगता।
Labels:
Prabhudeva,
Tabbu,
Vidya Balan,
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)