Showing posts with label Sunil Grover. Show all posts
Showing posts with label Sunil Grover. Show all posts

Thursday, 25 July 2019

दर्शको के लिए स्ट्रेसबस्टर Sunil Grover


सुनील ग्रोवर ने अपने करियर की शुरुआत नब्बे के दशक में टीवी शो फुल टेंशन में दिवंगत कॉमेडियन जसपाल भट्टी के साथ की थी। बहुत कम लोगों को पता था कि इन वर्षों में, वह न केवल हमारे देश के सबसे पसंदीदा कॉमेडियन में से एक बन जायेंगे, बल्कि लोगों को गंभीर तनाव और पुराने अवसाद से उबरने में भी मदद करेंगे ।

जब अभिनेता हाल ही में दुबई में  एक लाइव स्टेज परफॉर्मेंस के लिए तैयार थे तब एक महिला उसके पास गई। उसने खुद को टेंशन से  बाहर निकालने के लिए सुनील का धन्यवाद कर, सुनील को आश्चर्यचकित कर दिया । सुनील कहते हैं, "एक अभिनेता के रूप में, खुदको  को दूसरों के जीवन पर होने वाले प्रभाव का एहसास नहीं होता है क्योंकि हम ज्यादातर स्टूडियो जैसे बंद वातावरण में काम कर रहे होते है, लेकिन जब आप लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाते हैं, तो यह बहुत सुंदर होता है।

अभिनेता जो आखिरी बार सलमान खान के साथ भारत में देखे गए, बताते  है कि ऐसा उनके साथ पहली बार नहीं हुआ है, "कुछ दिन पहले, मैं एयरपोर्ट लाउंज में एक उड़ान पकड़ने के लिए इंतजार कर रहा था जब एक महिला मेरे पास आई और यह स्वीकार किया कि उसे 100 मिलीग्राम डिप्रेशन की गोलियां लेती थी, लेकिन मेरे टीवी के कारण अब यह दस मिलीग्राम तक कम हो गई है। शो और लाइव एक्ट करते समय के साथ मैंने महसूस किया है कि हास्य लोगों को तनाव से दूर करता  है। मेरे लिए, कॉमेडी एक दवा है और जो आपको हँसाती है, वह एक फार्मेसी है।"

ऋषि कपूर से लेकर अक्षय कुमार और वरुण धवन तक, कई पीढ़ियों के अभिनेताओं ने माना है कि एक अभिनेता के लिए सबसे मुश्किल काम लोगों को हंसाना है। "हाँ, कॉमेडी मुश्किल है और एक कॉमेडियन होना कठिन है," वह स्वीकार करते हैं। जब उनसे पूछा गया की वह कॉमेडी में कैसे आये , और वह जवाब देते  है की , “यह स्वाभाविक रूप से मेरे अंदर से आता है, एक बच्चे के रूप में मेरे  परिवार के सदस्यों और शिक्षकों की नकल करता था और धीरे-धीरे चौराहों की प्रतियोगिताओं में भाग लेना शुरू कर दिया था और मुझे पता चले  इससे पहले, यह मेरा पेशा बन गया था, "वह मुस्कुराता है।  मैंने बहुत कम उम्र में अभिनेता बनने का फैसला किया और मैंने आठवीं कक्षा में प्रतियोगिता में भाग लिया था । मुझे अपने प्रदर्शन को सात मिनट तक सीमित करना था, लेकिन समय का ध्यान नहीं रहा । मुझे चेतावनी की घंटी भी नहीं सुनाई दी क्योंकि मैं केवल अपने सामने बैठे लोगों पर ध्यान केंद्रित कर रहा था जो हंस रहे थे। मुझे अयोग्य घोषित कर दिया गया क्योंकि मैं 12 मिनट के लिए मंच पर था, लेकिन मुझे लगता है कि मेरी सबसे बड़ी जीत है क्योंकि मैं दर्शकों को इतने लंबे समय तक पकड़ सकता था, "वह यह याद करते हुए कहते हैं कि तब  उन्हें हास्य की शक्ति का एहसास हुआ। "मुझे अभी भी उस चरित्र का नाम, मरियाल सिंह पिसादिरम याद है।"

सुनील ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें कैप्शन "डी 3" लिखा हुआ था, जिसमें उन्होंने सलमान के पुलिस-ड्रामा, दबंग 3 मैं भी नज़र आएंगे।"|

Monday, 15 April 2019

Salman Khan का 'भारत' लुक !


 सलमान खान (Salman Khan) की, ईद वीकेंड पर, ५ जून को रिलीज़ होने जा रही फिल्म भारत (Bharat) का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी हुआ है।

इस पोस्टर में सलमान खान (Salman Khan) बूढ़े गेटअप में हैं। उनके बालों पर सफेदी है।  ऊंची चढ़ी-नुकीली मूंछो पर सफेदी है। ज़ाहिर है कि स्टाइलिश दाढ़ी भी सफ़ेद है। काफी हैंडसम लग रहे हैं सलमान खान।

सलमान खान (Salman Khan) ने सोशल मीडिया पर अपना यह पोस्टर जारी करते हुए लिखा, "जितने सफ़ेद बाल मेरे सर और दाढ़ी में हैं, उससे कहीं ज़्यादा रंगीन मेरी ज़िंदगी रही है। #Bharat"


सलमान खान की यह पोस्ट काफी दिलचस्प है।  इस फिल्म में, सलमान खान (Salman Khan) की कैटरीना कैफ (Katrina Kaif), दिशा पाटनी (Disha Patani), नोरा फतेही (Nora Fatehi) और तब्बू (Tabu) जैसी हसीना अभिनेत्रियां नायिकाएं हैं।  निजी ज़िन्दगी में भी वह काफी दिलफेंक रहे हैं।  लम्बी लिस्ट है उनके  रोमांस और विवादों की।

अली अब्बास ज़फर (Ali Abbas Zafar) निर्देशित फिल्म भारत में जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff), सोनाली कुलकर्णी (Sonali Kulkarni), सुनील ग्रोवर (Sunil Grover), आसिफ शैख़ (Asif Shaikh) और सतीश कौशिक (Satish Kaushik) सहयोगी भूमिकाओं  में हैं।  

बॉलीवुड के धूमकेतुओं को तलाश एक अदद हिट फिल्म की !- क्लिक करें 

Wednesday, 10 April 2019

सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म भारत (Bharat) का ट्रेलर


सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म भारत (Bharat) की रिलीज़ को दो महीने से भी कम का समय बचा है।  सलमान खान के प्रशंसकों  में अपने प्रिय अभिनेता की फिल्म के बारे में बहुत कुछ जानने की बेचैनी है। उन्हें फिल्म के फर्स्ट लुक और टीज़र- ट्रेलर का बेसब्री से इंतज़ार है।

उनकी इसी उत्सुकता को भांपते हुए, फिल्म के ट्रेलर की रिलीज़ का ऐलान कर दिया गया है। जैसा की पहले बताया गया था कि भारत (Bharat) का ट्रेलर हॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित सुपरहीरो फिल्म एवेंजर्स एन्डगेम (Avengers Endgame) के साथ रिलीज़ होगा।

एवेंजर्स एन्डगेम, हिंदुस्तान में २६ अप्रैल को रिलीज़ हो रही है। लेकिन, सोशल मीडिया पर भारत का ट्रेलर २४ अप्रैल को ही नज़र आने लगेगा।

इसके साथ ही दर्शकों में यह जानने की उत्सुकता है कि फिल्म का ट्रेलर कितनी अवधि का है ? इस ट्रेलर में वह क्या क्या देख पाएंगे ? ट्रेलर मे सलमान खान (Salman Khan) तो होंगे ही, उनके साथ कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) नज़र आएगी या दिशा पाटनी (Disha Patani) ?

आइये, सलमान खान के ऐसे प्रशंसकों के लिए बढ़िया खबर है।  कोरियाई फिल्म ओड टु माय फादर (Ode To My Father) की हिंदी रीमेक फिल्म भारत का ट्रेलर १९२ सेकण्ड्स यानि ३ मिनट १२ सेकंड का होगा।

अली अब्बास ज़फर (Ali Abbas Zafar) निर्देशित फिल्म भारत, सलमान खान (Salman Khan) के चरित्र के साठ सालों की यात्रा है।  इसलिए, फिल्म के ट्रेलर में सलमान खान के छह रूप देखने को मिल सकते हैं।  इसलिए, ट्रेलर में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और दिशा पाटनी (Disha Patani) के चरित्रों की झलकियां मात्र ही देखने को मिलेंगी।

इस फिल्म की जैसी कहानी है, उसके लिहाज़ से ट्रेलर में इमोशन ही ज़्यादा देखने को मिलेगा। 

फिल्म में सलमान खान (Salman Khan), कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और दिशा पाटनी (Disha Patani) के साथ तब्बू (Tabu), जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff), सुनील ग्रोवर (Sunil Grover), नोरा फतेही (Nora Fatehi), आसिफ शैख़ (Asif Shaikh)और मानव विज (Manav Vij) की किरदार भारत से नज़दीक से जुड़ी भूमिकाये हैं।  


मधुर भंडारकर  के इंस्पेक्टर ग़ालिब बनेंगे शाहरुख़ खान  ! - क्लिक करें 

Thursday, 15 November 2018

यह वाघा बॉर्डर का दृश्य क्यों नहीं है


सलमान खान ने, आज अपने ट्विटर अकाउंट से यह चित्र अपलोड किया है।  यह चित्र भारत और पाकिस्तान की सीमा पर स्थित वाघा बॉर्डर का है।  लेकिन, इस सीन में फाटक के दोनों तरफ चाक चौबंद रहने वाले भारत की बॉर्डर सिक्योरिटी  फाॅर्स के जवान नज़र नहीं आ रहे हैं।  फाटक के उस पर पाकिस्तानी सैनिकों की हलचल भी नज़र नहीं आ रही है।  वाघा बॉर्डर पर ऐसा क्या हो गया है कि दोनों देशों के सैनिक नदारद हैं?

किसलिए सेट !
वाघा बॉर्डर पर सब कुछ वैसा ही है, जैसा देश के विभाजन पर था।  इस चित्र में सैन्य हलचल इसलिए नहीं दिखाई दे रही कि यह रियल वाघा बॉर्डर का दृश्य नहीं है।  यह वाघा बॉर्डर, फिल्म भारत के लिए बनाया गया है। यह सेट, पंजाब के लुधियाना के बलोवाल गाँव में बनाया गया है।  इस सेट को बनाने में तकनीशियनों को २० दिन लगे।  इसी सेट पर, फिल्म भारत की शूटिंग हुई है। इस शूटिंग में सलमान खान, कैटरीना कैफदिशा पाटनी और सुनील ग्रोवर ने हिस्सा लिया।


वाघा बॉर्डर का सेट बनाने की क्या ज़रुरत ?
इस सेट पर, फिल्म भारत की शूटिंग लगभग १५ दिन की गई है।  इस सीक्वेंस में फिल्म के कलाकारों सलमान खान कर कैटरीना कैफ को कई कई बार हिंदुस्तान से पाकिस्तान और पाकिस्तान से हिंदुस्तान जाना और वापस आना पड़ा।  ऐसा रियल बॉर्डर में संभव नहीं था।  दोनों तरफ के रेंजर इसकी अनुमति नहीं दे सकते थे। चूंकि, फिल्म की शूटिंग कई दिनों तक चलनी थी। इतने लम्बे समय तक फिल्म की शूटिंग की अनुमति बॉर्डर पर नहीं दी जा सकती थी।  क्योंकि, यह इलाका संवेदनशील है।  ऐसे में फिल्म के लिए नकली वाघा बॉर्डर बनाना ज़रूरी था। 

सिर्फ शूटिंग के लिए आये यूनिट के लोग
वाघा बॉर्डर का सेट बलोवाल गांव में लगाया गया था। इस दौरान गाँव के लोगों के अलावा किसी को भी गाँव में जाने की अनुमति नहीं थी।  लेकिन, शूटिंग के अलावा यूनिट के लोग भी गाँव में नहीं रुके।  यह सभी लोग लुधियाना के एक बड़े होटल में रुके हुए थे।  जहाँ से इनका आना और वापस जाना रोज की बात थी।  भारत की शूटिंग इस सेट पर १८ नवंबर तक चलेगी।


कैल्विन क्लेन की मॉडल दिशा पाटनी - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday, 11 August 2018

घनचक्कर बना देंगे यह पटाखा किरदार !

विशाल भारद्वाज की फिल्म छुरियां अब पटाखा बन गई है। यह फिल्म २८ सितम्बर को रिलीज़ हो रही है।  इस फिल्म का ट्रेलर आने की शुरुआत १५ अगस्त से हो जाएगी।  आज विशाल भरद्वाज ने इस फिल्म एक तीन करैक्टर पोस्टर जारी किये।  पटाखा दो बहनों के आपसी संघर्ष की विवाह के बाद तक चलने वाली कहानी है।  विशाल भरद्वाज ने अपने इन चरित्रों का परिचय बेहद दिलचस्प ढंग से किया है।  फिल्म में तीन चरित्र ख़ास हैं।  इन चरित्रों को सान्या मल्होत्रा, राधिका मदान और सुनील ग्रोवर ने निबाहा है।  यह तीनों राजस्थानी किरदार हैं। 

फिल्म के एक पोस्टर में सान्या मल्होत्रा हैं।  सान्या मल्होत्रा को दंगल गर्ल के तौर पर जाना जाता है। पोस्टर में वह चंपा कुमारी बनी हुई बीड़ी फूंक रही हैं।  फिल्म में वह बड़की यानि बड़ी बहन बनी हैं। पोस्टर में उनके किरदार के नाम के नीचे बापखाणी की चुड़ैल लिखा हुआ है।

दूसरा करैक्टर पोस्टर  राधिका मदान का है।  इस फिल्म में वह गेंदा कुमार की भूमिका में हैं।  पोस्टर के अनुसार वह छुटकी बताई गई हैं यानि वह छोटी बहन हैं।  उनके करैक्टर के हाथ में बन्दूक हैं।  उनके करैक्टर के नाम के नीचे 'कुतिया को अंग्रेजी में क्या कहवैं ? लिखा हुआ है।  इसका मतलब यह हुआ कि उनका किरदार गालीगलौच वाला है। 

तीसरा करैक्टर पोस्टर  सुनील ग्रोवर का है।  कथा के अनुसार वह इन दोनों बहनों में से किसी एक के पति बने हैं।  उनके करैक्टर का नाम डिप्पर है।  शायद वह दोनों बहनों के बीच आग लगाने के काम करते हैं।  तभी उन्हें नारदमुनि कहा गया है।  उनके किरदार के नाम के नीचे लिखा है -भैण की मम्मी.... एक साडी के साथ एक पेटीकोट फ्री। 


यह तीनों पोस्टर, अपने किरदारों का दिलचस्प  परिचय कराते हैं ।  फिल्म की कहानी के अनुसार, यह दोनों बहने शादी से पहले भी काफी लड़ती झगड़ती रहती थी ।  शादी के बाद अलग रहते हुए, उन्हें महसूस होता है कि वह एक दूसरे के बिना नहीं रह सकती हैं ।  फिल्म में विजय राज ने दोनों बहनों के पिता की भूमिका की है ।



एक और डरावनी फिल्म सिंड्रेला में राय लक्ष्मी - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday, 25 July 2018

'भारत' के मौत के कुंए में सलमान खान

दो दिनों से, फिल्म निर्देशक अली अब्बास ज़फर अपनी ईद २०१९ को रिलीज़ होने जा रही फिल्म भारत के फर्स्ट लुक जारी करते जा रहे हैं।

सलमान खान के किरदार पर केंद्रित फर्स्ट लुक की श्रंखला में, आज उन्होंने सलमान खान का मौत के कुंए में मोटरसाइकिल चलाते हुए दृश्य पोस्ट किया है।

चित्र में सलमान खान की परछाई को मोटर साइकिल पर  बैठे  देखा जा सका है।  ऊपर रोशनी की श्रंखला मौत के कुंए में आग के होने का एहसास देती है।

यहाँ फिर बताते चलें कि फिल्म में सलमान खान की भूमिका सर्कस में, मौत के कुंए में मोटरसाइकिल चलाने के कारनामे दिखाने वाले आर्टिस्ट की है।

इसी सर्कस में दिशा पाटनी का किरदार ट्रॅपेजे आर्टिस्ट बना है। दिशा पाटनी हवाई झूले में अपने करतब दिखाते नज़र आएंगी।

सूत्र बताते हैं कि ईद में भारत फिल्म की शुरुआत सर्कस के दृश्य से ही  होगी। यह फिल्म, देश के १९४७ के बंटवारे से लेकर आज के भारत तक का सफर तय करती है।

सलमान खान फिल्म के केंद्र में होंगे। इस भूमिका में सलमान खान की युवा से ७० साल के बूढ़े तक की भूमिका बताई जा रही है।

इसीलिए, सलमान खान के  पांच अलग अलग लुक रिलीज़ किये जाने हैं।

भारत में, प्रियंका चोपड़ा सलमान खान की पत्नी, जैकी श्रॉफ उनके पिता और सुनील ग्रोवर उनके अच्छे दोस्त की भूमिका में हैं।  

जब ओसामा को हो गया ओबामा से प्यार ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday, 21 April 2018

भारत में सलमान खान के दोस्त हैं सुनील ग्रोवर ?

द कपिल शर्मा शो में, स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा के पिछलगू बने नज़र आने वाले, सुनील ग्रोवर की तक़दीर खुलती नज़र आ रही है। 


द कपिल शर्मा शो में मशहूर होने से पहले ही, सुनील ग्रोवर कुछ फिल्मों में काम कर चुके थे। 

उन्होंने, प्यार तो होना ही था, द लीजेंड ऑफ़ भगत सिंह, इंसान, फॅमिली टाइज ऑफ़ ब्लड, गजिनी, हीरोपंथी, जिला गाज़ियाबाद, गब्बर इज बेक और बागी जैसी फ़िल्में की हैं।

लेकिन, उन्हें वह शोहरत नहीं मिली, जो द कपिल शर्मा शो के डॉक्टर मशहूर गुलाटी के नाम से मिली। 
इस गुलाटी के कारण ही, सुनील ग्रोवर को सलमान खान की फिल्म भारत में एक महत्वपूर्ण भूमिका मिल गई है। 


सुनील ग्रोवर ने, सलमान खान की फ़िल्म ट्यूबलाइट के प्रमोशन के लिए सोनी पर सुपर नाईट विथ ट्यूबलाइट कार्यक्रम में डॉक्टर मशहूर गुलाटी के अलावा कुछ दूसरे किरदारों की नक़ल की थी। 

ट्यूबलाइट फ्लॉप हुई थी।  लेकिन सलमान खान, उनके कार्य के प्रति समर्पण से काफी प्रभावित हुए थे। 

इसलिए, जैसे ही अली अब्बास ज़फर की फिल्म भारत बनाए जाने का ऐलान हुआ, सुनील ग्रोवर भारत में शामिल कर लिए गए। 

भारत में, सुनील ग्रोवर सलमान खान के किरदार के दोस्त की भूमिका कर रहे हैं। यह किरदार किसी कॉमेडी एक्ट के लिए नहीं बना है। सुनील ग्रोवर का किरदार काफी महत्वपूर्ण है और सलमान खान के किरदार का सपोर्टिंग है। 

"यहाँ बताते चलें कि भारत एक कोरियाई फिल्म ओड टू माय फादर की ऑफिसियल रीमेक फिल्म है। कोरियाई फिल्म में हीरो के एक दोस्त का किरदार काफी महत्वपूर्ण है।" 

यह किरदार नायक के साथ खान में काम करता है, जब हीरो अपने परिवार को छोड़ कर बहन की खोज में निकलता है, तब अपने दोस्त को ही अपने परिवार की देखरेख का जिम्मा सौंपता है। 

सुनील ग्रोवर इस किरदार के ज़रिये अपनी अभिनय प्रतिभा लोहा मनवा सकते हैं। 

सुनील ग्रोवर को, फिल्म निर्देशक विशाल भरद्वाज ने अपनी दो बहनों की कहानी वाली फिल्म चूड़ियाँ में शामिल कर लिया है। 


ये प्यार नहीं तो क्या है के सेट पर पलक के साथ चाय टाइम - पढ़ने के लिए क्लिक करें