Showing posts with label First look. Show all posts
Showing posts with label First look. Show all posts

Tuesday, 30 May 2023

Director Onir Unveils the First Look for his Upcoming Film Pine Cone


 

Director Onir, a maverick filmmaker and a strong voice for the LGBTQ community, has unveiled the first poster for his highly anticipated film, 'Pine Cone.' The film serves as a powerful advocate for true representation of the LGBTQ community in cinema coming from lived experiences. 'Pine Cone' is set to open South Asia's largest queer film festival, Kashish, on 7th June, promising to captivate audiences with its layered love story of a Gay man as he navigates through love , loss and desire.

 



As an out and proud gay man, Onir has dedicated his career to crafting narratives that celebrate the LGBTQ community and their journey towards love, equality and acceptance. 'Pine Cone' is yet another remarkable addition to his portfolio, exploring queer desire sans filters while challenging stereotypes .

 



The first poster for 'Pine Cone' offers a glimpse into the intense emotions that engulfs the film. Painted as an art piece, it features the lead actors Vidhur Sethi and Sahib Verma in an intimate and tender moment, symbolizing the depth and complexity of the love and desire. With 'Pine Cone,' Director Onir continues to champion the LGBTQ community, reinforcing the importance of authentic representation in cinema.

Thursday, 16 June 2022

सैयामी खेर और अभिषेक बच्चन का 'घूमर' फर्स्ट लुक

 



  

अभिनेत्री सैयामी खेर ने अपनी आगामी फिल्म 'घूमर' का पहला लुक सोशल मीडिया पर जारी किया, जिसमें वह 'ब्रीद: इनटू द शैडो' के सह-कलाकार अभिषेक बच्चन के साथ एक क्रिकेटर की भूमिका निभाती नज़र आएंगी। तस्वीर में अभिषेक बच्चन के बगल में खड़ी सैयामी को एक गहन अभिव्यक्ति में दिखाई दे रही है, अभिषेक फिल्म में उनके कोच की भूमिका निभा रहे है।

 

 


 

दिलचस्प बात यह है कि सैयामी ने महाराष्ट्र के लिए स्कूल स्तर पर क्रिकेट भी खेला है। अभिनेत्री ने राष्ट्रीय टीम चयन में भी जगह बनाई, लेकिन उन्होंने इसके बजाय बैडमिंटन राज्य चैंपियनशिप का विकल्प चुना। सैयामी खेर ताहिरा कश्यप की आने वाली फिल्म 'शर्माजी की बेटी' और अश्विनी अय्यर तिवारी की 'फाडू' का भी हिस्सा हैं। जबकि 'घूमर' का निर्देशन आर. बाल्की कर रहे हैं और इसमें शबाना आज़मी भी अहम भूमिका में हैं।

 


 

सैयामी ने कहा, "बड़े होने के दौरान मैंने हमेशा सोचा था कि मैं एक दिन एक खिलाड़ी बनूंगी क्योंकि मुझे बचपन से ही खेलों से जुड़ना पसंद था। लेकिन जब अभिनय की बात सामने आई, तो मुझे एहसास हुआ कि मुझे कैमरे का सामना करना और उसके साथ परदे पर जो एक अलग जीवन आता है हर किरदार के साथ लाया मुझे बहुत पसंद है। लेकिन कहीं न कहीं मेरे दिल में हमेशा एक क्रिकेटर को परदे पर निभाना चाहती थी और एक क्रिकेटर होने के अपने सपने को पूरा करना चाहती थी, भले ही वह ऑनस्क्रीन एक भूमिका के रूप में ही क्यों न हो। घूमर ने मुझे वह मौका दिया, यह मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है। यह भावनात्मक और शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण भूमिका थी लेकिन मैंने इसका हर तरह से आनंद लिया। मैं खुद को प्रतिबंधित नहीं करना चाहती और अधिक से अधिक किरदार निभाना चाहती हूं।"

Saturday, 4 September 2021

किच्छा सुदीप के जन्मदिन पर 'डेडमैन्स एंथम'?



किच्छा सुदीप स्टारर विक्रांत रोणा पहली मेगा-बजट फिल्म है, जिसकी शूटिंग महामारी के शुरुआती दिनों में की गई थी। फिल्म के निर्माता की प्रत्येक घोषणा इसके शीघ्र रिलीज होने की उम्मीद को और भी बढ़ा रहे हैं।

 

ऐसे में सुपरस्टार के जन्मदिन के अवसर पर, मेकर्स ने फिल्म से सुदीप के जबरदस्त ग्लिम्पस शेयर किया जो दर्शकों के रोंगटे जरूर खड़े कर देगा। यह ग्लिम्पस एक ऐसी दुनिया के वर्णन करते हैं जहां विक्रांत रोणा के आने से उनके दुश्मनों के दिलों को दहला देता है। इस विजुअल में नैरेटर सुदीप के स्वैग को अंधेरे का भगवान कहता है। 'द डेडमैन्स एंथम' की पहली झलक निश्चित रूप से फिल्म के लिए फैंस की उम्मीदों को और बढाती है।

 

 

फिल्म के डायरेक्टर अनूप भंडारी कहते हैं, "मैं बहुत खुश हूं कि हमें सुदीप सर का जन्मदिन 'डेडमैन्स एंथम' के साथ मनाने का मौका मिला, जिसमें विक्रांत रोणा की पहली झलक दिखाई गई है। विक्रांत रोणा एक रहस्यमयी किरदार है और इस पहली झलक में उन्हें देखा जा सकता है। फिल्म बनाते समय, मुझे इसके विशाल पैमाने के बारे में पता था, लेकिन सुदीप सर के टाइटैनिक हीरो के अवतार ने इसे और भी बड़ा बना दिया है। उन्हें जनमदिन की शुभकामनायें।"

 

 

प्रोड्यूसर जैक मंजूनाथ कहते हैं कि ,“हम सुदीप सर को विक्रांत रोणा की पहली झलक के साथ जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं। यह अविश्वसनीय है और हम इस तरह की सकारात्मक शुरुआत से बेहद उत्सुक हैं। उनकी एनर्जी, पैशन और समय की कसौटी पर खरा उतरने के लिए सिनेमा बनाने की उनकी इच्छाशक्ति ही विक्रांत रोणा को खास बनाती है।”

 

 

विक्रांत रोणा एक बहुभाषी एक्शन एडवेंचर फिल्म है जो 14 भाषाओं और 55 देशों में 3-डी में रिलीज की जायेगी। अनूप भंडारी द्वारा निर्देशित, जैक मंजुनाथ और शालिनी मंजूनाथ ( शालिनी आर्ट्स) द्वारा निर्मित, अलंकार पांडियन (इन्वेनियो फिल्म्स) द्वारा सह-निर्मित, बी अजनीश लोकनाथ द्वारा संगीतबद्ध किए गए इस फिल्म का सेट केजीएफ के प्रसिद्धि  डीओपी विलियम डेविड और शिवकुमार ने  तैयार किया है। फिल्म विक्रांत रोणा में किच्छा 

Friday, 9 July 2021

@NetflixIndia पर Maniratnam की वेब सीरीज नवरस ६ अगस्त से


रोजा और बॉम्बे जैसी फिल्मों के निर्माता मणिरत्नम वेब की दुनिया मे तहलका मचाने जा रहे हैं उनकी नौ कड़ियों में यह वेब सीरीज नव रस पर आधारित होगी।


हालाँकि, यह वेब सीरीज तमिल में होगी। पर इसे देश की दूसरी भाषाओं में भी देखा जा सकेगा। 


नेटफ्लिक्स से अगस्त में स्ट्रीम होने जा रही सीरीज नवरस में दक्षिण के तमाम बड़े सितारों का जमावड़ा है। इस वेब सीरीज की नौ कड़ियों में अलग अलग कलाकार अलग अलग रसों में चरित्र निभाते नज़र आयेंगे।


इस सीरीज की हर कड़ी को मणिरत्नम के साथ अलग अलग निर्देशक गौतम वासुदेव मेनन, बिजॉय नाम्बियार, पोनरम, कार्तिक सुब्बराज, हलिथा शमीम, कार्तिक नरेन, रतिन्द्रन आर प्रसाद और अरविन्द स्वामी निर्देशित करेंगे।


इन नौ कड़ियों में सूर्या, रेवती, पार्वती, सिद्धार्थ, विजय सेतुपति, प्रकाश राज, विक्रांत, गौतम कार्तिक और ऐश्वर्या राजेश के अलावा प्रसन्ना, नित्या मेनन, सिम्हा, पूर्णा, अशोक सेल्वन, रोबो शंकर, सरवनन, अलागम पेरूमल, रमेश तिलक, सनत, विधु और श्रीराम महत्वपूर्ण भूमिका में होंगे। इस सीरीज का फर्स्ट लुक आज रिलीज़ किया गया है 

Sunday, 30 May 2021

Allu Sirish की रोमांस फिल्म Prema Kadanta



तेलुगु फिल्म अभिनेता अल्लू शिरीष की फिल्म प्रेमा कदंता के दो पोस्टर फिल्म के गहरे रोमांस से भरपूर फिल्म होने का एहसास कराते हैं. इस रोमांस फिल्म को राकेश शशि ने लिखा और निर्देशित किया है. इस फिल्म में अल्लू का रोमांस अनु एमानुएल हैं.


प्रेमा कदंता अल्लू शिरीष के करियर की छठी तेलुगु फिल्म है. फिल्म निर्माता अल्लू अरविन्द के बेटे अल्लू शिरीष की पहली फिल्म तेलुगु और तमिल भाषा में गौरवम (२०१३) थी. इस फिल्म के बाद उनकी चार अन्य फ़िल्में कोथा जनता, श्रीरस्तु सुभमस्तु, १९७१: बियॉन्ड बॉर्डर्स, ओक्का क्षणम और एबीसीडी: अमेरिकन बोर्न कन्फ्यूज्ड देसी थी.



फिल्म को शिरीष के पिता अल्लू अरविन्द और भाई अल्लू अर्जुन ने निर्मित किया है.


यहाँ बताते चलें कि आज ही अल्लू शिरीष का २५वा जन्मदिन भी है. उन्हें जन्मदिन की शुभकामनायें. 

Monday, 15 March 2021

फिल्म RRR में Alia Bhatt की सीता का फर्स्ट लुक

 



Saturday, 13 March 2021

१५ मार्च को जारी होगा फिल्म RRR में अलिया भट्ट की Sita का फर्स्ट लुक

 


Friday, 17 July 2020

भुज का प्राइड Sonakshi Sinha की सूंदरबेन


डिज्नी प्लस हॉटस्टार से स्ट्रीम होने वाली फिल्म भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया का सोनाक्षी सिन्हा के किरदार वाला फर्स्ट लुक पोस्टर जारी हुआ। इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा सरपंच सुंदरबेन जेठवा की भूमिका कर रही है. पाकिस्तान से युद्ध के दौरान भारतीय वायु सेना का भुज हवाई अड्डा ध्वस्त हो जाता है. युद्ध चरम स्थिति में है. इस हवाई अड्डे का सामरिक महत्त्व है. इसलिए स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्निक स्थानीय लोगों की मदद से इस हवाई आड़े के मरम्मत का फैसला करते हैं. इसमे उनका साथ संजय दत्त और सोनाक्षी सिन्हा के किरदार करते हैं. सोनाक्षी सिन्हा की सुंदरबेन अपनी नेतृत्व क्षमता का परिचय देते हुए गाँव की २९९ महिलाओं को हवाई पट्टी की मरम्मत के लिए ले कर आती है. इन ऐतिहासिक घटनाओं के कारण, भारत पाकिस्तान के खिलाफ जंग जीत पाने में कामयाब हुआ था. इस फिल्म के लेखक, निर्देशक और एक निर्माता अभिषेक दुधैया हैं .  

Saturday, 27 June 2020

Vicky Kaushal की फिल्म सैम का पोस्टर जारी

 

भारत के पहले और इकलौते फील्ड मार्शल, सैम होर्मूसजी फ्रामजी जमशेदजी मानेकशॉ, जिन्हे हम सैम मानेकशॉ के नाम से पहचानते हैं, की आज पुण्य तिथि है।  इस मौके पर, उनके जीवन पर रोनी 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' स्क्रूवाला द्वारा बनाई जा रही फिल्म सैम का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया।  इस फिल्म में उरी  के हीरो विक्की कौशल भारतीय सेना के फील्ड मार्शल की भूमिका कर रहे हैं।  फर्स्ट लुक में विक्की कौशल मानेकशॉ के गेटअप में  में नज़र आते हैं।  इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है। फिल्म सैम, मेघना गुलजार और विक्की कौशल की राज़ी के बाद बतौर निर्देशक और अभिनेता एक साथ दूसरी फिल्म है।  मेघना की निर्देशित पिछली फिल्म छपाक बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास नहीं कर पाई थी। सैम, विक्की कौशल की चौथी फिल्म होगी, जिसमे वह वर्दी में होंगे। अनुराग कश्यप की १०० करोड़ की फ्लॉप फिल्म बॉम्बे वेलवेट में इंस्पेक्टर बासिल की भूमिका करने वाले विक्की कौशल फिल्म राज़ी में पाकिस्तानी सेना के अधिकारी की भूमिका कर चुके हैं. वह निर्देशक आदित्य धर की फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक में मेजर विहान सिंह शेरगिल की भूमिका में थे। 

Sunday, 12 January 2020

नए साल में नई फिल्मों के First Look


नए साल का भारतीय फिल्म उद्योग ने गर्मजोशी से स्वागत किया । नए साल का स्वागत करने के लिए इसकी शुरुआत में ही, कई फिल्म निर्माताओं ने अपनी आगामी फिल्मों के फर्स्ट लुक जारी किये । इन फर्स्ट लुक में, फिल्म के मुख्य चरित्र या चरित्रों का पता चलता था । फर्स्ट लुक जारी करते समय फिल्म की कहानी का कुछ ख़ास विवरण तो नहीं बताया गया, लेकिन कुछ हद तक इशारा ज़रूर किया गया । इससे, कमोबेश हर फिल्म की स्टार कास्ट, डायरेक्टर और प्रदर्शन की तारीख़ का भी पता चलता है । आइये जानते हैं, नए साल के स्वागत में किन किन फिल्मों के फर्स्ट लुक या पोस्टर जारी किये गए और उनके क्या ख़ास था !
अंग्रेजी मीडियम- बीइंग साइरस, कॉकटेल और फाइंडिंग फेनी के बाद, निर्माता दिनेश विजन और निर्देशक होमी अडजानिया, फिल्म अंग्रेजी मीडियम से एक बार फिर साथ है। उनकी फिल्म अंग्रेजी मीडियम के पोस्टर में करीना कपूर और इरफ़ान खान बहस करते नज़र आते हैं। इस फिल्म में राधिका मदान, दीपक डोबरियाल, पंकज त्रिपाठी और पूर्वी जैन की मुख्य भूमिका है। २०१७ की फिल्म हिंदी मीडियम की स्पिनऑफ फिल्म अंग्रेजी मीडियम २० मार्च २०२० को रिलीज़ हो रही है।
रूही अफ़ज़ाना- निर्माता दिनेश विजन, स्त्री के बाद अपनी एक दूसरी हॉरर फ्रैंचाइज़ी फिल्म रूही अफ़ज़ाना लेकर आ रहे हैं। पहले इस फिल्म का नाम रूह अफज़ा था, जिसे बदल कर रही अफज़ा किया गया और अब रूही अफ्जाना कर दिया गया है । दिनेश का इरादा, इस फिल्म को भी फ्रैंचाइज़ी के रूप में विक्सित करने का है । लेकिन, एक फिल्म ऎसी बनेगी, जिसमे स्त्री और रूही अफज़ाना के चरित्र एक साथ होंगे । राजकुमार राव, जाह्नवी कपूर और वरुण शर्मा अभिनीत इस फिल्म का निर्देशन हार्दिक मेहता कर रहे हैं। इस फिल्म की कहानी एक भूत की है, जो गीत गा कर दूल्हे को सुला देती है और फिर दुल्हन पर कब्ज़ा कर लेती है।  १७ अप्रैल २०२० को रिलीज़ होने जा रही इस फिल्म के फर्स्ट लुक में राजकुमार राव, जाह्नवी कपूर और वरुण शर्मा भयभीत से नज़र आ रहे हैं।
खाली-पीली- मेरे ब्रदर की दुल्हन, गुंडे, सुल्तान, टाइगर जिंदा है और भारत के निर्देशक अली अब्बास ज़फर अब फिल्म निर्माता बन गए हैं । पहली बार निर्माता बने अली अब्बास ज़फर की फिल्म खाली-पीली के फर्स्ट लुक में ईशान खट्टर और अनन्या पांडेय नज़र आते हैं। निर्देशक मक़बूल खान निर्देशित, विजय देवराकोण्डा की तेलुगु फिल्म टैक्सीवाला की हिंदी रीमेक फिल्म खाली-पीली एक शापित टैक्सी की भयावनी कहानी है। यह फिल्म १२ जून को रिलीज़ होगी।
भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया- लेखक निर्देशक अभिषेक दुधईया की पहली फिल्म भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया के फर्स्ट लुक में अजय देवगन, स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक के बावर्दी किरदार में नज़र आते हैं। फिल्म की कहानी १९७१ के भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारतीय वायु सेना के स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक द्वारा ३०० गांव वालों के साथ क्षतिग्रस्त हवाई पट्टी की मरम्मत करवाने की वीरतापूर्ण कहानी है। इस फिल्म मे अजय देवगन के अलावा संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, राणा डग्गुबती और नोरा फतेही भी हैं । यह फिल्म १४ अगस्त २०२० को रिलीज़ हो रही है।
तूफ़ान- फरहान अख्तर की बॉक्सर भूमिका वाली फिल्म तूफ़ान का फर्स्ट लुक फरहान अख्तर का ही है। भाग मिल्खा भाग के बाद, फरहान अख्तर एक बार फिर खिलाड़ी की भूमिका कर रहे हैं। वह इस फिल्म में बॉक्सर की भूमिका में हैं । इस फिल्म के निर्माता और निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा है। राकेश ने फरहान की फिल्म भाग मिल्खा भाग का भी निर्देशन किया था । फिल्म मे मृणाल ठाकुर, परेश रावल, दर्शन कुमार और विजय राज़ की भूमिकाये हैं।  यह फिल्म २ अक्टूबर २०२० को रिलीज़ होगी।
मिमी- निर्माता दिनेश विजन की मराठी फिल्म माला आई व्हायची की हिंदी रीमेक फिल्म मिमी के फर्स्ट लुक पोस्टर में अभिनेत्री कृति सेनन नज़र आती हैं। इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर कर रहे है। लक्षण ने अपनी पिछली फिल्म लुका छुपी में भी कृति सेनन को निर्देशित किया था। यह फिल्म ऎसी महिला की कहानी है, जो कभी माँ नहीं बनना चाहती थी, लेकिन अब उसे माँ बनने का बेसब्री से इंतज़ार है। इस फिल्म के प्रदर्शन की तारीख़ तय नहीं है ।
जवानी जानेमन- पिछले साल रिलीज़ फ्लॉप फिल्म नोटबुक के निर्देशक नितिन कक्कर, अब एक कॉमेडी फिल्म लेकर आ रहे हैं । जवानी जानेमन शीर्षक वाली इस फिल्म में सैफ अली खान दिलफेंक पिता की भूमिका में है. इस फिल्म से, सैफ की बेटी की भूमिका में, एक्टर कबीर बेदी की नातिन अलिया ऍफ़ का हिंदी फिल्म डेब्यू हो रहा है । फिल्म में विदेशी एक्टरों के अलावा तब्बू, चंकी पाण्डेय, फरीदा जलाल, कुबरा सेत की भूमिकाये ख़ास हैं । यह फिल्म ३१ जनवरी को प्रदर्शित होने जा रही है ।
मलंग- नए साल के पहले दिन, निर्देशक मोहित सूरी की रोमांटिक एक्शन फिल्म मलंग के ५ फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किये गए । इन पोस्टरों में फिल्म की मुख्य स्टारकास्ट दिशा पाटनी, आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर और कुनाल खेमू अपने अपने चरित्रों में नज़र आ रहे थे । पांचवे पोस्टर में आदित्य के कंधे पर बैठी दिशा पाटनी उनका वाइल्ड किस कर रही थी । इन पोस्टरों में कहा गया है कि प्यार जितना पवित्र होता है, उतनी ही नफ़रत भी । मोहित सूरी, हाफ गर्लफ्रेंड के तीन साल बाद, किसी फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं । यह फिल्म ७ फरवरी २०२० को प्रदर्शित हो रही है ।
द बिग बुल- कूकी गुलाटी ने १० साल पहले, विवेक ओबेरॉय की फिल्म प्रिंस का निर्देशन किया था । उनकी वापसी फिल्म द बिग बुल १९९० से २००० के बीच देश में शेयर बाज़ार में बड़ा घोटाला करने वसले हर्षद मेहता के जीवन पर है । इस फिल्म में अभिषेक बच्चन के हर्षद मेहता का रील लाइफ किरदार करने की खबर है । इस फिल्म मे शोहम शाह, इलेअना दिक्रुज़ और निकिता दत्ता की भूमिकाये खास है । कुमार मंगत के साथ फिल्म के निर्माता अजय देवगन हैं ।


लूडो- अनुराग बासु निर्देशित अपराध अन्थोलोग्य फिल्म लूडो, अभिषेक बच्चन की इस साल प्रदर्शित होने वाली दो फिल्मों मे है । लेकिन इस फिल्म का फर्स्ट लुक राजकुमार राव का जारी हुआ है । इस लुक में वह स्त्री वेश धारण किये हुए है । फिल्म में सान्या मल्होत्रा, फातिमा सना शेख, आदित्य रॉय कपूर, पंकज त्रिपाठी और रोनित रॉय भी है । यह फिल्म २४ अप्रैल २०२० को प्रदर्शित होगी ।
मराक्कर- मशहूर निर्देशक प्रियदर्शन, हंगामा २ से हिंदी फिल्मों में वापसी कर रहे हैं । मगर, नए साल के मौके पर उनकी २६ मार्च २०२० को प्रदर्शित होने जा रही मलयालम फिल्म मराक्कर का पोस्टर जारी हुआ । यह ऐतिहासिक महागाथा फिल्म मलयालम के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी में भी रिलीज़ होगी । मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की यह फिल्म मलयाली फिल्म इंडस्ट्री की सबसे महँगी फिल्म है । इस फिल्म का बजट १०० करोड़ बताया गया है । इस फिल्म में दर्शकों को सुनील शेट्टी और सुदीप भी दिखाई देंगे ।
पोंनियिन सेल्वन- मणिरत्नम निर्देशित ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म पोंनियिन सेल्वन को तमिल के अलावा हिंदी भाषा में भी बनाया जाएगा । इस फिल्म की ख़ास बात यह होगी कि फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन दोहरी भूमिका में होंगी । इस फिल्म में तमिल फिल्म उद्योग के विक्रम, जयम रवि और कार्तिक जैसे बड़े सितारे लिए गये हैं । फिल्म से बॉलीवुड के कुछ बड़े चेहरों को भी जोड़ा जाएगा ।
दरबार- रजनीकांत और नयनतारा अभिनीत तथा एआर मुरुगदोस निर्देशित एक्शन फिल्म दरबार के चार भाषाओं में पोस्टर जारी हुए । इस फिल्म में रजनीकांत लम्बे समय बाद पुलिस अधिकारी की भूमिका में नज़र आयेंगे । दरबार में भी सुनील शेट्टी ख़ास भूमिका कर रहे हैं ।
छपाक- हालाँकि, जब तक यह लेख छपेगा. फिल्म छपाक और दरबार प्रदर्शित हो चुकी होंगी । लेकिन, इन फिल्मों के निर्माताओं ने नए साल का जश्न मनाने के लिए अपनी फिल्मों के नए पोस्टर जारी किये हैं । छपाक के सभी पोस्टर दीपिका पादुकोण के एसिड अटैक की शिकार लड़की के गेटअप में हैं । मेघना गुलजार की यह फिल्म लक्ष्मी अगरवाल की रियल कहानी है ।
स्ट्रीट डांसर ३डी- निर्देशक रेमो दिसौज़ा की डांस फिल्म स्ट्रीट डांसर ३डी, दरअसल उनकी २०१३ में रिलीज़ फिल्म एबीसीडी के फ्रैंचाइज़ी है । हालाँकि, इस फिल्म का सीधा सम्बन्ध एबीसीडी २ से नहीं है । लेकिन, एबीसीडी २ के तमाम मुख्य एक्टर वरुण धवन, श्रद्धा कपूर और प्रभुदेवा इस फिल्म में भी हैं । इस फिल्म का आकर्षण भारत-पाकिस्तान की डांस टीमों एक बीच मुकाबला होगा । यह फिल्म २४ जनवरी को प्रदर्शित हो रही है ।
कुली नंबर १- डेविड धवन, २५ साल बाद, फिर अपनी फिल्म कुली नंबर १ की रीमेक फिल्म का निर्देशन कर रहे है । इस फिल्म में वरुण धवन, सारा अली खान और परेश रावल, क्रमशः गोविंदा, करिश्मा कपूर और कादर खान की भूमिकाये कर रहे हैं । फिल्म के फर्स्ट लुक में वरुण धवन दुल्हन बनी सारा अली खान को अपनी बाहों में उठाये हुए हैं । यह फिल्म १ मई २०२० को प्रदर्शित हो रही है ।   

Wednesday, 8 January 2020

M S Raju का बोल्ड Dirty Hari क्लासिकल भी साबित होगा !



लगातार तीन फिल्मफेयर पुरस्कार जीतने वाले तेलुगु फिल्म निर्माता एम एस राजू की वापसी होने जा रही है। इस बार वह बतौर फिल्म निर्माता और निर्देशक वापसी कर रहे हैं। उनकी वापसी फिल्म का टाइटल डर्टी हरी है। इस फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर से ऐसा लगता है कि यह फिल्म काफी बोल्ड होनी चाहिए।


राजू ने, बतौर फिल्म निर्देशक तीन फिल्मों का निर्देशन किया है। उनकी निर्देशित तेलुगु फिल्म टुनिगा टुनिगा से उनके बेटे सुमंत आश्विन का फिल्म डेब्यू हुआ था। राजू, डर्टी हरी से भी एक नए चेहरे हैदराबाद के श्रवण रेड्डी का डेब्यू करवा रहे है। फिल्म में श्रवण की दो नायिकाएं रूहानी शर्मा और सिमरत कौर है।


इस फिल्म के जारी फर्स्ट लुक पोस्टरों से हरी के बोल्ड होने का पता, इस तरह से चलता है कि वह बाथ टब में बैठा लड़की के पंजे से फंसा कर सिगरेट सुलगा रहा है। एक दूसरे पोस्टर में नायिका के बोल्ड होने का पता चलता है। तीसरे पोस्टर में रूहानी शर्मा महारानी के लुक में नज़र आ रही है। 


एमएस राजू को बोल्ड प्रेम कहानी पर फिल्म बनाने की प्रेरणा के बालाचंदर, पुट्टन्ना कनागल और भारतन से मिली। इन तीनों ही फिल्मकारों ने क्लासिकल बोल्ड फ़िल्में बनाई है। क्या इन फिल्मकारों की बोल्ड फिल्मों से प्रेरित होकर, राजू कोई क्लासिकल बोल्ड फिल्म बना पायेंगे ?